Sunday, 31 May 2015

1. हाल ही में उलन बटोर की यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी को मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने उनकों कन्थाका भेंट किया है| कन्थाका किसका नाम है? 
1) कुत्ता  
2) बिल्ली 
3) घोड़ा 
4) बैल 
5) इनमें से कोई नहीं 



2.निम्न राज्यों में से किसने 27 मई को 18 साल पहले राज्य में लागू किया गया विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) वापस लेने का फैसला किया है?
1) मणिपुर  
2) असम 
3) जम्मू और कश्मीर  
4) त्रिपुरा 
5) इनमें से कोई नहीं

3. रिपोर्ट के अनुसार, 27 मई को रोम में यूएन खाद्य और कृषि संस्था जारी की गई विश्व 2015 की खाद्य सुरक्षा पर रिपोर्ट में कौन से  देश में कुपोषित लोगों की उच्चतम अनुमानित संख्या हैं? 
1) चीन 
2) भारत 
3) बांग्लादेश  
4) नेपाल 
5) इनमें से कोई नहीं

4. केंद्र सरकार देश की सबसे बड़ी निजी-सार्वजनिक जल विद्युत परियोजना, एथेना जल विद्युत परियोजना के बचाव के लिए आगे आया है| परियोजना किस राज्य में स्थिति है? 
1) असम  
2) अरुणाचल प्रदेश 
3) हिमाचल प्रदेश  
4) सिक्किम 
5) इनमें से कोई नहीं

5.वर्ल्ड 2015 की रिपोर्ट में खाद्य सुरक्षा के संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के दशा के अनुसार, विश्व स्तर पर भूखे लोगों की संख्या 1990 में एक अरब से आज _______ हो गई है।
1) 875 मिलियन  
2) 795 मिलियन 
3) 725 मिलियन  
4) 700 मिलियन 
5) इनमें से कोई नहीं

6. सरकार सौर उत्पाद उपयोगकर्ताओं को आसानी से कठिनाइयों की फिक्सिंग के लिए मानव शक्ति का उपयोग करने में मदद करने के लिए अगले तीन वर्षों में सौर पेशेवर बनने के लिए कितनी संख्या में लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
1) 5,000 
2) 10,000
3) 20,000 
4) 25,000
5) 50,000

7. इनमें से किसे रक्षा मंत्री के लिए 28 मई को वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
1) अविनाश चंदर  
2) जीएस रेड्डी  
3) आरके माथुर  
4) वी.के सारस्वत 
5) इनमें से कोई नहीं

8. रेलवे जुलाई से प्रणाली में कुछ परिवर्तन करने के बाद प्रीमियम ट्रेनों सेवा को पुन: लॉन्च करेंगे। इन ट्रेनों को ______ट्रेन कहा जायेगा| 
1) सुविधा   
2) प्रायोरिटी 
3) विशिष्ठ 
4) सफारी 
5) इनमें से कोई नहीं

9. इनमें से किसे 28 मई को कई महीनों के अंतराल के बाद डीआरडीओ के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
1) अविनाश चंदर 
2) GS Reddy
3) S Christopher 
4) VK Saraswat
5) इनमें से कोई नहीं

10. PDMA का विस्तृत रूप क्या है?
1) Public Debt Monitoring Agency 
2) Public Debt Management Agency
3) Public Debt Minimising Agency 
4) Public Debt Maintenance Agency
5) इनमें से कोई नहीं


उत्तर-
1. 3) 
2. 4) 
3. 2) 
4. 4) 
5. 2) 
6. 5) 
7. 2) 
8. 1) 
9. 3) 
10. 2) 
1.अब देसी कागज पर छपेंगे नोट, हजार रुपए की होगी पहली करेंसी
i.मध्यप्रदेश के होशंगाबाद स्थित प्रतिभूति कागज कारखाने में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नवीन बैंक नोट कागज लाइन का शुभारंभ किया।


ii.इस मौके पर जेटली ने देसी कागज पर छपे एक हजार रूपए के नोटों की 1000 मीट्रिक टन की पहली खेप को नासिक रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाई।
iii.इस मौके पर जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' अभियान की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है।
iv.जेटली ने ऐसी एक यूनिट कर्नाटक के मैसूर में बनने की भी घोषणा की।

2.7.8 की तीव्रता के भूकंप से हिला जापान
i.जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.8 आंकी गई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यूजीलैंड में भी 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
ii.जापान में आए भूकंप का केंद्र बोनिन द्वीप बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजधानी टोक्यो में कई इमारतें हिल गई हैं। अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। 

3.एमटीएस प्रीपेड कार्ड के बारे में मसौदा नियम जारी
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने जन परिवहन प्रणालियों (एमटीएस) में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रीपेड भुगतान साधनों के बारे में दिशा निर्देश का मसौदा जारी किया है।
ii.ये प्रीपेड कार्ड दिल्ली मेट्रो जैसी जन परिवहन कंपनियों द्वारा जारी किए जाएंगे और इनका नियमन पेमेंट ऐंड सैटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत होगा। 
iii.इसके अनुसार इस तरह की व्यवस्था से स्वत: किराया संग्रहण में मदद मिलनी चाहिए। 

4.नीति आयोग में 2 नए सलाहकार शामिल, 10 नए संयुक्त सचिव
i.आलोक कुमार और जितेन्द्र कुमार को नीति आयोग में पांच साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां शनिवार से प्रभावी हो गई हैं।
ii.आलोक उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जबकि जितेन्द्र उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं।
iii.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अन्ना राय को वित्तीय सेवाओं के विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।
iv.1992 बैच की भारतीय आर्थिक सेवा की अधिकारी राय का कार्यकाल 31 अक्तूबर, 2017 तक का होगा। अभी वह इसी विभाग में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं।

