Friday 28 July 2017

1. किस देश के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है? जापान
2. भारत के खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार एक और पीएसए खिताब जीत लिया है। पीएसए ख़िताब किस खेल से सम्बन्धित है? स्क्वैश
3.
विश्वज टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से किस शहर में आयोजित की जा रही है? – डुसेलडोफ
4.
किस खिलाड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया? – दीप्ति शर्मा
5.
किस महिला खिलाड़ी ने 21 मई 2017 को इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता? इलीना स्वितोलिना
6.
किस देश ने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है? स्वीडन
7.
किस खिलाड़ी ने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता? सेबेस्टियन वेटेल
8.
भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के लिए न्यूनतम कितने रुपये में टिकट उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गयी? – 48 रुपये
9.
किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है? यूक्रेन
10.
आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में किस देश को 10वां स्थान मिला है? जिम्बाब्वे
11.
भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल कितने स्वर्ण पदक जीते? – 10
12.
किस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया? दक्षिण कोरिया
13.
भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
14.
आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले के बाद किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया? क्रुणाल पांड्या
15.
भारत से किस बैडमिंटन खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया? पीवी सिंधू
16.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को किस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया? मुंबई क्रिकेट संघ
17.
किस भारतीय क्रिकेटर ने देश की निर्धन माताओं की मदद के लिये एक फाउंडेशन शुरू किया? सुरेश रैना
18.
वर्ष 2017 का फेडरेशन कप किस टीम ने जीता? बेंगलुरु एफसी
19.
आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
20.
आर्सनल ने किस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है? चेल्सी
21.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हेतु पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 किस देश में आयोजित की जा रही है? इंग्लैंड
22.
भारतीय पुरुषों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में किस देश को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता? कोलंबिया
23.
भरतीय तलवार बाज का क्या नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? – सी ए भवानी देवी
24.
ग्रैंड मास्टर का क्या नाम है जिसने 17 मई 2017 को ऑल इंडिया ओपन रैपिड फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। आरआर लक्ष्मण
25.
किस खिलाड़ी को 29 मई से पांच जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई हेतु नियुक्त किया गया? शरत कमल
  1. विश्व बैंक ने झारखंड में किस परियोजना हेतु झारखंड की 6.8 लाख युवतियों को सशक्त करने के लिए 6.3 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करेगा? – तेजस्विनी
2. कुछ बैंकों (एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक) ने ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू किए हैं। जिसके तहत बचत खाते के ग्राहकों को 4 बार जमा-निकासी के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कितने रुपए देने होंगे? – 150
3. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु किस निजी बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया? – आईडीएफसी
4. डीमोनेटाइज किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों को 31 मार्च 2017 तक जमा करने की अनुमति नहीं देने के मामले में किस संस्था ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को नोटिस जारी किया? – सुप्रीम कोर्ट
5. किस देश ने 26 अटॉल (प्रवाल द्वीप) में से एक फाफू को सऊदी अरब को बेचने का फैसला किया? – मालदीव
6. राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4 ) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान जन्म के समय दर्ज होने वाली राष्ट्रीय लिंगानुपात दर कितनी थी? – 919
7. भारत ने हाल ही में कश्मीर में 15 बिलियन डॉलर लागत वाले कितने हाइड्रोप्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की? – 06
8. फिल्म एवं टेलीविज़न में छोटे पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु एफटीआईआई ने किस कंपनी के साथ समझौता किया? – कैनन
9. विश्व बैंक ने तेजस्विनी परियोजना के लिए कितने करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की? – 6.3 करोड़ डॉलर
10. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम - भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के कितने विशेष इस्पात संयंत्रों को बेचने की अनुमति दे दी? – तीन
11. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – संजीव सिंह
12. बेनामी संपत्ति अधिनियम का उल्लंघन करने पर आयकर विभाग ने कितने साल की सजा का प्रावधान किया? – सात वर्ष
13. केंद्र सरकार ने निर्यात से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु कितने करोड़ रुपये की नई योजना शुरू की? – 600 करोड़ रुपये
14. किसे भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया? – बिभू प्रसाद कानूनगो
15. एक माह में चार बार से ज्यादा बैंक और एटीएम से पैसे निकालने या जमा कराने पर ग्राहकों के खातों से कितने रूपए की कटौती की जा रही है? – 173
16. हाल ही में किसे रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया? – बी पी कानूनूगो
17. बिना कोई नया कर लागू किए हरियाणा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया। संख्या के अनुसार यह प्रदेश सरकार का कौन सा बजट है? – तीसरा
18. केंद्र सरकार ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की? – 51%
19. किस प्रदेश के वित्तमंत्री ने बजट में शहरी गरीबों हेतु पांच रुपये में थाली भोजन की घोषण की? – मध्यप्रदेश
20. किस केन्द्रीय मंत्री ने ऋण मुहैया कराने हेतु मुद्रा योजना की शुरुआत की? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
21. एचएसबीसी बैंक ने किन्हें अध्यक्ष के रूप में नामित किया है? – मार्क टकर
22. केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका हेतु राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ का शुभारंभ किया। इसका समापन कब होगा? – 8 मार्च
23. किस शहर में गंगा को स्वच्छ रखने हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सरकार ने 1050 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है? – पटना
24. नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु केंद्र सरकार ने कितने अरब रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। – 19 अरब
25. सेबी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के किस कम्पनी के साथ वायरलेस संचार क्षेत्र में व्यापार हेतु मंजूरी प्रदान की? – एयरसेल
26. किस राज्य सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है? – केरल सरकार
27. हाल ही किस बैंक ने 1 अप्रैल 2017 से बचत खाते में न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखे जाने की घोषणा की? – भारतीय स्टेट बैंक
28. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल डिवाइसेज़ के ज़रिए घर से काम करने की सुविधा शुरू की? – भारतीय स्टेट बैंक
29. देनदारी दायित्व समाप्ति कानून, 2017 को अधिसूचित किये जाने के बाद अधिकतम कितनी मात्रा में पुराने नोट रखे जाने की अनुमति दी गयी? – 10
30. भारतीय स्टेट बैंक ने कितने करोड़ रु की ट्रैक्टर लोन सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की? – 6,000 करोड़ रु.
 

