Monday 27 February 2017


रेलवे बुकिंग की सुविधा शुरू करने के लिए यूबीआई ने आईआरसीटीसी के साथ किया करार
i. कोलकाता स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने आईआरसीटीसी के साथ सीधा गठबंधन करके एक रेल टिकट बुकिंग सुविधा का शुभारंभ किया है. 
ii. यूबीआई ग्राहक अब अपने बैंक डेबिट कार्ड का प्रयोग करके आईआरसीटीसी की वेबसाइट द्वारा बिना किसी रुकावट के अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.


भारत, जर्मनी के बीच सामाजिक समझौता करार की पुष्टि की गई
i. भारत और जर्मनी के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता (एसएसए) की पुष्टि कर दी गई है. यह समझौता 1 मई 2017 से लागू हो जाएगा. इससे दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.
ii. सामाजिक सुरक्षा समझौता 2008 सामाजिक बीमा संधि के प्रावधानों को एकीकृत करेगा. इसमें दोनों देशों के श्रमिकों को दोनों में से किसी भी देश में सामाजिक सुरक्षा योगदान करने की छूट होगी. जिससे वे लंबे से समय से अपने संबंध देशों में इस तरह की योगदान करते रहे थे.



मध्य प्रदेश के विदिशा में खुला पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र
i. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है.
ii. उन्होंने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए 42 दिन की प्रतीक्षा सूची थी, जो अब 3 दिन रह गई है. वहीं, सुषमा ने इसके लिए शिवराज को धन्यवाद कहा है.



जीएसटी से 8% के पार पहुंच सकती है भारत की जीडीपी वृद्धि दर: आईएमएफ
i. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अपनाने से भारत की जीडीपी की मध्यम अवधि की वृद्धि दर 8% के पार पहुंचाने और वस्तु एवं सेवाओं के आवागमन के लिए एक राष्ट्रीय बाज़ार बनाने में मदद मिल सकती है. 
ii. आईएमएफ के मुताबिक इन फायदों को देखते हुए सरकार को जीएसटी पर ज़ोर देना चाहिए.
एलएंडटी को इंडियन ऑयल से मिला 1,100 करोड़ रु का ठेका
i. लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) से असम के बोंगईगांव रिफाइनरी के लिए 1,100 करोड़ रु का ठेका मिला है.
ii. कंपनी को यह ठेका आईओसी की इंडेन विस्तारीकरण परियोजना के लिए दिया गया है और इसमें एलपीजी ट्रीटमेंट सुविधा के साथ फ्लूइडाइज़्ड क्रैकिंग इकाई भी लगाई जाएगी.
शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण 66,707.68 करोड़ रु बढ़ा
i. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण बीते सप्ताह 66,707.68 करोड़ रु बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का बाज़ार पूंजीकरण सबसे अधिक 34,790.41 करोड़ रु बढ़कर 3,83,619.01 करोड़ रु हो गया.
ii. इसके अलावा सर्वाधिक वृद्धि टीसीएस (14,482.65 करोड़ रु) और कोल इंडिया (7,417.85 करोड़ रु) में देखने को मिली जबकि आईटीसी और एचडीएफसी के बाज़ार पूंजीकरण में गिरावट आई.



वनडे में लगातार चार शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं एमी
i. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड की एमी सैटर्थवेट नाबाद 102 रन बनाकर लगातार चार वनडे मैचों में चार शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी गई हैं.
iiइसके साथ ही एमी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा के लगातार चार शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

धोनी ने झारखंड की तरफ से लगाया अपना पहला 'लिस्ट ए' शतक
i. विजय हजारे ट्रॉफी में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने झारखंड की ओर से खेलते हुए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला 'लिस्ट ए' का शतक लगाया है
ii. धोनी ने 107 गेंदों में 129 रन बनाए जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल हैं. इस पारी से पहले धोनी का कोलकाता में उच्चतम स्कोर नाबाद 75 रन था.

Sunday 26 February 2017

"bank.sbi" के रूप में रिब्रान्डिंग कर रहा है.
ii. Bank.sbi उच्चतम डोमेन प्रोटोकॉल है, जिसे जेनेरिक शीर्ष स्तर के डोमेन (gTLD) के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही, एसबीआई अपनी इन्टरनेट उपस्थिति के लिए भारत में gTLD का प्रयोग करने वाला पहला संगठन बन गया है.