5.सोमवार से लागू होगा सर्विस टैक्‍स का नया स्‍लैब
i.पहली जून से सर्विस टैक्स का नया स्लैब लागू होने से आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ और अधिक बढ़ेगा|
ii.मोदी सरकार ने सर्विस टैक्स बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है. पहले टैक्स की दर 12.36 फीसदी थी| सर्विस टैक्स 14 फीसदी होने से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी|
iii.उपभोक्ताओं की हर आम जरूरत सर्विस टैक्स के दायरे में आ जाएगी. मोबाइल पर बात करना हो या फिर बीमा कराना. सभी में 14 फीसदी टैक्स लागू होगा|

6.ब्लाटर 5वीं बार बने FIFA अध्यक्ष
i.सेप ब्लाटर लगातार 5वीं बार फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष चुन लिए गए। 

ii.प्रिंस अली बिन अल-हुसेन ने इसके बाद अपना नाम वापस ले लिया और ब्लाटर बिना दूसरे चरण के मतदान के फीफा अध्यक्ष घोषित कर दिए गए। पहले चरण के मतदान में ब्लाटर को 133 मत मिले थे, जबकि अल-हुसेन को 73। 
iii.ब्लाटर 1998 से लगातार फीफा के अध्यक्ष हैं और यह उनका 5वां कार्यकाल होगा।

Friday, 29 May 2015

1.मोदी, हसीना करेंगे कमलासागर ‘हाट’ का उद्घाटन
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त रूप से त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से सटी बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले की सीमा पर ‘हाट’ का उद्घाटन करेंगे।

ii.पीएम मोदी की 6 जून से शुरू हो रही 2 दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों नेता ‘हाट’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।
iii.सीमाओं पर हाटों की स्थापना की जिम्मेदारी को संभालने वाली नोडल एजेंसी त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक श्यामल देव ने बताया सीमाई इलाके के 5किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग सप्ताह में एक बार हाट में कारोबार कर सकेंगे।

2.त्रिपुरा सरकार ने राज्य में 18 सालों से लगा अफस्पा हटाया
i.त्रिपुरा सरकार ने राज्य से सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) को हटाने का फैसला किया है। उग्रवाद प्रभावित राज्य में 18 साल से यह विवादित कानून प्रभाव में था।
ii.उग्रवादियों की तेज होती हिंसा के कारण 16 फरवरी 1997 को राज्य में यह अधिनियम लागू किया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री माणिक सरकार ने कहा कि यह फैसला मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।
iii.मणिपुर की आयरन लेडी कही जाने वाली इरोम शर्मिला इस कानून को हटाने की मांग के मद्देनजर 10 साल से भी ज्यादा समय से भूख हड़ताल पर हैं।

3.भारतवंशी शिक्षिका को मिला ऑक्सफोर्ड इंस्पिरेशनल टीचर अवॉर्ड
i.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारतवंशी शिक्षिका गुरनिमरत सिद्धू को छात्रा की मदद करने के लिए सम्मानित किया है। ओक्स पार्क हाईस्कूल में विज्ञान की प्रमुख सिद्धू ऑक्सफोर्ड इंस्पिरेशनल टीचर अवॉर्ड जीतने वाली 12 टीचर्स में से एक हैं।
ii.सिद्धू ने अपनी छात्रा एस्थर ओडेजिमी को इस यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए प्रेरित किया और उसका नामांकन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेमब्रोक कॉलेज में धर्मशास्त्र के अध्ययन के लिए हुआ।

4.फीफा के शीर्ष अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
i.स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में फीफा के 14 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है| यह गिरफ्तारी उनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में की गयी है. इन लोगों में फीफा के उपाध्यक्ष भी शामिल हैं|
ii.इन पर 1990 के दशक में हुए व्यवसायिक समझौतों में 10 करोड़ डॉलर से अधिक रिश्वत लेने का आरोप है|
iii.गिरफ्तार किये गए फीफा अधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष राफेल एक्स्विवेल, फीफा उपाध्यक्ष युगेनियो फिगुरेडो,  फीफा उपाध्यक्ष जैफरी वेब, फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर, फीफा डेवलपमेंट ऑफिसर जुलिओ रोचा, कार्यकर्ता अध्यक्ष एडवर्डो ली, आयोजन समिति के सदस्य जोस मारिया तथा पूर्व कार्यकारी सदस्य निकोलस लियोज़ शामिल हैं|

5.बैंक ऑफ इंडिया को 56 करोड़ रुपये का घाटा
i.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 56.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ii.डूबते ऋण के लिए ऊंचे प्रावधान की वजह से बैंक को घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 557.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
iii.बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि कुल ऋण पर उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चौथी तिमाही में बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.15 प्रतिशत थीं।

6.अब स्वर्ण पदक जीतने पर मिलेंगे 75 लाख
i.युवा मामले और खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों और उनके कोचों को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है।
ii.नई योजना के अनुसार अब ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को जहां 75 लाख रुपए दिए जाएंगे, वहीं विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