Thursday 27 July 2017


 0  0 Google +0  New

खेलकूद के नवीनतम प्रश्न उत्तर 2017


हम यहां खेलजगत 2017 की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2017 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।



1. किस देश के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है? – जापान
2. भारत के खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार एक और पीएसए खिताब जीत लिया है। पीएसए ख़िताब किस खेल से सम्बन्धित है? – स्क्वैश
3. विश्वज टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से किस शहर में आयोजित की जा रही है? – डुसेलडोफ
4. किस खिलाड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया? – दीप्ति शर्मा
5. किस महिला खिलाड़ी ने 21 मई 2017 को इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता? – इलीना स्वितोलिना
6. किस देश ने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है? – स्वीडन
7. किस खिलाड़ी ने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता? – सेबेस्टियन वेटेल
8. भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के लिए न्यूनतम कितने रुपये में टिकट उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गयी? – 48 रुपये
9. किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है? – यूक्रेन
10. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में किस देश को 10वां स्थान मिला है? – जिम्बाब्वे
11. भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल कितने स्वर्ण पदक जीते? – 10
12. किस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया? – दक्षिण कोरिया
13. भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
14. आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले के बाद किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया? – क्रुणाल पांड्या
15. भारत से किस बैडमिंटन खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया? – पीवी सिंधू
16. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को किस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया? – मुंबई क्रिकेट संघ
17. किस भारतीय क्रिकेटर ने देश की निर्धन माताओं की मदद के लिये एक फाउंडेशन शुरू किया? – सुरेश रैना
18. वर्ष 2017 का फेडरेशन कप किस टीम ने जीता? – बेंगलुरु एफसी
19. आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
20. आर्सनल ने किस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है? – चेल्सी
21. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हेतु पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 किस देश में आयोजित की जा रही है? – इंग्लैंड
22. भारतीय पुरुषों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में किस देश को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता? – कोलंबिया
23. भरतीय तलवार बाज का क्या नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? – सी ए भवानी देवी
24. ग्रैंड मास्टर का क्या नाम है जिसने 17 मई 2017 को ऑल इंडिया ओपन रैपिड फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। – आरआर लक्ष्मण
25. किस खिलाड़ी को 29 मई से पांच जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई हेतु नियुक्त किया गया? – शरत कमल