दिल्ली में शुरू होगा भारत का पहला हेलीपोर्ट

iभारत के पहले हेलीपोर्ट का उद्घाटन 28 फरवरी 2017 को उत्तरी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू करेंगे.
iiराज्य के स्वामित्व वाली कंपनी पवन हंस द्वारा बनाये जाने वाले इस हेलीपोर्ट में, एक टर्मिनल बिल्डिंग होगी और 16 हेलीकाप्टर की पार्किंग क्षमता वाला नौ पार्किंग बे और चार हैंगर होगा. यह लगभग 100 करोड़ रु के निवेश से बनेगा.

  

दिल्ली में 3 लाख रु से बढ़कर 7 लाख रु हुआ तेज़ाब पीड़िताओं का मुआवज़ा
i. दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि उसने तेज़ाब हमलों की पीड़िताओं के लिए मुआवज़ा राशि 3 लाख रु से बढ़ाकर 7 लाख रु कर दी है.
ii. साथ ही सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को पीड़िताओं का मुफ्त इलाज करने का निर्देश दिया है और इनकार करने पर अस्पतालों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की बात भी कही है.



81 वर्षीय शुरहोजेली लीज़ियात्सु होंगे नागालैंड के अगले मुख्यमंत्री
i. नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरहोजेली लीज़ियात्सु (81) को नागालैंड का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है. सत्तारुढ़ नागालैंड जनतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) ने भी लीज़ियात्सु का समर्थन किया है.
ii. स्थानीय निकायों में महिलाओं के 33% आरक्षण के निर्णय के खिलाफ 19 फरवरी को टी.आर. जेलियांग के नागालैंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.



MSMEs को रियायती लोन के लिए सिडबी और विजया बैंक ने एमओयू साइन किया
i. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSEs) के लिए रियायती वित्त प्रदान करने के लिए विजया बैंक के साथ एक एमओयू साइन किया है.
ii. इस एमओयू से MSMEs के पूंजी व्यय को पूरा करने के लिए, विजया बैंक की कार्यशील पूंजी के साथ सिडबी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 9.60% की रियायती दर पर सॉफ्ट लोन योजना के तहत संयुक्त वित्त/सह वित्त प्रदान करने की कल्पना भी की गई है.



नोटबंदी के बाद अधिक नकद जमा करने वाले खातों का पता नहीं: आरबीआई
i. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एक आरटीआई जवाब में बताया है कि उसके पास नोटबंदी के बाद ऐसे खातों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिनमें पुराने 500 और 1000 रु के नोटों में 2.5 लाख रु से अधिक रकम जमा की गई है.
ii. आरबीआई ने बताया कि उसके पास सहकारी बैंकों में मौजूद ऐसे खातों की भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जिनमें इस अवधि में बंद हो चुके नोट जमा किये गए.


विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए भीम 17 मिलियन बार डाउनलोड हुई
i. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने बताया कि डिजिटल भुगतान को भारत में एक जन आन्दोलन बनाने के लिए शुरू किये गए मोबाइल एप भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) को 17 मिलियन बार डाउनलोड किया गया जो एक विश्व रिकॉर्ड है.



भारत और चीन अपनी पहली रणनीतिक वार्ता करेंगे
i. भारत और चीन, आज 22 फरवरी 2017 को बीजिंग, चीन में अपनी पहली सामरिक वार्ता करेंगे. दोनों पक्षों में आपसी चिंता एवं मनमुटाव के बिन्दुओं समेत आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
ii. विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन के कार्यकारी उप विदेश मंत्री झांग येसुई की सह-अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इस वार्ता के तंत्र के लिए अगस्त 2016 में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान सहमति हुई थी.


नार्थ कोरिया के मुद्दे पर अमेरिका और चीन चर्चा करेंगे
i. संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध के बावजूद नार्थ कोरिया द्वारा लगातार बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से उत्पन्न होने वाले खतरे के मुददे पर अमेरिका और चीन एक रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों पर सहमत हो गए हैं.
ii. इसके साथ ही वे अर्थव्यवस्था, व्यापार, आतंकवाद का मुकाबला करने पर संभावित सहयोग, कानून प्रवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय अपराध पर भी चर्चा करेंगे. 