Sunday, 24 May 2015

कंप्यूटर क्विज

1.प्रत्येक स्लाइड पर डाटा प्राप्त करना और स्लाइड संख्या देखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
1)टूल्स, हैडर और फूटर को चुनें, स्लाइड टैब क्लिक करें, इच्छित विकल्प का चयन करें और अप्लाई टू ऑल क्लिक करें|
2)इन्सर्ट, हैडर और फूटर को चुनें, स्लाइड टैब क्लिक करें, इच्छित विकल्प का चयन करें और अप्लाई टू ऑल क्लिक करें|
3)व्यू, हैडर और फूटर को चुनें स्लाइड टैब क्लिक करें, इच्छित विकल्प का चयन करें और अप्लाई टू ऑल क्लिक करें|
4)फाइल, हैडर और फूटर को चुनें, स्लाइड टैब क्लिक करें, इच्छित विकल्प का चयन करें और अप्लाई टू ऑल क्लिक करें|
5)इनमें से कोई नहीं

2.एक फाइल को खोजने और लोड करने के लिए जिसे सुरक्षित किया गया है के लिए ________|
1)क्लोज कमांड का चयन करें
2)नई कमांड का चयन करें
3)सेव कमांड का चयन करें
4)ओपन कमांड का चयन करें
5)इनमें से कोई नहीं
3.वर्ड का कार्य आपके द्वारा टाइप किये गए टेक्स्ट को सही करना है, वह निम्न में से किस से सम्बंधित है?
1)ऑटो सम्मारायिज़
2)ऑटो इन्सर्ट
3)ऑटो करेक्ट
4)ट्रैक चेंजिज़
5)इनमें से कोई नहीं
4.कौन सक्रिय सेल की सामग्री को प्रदर्शित करता है?
1) नेम बॉक्स
2) रो हैडिंग
3) फार्मूला बार
4) टास्कपैन
5) इनमें से कोई नहीं
1.वर्ड में आप ____से पेज को विराम दे सकते हैं|
1)उचित स्थान पर अपने कर्सर को स्थित कर, F1 की दबाएं
2)उचित स्थान पर अपने कर्सर को स्थित कर, Ctrl + Enter की दबाएं
3)इन्सर्ट/सेक्शन विराम का प्रयोग
4)अपने डॉक्यूमेंट का फॉण्ट साइज़ परिवर्तन
5)इनमें से कोई नहीं
6.इनमें से कौन एक छोटी, एकल साईट नेटवर्क से संबंध रखता है?
1) LAN
2) DSL
3) RAM
4) USB
5) इनमें से कोई नहीं
7.हमेशा पठनीय रूप में खुले रहने से आप ईमेल किये हुए शब्द दस्तावेज़ों को कैसे प्रतिबंधित करते हैं?
1)टूल्स मेनू > ऑप्शन > जनरल टैब > ‘रीडिंग लेआउट में प्रारंभ की अनुमति’ को अचयनित करने से
2)व्यू मेनू > रीडिंग लेआउट > जनरल टैब > ‘रीडिंग लेआउट में प्रारंभ की अनुमति’ को अचयनित करने से
3)फॉर्मेट मेनू > ऑटो फॉर्मेट > एडिट टैब > ईमेल किये हुए दस्तावेज़ों के प्रयोग को’ को अचयनित करने से
4)उपरोक्त सभी
5)इनमें से कोई नहीं
8.एक चयनित सेल से एक ही वर्कशीट पर दो अन्य सेल की कॉपी फोर्मेटिंग करने के लिए निम्न में से कौन सा त्वरित मार्ग है?
1)तीनों सेल को चयनित करने के लिए कण्ट्रोल की का प्रयोग करें और फिर स्टैण्डर्ड टूलबार पर पेस्ट बटन इमेज बटन को क्लिक करें|
2)चयनित सेल को कॉपी करें और फिर अन्य दो सेलों का चयन करें, फॉर्मेट मेनू में स्टाइल क्लिक करें और इसके बाद मॉडिफाई की को क्लिक करें|
3)फार्मेटिंग टूलबार में दो बार फॉर्मेट पैन्टर बटन इमेज क्लिक करें और फिर प्रत्येक सेल में फोर्मटिंग टूल को कॉपी करने के लिए क्लिक करें|
4)तीनों सेल को चयनित करने के लिए ऑल्ट की का प्रयोग करें, और फिर स्टैण्डर्ड टूलबार पर पेस्ट बटन इमेज बटन को क्लिक करें|
5)इनमें से कोई नहीं
9.निम्न में से भिन्न का चयन करें---|
1) इंटरप्रेटर
2) ऑपरेटिंग सिस्टम
3) कम्पाइलर
4) असेम्बलर
5) इनमें से कोई नहीं
10.आप एक हैण्डआउट में अपनी स्लाइड्स जिसमें नोट के लिए रेखाएं शामिल हैं उसे कैसे प्रिंट करोगे?
1)प्रिंट डायलॉग बॉक्स में, हैण्डआउट और स्लाइड की संख्या को प्रति पेज से 3 पर चयनित करें|
2)पेज विकल्पों पर टिपण्णी  
3)प्रिंट डायलॉग बॉक्स में, हैण्डआउट के अलावा पेज नोट को चयनित करें|
4)यह नहीं किया जा सकता
5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.2
2.4
3.3
4.3
5.2
6.1
7.1
8.3
9.2
10.2
1.5वीं बार सीएम बनीं जयललिता, मंत्रियों ने सामूहिक शपथ लेकर बनाया इतिहास
i.एआईएडीएमके चीफ जे. जयललिता ने शनिवार को पांचवीं बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गवर्नर के. रोसैया ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जयललिता के बाद उनके 28 मंत्रियों ने दो बैच में एक साथ शपथ ली।


ii.शपथ ग्रहण में जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पी.राधाकृष्णन, भाजपा नेता एच. राजा और एल गणेशन, सुपर स्टार रजनीकांत, भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी मौजूद रहे।
iii.जयललिता ने शपथ समारोह के दौरान अपनी आस्‍था का भी पूरा ख्‍याल रखा और शुभ मुहूर्त के चलते 52 सेकंड का राष्‍ट्रगान भी 32 सेकंड में ही खत्‍म करा दिया गया।