पीएसएलवी की अबतक की उड़ानें व प्रक्षेपित उपग्रह

उपग्रह प्रक्षेपण में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 7 दिसम्बर, 2017 को अपने नवीनतम दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट 2ए (RESOURCESAT-2A) का सफल प्रक्षेपण किया। इससे पूर्व ब्रिटेन के कुल मिलाकर 1440 किग्रा वजन के पाँच उपग्रहों को पीएसएलवी सी-28 के द्वारा पृथ्वी की सन-सिंक्रोनस आॅर्बिट (SSO) में स्थापित करने में सफलता प्राप्त की थी। इसरो का यह अभियान पूर्णत: व्यावसायिक था तथा अब तक का सर्वाधिक वजनी अभियान भी था। पीएसएलवी की उड़ाने व उनके द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह

● पीएसएलवी–डी 1 (प्रक्षेपण - 20 सितम्बर, 1993)
अभियान : आईआरएस–1 ई के प्रक्षेपण का प्रयास विफल

● पीएसएलवी–डी 2 (प्रक्षेपण - 15 अक्टूबर, 1994)
अभियान : आईआरएस पी–2

● पीएसएलवी–डी 3 (प्रक्षेपण - 21 मार्च, 1996)
अभियान : आईआरएस पी–3

● पीएसएलवी–सी 1 (प्रक्षेपण - 29 सितम्बर, 1997)
अभियान : आईआरएस–1 डी

● पीएसएलवी–सी 2 (प्रक्षेपण - 26 मई, 1999)
अभियान : आईआरएस–पी4 (ओशनसैट–1) के साथ जर्मनी का डीएलआर टुबसैट व ​दक्षिण कोरिया का किटसैट–3

● पीएसएलवी–सी 3 (प्रक्षेपण - 22 अक्टूबर, 2001)
अभियान : प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह (TES) के साथ बेल्जियम का प्रोबा व जर्मनी का बर्ड

● पीएसएलवी–सी 4 (प्रक्षेपण - 12 सितम्बर, 2002)
अभियान : मौसम सम्बन्धी उपग्रह मैटसैट का भूस्थैतिक कक्षा में प्रक्षेपण मैटसैट का नामकरण बाद में कल्पना–1 किया गया

● पीएसएलवी–सी 5 (प्रक्षेपण - 17 अक्टूबर, 2003)
अभियान : आईआरएस–पी 6 (रिसोर्स सैट)

● पीएसएलवी–सी 6 (प्रक्षेपण - 5 मई, 2005)
अभियान : कार्टोसैट–1 के साथ छोटा उपग्रह हैमसैट

● पीएसएलवी–सी 7 (प्रक्षेपण - 10 जनवरी, 2007)
अभियान : कार्टोसैट–2 के साथ 3 विदेशी उपग्रह, एसआइई–1 (Space Capsule Recovery Experiment) का भी परीक्षण

● पीएसएलवी–सी 8 (प्रक्षेपण - 23 अप्रैल, 2007)
अभियान : इटली के 'एजाइल' के साथ 'इसरो' का छोटा एडवांस्ड एवियोनिक्स मॉड्यूल

● पीएसएलवी–सी 10 (प्रक्षेपण - 21 जनवरी, 2008)
अभियान : इजराइल के टेकसार

● पीएसएलवी–सी 9 (प्रक्षेपण - 28 अप्रैल, 2008)
अभियान : कार्टोसैट–2ए के साथ इंडियन मिनी सैटेलाइट (IMS–1) व 8 अन्य विदेशी नैनो सैटेलाइट