आज़ेरबैजान के राष्ट्रपति की पत्नी बनीं देश की पहली उप-राष्ट्रपति
i. एशियाई-यूरोपीय देश अाज़ेरबैजान के राष्ट्रपति इल्हम अलियेव ने मंगलवार को अपनी पत्नी मेहरीबैन अलियेव को देश की पहली उप-राष्ट्रपति नियुक्त किया.
ii. पिछले साल सितंबर में संवैधानिक जनमत संग्रह के बाद उप-राष्ट्रपति का पद अस्तित्व में आया था. अाज़ेरबैजान के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति जब अपने कर्तव्य निभाने में असमर्थ हो तो देश का उप-राष्ट्रपति खुद राष्ट्रपति का पद संभालेगा.


ट्रंप ने एच.आर. मैक्मास्टर को चुना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
i. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर. मैक्मास्टर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है.
ii. इससे पहले, ट्रंप के पदभार संभालने के 25 दिन बाद ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने इस्तीफा दे दिया था. फ्लिन पर ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही रूसी राजदूत से अमेरिकी प्रतिबंधों के संबंध में चर्चा करने का आरोप था.


प्रसिद्ध नौकरशाह वी के श्रीनिवासन का निधन

i. प्रसिद्ध नौकरशाह, स्तंभकार और इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकॉनोमिक स्टडीज के निदेशक वी के श्रीनिवासन का लम्बी बीमारी के बाद हैदराबाद में निधन हो गया.

दिमित्री ओवचारोव ने हारिमोटो को हराकर जीता आईटीटीएफ का खिताब
i. नई दिल्ली स्थित त्यागराज इंडोर स्टेडियम में हुए, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन के फाइनल मुकाबले में रविवार को जर्मनी के 5वीं वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय दिमित्री ओवचारोव ने जापान के 13 वर्षीय जूनियर वर्ल्ड चैंपियन तोमोकाज़ू हारिमोटो को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया.
ii. उन्होंने चार सेटों में 11-6, 11-8, 11-4, 14-12 से तोमोकाज़ू को हराया. 37 मिनट तक चले इस मुकाबले में दिमित्री शुरुआत से ही हारिमोटो पर बढ़त बनाए हुए थे.


श्रीलंकाई बल्लेबाज़ डिकवेला पर 2 मैचों के लिए लगा प्रतिबंध
i. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताने को लेकर श्रीलंका के निरोशन डिकवेला पर सीमित ओवर के दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
ii. आईसीसी ने डिकवेला पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. डिकवेला ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दूसरे टी-20 में अंपायर के फैसले पर नाराज़गी जताई थी.



ओलंपियन अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार बने 'पेशेवर मुक्केबाज़'
i. ओलंपियन अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार आईओएस बॉक्सिंग कंपनी के साथ करार करने के बाद 'पेशेवर मुक्केबाज़' बन गए हैं.
ii. दोनों ही मुक्केबाज़ अप्रैल में मुंबई में अपना डेब्यू बाउट खेलने के साथ ही 2017 में कुल 6 बाउट खेलेंगे. इससे पहले पेशेेवर मुक्केबाज़ी में भारत की तरफ से विजेंदर सिंह बिना हारे अब तक 8 बाउट जीत चुके हैं.

Friday 24 February 2017

कैबिनेट मंजूरियां : 23 फरवरी 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने निम्नलिखित मंजूरियां दीं :
i. कैबिनेट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के प्रोत्साहन और विकास के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी.
ii. कैबिनेट ने भारत और ग्रीस के बीच हवाई सेवा करार (ASA) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी. इस समझौते से दोनों देशों के बीच अधिक से अधिक व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है जिससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास होगा. यह अधिक से अधिक सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित कर दोनों देशों के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा जिससे दोनों पक्षों के वाहक के लिए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे.
iii. कैबिनेट ने भारत और पोलैंड के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दी.
iv. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सौर ऊर्जा क्षमता 20 हजार से दोगुना करके 40 हजार मेगावाट करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. सरकार को उम्मीद है कि इस सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगा

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की युगांडा यात्रा
i. अपनी युगांडा यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने समकक्ष के साथ मुलाक़ात की और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति ने युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी से भी मुलाक़ात की.
ii. भारत ने फ़ैसला किया है कि वह युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग, अंतरिक्ष तकनीक में प्रशिक्षण देने और परमाणु उर्जा के शांतिपुर्ण प्रयोग के क्षेत्रों में युगांडा की मदद करेगा.
iii. इससे पहले उपराष्ट्रपति ने अपनी रवांडा यात्रा में तीन महत्वपूर्ण समझौते किए थे. इन समझौतों के तहत नई खोज के क्षेत्र में दोनों देश किगाली में एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना करने जबकि उड्डयन क्षेत्र में रवांडा एयर आने वाले महीनों में भारत के लिए सेवाएं शुरू करने और दोनों देश राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों की वीजा जरूरत पर पारस्परिक तरीके से छूट देने के लिए तैयार हुए थे.



11 मंत्रियों सहित 81 वर्षीय शुरहोजेली ने ली बतौर नागालैंड सीएम शपथ
i. नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरहोजेली लीज़ियात्सु (81) ने बुधवार (23 फरवरी 2017) को नागालैंड के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके अलवा 11 अन्य मंत्रियों को भी राज्यपाल पी.बी आचार्या ने कोहिमा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ii. श्री लीज़ियात्सु ने टी. आर. जेलियांग का स्‍थान लिया है. स्थानीय निकायों में महिला आरक्षण के विरोध में व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के चलते टी.आर. जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

गुजरात विधानसभा ने आधार विधेयक 2017 पारित किया 
i. गुजरात विधानसभा ने एक प्रभावी और लक्षित तरीके से विभिन्न सब्सिडी एवं लाभ के वितरण के लिए एकमात्र पहचानकर्ता के रूप में आधार संख्या का उपयोग करने हेतु राज्य सरकार को सशक्त करने के लिए आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) विधेयक, 2017 पारित किया.


अरुणाचल में सीएम ने ईटानगर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया 
i. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू की उपस्थिति में ईटानगर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया.



किशोरों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'साथिया किट' लांच किया

iकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सी.के. मिश्रा ने "साथिया संसाधन किट" शुरू किया है जो अन्य विषयों के साथ यौवन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे किशोर संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. मिश्रा ने किशोरों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन 'साथिया सलाह' का शुभारंभ भी किया.
iiइस रिसोर्स किट में एक एक्टिविटी बुक, भ्रान्ति-क्रांति गेम, एक प्रश्न-उत्तर साथिया किट्स बुक और एक सहकर्मी शिक्षक डायरी (Peer Educator Diary) शामिल है. इस योजना में 1.6 लाख चयनित संचारकों की पहचान की गई है और देश भर में किशोरों के बीच किशोर स्वास्थ्य के मुद्दों पर ज्ञान प्रदान किया जाएगा.

  

सरकार ने उद्योगों में कार्यरत महिलाओं का मातृत्व अवकाश दोगुना किया
i. सरकार ने उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश मंगलवार को मौजूदा 3 महीने से बढ़ाकर 6 महीने कर दिया. हालांकि, उन महिला कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिलेगा जो अपने मासिक वेतन में से कर्मचारी राज्य बीमा कोष को योगदान देती हैं.
ii. विभिन्न उद्योगों में काम करने वाली करीब 29 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस संबंध में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया.



नागरिकों की रक्षा के लिए सरकार ने 'साइबर स्वच्छता केन्द्र' की शुरूआत की 
i. आज जब साइबर हमलों में वृद्धि हो रही है, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल भारत की पहल का एक हिस्सा के रूप में Botnet सफाई और मैलवेयर विश्लेषण के लिए नई दिल्ली में "साइबर स्वच्छता केन्द्र" का शुभारंभ किया.
ii. उन्होंने Mkavach और Samvid नाम से दो मोबाइल एप भी शुरू किया. "Mkavach" हैकर्स से स्मार्ट फोन और टैबलेट की रक्षा के लिए है. "Samvid" संदिग्ध एप्लीकेशन्स चलने से डेस्कटॉप की रक्षा के लिए है.