2.सेल और आर्सेलर मित्तल के बीच करार
i.सेल और आर्सेलर मित्तल ने भारत में ऑटोमेटिव स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए समझौता किया है।
ii.ये समझौता दोनों कंपनी के बीच ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने की दिशा में पहला कदम है। इस समझौते के तहत भारत में कोल्ड रोलिंग मिल स्थापित की जाएगी जो देश की तेजी से बढ़ती ऑटो इंडस्ट्री को स्टील प्रोडक्ट्स सप्लाई करेगी।
iii.सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत देश में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आने की संभावना है जिसे पूरा करने के लिए सेल और आर्सेलर मित्तल ने हाथ मिलाया है।

3.तेल कंपनियों के सब्सिडी का फॉर्मूला तय
i.पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपस्ट्रीम कंपनियों के लिए सब्सिडी फॉर्मूला तय कर दिया है। सरकार ने अपस्ट्रीम कंपनियों के लिए अप्रैल-जून का सब्सिडी फॉर्मूला तय किया है।
ii.सरकार की ओर से तय किए गए सब्सिडी फॉर्मूले के तहत अगर कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर तक होगी तो अपस्ट्रीम कंपनियों को सब्सिडी नहीं देनी होगी, लेकिन अगर कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर के ऊपर रहने पर 85 फीसदी सब्सिडी देनी होगी।
iii.साथ ही कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल होने पर अपस्ट्रीम कंपनियों को 34 डॉलर प्रति बैरल की सब्सिडी देनी होगी। सरकार ने ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और गेल को सब्सिडी का ये फॉर्मूला दिया है।

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएसएलवी कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी प्रदान की
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मई 2015 को पीएसएलवी-C50 और पीएसएलवी-C36 की 15 उड़ानों को अनुमति प्रदान करते हो ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) कार्यक्रम को जारी रखने का फैसला किया|
ii.इस कार्यक्रम के अंतर्गत इन सभी पंद्रह परिचालन उड़ानों को 2017 से 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा|
iii.पीएसएलवी कार्यक्रम के जारी रहने से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी अवलोकन और नेविगेशन करने के अतिरिक्त अंतरिक्ष विज्ञान के उच्च स्तरीय अध्ययन में सक्षम हो जाएगा|

5.डच सरकार बेचेगी अपने राष्‍ट्रीयकृत ABN Amro बैंक को
i.डच सरकार ने कहा है कि वह एबीएन एमरो बैंक को चरणों में बेचेगी। यह बिक्री इस साल के अंत में शुरू की जाएगी। सात साल पहले वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान डच सरकार ने इस बैंक को बचाया था।
ii.फाइनेंशियल सेक्‍टर अब काफी हद तक स्थिर है, बाजार में खासी हलचल है और एबीएन एमरो को चरणबद्ध ढंग से बेचने की तैयारी है। यह फैसला पहले इस साल के शुरुआत में होने की संभावना थी, लेकिन बैंक के बोर्ड सदस्‍यों के बीच वि

Saturday, 23 May 2015

1.एक आदमी निश्चित गति से निश्चित दूरी तय करता है| यदि वह अपनी चाल को 3 किमी/घं तेज कर देता है  तो वह 40 मिनट कम लगते हैं और यदि वह अपनी चाल को 2 किमी/घं कम करता है तो उसको 40 मिनट अधिक लगते हैं उसकी दूरी ज्ञात कीजिये?
(1) 40 किमी                    
(2)28                    
(3)42   
(4)48                      
(5)इनमें से कोई नहीं 

2. एक बैग में 6 लाल और 3 सफ़ेद गेंद हैं| चार गेंदों को एक, एक कर निकला जाता है पर उन्हें बदला नहीं जाता| इसकी क्या प्रायिकता है कि वे वैकल्पिक रूप से भिन्न रंग के हैं? 
(1) 4/42    
(2)5/84                             
(3)7/84              
(4)5/42     
(5)इनमें से कोई नहीं
3.यदि ब्याज को अर्द्ध वार्षिक रूप से संयोजन किया जाए तो 2 वर्षों के लिए 20%  प्रति वार्षिक दर से 10,000 रुपए की राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?    
(1) Rs. 4,400                            
(2) Rs. 4,600                    
(3) Rs. 4,641
(4) Rs. 4,680                            
(5) इनमें से कोई नहीं
4.52 कार्ड के पैक से अज्ञात रूप से एक कार्ड निकाला जाता है| उसकी प्रायिकता क्या है कि निकाला गया कार्ड एक मुख वाला कार्ड है? (केवल जैक, क्वीन और किंग )
(1) 1/13      
(2)  3/13     
(3)  1/4    
(4) 9/52      
(5) इनमें से कोई नहीं
5. एक बन्दर 14 मी ऊँचे ग्रीज़ लगे डंडे पर चढ़ने का प्रयास करता है| वह पहले 2 मी चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मी फिसल जाता है|  यदि वह इसी तरह से चढ़ने का प्रयास करता है तो वह शीर्ष तक कितने समय में पहुँच जायेगा? 
(1) 25                          
(2) 24                                    
(3) 22
(4)30                          
(5) 26
6.30 आदमी एक काम को 24 दिन में कर सकते हैं|  यदि वे एक दिन में अपने द्वारा दिए गए समय से पूर्व समय की तुलना में  1/3 की वृद्धि करते हैं तो उस काम को 20 आदमी कितने दिनों में कर सकते हैं? 
(1) 30                    
(2) 28                                  
(3) 36
(4)27                      
(5) इनमें से कोई नहीं
7.20 वस्तुओं का लागत मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है|  यदि लाभ  25% है तो  x का मूल्य क्या है?
(1)15                            
(2)16                                 
(3)18
(4)20                          
(5) इनमें से कोई नहीं 
           
