डेली जी.के अपडेट 21 फरवरी 2015
1.भाजपा-पीडीपी में सहमति, मुफ्ती होंगे मुख्यमंत्री
i.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा के बीच सहमति बन गई है, जिसके तहत पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री बनना तय हुआ है। इसकी औपचारिक घोषणा अगले 2-3 दिन में की जा सकती है।
ii.इस घोषणा के बाद मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गई है।
iii.उन्होंने कहा कि हां, संविधान के अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम तथा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों की स्थिति जैसे कई विवादास्पद मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर सहमति बन गई है।
iv.देश के संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में दोनों पार्टियां राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगी। समझौते के अनुसार मुफ्ती छह साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।
2.IAF की फॉर्मेशन डिस्पले टीम की पहली महिला पायलट दीपिका मिश्रा
i.भारतीय वायु सेना के मशहूर सारंग दल में अब महिला अधिकारी स्क्वाड्रन दीपिका मिश्रा और महिला अभियंता अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप सिंह एक नई शुरुआत कर रही हैं|
ii.दीपिका मिश्रा ने एक फ्लाइट कैडेट के तौर पर दिसंबर, 2006 में जब वायु सेना अकैडमी की पासिंग आउट परेड पास की, तभी से वह भारतीय वायु सेना की फिक्सड विंग और रोटेरी विंग वाले, हवाई करतब दिखाने वाले सूर्य किरण और सारंग दलों से जुड़ गईं|
iii. उन्होंने हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया और चेतक/चीता हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनाती पाई|
iv.वर्ष 2010 में एक बड़े नीतिगत परिवर्तन के चलते भारतीय वायु सेना ने महिला पॉयलटों को मध्यम से भारी वजन उठाने वाले दो इंजन के हेलिकॉप्टरों को उड़ाने की इजाजत दे दी|
v.स्क्वाड्रन लीडर दीपिका ने पिछली जुलाई में सारंग यूनिट ज्वॉइन की| उनकी मेहनत रंग लायी और वह फॉर्मेशन डिस्पले टीम की भारतीय वायु सेना की पहली महिला पॉयलेट बनीं|
3.दिग्गरज CPI नेता कामरेड गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्या
i.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता और महाराष्ट्रा में रोड टोल टैक्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्याो कर दी गई। उन्होंेने शुक्रवार की रात कैंडी अस्पतताल में दम तोड़ दिया।
ii.16 फरवरी को पंसारे अपनी पत्नीक के साथ सैर पर निकले थे उसी वक्तक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमले में गोविंद पंसारे को तीन गोलियां लगी थीं|
iii.गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी को कोल्हापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के बाद पंसारे को शुक्रवार शाम को ही एयर एंबुलेंस से कैंडी अस्प ताल लाया गया था।
4.इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर के प्रमुख होंगे वैज्ञानिक तपन मिश्रा
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बताया कि जाने माने वैज्ञानिक तपन मिश्रा को इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर (एसएसी), अहमदाबाद का प्रमुख नियुक्त किया गया है|
ii.मिश्रा फिलहाल एसएसी में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिग एरिया के उप निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं और ए एस किरन कुमार की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने इसरो का चेयरमैन नियुक्त किया गया|
iii.वह इसरो मुख्यालय, बेंगलूरू में इसरो के इनोवेशन्स मैनेजमेंट के दफ्तर के भी प्रमुख हैं|
iv.उन्हें 2004 में हरिओम आश्रम प्रेरित विक्रम साराभाई शोध पुरस्कार तथा 2008 में इसरो की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया.