अनुसूचित जाति के हस्तशिल्प कारीगरों के कल्याण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर
i. वस्त्र मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, एक अनुमान के अनुसार 12 लाख अनुसूचित जाति के कारीगरों के आर्थिक विकास के लिए हस्तक्षेप को बढ़ाने के लिए एक साथ आए हैं.
ii. इस हेतु, एक साथ काम कर अनुसूचित जाति से संबंधित देश भर के कारीगरों की आय में सुधार के उद्देश्य से वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय पीएसयू राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये.



874 करोड़ रुपये के ऋण के लिए तेलंगाना ने नाबार्ड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i. के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने 874 करोड़ रुपये के ऋण के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ii. इस ऋण का उपयोग लघु सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए  3.15 लाख एकड़ जमीन को कवर करने के लिए बागवानी विकास निगम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 


कर्णाटका बैंक ने 'आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी' पुरस्कार में दो पुरस्कार जीता
i. कर्णाटका बैंक ने 'आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी' पुरस्कार में दो पुरस्कार अपने नाम किये. बैंक ने 'सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समावेशन पहल (छोटे बैंक)' का पुरस्कार जीता और 'डिजिटल और चैनल प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उपयोग (छोटे बैंक)' श्रेणी में रनर अप रहा.
ii. आईबीए बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार उन व्यक्तियों, पेशेवरों और बैंकों को चिन्हित करता और पुरस्कृत करता है जिन्होंने 2016 में उल्लेखनीय प्रौद्योगिकी और व्यापार लाभ दर्ज किया है.



भारती एयरटेल करेगी टेलिनोर इंडिया का अधिग्रहण
i. देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel) ने अधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वो टेलिनोर इंडिया (Telenor India) का अधिग्रहण कर रही है.
ii. समझौते के हिस्से के रूप में, एयरटेल, टेलिनोर इंडिया के सात सर्किलों - आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम में संचालित व्यापार का अधिग्रहण करेगी. ये सर्किल एक उच्च जनसंख्या घनत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए विकास की एक उच्च क्षमता की पेशकश करते हैं.



डिश टीवी ने डिजिटल भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक से हाथ मिलाया
i. डायरेक्ट-टू-होम डिश टीवी ने डिजिटल भुगतान के लिए भारत के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक से हाथ मिलाया है.
ii. इससे जी इंटरटेनमेंट समूह का एक भाग डिश टीवी ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन से रिचार्ज की सुविधा दे पायेगा. इस कदम से भविष्य में ग्राहक आधार को डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ाया जा सकेगा.



आधार नंबर सपोर्ट करने वाला स्काइप का लाइट वर्ज़न हुआ लॉन्च
i. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मुंबई में फ्यूचर डिकोडेड डिजिटल इवेंट में, भारत में बिज़नेस नेटवर्किंग ऐप लिंक्डइन और वीडियो चैट प्लेटफॉर्म स्काइप का 'लाइट' वर्ज़न पेश किया है. 2जी नेटवर्क पर काम करने वाले स्काइप लाइट ऐप में आधार नंबर से ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा.
ii. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से लॉन्च किया गया लाइट स्काइप ऐप पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के लिए है. हालाँकि अभी यह सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. नडेला ने नागरिकों को नया कौशल सिखाने वाला 'प्रोजेक्ट संगम' और छात्रों के लिए 'प्लेसमेंट' ऐप शुरू किया है.


नासा ने खोजे पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह
i. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इतिहास रचते हुए पृथ्वी जैसे ही 7 नए ग्रह खोजने का दावा किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इनमें से 3 पर जीवन की संभावना है.
ii. ii. नासा के मुताबिक हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में एक तारे के इर्द-गिर्द धरती के आकार के सात नए ग्रह मिले हैं. नासा ने इसे नया रिकॉर्ड करार देते हुए कहा कि स्पिट्जर स्‍पेस टेलीस्‍कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्‍वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं.


नेपाल के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने दिए 5,700 करोड़ रु
i. केंद्र ने बुधवार को नेपाल के संखुआसभा ज़िले में लगाए जाने वाले 900 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी जिसकी लागत 5,723.72 करोड़ रु है. इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों देशों के बीच 02 मार्च 2008 में समझौता हुआ था.
ii. इस प्रोजेक्ट को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन पूरा करेगी जो केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार का साझा उपक्रम है जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 64.46% और हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी 25.51% है.