8. 1920 रुपए की बेचीं गई वस्तु पर अर्जित लाभ प्रतिशत उसी वस्तु को 1280 रुपए पर बेचे जाने पर अर्जित की गई हानि के बराबर है| वस्तु को कितने मूल्य पर बेचा जाना चाहिए की लाभ 25% हो?
(1) 2000 रुपए                  
(2) 2200 रुपए                        
(3) 2400 रुपए                      
(4)आंकड़ें अपर्याप्त     
(5) इनमें से कोई नहीं
9.एक प्लेन निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से चलता है और 1500 किमी गंतव्य तक पहुँचने के लिए अपनी वास्तविक गति में 250 किमी/घं की वृद्धि करता है तो उसकी वास्तविक गति ज्ञात कीजिये? 
(1)700 किमी/घं                    
(2)750 किमी/घं                   
(3)250 किमी/घं
(4)350 किमी/घं                    
(5) 500 किमी/घं
10.एक निश्चित दूरी एक निश्चित गति से तय की जाती है| यदि दुगने समय में आधी दूरी तय कर ली जाए तो दोनों गति का अनुपात क्या होगा ज्ञात कीजिये?
(1)4:1                                   
(2)1:4                              
(3)1:8
(4)1:6                                   
(5) 8:1
उत्तर 
1. (1) 
2. (4) 
3. (3)
 4. (2)
5(1)
 6(4)
7 (2) 
8(1)
9(2)
10 (1)

Friday, 22 May 2015

1.ओ. पनीरसेल्वम का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
i.एआईएडीएमके (AIADMK) के नेता ओ. पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया|
ii.इस्तीफे के साथ ही उनकी आठ महीने की सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया|

iii.तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने ओ. पनीरसेल्वम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया तथा उन्हें और उनकी वर्तमान मंत्रिपरिषद से वैकल्पिक व्यवस्था होने तक काम करते रहने के लिए कहा|
iv.ओ. पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद जे जयललिता को सर्वसम्मति से अन्नाद्रमुक पार्टी (एआईएडीएमके) के विधायक दल का नेता चुना गया|

2.गुजरात ने स्मार्टसिटी परियोजनाओं के लिए किया करार
i.गुजरात सरकार ने राज्य में स्मार्टसिटी परियोजना के लिए चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 
ii.जेडटीई सॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान शेनजेन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था।
iii.आनंदीबेन पटेल कहा कि भारत सरकार ने गुजरात में 7 स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और हम इस परियोजना पर तेजी से आगे बढऩे के इच्छुक हैं।'

3.एसबीआई का मुनाफा 23% और ब्‍याज से आय 14% बढ़ी
i. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे उम्‍मीद से बेहतर आए हैं। इस अवधि के दौरान बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ गया है जबकि एनपीए घटकर 2.10 फीसदी पर आ गया है।
ii.जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 3742 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, बैंक की ब्याज से आमदनी 12,903 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,712 करोड़ रुपए हो गई। 
iii.बैंक का कुल नेट एनपीए 2.80 फीसदी से गिरकर 2.10 फीसदी पर पहुंच गए है। 
iv.एनएसई पर एसबीआई के शेयर पांच फीसदी चढ़कर 305 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

4.वित्त मंत्रालय ने आईओसी, बीपीसीएल के लिये 5,223 करोड़ रपये ईंधन सब्सिडी की मंजूरी दी
i.सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन तथा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. को 2014-15 की चौथी तिमाही में लागत से कम भाव पर ईंधन बेचने के लिये क्रमश: 2,932 करोड़ रपये और 2,291 करोड़ रपये की सब्सिडी मिलेगी। 
ii.हालांकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. :एचपीसीएल: को इस प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलेगी।

5.यमुना एक्सप्रेस वे पर दो बार उतरा लड़ाकू विमान, हाईवे टेस्ट रन सफल
i.आपात स्थिति में उतरने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने के उद्देश्य से किए गए एक परीक्षण के तहत भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज मथुरा के समीप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफलतापूर्वक उतर गया। 
ii.वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह छह बज कर करीब 40 मिनट पर राजमार्ग पर उतरा। 
iii.भारतीय वायु सेना लड़ाकू विमानों की आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने पर विचार कर रही है।

6.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
i.अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया| उनका यह रिकॉर्ड ट्विटर अकाउंट खोले जाने के पांच घंटे में एक मिलियन फ़ोल्लोअर्स जुड़ने के कारण बना|
ii.बराक ओबामा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पहली बार एट पोटस (@POTUS) के नाम से अकाउंट खोला|
iii.अमेरिकी राष्ट्रपति का एक अन्य अकाउंट एट बराक ओबामा (@BarackObama) पहले से मौजूद है जिसमें उन्हें 60 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. लेकिन यह नया @POTUS अकाउंट राष्ट्रपति कार्यालय से संबंध रखता है|

