डेली जी.के अपडेट 28 फरवरी 2015
1.काला धन छिपाने पर 10 साल की सजा मुमकिन: 2015-16 आम बजट
i.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में साल 2015-16 का आम बजट पेश कर दिया है|
ii.आम बजट की एक खास बात यह है कि इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है|
iii.टैक्स चोरी करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है| टैक्स में चोरी पर कालेधन से जुड़े नियमों के तहत सजा का प्रावधान किया जाएगा| कालेधन को लेकर नया कानून लाया जाएगा|
iv.अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन पर रोक के लिए रुपयों के नकद लेन-देने को सीमित करने की जरूरत है| सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार रोकने का सिस्टम बनाया जाएगा|
2.डाक: अब भुगतान बैंक का काम करेंगे डाकखाने
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि डाक विभाग अपने विशाल नेटवर्क सेवा का उपयोग करते हुये प्रस्तावित भुगतान बैंक का काम करेगा। डाक विभाग प्रस्तावित भुगतान बैंक का सफलतापूर्वक परिचालन कर सकेगा,ताकि वह प्रधानमंत्री की जन-धन योजना में योगदान कर सके।
ii.वित्त मंत्री ने लोकसभा में वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश करते हुये आज कहा, सरकार देश के गावों-देहात तक फैले करीब 1.55 लाख डाकघरों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करना चाहती है।
iii.सरकार ने डाक विभाग को भुगतान बैंक चलाने का लाइसेंस देने के लिए रिजर्व बैंक से आवेदन किया है। भुगतान बैंकों को धन प्रेषण एवं भुगतान सेवा देने की छूट होगी, लेकिन वे ऋण देने या क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम नहीं कर सकेंगे।
3.IRCTC ने ऑनलाइन खरीदारी के लिए अमेजन से किया गठबंधन
i.ग्राहकों को सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव प्रदान कराने के लिए रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए अमेजन डॉट इन से गठबंधन किया है|
ii.आईआरसीटीसी पोर्टल खंगालने वाले ग्राहक अब उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, जूते, परिधान, थैले,खिलौने जैसी ढेरों वस्तुएं एक बटन दबाकर खरीद सकते हैं और अमेजन के व्यापक वितरण नेटवर्क से लाभ उठा सकते हैं|
4.अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों के लिए मुद्रा बैंक होगा स्थापित
i.सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अजा, जजा) के उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुद्रा बैंक स्थापित करेगी। इस पुनर्वित्त एजेंसी की स्थापना 20,000 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के साथ की जाएगी।
ii. मुद्रा बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पुनर्वित्त संस्थान होगा। इसकी प्राथमिकता अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की होगी।
iii. उन्होंने कहा कि 5.77 छोटी कारोबारी इकाइयां छोटी विनिर्माण व प्रशिक्षण कारोबार चला रही हैं। इनमें से 62 प्रतिशत का स्वामित्व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के लोगों के पास है।
5.मार्टिन क्रो को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया
i.न्यू जीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिए शनिवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
ii.क्रो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले न्यू जीलैंड के तीसरे खिलाड़ी और कुल 79वें खिलाडी हैं।
iii.क्रो को आईसीसी निदेशक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वाली एडवर्ड्स ने शनिवार को स्मारिका कैप सौंपी।
iv.उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के समारोह का आयोजन न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन पार्क पर क्रिकेट विश्व कप 2015 मुकाबले में पारी के ब्रेक के दौरान किया गया।
v.क्रो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 1982 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 13 साल बाद संन्यास लिया और इस दौरान 77टेस्ट में 45.36 की औसत से 5,444 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल रहे।
6.एफआईएफ: वैकल्पिक निवेश कोष में विदेशी निवेश
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में विदेशी निवेश की मंजूरी देगी। ये एक किस्म की रीयल एस्टेट, निजी इक्विटी और हेज फंडों की मिलीजुली (पूल्ड-इन) निवेश इकाइयां है।
ii.लोकसभा में 2015-16 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे निवेशों के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जैसे विभिन्न खंडों को खत्म करेगी ताकि विदेशी निवेशकों के लिए एआईएफ में निवेश आसान हो।
iii.एआईएफ मूल रूप से भारत में गठित एक कोष है जिसका उददेश्य है पूर्व-निर्धारित नीति के मुताबिक निवेश के लिए भारतीय निवेशकों से पूंजी संग्रह (पूल-इन) करना है।
iv.सेबी के दिशानिर्देश के मुताबिक एआईएफ आम तौर पर तीन खंडों में परिचालन कर सकते हैं। सेबी के नियम सभी एआईएफ पर लागू होते हैं जिनमें निजी इक्विटी फंड, रीयल एस्टेट फंड और हेज फंड आदि शामिल हैं।
7.जिंस बाजार नियामक एफएमसी का सेबी में होगा विलय
i.सरकार ने आज कहा कि जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) का विलय पूंजी बाजार नियामक सेबी में किया जाएगा।
ii.नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड में बड़ा संकट सामने आने के बाद पिछले साल एफएमसी को वित्त मंत्रालय के अधीन कर दिया गया था।
iii.उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विलय से जिंस बाजार कारोबार की निगरानी चुस्त दुरूस्त हो सकेगी। इस विलय के लिए संबंधित कानूनों में संशोधन की जरूरत होगी।
8.न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया
i.2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है| यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 35वीं वनडे जीत है| वर्ल्ड कप में यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर केवल तीसरी जीत है|
ii. न्यूजीलैंड का यह वर्ल्ड कप में 75वां मैच था और अब उनकी जीत का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है| उधर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में खेले गए 79 मैचों में 19वीं हार है|
iii. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी129 रनों पर सिमट गई| यह ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है|
iv.न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 21 गेदों में अर्धशतक बनाया| यह वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड है| वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी मैक्कुलम के नाम ही है जो उन्होंने 18 गेदों में बना रखा है|
No comments:
Post a Comment