● पीएसएलवी–सी 11 (प्रक्षेपण - 22 अक्टूबर, 2008)
अभियान : चन्द्रयान–1

● पीएसएलवी–सी 12 (प्रक्षेपण - 20 अप्रैल, 2009)
अभियान : रिसैट–2 के साथ अनुसैट

● पीएसएलवी–सी 14 (प्रक्षेपण - 23 सितम्बर, 2009)
अभियान : ओशनसैट–2 के साथ 6 विदेशी नैनो सैटेलाइट

● पीएसएलवी–सी 15 (प्रक्षेपण - 12 जुलाई, 2010)
अभियान : कार्टोसैट–2बी के साथ 4 छोटे उपग्रह

● पीएसएलवी–सी 16 (प्रक्षेपण - 20 अप्रैल, 2011)
अभियान : रिसोर्ससैट–2 के साथ दो छोटे उपग्रह एक्स सैट व यूथ सैट

● पीएसएलवी–सी 17 (प्रक्षेपण - 15 जुलाई, 2011)
अभियान : संचार उपग्रह जीसैट–12 का भूमसस्थानिक स्थानांतरण प्रथा कक्षा में प्रक्षेपण

● पीएसएलवी–सी 18 (प्रक्षेपण - 12 अक्टूबर, 2011)
अभियान : भारत–फ्रांस के संयुक्त मेघा ट्रॉपिक्स के साथ तीन छोटे उपग्रह वीसेलसैट (लक्जेबर्ग), जुगनू (आई.आई.टी. कानपुर) व SRM Sat (एसआरएम यूनिवर्सिटी)

● पीएसएलवी–सी 19 (प्रक्षेपण - 26 अप्रैल, 2012)
अभियान : स्वदेशी रडार इमेजिंग सैटेलाइट (रीसैट–1)

● पीएसएलवी–सी 21 (प्रक्षेपण - 9 सितम्बर, 2012)
अभियान : फ्रांस का स्पॉट–6 व जापान का माइक्रो सैटेलाइट प्रोइटेरेस (इसरो का 100वाँ मिशन)

● पीएसएलवी–सी 20 (प्रक्षेपण - 25 फरवरी, 2013)
अभियान : भारत–फ्रांस का संयुक्त 'सरल' व 6 अन्य लघु एवं सूक्ष्म विदेशी उपग्रह

● पीएसएलवी–सी 22 (XL) (प्रक्षेपण - 1 जुलाई, 2013)
अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1 ए

● पीएसएलवी–सी 25 (XL) (प्रक्षेपण - 5 नवम्बर, 2013)
अभियान : मंगल की कक्षा हेतु मंगलयान (Mars Orbitor Mission)

● पीएसएलवी–सी 24 (प्रक्षेपण - 4 अप्रैल, 2014)
अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएसनएसएस–1 बी

● पीएसएलवी–सी 23 (प्रक्षेपण - 30 जून, 2014)
अभियान : फ्रांस का स्पॉट–7 तथा जर्मनी, कनाडा व सिंगापुर का एक–एक उपग्रह

● पीएसएलवी–सी 26 (प्रक्षेपण - 16 अक्टूबर, 2014)
अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1सी

● पीएसएलवी–सी 27 (प्रक्षेपण - 28 मार्च, 2015)
अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1डी

● पीएसएलवी–सी 28 (प्रक्षेपण - 10 जुलाई, 2015)
अभियान : ब्रिटेन के पाँच सैटेलाइट

पीएसएलवी—सी 30 (प्रक्षेपण - 28 सितम्बर, 2015)
अभियान : एस्ट्रोसैट तथा अमरीका के 4 नैनो सैटेलाइट्स व इंडोनेशिया का एक माइक्रो सैटेलाइट

