डेली जी.के अपडेट 24 फरवरी 2015
1.बैंक कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ेगा
i.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और उनके कर्मचारियों के बीच 10वां द्विपक्षीय वेतन समझौता हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार हर नागरिक की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है|
ii.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी संघों ने कल चार दिन की राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान उस वक्त वापस ले लिया जब प्रबंधन ने उनके वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी की मांग स्वीकार कर ली।
iii.वेतन बढ़ोत्तरी से बैंकों पर सालाना 4,725 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा| बैंकों में हालांकि अन्य शनिवार को पूरे दिन काम होगा|
iv.वेतन वृद्धि से 45 बैंकों के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ होगा| इनमें पुराने दौर के निजी क्षेत्र के बेंक और कुछ विदेशी बैंक भी शामिल हैं| v.सरकारी बैंकों में वेतन वृद्धि हर पांच साल पर की जाती है| इससे पहले 2007 में वेतन वृद्धि की गयी थी|
2.लोकसभा में भूमि विधेयक पेश
i.विपक्ष के भारी विरोध और वाकआउट के बीच सरकार ने आज लोकसभा में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पेश किया।
ii. संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्षी दलों पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि अल्पमत बहुमत को डिकटेट नहीं कर सकता।
iii. यह विधेयक इस संबंध में पिछले दिनों राष्ट्रपति द्वारा जारी किये गये अध्यादेश का स्थान लेने के लिए लाया गया है। मंत्री ने इस संबंध में अध्यादेश प्रख्यापित कर तत्काल विधान बनाये जाने के कारणों को दर्शाने वाला एक व्याख्यात्मक विवरण भी पेश किया।
iv. इसके प्रावधानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत विकास होगा, ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा तथा सिंचाई सुविधाओं का विकास होगा।
v. ग्रामीण आधारभूत ढांचा गरीबों के लिए आवास योजना तथा औद्योगिक कोरिडोर सहित पांच मकसदों के लिए भूमि अधिग्रहण करने के मामले में सामाजिक प्रभाव सर्वेक्षण के प्रावधान को हटाने से ग्रामीण क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
3..गेल ने रेकॉर्ड्स की झड़ी के साथ बनाई डबल सेंचुरी
i.क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रेकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए शानदार डबल सेंचुरी बना दी है।
ii.गेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडीज टीम का पहला विकेट जीरो पर गिरने के बाद सैमुअल्स के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
iii.वह वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे और वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
iv.उन्होंने अपनी 147 गेंद की पारी में दस चौके और 16 छक्के लगाए।
4.पाकिस्तान के पूर्व एकमात्र हिंदू मुख्य न्यायाधीश भगवानदास का निधन
i.पाकिस्तान के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास का यहां निधन हो गया। भगवानदास देश के शीर्ष न्यायिक पद पर अपनी सेवा देने वाले एकमात्र हिंदू थे।
ii.भगवानदास का यहां एक निजी अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था। उनका कल निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
iii.वह 2007 में न्यायिक संकट के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कार्यकारी प्रधान न्यायाधीश थे। वह फरवरी 2000 से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे।
5.कड़े संघर्ष के बाद भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराया
दीपिका और अमनदीप सिंह के शानदार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में शुरू से ही रक्षात्मक रवैया अपनाया, नतीजतन पहला हाफ गोलरहित रहा।
मध्यांतर के बाद दीपिका ने मैच के 40वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा। इसके बाद जर्मन खिलाडिय़ों ने भी बराबरी की कोशिश में हमले तेज कर दिए। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली और 55वें मिनट में अमनदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल 59वें मिनट में मैरी मावर्स ने दागा। भारतीय टीम का यह दौरा नई दिल्ली में सात से 15 मार्च के बीच खेले जाने वाले वल्र्ड लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया गया था।
6.वित्त आयोग की सिफारिशें मंजूर, राज्यों को मिलेगा 42 प्रतिशत राजस्व
i. वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है. यह फिलहाल 32 प्रतिशत है|
ii.फिलहाल राज्यों को 32 फीसदी राजस्व में हिस्सा मिलता है, अगर नयी सिफारिश पर सहमति बनी तो राज्यों का राजस्व हिस्सा 10 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा|
iii.उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच अच्छे से पैसे खर्च करने, गरीबी खर्च करने, इन्फ्रास्ट्रचर तैयार करने में यह पैसा खर्च किया जायेगा| उन्होंने यह भी कि कमजोर ढांचे वाले 11 राज्यों को राजस्व मदद की जायेगी|
iv.14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में कर हस्तांतरण संबंधी सुझाव लागू होने पर राज्यों को 2014-15 के 3.48 लाख करोड़ रुपए और 2015-16 में 5.26 लाख करोड़ रुपए प्राप्त होंगे|
v.‘2014-15 के कुल हस्तांतरण के मुकाबले 2015-16 में राज्यों को होने वाले कर हस्तांतरण में 45 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी’|
7.ओएनजीसी के तकनीकी निदेशक शशि शंकर निलंबित
i. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक (तकनीकी) शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है|मंत्रालय ने ओएनजीसी को पत्र लिखकर कहा कि शंकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है|
ii. वह देश की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी के बोर्ड में सबसे युवा निदेशक हैं|
iii. शंकर को पिछले साल एक फरवरी को निदेशक (तकनीकी एवं फील्ड सेवाएं) नियुक्त किया गया था|
iv.सूत्रों ने कहा कि उनके खिलाफ निविदा में अनियमितता के आरोप हैं, जिसकी जांच सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है|
No comments:
Post a Comment