7.IRCTC ने अमेजन के बाद अब MyDala से किया करार
i.आईआरसीटीसी ने अमेजन, पीटीएम के बाद अब माईडाला डॉट कॉम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की।
ii.इसके माध्यम से आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने वालों को ऑफर्स की पेशकश की जाएगी।
iii.माईडाला खाद्य एवं पेय, परिधान, ब्यूटी और फिटनेस सहित कई श्रेणियों में ऑफर्स की पेशकश करती है।

Tuesday, 19 May 2015

SBI PO 2015 अंतरिम कैलेंडर जारी

प्रिय पाठक,

भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अस्थायी कैलेंडर 2015-16 जारी कर दिया  है।
प्रारंभिक परीक्षा निम्नलिखित तारीखों पर आयोजित की जायेंगी :


  • 20 जून 2015
  • 21 जून 2015
  • 27 जून 2015
  • 28 जून 2015



मुख्य परीक्षा 1 अगस्त 2015 को आयोजित की जायेगी 
1.भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुए सात समझौते
i.भारत और दक्षिण कोरिया ने दोहरे कराधान से बचने तथा ऊर्जाखेलसड़क और जहाजरानी के क्षेत्र में सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गियून हाय के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने दोहरे कराधान से बचने के1985 के समझौते को संशोधित किया है।

iii.राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौता किया गया।

2.भारत 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यूएचए) का अध्यक्ष निर्वाचित
i.भारतविश्व स्वास्थ्य संगठन की 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यू्एचए) का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ|
ii. इसके तहत भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा की 68वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे|
iii.डब्यूएचए की बैठक 18 से 27 मई 2015 को जिनेवा में आयोजित होगी|

3.परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न
i.परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में 15 मई 2015 को संपन्न हुआ. इसका आयोजन एसोचैम (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India, ASSOCHAM) ने किया|
ii.सम्मेलन के दौरान परमाणु ऊर्जा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा परमाणु ऊर्जा विस्तार, ‘मेक इन इंडिया’, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा के भविष्य पर विचार व्यक्त किए गए|
iii.यह सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया गया जब भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की हीरक जयंती मनाई जा रही है|

4.केंद्र ने आयुष के विकास के लिए 5000 करोड़ आवंटित किए
i.सरकार ने आयुष विभाग के विकास के लिए 5000 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं और एक स्वतंत्र राष्ट्रीय आयुष मिशन शुरू किया है जिसका लक्ष्य क्षेत्र के लिए क्षमता निर्माण करना है।
ii.आयुष मामलों के राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ‘‘आयुर्वेद के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मंत्रालय आयुर्वेद दिवस मनाने पर विचार कर रहा है।’’

5.HDFC ने जारी किया नया मेडिकल कार्ड
i.निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिल कर नया प्री-पेड कार्डमेडिकल बेनेफिट्स प्री-पेड कार्ड लॉन्‍च किया है।
ii.इस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक देश भर में अपोलो के अस्पताल में बिना कोई पेमेंट किए इलाज करा सकेंगे। पेमेंट की लिमिट ग्राहक की कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के आधार पर तय होगी।
iii.साथ ही कार्ड पर आपको 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा होगा यानी कार्डधारक की मृत्यु पर उसके नामित को यह राशि दी जाएगी|

6.अरुणा शानबाग का दु:खद अंत, 42 साल से कोमा में थीं
i.केईएम अस्पताल की पूर्व नर्स अरूणा शानबाग का आज यहां निधन हो गया। वह 42 वर्षों से कोमा में थी|
ii.अरूणा पर 42 साल पहले अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय ने नृशंस यौन हमला किया था जिसके बाद से अरूणा निष्क्रिय अवस्था में थी।
iii.27 नवंबर 1973 को वार्ड ब्वॉय सोहनलाल भरथा वाल्मीकि ने अरूणा पर यौन हमला किया और कुत्ते के गले में बांधने वाली चेन से अरूणा का गला घोंटने की कोशिश की जिससे अरूणा के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई।

7.अडाणी को सरकारी बैंक ने दिए 15,000 /- करोड़ रुपये का लोन 
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सब्सिडियरीज अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड़ रुपये फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है।
ii.एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी।
iii.एसबीआई जो लोन देगी उसमें 2,900 करोड़ रुपये एपीएमएल और 2,100 रुपये एपीआरएल को12 फीसदी से थोड़ा ज्यादा ब्याज दर पर देगी|
iv.एसबीआई ने लोन चुकाने की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 19 साल करने पर सहमति जताई है।

8.इटालियन ओपन में रोजर फेडरर को हरा जोकोविच चैंपियन
i.वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पुरुषों की टेनिस में अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए इटालियन ओपन टेनिस फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर को 6-4, 6-3 से हराया|
ii.जोकोविच और फ़ेडरर के बीच ये 39वां मुक़ाबला था,जिसमें 19वीं बार जोकोविच जीत हासिल करने में कामयाब रहे। जोकोविच ने चौथी बार इटालियन ओपन का खिताब जीता है।
iii.वहीं महिला वर्ग में मारिया शारापोवा ने दसवीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नावारो को 4-6, 7-5,6-1से हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया।

9.ब्रैड हैडिन ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास
i.ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैहैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के बीच यह घोषणा की|
ii.126 वनडे मैच खेलने वाले हैडिन ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में की थी. अपने वनडे करियर में उन्होंने 170 कैच लपके और 11 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया|
iii.मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हैडिन ने 31.53 की औसत के साथ 3122 रन बनाए,जिसमें 110 उनका टॉप स्कोर रहा|