WTO का व्यापार सुविधा समझौता प्रभावी हुआ

i. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का व्यापार सुविधा समझौता (TFA), जो सीमा शुल्क मानदंडों को कम करना चाहता है, इस संधि को इसकी दो-तिहाई सदस्यों की मंज़ूरी मिलने के साथ ही प्रभावी हो गया है. भारत ने भी इसकी पुष्टि की.
ii. विशेषज्ञों के अनुसार, यह समझौता ऐसे समय में आया है जब निर्यात में सुधार के लिए भारत के प्रयासों को गति मिल रही है. यह मंदी के कारण प्रभावित विश्व अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देगा

स्पेन और पुर्तगाल को जोड़ रही है एक अंतर्राष्ट्रीय ज़िप लाइन
i. स्पेन और पुर्तगाल को जोड़ने वाली एक ज़िप लाइन दुनिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर जिल लाइन है. 720-मीटर-लम्बी यह ज़िप लाइन दोनों देशों को जोड़ती है जो लोगों को पुर्तगाल में कुछ मिनटों में पहुंचा देती है.
ii. पुर्तगाल पहुँचने पर, टाइम ज़ोन बदलने पर लोगों को एक घंटा अतिरिक्त मिल जाता है. बाद में लोग नाव आदि से स्पेन लौट आते हैं.


हरियाणा सरकार ने 42 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया
i. वर्ष 2013 से 2017 के मध्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार ने 42 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया. राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरस्कार प्रदान किये.
ii. पुरस्कार राशि के रूप में कुल 2.10 करोड़ रु 42 खिलाड़ियों को दिए गए. भीम पुरस्कार में पुरस्कार राशि, एक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, ब्लेजर, टाई और एक स्कार्फ़ दिया गया.



मिताली, हरमनप्रीत आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में
i. हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद जारी आईसीसी महिला बल्लेबाजों की सूची में भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज और शीर्ष बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को क्रमशः दूसरे और 10वें स्थान पर रखा गया है.
iiइस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 804 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि मिताली राज के 733 अंक हैं. ऊँचे लम्बे छक्के मारने के लिए प्रसिद्ध हरमनप्रीत को 574 अंक मिले हैं.
iii. महिला बल्लेबाजों की सूची में, दक्षिण अफ्रीका की मरिज़न्ने कैप और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के बाद झूलन गोस्वामी तीसरे स्थान पर हैं

राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस 2017 में केरल में आयोजित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने निम्नलिखित मंजूरियां दीं :
i. तीसरी राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस (NBC) 2017 में तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित हुई. इसका उददेश्य कार्ययोजना के समर्थन के लिए, क्षेत्रीय स्तर पर व्यावहारिक साक्ष्य आधारित मामले के अध्ययन की पहचान करना है.
ii. इसकी थीम (विषय) "सतत विकास के लिए मुख्य धारा में जैव विविधता" है.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की युगांडा यात्रा
i. अपनी युगांडा यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने समकक्ष के साथ मुलाक़ात की और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति ने युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी से भी मुलाक़ात की.
ii. भारत ने फ़ैसला किया है कि वह युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग, अंतरिक्ष तकनीक में प्रशिक्षण देने और परमाणु उर्जा के शांतिपुर्ण प्रयोग के क्षेत्रों में युगांडा की मदद करेगा.



सुरेश प्रभु ने आम आदमी के लिए अन्त्योदय एक्सप्रेस का अनावरण किया
i. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आम आदमी के लिए अन्त्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जो गददेदार सीटों, एल्यूमीनियम के संयुक्त पैनल और एलईडी रोशनी से सुसज्जित है और इसके कोच विभिन्न रंगों से सजाये गए हैं. 
ii. पहली अन्त्योदय एक्सप्रेस मुंबई और टाटानगर के बीच चलाई जाएगी जबकि दूसरी एर्नाकुलम और हावड़ा के बीच जल्द ही शुरू होगी.