पीएसएलवी—सी 29 (प्रक्षेपण - 16 दिसम्बर, 2015)
अभियान : सिंगापुर के 6 उपग्रह

पीएसएलवी—सी 31 (प्रक्षेपण - 20 जनवरी, 2016)
अभियान : आईआरएनएसएस—1 ई

पीएसएलवी—सी 32 (प्रक्षेपण - 10 मार्च, 2016)
अभियान : आईआरएनएसएस—1 एफ

पीएसएलवी—सी 33 (प्रक्षेपण - 28 अप्रैल, 2016)
अभियान : आईआरएनएसएस—1 जी

पीएसएलवी—सी 34 (प्रक्षेपण - 22 जून, 2016)
अभियान : मानचित्रण उपग्रह कार्टोसैट—2 सहित कुल 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण (इनमें 17 विदेशी)

पीएसएलवी—सी 35 (प्रक्षेपण - 26 सितम्बर, 2016)
अभियान : मौसम उपग्रह स्कैटसैट—1 व 7 अन्य उपग्रहों का दो अलग—अलग कक्षाओं में प्रक्षेपण (इनमें पाँच विदेशी उपग्रह शामिल)

पीएसएलवी—सी 36 (प्रक्षेपण - 7 दिसम्बर, 2016)

अभियान : रिसोर्ससैट—2ए 

आईओसी ने 2020 टोक्यो गेम के लिए नई स्पर्धाओं को मंजूरी दी

i. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2020 के टोक्यो खेलों के लिए नई स्पर्धाओं को मंजूरी दी है, जिसमें कई मिश्रित लिंग प्रतियोगिताओं शामिल हैं. आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में एक बैठक में फैसला किया था. इस चयन में आईओसी के लिंग समानता पर और युवा लोगों से अपील पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
ii. इसके अंतर्गत जूडो के लिए मिश्रित टीम शामिल है. टेबल टेनिस को मिश्रित युगल स्पर्धा भी मिलेगी. इस तरह का आयोजन हाल ही में जर्मनी में विश्व चैंपियनशिप में भी किया गया था. थ्री-ओन थ्री बास्केटबॉल युवा और शहरी खेलों पर आईओसी के फोकस का एक उदाहरण है. आईओसी ने एक साथ 2024 और 2028 दोनों खेलों के लिए होस्टिंग अधिकार देने की सिफारिश की है.
कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो

i. कोलकाता, 'सिटी ऑफ़ जॉयहुगली नदी के नीचे अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन के रूप में एक आश्चर्य का अनुभव करने वाला है,  यह भारत में एक अग्रणी परियोजनाओं में से एक है क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी बहती नदी के नीचे एक सुरंग नहीं खोदी गयी है.
ii. यह पूरी परियोजना 16.6 किमी लंबी है, जिसमें से 10.8 किमी जमीन के नीचे है. इस 10.8 किमी में से, 502 मीटर पानी के नीचे है.यह परियोजना पश्चिम में हावड़ा और पूर्व में साल्ट झील को जोड़ती है.
iii. इस परियोजना के दिसंबर 201 9 तक पूरा होने की उम्मीद है.
फ्रेंच ओपन 2017-विजेताओं की पूरी सूची

i. फ्रेंच ओपन टाइटल 2017 हाल ही में पेरिस, फ्रांस में रोलैंड गैरोस में 22 मई -11 जून 2017 के बीच आयोजित किया गया था. फ्रेंच ओपन 2017 की विभिन्न श्रेणियों में सभी विजेताओं की पूरी सूची यहां दी गई है-
  1. फ्रेंच एकल पुरुष ओपन ख़िताब- स्पेन के राफेल नडाल (10 वां फ्रेंच ख़िताब ) ने स्टेन वावरिंका (स्विटज़रलैंड) को हराया.
  2. फ़्रेंच महिला एकल ख़िताब-लाटविया की जेलेना ओस्तपेन्को (1 ग्रैंड स्लैम ख़िताब)ने सिमोना हेलप (रोम) को हराया.
  3. फ्रेंच पुरुष डबल्स ख़िताबमाइकल वीनस (न्यूजीलैंड) और रयान हैरिसन (यूएसए) ने  सैंटियागो गोंज़ालेज़ और डोनाल्ड यंग को हराया.
  4. फ्रेंच महिला डबल्स ख़िताबबेथानी मैटेक-सैंड्स (यूएसएऔर लूसी सफारोवा (चेक गणराज्य) ने एशलेग बार्टी और केसी डेलाक्वा को हराया.
  5. फ्रेंच एन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब- रोहन बोपन्ना (भारत) और गैब्रिएला डाब्रोवस्की (कनाडा) ने अन्ना-लेना ग्रोएनेफेल्ड और रॉबर्ट फराह को हराया.
दिव्यांगो के लिए विश्व शतरंज चैंपियनशिप में शशिकांत कुत्वाल ने स्वर्ण पदक जीता था