Saturday, 16 May 2015

1.2011 में जेल तोड़ने के लिए मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोरसी को सजा-ए-मौत
i.मिस्र की एक अदालत ने जेल तोड़ने के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को मौत की सजा सुनाई है। उन पर 2011 में 20,000 से ज्यादा कैदियों को जेल तोड़कर निकलने की इजाजत देने का आरोप था।

ii.कोर्ट के इस फैसले के बाद मिस्र के इतिहास में मौत की संभावना का सामना करने वाले मोर्सी पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।

iii.मिस्र के कानून के मुताबिक किसी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद इस फैसले को मुफ्ती को भेज दिया जाता है। मुफ्ती सरकार का एक सलाहकार होता है, जो इस्लामिक कानून के मुताबिक फैसलों की व्याख्या करता है। मुफ्ती के फैसले के बाद ही कोर्ट दो जून को अंतिम फैसला सुनाएगी।

2.शकुंतला गैमलिन ने दिल्ली सरकार के कार्यकारी मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला
i.शकुंतला गैमलिन ने दिल्ली सरकार के कार्यकारी मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है, हालांकि मुख्यमंत्री ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा था।
ii.उपराज्यपाल नजीब जंग ने गैमलिन को कल कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया था।
iii.दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा निजी यात्रा पर अमेरिका गए हैं। इसकी वजह से सरकार को कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति करनी थी। गैमलिन वर्तमान में विद्युत सचिव के रूप में काम कर रही हैं।

3.एयरटेल ने चीन के बैंकों से किया ढाई अरब डालर के रिण का समझौता
i.भारती एयरटेल ने चीन के दो वित्तीय संस्थानों- चाइना डेवलपमेंट बैंक और इंडस्ट्रीयल एंड कामर्शियल बैंक आफ चाइना से ढाई अरब डालर के रिण के लिए समझौते किए हैं। इनका भुगतान औसतन 9 साल में किया जाना है।
ii.कंपनी ने चीन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रिण समझौते की शर्तों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
iii.एयरटेल ने यह समझौता अपने वैश्विक वित्तीय स्रोतों के विविधीकरण के लिए किया है और इस कर्ज का उपयोग डाटा नेटवर्क के विस्तार के लिए किया जाएगा।

4.मोदी ने चीन में ICICI बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजी क्षेत्र के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का  उद्घाटन किया। इससे भारत और चीन की कंपनियों को सीमापार व्यापार में मदद मिलेगी।
ii.चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई स्थित इस शाखा में बैंक 17 अधिकारियों के साथ काम की शुरुआत करेगा। इसमें कॉरपोरेट बैंकिंग, परिचालन, वित्त और कोषागार समेत विभिन्न प्रकार का काम होगा।
iii.चीन की तीन दिन की यात्रा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर, वरिष्ठ भारतीय एवं चीनी अधिकारियों और कारोबारी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस शाखा का उद्घाटन किया गया।
iv.आईसीआईसीआई बैंक 132 अरब डॉलर की सकल परिसंपत्ति के साथ भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है।
5.एमजे जोसेफ बने लेखा महानियंत्रक
i.1979 बैच के आईसीएएस अधिकारी एमजे जोसेफ को वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया गया है।
ii.इस नियुक्ति से पहले जोसेफ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के डायरेक्टर जनरल थे।
iii.जोसेफ जवाहर ठाकुर (आईसीएसएस-1979) की जगह लेंगे। ठाकुर को सीजीए ऑफिस में ओएसडी(एकाउंटिंग रिफोर्मस) नियुक्त किया गया है।
iv.जोसेफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एडवाइजर के तौर पर आईएमएफ के रीजनल टेक्नीकल असिस्टेंस सेंटर दार-ए-सलाम तंजानिया में काम किया है।

6.अरुण श्रीवास्तव बने सिंडिकेट बैंक के एमडी सह सीईओ
i.अरुण श्रीवास्तव को सिंडीकेट बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं।
ii. उनका कार्यकाल कार्यभार संभालने से लेकर सेवानिवृत्ति की उम्र या अगले आदेश में जो भी पहले होगा, तब तक होगा।’’ श्रीवास्तव ने आज अपना नया कार्यभार संभाल लिया है।

7.नारंग ने विश्व कप में कांस्य जीता, ओलंपिक कोटा हासिल किया
i.भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में कल 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल किया|
ii.लंदन ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने कुल 185 . 8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया|
iii.इससे पहले प्रतियोगिता में नारंग और भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा दस मीटर एयर राइफल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. नारंग रियो के लिये क्वालीफाई करने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज हैं|

Monday, 11 May 2015

SSC
Advt DateExam NameLast Date
06/06/2015Combined Higher Secondary (10+2)
Examination 2015
06/07/2015
04/07/2015Junior Engineer (Civil, Electrical &
Mechanical) Examination – 2015
03/08/2015
01/08/2015Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’
Examination – 2015
31/08/2015
05/09/2015Jr. Hindi Translator in Subordinate Office
Examination 2015
05/10/2015
10/10/2015Multi Tasking (Non –Technical) Staff
Examination – 2015
09/11/2015

1.अरब सागर में बढ़ी नौसेना की ताकत, नया बेस INS सरदार पटेल शुरू
i.अरब सागर के किनारे नौसेना के नए बेस आईएनएस सरदार पटेल को शनिवार को राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया।
ii.नेवी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नए बेस आईएनएस सरदार पटेल की वजह से गुजरात में समंदर कि किनारे नए नेवी बेस से अरब सागर में निगरानी ज्यादा आसान हो जाएगी। 

iii.गुजरात में 880 नॉटिकल मील (12 नॉटिकल मील में 22.2 किलोमीटर होते हैं) लंबा समुद्री तट है। यही नहीं, गुजरात पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी लैंड बाउंड्री साझा करता है।
iv.यह देश का पहला नौसेना बेस है, जिसका नाम किसी राजनेता पर रखा गया है। इस मौके पर नेवी चीफ एडमिरल आरके धवन भी मौजूद रहे।