5.उत्तर-पूर्व में छोटे चाय उत्पादकों को वित्त सहायता देगा एसबीआई
i. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) उत्तर-पूर्व में 3,000 छोटे चाय उत्पादकों को कुल 100 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान करेगा|
ii. भारत मानदंडों के चाय बोर्ड के अनुसार वित्त उन चाय उत्पादकों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास उद्यान के समुचित बुनियादी दस्तावेज हैं|iii. यह लाभ केवल असम के लिए ही नहीं अपितु नए चाय के उत्पादक जैसे: अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय को भी ऐसे समान योजना उपलब्ध कराई जायेगी|
i.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा के बीच सहमति बन गई है, जिसके तहत पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री बनना तय हुआ है। इसकी औपचारिक घोषणा अगले 2-3 दिन में की जा सकती है।
ii.इस घोषणा के बाद मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गई है।
iii.उन्होंने कहा कि हां, संविधान के अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम तथा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों की स्थिति जैसे कई विवादास्पद मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर सहमति बन गई है।
iv.देश के संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में दोनों पार्टियां राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगी। समझौते के अनुसार मुफ्ती छह साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।
2.IAF की फॉर्मेशन डिस्पले टीम की पहली महिला पायलट दीपिका मिश्रा
i.भारतीय वायु सेना के मशहूर सारंग दल में अब महिला अधिकारी स्क्वाड्रन दीपिका मिश्रा और महिला अभियंता अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप सिंह एक नई शुरुआत कर रही हैं|
iii. उन्होंने हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया और चेतक/चीता हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनाती पाई|
iv.वर्ष 2010 में एक बड़े नीतिगत परिवर्तन के चलते भारतीय वायु सेना ने महिला पॉयलटों को मध्यम से भारी वजन उठाने वाले दो इंजन के हेलिकॉप्टरों को उड़ाने की इजाजत दे दी|
v.स्क्वाड्रन लीडर दीपिका ने पिछली जुलाई में सारंग यूनिट ज्वॉइन की| उनकी मेहनत रंग लायी और वह फॉर्मेशन डिस्पले टीम की भारतीय वायु सेना की पहली महिला पॉयलेट बनीं|
3.दिग्गरज CPI नेता कामरेड गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्या
i.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता और महाराष्ट्रा में रोड टोल टैक्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्याो कर दी गई। उन्होंेने शुक्रवार की रात कैंडी अस्पतताल में दम तोड़ दिया।
ii.16 फरवरी को पंसारे अपनी पत्नीक के साथ सैर पर निकले थे उसी वक्तक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमले में गोविंद पंसारे को तीन गोलियां लगी थीं|
iii.गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी को कोल्हापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के बाद पंसारे को शुक्रवार शाम को ही एयर एंबुलेंस से कैंडी अस्प ताल लाया गया था।
4.इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर के प्रमुख होंगे वैज्ञानिक तपन मिश्रा
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बताया कि जाने माने वैज्ञानिक तपन मिश्रा को इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर (एसएसी), अहमदाबाद का प्रमुख नियुक्त किया गया है|
ii.मिश्रा फिलहाल एसएसी में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिग एरिया के उप निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं और ए एस किरन कुमार की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने इसरो का चेयरमैन नियुक्त किया गया|
iii.वह इसरो मुख्यालय, बेंगलूरू में इसरो के इनोवेशन्स मैनेजमेंट के दफ्तर के भी प्रमुख हैं|
iv.उन्हें 2004 में हरिओम आश्रम प्रेरित विक्रम साराभाई शोध पुरस्कार तथा 2008 में इसरो की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया.
5.उत्तर-पूर्व में छोटे चाय उत्पादकों को वित्त सहायता देगा एसबीआई
i. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) उत्तर-पूर्व में 3,000 छोटे चाय उत्पादकों को कुल 100 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान करेगा|
ii. भारत मानदंडों के चाय बोर्ड के अनुसार वित्त उन चाय उत्पादकों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास उद्यान के समुचित बुनियादी दस्तावेज हैं|iii. यह लाभ केवल असम के लिए ही नहीं अपितु नए चाय के उत्पादक जैसे: अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय को भी ऐसे समान योजना उपलब्ध कराई जायेगी|
No comments:
Post a Comment