ईपीएफओ ने कई तरह की निकासी के लिए जारी किया 1 ही फॉर्म
i. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कंपोज़िट क्लेम फॉर्म नामक 1 कॉमन फॉर्म जारी किया है जिसका इस्तेमाल करके पीएफ खाते से कई तरह की निकासी की जा सकती है.
ii. साथ ही, पीएफ खाताधारकों को अग्रिम निकासी के लिए शादी का कार्ड जैसे दस्तावेज़ जमा करवाने की ज़रूरत नहीं होगी. इससे 5 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा.



एन चंद्रशेखरन इंडियन होटल्स के चेयरमैन चुने गए
i. टाटा समूह की आतिथ्य शाखा इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने एन चंद्रशेखरन को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का चेयरमैन चुना है. उनकी नियुक्ति 22 फरवरी 2017 से प्रभावी हो गई है. इससे पूर्व 27 जनवरी 2017 को वे बोर्ड के सदस्य चुने गए थे.
ii. चंद्रशेखरन ने 21 फरवरी को टाटा संस के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था और टाटा समूह के प्रमुख बनने वाले पहले गैर-पारसी शख्स बन गये हैं. उन्होंने समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस के चेयरमैन का कार्यभार भी संभाला.



मैंगो ब्रैंड स्टोर्स के साथ ऑफलाइन रिटेल में उतरेगी मिंत्रा
i. फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने ऑफलाइन रिटेल में कदम रखने के लिए स्पेन के फैशन ब्रैंड मैंगो के साथ करार किया है.
iiइसके तहत वह भारत में अगले 5 साल में 30 मैंगो स्टोर्स मैनेज करेगी. मिंत्रा अपने निजी फैशन लेबल रोडस्टर के लिए भी ऑफलाइन स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है.

  

पाक में शरिया कोर्ट ने 'टेस्ट ट्यूब बेबी' को कानूनी मान्यता दी
i. पाकिस्तान की शीर्ष शरिया अदालत ने मेडिकल जटिलता वाले जोड़ों द्वारा गर्भधारण करने के लिए 'टेस्ट ट्यूब बेबी' प्रणाली की मदद लेने को कानूनी मंज़ूरी दे दी है.
ii. कोर्ट ने कहा कि यह कानून केवल तब ही लागू होगा जब शुक्राणु वास्तविक पिता और अंडाणु वास्तविक मां के हों और बच्चे को जन्म भी उसकी वास्तविक मां ही दे.




188 सालों में पहली बार लंदन की सुरक्षा एक महिला के हाथ
i. ब्रिटेन ने क्रेसिडा डिक को लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया है, जो स्कॉटलैंड यार्ड के 188 सालों के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय क्रेसिडा करीब 43,000 अधिकारियों की मुखिया होंगी.
ii. क्रेसिडा ने सर बर्नार्ड होगन-हाव की जगह ली है. होगन के पास 2011 से लंदन पुलिस बल की कमान थी. पिछले साल उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. हालाँकि क्रेसिडा के नेतृत्व में एक अभियान के दौरान एक निर्दोष ब्राज़ीलियाई की मौत के कारण वह विवादों में भी रहीं थी.



भारत ने बनाया सर्वाधिक मैदान में टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड
i. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में सर्वाधिक 80 मैदानों में टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ii. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड 79 मैदानों के साथ पाकिस्तान के नाम था.



आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, 2 मार्च को भारत आएगी ट्रॉफी
i. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च कर दिया है. आईसीसी ने अपने मुख्यालय से ट्रॉफी टूर को लॉन्च किया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शाहिद अफरीदी ने ट्रॉफी का अनावरण किया.
ii. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह ट्रॉफी 8 प्रतिभागी देशों के 19 शहरों में यात्रा करेगी. 2 मार्च को यह ट्रॉफी भारत आएगी और फिर बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया होते हुए 2 मई को इंग्लैंड पहुंचेगी, जहां 01 से 18 मई तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.



2019 में संयुक्त शूटिंग विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा
i. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने घोषणा की है कि 2019 में संयुक्त शूटिंग विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा.
ii. संयुक्त विश्व कप 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट है. इसमें शूटिंग के तीनों प्रारूप शॉटगन, राइफल और पिस्टल के इवेंट्स होंगे.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...