i. शशिकांत कुटवाल ने दिव्यांगो के लिए 17 वें विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप में  स्वर्ण पदक जीता है
ii. विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन स्लोवाकिया में किया गया था. शशिकांत कुटवाल पुणे विभाग में एक रेलवे कर्मचारी हैं.

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य:
  • 2018 ओलंपिक शीतकालीन खेलों का आयोजन पीयंग चेंग में होगा.
  • स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय स्थित है.
  • कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार हैं.
  • हावड़ा ब्रिज कोलकाता, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर एक निलंबित अवधि के साथ एक प्रवासी कैंटीलीवर पुल है.
  • स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा है और इसकी मुद्रा यूरो है.

Directions (1-5): Out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentence.

Q1. To make or become better, more bearable, or more satisfactory.
(a) Ameliorate
(b) Befall
(c) Ensue
(d) Transpire

Ans.(a)
Sol. Ameliorate: to make or become better, more bearable, or more satisfactory.


Q2. Baby carriage.
(a) Hurl
(b) Terrain
(c) Perambulator
(d) Arena
Ans.(c)
Sol. Perambulator:  baby carriage.
Q3. A rise in pitch at the end usually of a declarative sentence, especially if habitual.
(a) Dome
(b) Showground
(c) Hoarse
(d) Uptalk
Ans.(d)
Sol. Uptalk: a rise in pitch at the end usually of a declarative sentence, especially if habitual.

Q4. Of or relating to the interconnection of global and local issues, factors, etc.
(a) Locality
(b) Glocal
(c) Vicinity
(d) Raucous
Ans.(b)
Sol. Glocal: of or relating to the interconnection of global and local issues, factors, etc.
Q5. A festive celebration or entertainment.
(a) Loiter
(b) Doddle
(c) Dally
(d) Fete
Ans.(d)
Sol. Fete: a festive celebration or entertainment.

Directions (6-10): Read the following passage carefully and choose the best answer to each question out of the four given alternatives.

With wild spaces shrinking, large carnivores such as leopards frequenting human-dominated landscapes is becoming more common. However, a recent study shows that increased use of such landscapes by leopards does not necessarily translate into more leopard attacks in those areas. India is no stranger to human-leopard conflict, be it in Maharashtra’s sugar cane fields or the tea gardens of Valparai in Tamil Nadu or even in some parts of northeast India. 352 leopard attacks occurred in West Bengal's Gorumara Wildlife Division in Jalpaiguri district alone between 2009 and 2016. While the Division is spread across 2,500 square kilometres (sqkm), almost half of these attacks occurred in an area within it which measured a mere 630 sqkm. Aritra Kshettry, of the Wildlife Conservation Society-India, National Centre for Biological Sciences and the first author of the paper, and his colleagues examined the 171 records of leopard attacks across Gorumara’s forests, tea estates, villages and agricultural fields. Speaking to victims to ascertain leopard attack patterns, the team also quantified indirect signs to see how the large cats use different habitats and whether attacks correspond to the areas that they use more frequently. The results showed that leopards used all the 34 tea estates in the area and some forest patches, both with dense ground vegetation, much more than agricultural fields or human-dominated areas. More than 90% of the leopard attacks occurred in tea estates.

Q6. The results showed that leopards used
(a) most of the rural people.
(b) victims to ascertain their pattern of attacks.
(c) all the thirty four tea estates in the area and some forest patches.
(d) some parts of northeast India.
Ans.(c)
Sol.  The results showed that leopards used all the 34 tea estates in the area and some forest patches, both with dense ground vegetation, much more than agricultural fields or human-dominated areas. 

