Monday 23 February 2015

प्रिय पाठकगण,

हम आप सभी के लिए 22 जनवरी 2015 को हुई एसबीआई एसोसिएट क्लर्क परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान एवं बैंकिंग सम्बंधित प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं आशा है यह आप सभी के लिए लाभकर होगा|


  • एसबीआई एसोसिएट क्लर्क-22 फरवरी 2015 में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न
  • हम आप सभी के लिए 22 जनवरी 2015 को हुई एसबीआई एसोसिएट क्लर्क परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान एवं बैंकिंग सम्बंधित प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं आशा है यह आप सभी के लिए लाभकर होगा|
  • 17 वें फीफा विश्व कप की मेजबानी किस देश के अंतर्गत हुई-भारत
  • अर्थशास्त्र 2014 के लिए नोबेल पुरस्कार – जीन टिरोल
  • भारत के किस राज्य में कैंसर के अधिकतम मामले हैं- पंजाब
  • फॉर्च्यून 500 के अनुसार अधिकतम कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी- IOCL
  • EMI का विस्तृत रूप - Equated Monthly Installment
  • कौन लोकपाल की नियुक्ति करता है - RBI
  • मैकमोहन रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है? – भारत और चीन
  • ______जो बैंकों में अपनी दैनिक दिनचर्या के काम और लेनदेन द्वारा क्या इस्तेमाल किया जाता है|
  • अरुण जेटली किस राज्य से राज्य सभा के सदस्य हैं?- गुजरात
  • NABARD का विस्तृत रूप - National Bank for Agriculture and Rural Development
  • धन हस्तांतरण के लिए कौन सा सबसे तेज माध्यम है? - ¬ RTGS
  • दुनिया में सबसे बड़ी लौह अयस्क खदान -  काराजस माइनब्राज़ील
  • भारत में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली पीएसयू कंपनी? - ONGC
  • नेरा किस देश की मुद्रा है? – नाइजीरिया
  • विश्व व्यापार संगठन और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय  - ¬जिनेवा एवं विएना
  • निम्न में से कौन गैर संस्थागत ऋण है-ट्रेड क्रेडिट
  • IFRS का विस्तृत रूप- - International Financial Reporting Standards.
  • नेहरु ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है- फुटबॉल
  • NDB का विस्तृत रूप - New Development Bank.
  • 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कम से कम जनसंख्या वाला राज्य-सिक्किम
  • गोदावरी पुष्करालू किस राज्य में आयोजित किया जाता है? – आन्ध्र प्रदेश
  • निगमित सामाजिक दायित्व समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है? –अनिल बैजल 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...