Friday, 13 March 2015

डेली जी.के अपडेट 12 मार्च 2015

1.दांडी यात्रा के 85 साल पूरे: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभक्‍तों को दी श्रद्धांजलि
i.श्रद्धांजलिइतिहास में चर्चित दांडी यात्रा के आज 85 साल पूरे हो गये हैं| इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने इस यात्रा में शामिल देशभक्‍तों को श्रद्धांजलि दी| उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा अविस्‍मरणीय है| गांधी जी ने अपने 78 स्वयं सेवकों के साथ इसे शुरू किया था|
ii.मोदी ने कहा कि इस यात्रा में शामिल हुये देशभक्‍तों को कभी नहीं भूला जा सकता है|  उन्‍होंने अपने ट्विटर पर उनके लिये संदेश भी लिखा| सबसे खास बात यह है कि यह नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है|

iii.नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च,1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थी| यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी| इस यात्रा के पीछे मुख्य उद्देश्य था- अंग्रेज़ों द्वारा बनाये गए 'नमक क़ानून को तोड़ना'. गांधी जी ने अपने 78 स्वयं सेवकों के साथ इसे शुरू की थी|
iv.12 मार्च को शुरू हुयी यात्रा में 6 अप्रैल, 1930 ई. को दांडी में समुद्रतट पर नमक क़ानून को तोड़ा गया|

2.नवी मुंबई एअरपोर्ट के पास नया शहर नैना
i. आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में महाराष्ट्र सरकार एक नए शहर 'नैना' का विकास करेगी।
ii. केंद्र की स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत, राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, मनोरंजन, उद्योग जैसे "विषयों" पर ध्यान केंद्रित करते हुए 30 नए कस्बों का विकास करेगी| 
iii. राज्य ने गाय, बैल और बैल के वध का प्रतिषेध करने के लिए घोषणा की है, महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 1995 को राज्य विधानमंडल द्वारा पारित किया गया था| 
3.आईपीएस अधिकारी एम आख्या टेलिकॉम विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी नियुक्त 
i. आईपीएस अधिकारी एम आख्या दूरसंचार विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए हैं।
ii. केंद्रीय सतर्कता आयोग के रूप में दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम में लगने वाली बोली में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए नियुक्त किया गया है|
iii. आख्या, ओडिशा कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी को आरंभिक तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है|
4.होम लोन के रेट पर SBI के कस्टमर्स को पर्सनल लोन
i.एसबीआई का होम लोन कस्टमर 10.15 पर्सेंट पर पर्सनल लोन ले सकता है, बशर्ते वह होम लोन की किस्त समय पर चुका रहा हो। महिलाओं के लिए तो रेट और भी कम यानी 10.10 पर्सेंट है। अधिकतर बैंकों का बेस रेट अभी 10 से 10.25 पर्सेंट के बीच है। बैंक इससे कम रेट पर किसी ग्राहक को लोन नहीं दे सकते।
ii.एसबीआई अभी टॉप अप लोन पर इससे 0.35-0.40 पर्सेंट अधिक ब्याज ले रहा है। वह पर्सनल लोन पर दूसरे कस्टमर्स से 13.50-18.50 पर्सेंट का ब्याज लेता है।
iii.बैंक की लोन बुक ग्रोथ बढ़ाने के लिए टॉप अप लोन पर रेट कम किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'बैंक इस ऑफर के तहत अच्छे ट्रैक रेकॉर्ड वाले अपने कस्टमर्स को फायदा दे रहा है।
iv.महिला कस्टमर बैंक से 50 लाख रुपये तक टॉप अप लोन 10.10 पर्सेंट पर ले सकती है। कस्टमर का जितने साल का होम लोन बाकी है, उसी से टॉप अप लोन की मियाद जुड़ी होगी।
5.ईपीएफओ पेंशन की उम्र बढ़ाकर 60 साल करने को मंजूरी
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन के लिए आयु सीमा को 58 से बढ़ाकर 60 साल करने को हरी झंडी दे दी है। यह निर्णय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में लिया गया।
ii.वर्तमान में संगठित क्षेत्र के कर्मी पेंशन के लिए कर्मचारी पेंशन स्कीम (ईपीएस-95) में 58 साल की उम्र तक अंशदान कर सकता है।
iii.पेंशन स्कीम में संशोधन के बाद संगठित क्षेत्र के कर्मचारी 60 साल की उम्र तक अंशदान करने का विकल्प चुन सकेंगे। इसके चलते उनकी पेंशन में सालाना चार फीसदी का इजाफा हो जाएगा।
6.पैट्रिक पिशेट ने छोड़ी गूगल के CEO की कुर्सी
i.सर्च इंजन कंपनी गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेट ने अपने निजी गूगल प्लस पेज पर वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी से सेवानिवृत्त होने की आज घोषणा की है|
ii.पैट्रिक पिशेट ने गूगल जैसी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CEO) का पद सिर्फ अपनी पत्‍नी तमर के साथ वक्‍त बिताने और घूमने-फिरने के लिए छोड़ दी है|
iii.पैट्रिक ने गूगल प्लस पेज पर लिखा, 'मैं और तमर गर्मियों में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाएंगे|

7.प्रॉविडेंट फंड में हुआ बदलाब, 5 साल से पहले पैसा ना निकाले
i.प्रॉविडेंट फण्ड (PF) योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा कर्मचारी के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए की थी| ऐसे में अब कोई इंप्‍लॉइ अपने PF एकाउंट से बार-बार पैसे निकालता है तो यह मंहगा पड़ सकता है|
ii.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नए बजट के तहत यदि कोई इंप्‍लॉइ 5 साल से पहले PF एकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे 10 परसेंट का टीडीएस देना पड़ेगा|
iii.नए बजट के तहत PF पर टीडीएस कटौती का प्रावधान जारी कर दिया है| जो कि 1 अप्रैल से लागू होगा| इस नए नियम के अनुसार PF एकाउंट होल्‍डर लगातार 5 साल से पहले अपने एकाउंट से पैसे निकालता है तो उस पर टीडीएस लागु होगा|
iv.आपको बता दे अब अगर PF एकाउंट होल्‍डर पुराने PF एकाउंट अथवा पुराने इंप्‍लॉयर से नए इंप्‍लॉयर में ट्रांसफर होता है तो भी इसकी गणना लगातार 5 साल के तौर पर की जाएगी|


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...