Q7. A recent study shows that increased use of such landscapes by leopards
(a) has always been in news since 2009.
(b) has been decreasing for past ten years.
(c) has changed from human dominated areas to vegetation cover especially tea estates.
(d) does not necessarily translate into more leopard attacks in those areas.
Ans.(d)
Sol. However, a recent study shows that increased use of such landscapes by leopards does not necessarily translate into more leopard attacks in those areas.

Q8. Aritra Kshettry and his colleagues examined
(a) large carnivores such as leopards frequenting human-dominated landscapes is becoming more common.
(b) the one hundred seventy one records of leopard attacks across Gorumara’s forests, tea estates, villages and agricultural fields.
(c) more leopard attacks in those areas.
(d) Maharashtra’s sugar cane fields.
Ans.(b)
Sol. Aritra Kshettry, of the Wildlife Conservation Society-India, National Centre for Biological Sciences and the first author of the paper, and his colleagues examined the 171 records of leopard attacks across Gorumara’s forests, tea estates, villages and agricultural fields.

Q9. Three hundred fifty-two leopard attacks occurred in
(a) Maharashtra’s sugar cane fields.
(b) Tea gardens of Valparai in Tamil Nadu.
(c) West Bengal's Gorumara Wildlife Division.
(d) Wildlife Conservation Society-India, National Centre for Biological Sciences.
Ans.(c)
Sol. 352 leopard attacks occurred in West Bengal's Gorumara Wildlife Division in Jalpaiguri district alone between 2009 and 2016.

Q10. The results showed that leopards used
(a) gardens of Valparai in Tamil Nadu or even in some parts of northeast India.
(b) many parts of Southern India as compared to Northern parts.
(c)  tea estates in the area and some forest patches much more than agricultural fields or human-dominated areas.
(d) humans more than other animals.
Ans.(c)
Sol. The results showed that leopards used all the 34 tea estates in the area and some forest patches, both with dense ground vegetation, much more than agricultural fields or human-dominated areas.


Directions (11-15): In the following questions a word is given and followed by four alternatives. Select the alternative that conveys the same meaning as the word/phrase given.

Q11. Prelapsarian
(a) noting or pertaining to an era occurring between 230 and 65 million years ago.
(b) a person or thing that repeats.
(c) a person who has been convicted and sentenced for one crime, and later for another; recidivist.
(d) characteristic of or pertaining to any innocent or carefree period.
Ans.(d)
Sol. Prelapsarian: characteristic of or pertaining to any innocent or carefree period.

Q12. Aegis
(a) protection; support.
(b) anything serving to catch or ensnare.
(c) affectionate concern for the well-being of others.
(d) highly unusual or unconventional; extravagant; remarkable.
Ans.(a)
Sol. Aegis: protection; support.

Q13. Humblebrag
(a) to act trickily; seek an advantage by trickery.
(b) courteously respectful towards those perceived as higher in class or authority.
(c) a statement intended as a boast or brag but disguised by a humble apology, complaint, etc.
(d) of, relating to, or characteristic of a snob.
Ans.(c)
Sol. Humblebrag: a statement intended as a boast or brag but disguised by a humble apology, complaint, etc.


Q14. Expostulate
(a) to claim or assume the existence or truth of, especially as a basis for reasoning or arguing.
(b) to explain or make reason for a personally held theory.
(c) to reason earnestly with someone against something that person intends to do or has done; remonstrate.
(d) to add details in writing, speaking, etc.; give additional or fuller treatment.
Ans.(c)
Sol. Expostulate: to reason earnestly with someone against something that person intends to do or has done; remonstrate.


Q15. Sibylline
(a) mysterious; cryptic.
(b) a substance obtained by mining, as ore.
(c) semi-transparent or translucent.
(d) having or showing well-bred feeling, taste, etc.
Ans.(a)
Sol. Sibylline: mysterious; cryptic.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...