2.रूस ने मनाया विजय दिवस 
i.रूस ने 9 मई को राजधानी मॉस्को के लाल चौक में महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भव्य सैन्य परेड आयोजित किया।
ii.चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत करीब 30 देशों के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने रूसी जनता के साथ विजय दिवस मनाया। मॉस्को में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नागरिकों ने लाल चौक पर आयोजित परेड को देखा।
iii.लगभग 16 हजार से अधिक सैनिकों, करीब 200 बख्तरबंदी गाडियों और 140 हेलीकॉप्टरों और लडाकू विमानों ने इस परेड में भाग लिया। चीन समेत अन्य देशों के सैनिकों ने इस परेड में हिस्सा लिया। यह पहली बार है कि चीनी सैनिकों को लाल चौक की परेड में दिखाया गया है।
iv.परेड इतिहास और आधुनिक युग दो भागों में आयोजित हुई। इतिहास के भाग में रूसी सैनिकों ने 70 वर्ष पहले पूर्वी सोवियत संघ के सैन्य वस्त्र पहने और पुराने समय के टैंक चलाये। 
v.आधुनिकता वाले भाग में रूसी सेना ने यार्स नाम की अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, टी-14 अमाटा टैंक जैसे सिलसिलेवार नये उपकरणों का प्रदर्शन किया। यह रूस के आधुनिक युग में सबसे बड़ी सैन्य परेड है।

3.एक्सिस बैंग ने मनी ट्रांसफर के लिए 'पिंग पे' ऐप की लॉन्च
i.एक्सिस बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप 'पिंग पे' लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स 24 घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। 
ii.पिंग पे मोबाइल ऐप से एक्सिस बैंक के स्मार्टफोन यूजर्स को अपने सोशल माध्यम व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और ई-मेल के संपर्क वाले व्यक्ति को किसी भी समय बिना किसी शुल्क के मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
iii. इस सुविधा के जरिए बैंक का ग्राहक देश में अपने संपर्क के किसी भी व्यक्ति को प्रतिदिन 10 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकता है। 'पिंग पे' ऐप नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए संबंधित व्यक्ति को मनी ट्रांसफर करने का सुरक्षित माध्यम है।

4.तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ आज 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया| इन योजनाओं में दो बीमा क्षेत्र की योजनाएं है और एक पेंशन क्षेत्र की हैं |
ii.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की शुरुआत होने वाली है|
iii.इन योजनाओं की शुरुआत विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 112 केंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ इसकी शुरुआत होगी| 

5.सरकार ने अंबानी ग्रुप के  एक कोल ब्लॉक को रद्द करने का फैसला किया|
i.सरकार ने अनिल अंबानी ग्रुप के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रॉजेक्ट से जुड़े एक कोल ब्लॉक को रद्द करने का फैसला किया है।
ii.सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस विचार के मुताबिक होगा जिसमें अन्य प्लांटों के लिए इस प्रकार की यूनिटों से अधिक कोयले के कमर्शल इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए कहा गया है। इस विचार में अन्य प्लांटों के लिए 4,000 मेगावाट प्रॉजेक्ट के अन्य खानों के कोयले के उपयोग करने पर भी मना किया गया है। iii.इस आदेश में रिलायंस पावर के सासन प्रॉजेक्ट को शूरू में दी गई खास व्यवस्था को भी खत्म किया गया है।इससे रिलायंस को 21,000 करोड़ रुपए के अपने चित्रांगी पॉवर प्रॉजेक्ट को आरंभ करने में मदद मिली है। 
iv. सरकार ने अतिरिक्त कोयले के इस्तेमाल के लिए रिलायंस पावर को दिए गए अधिकार को वापस लेने का फैसला किया है। छत्रसाल कोयला भंडार के आवंटन को रद्द कर दिया क्योंकि यह सरप्लस है और मोहर एवं मोहर अमलोहरी कोयल भंडारों में कोयला का इस्तेमाल सासन युएमपीपी तक ही सीमित रहेगा।

6.पोस्टल डिपार्टमेंट खोलेगा ई-कॉमर्स सेंटर

i.ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते रझान का फायदा उठाने के लिए सरकारी पोस्टल डिपार्टमेंट सोमवार से दिल्ली में अपना ई-कामर्स सेंटर शुरू करने जा रही है। 

ii.आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'हाल के समय में देश में ई-कामर्स क्षेत्र में हुए फास्ट ग्रोथ को देखते हुए डाक विभाग ने दिल्ली डाक सर्किल के जरिये सफदरजंग, नई दिल्ली में ई-कामर्स परियोजना स्थापित की है। यह प्रोसेसिंग सेंटर खास तौर से सभी ई-कामर्स कारोबार को देखेगा।' 
iii. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 11 मई, 2015 को दिल्ली में इस ई-कामर्स सेंटर की शुरुआत करेंगे। 
iv.यह सेंटर हर रोज 30,000 पार्सलों की देखरेख कर सकेगा। ई-कामर्स ग्राहकों से ये पार्सल जुटाए जाएंगे और इन्हें 24 घंटे में संभावित डेस्टिनेशन के लिए भेज दिया जाएगा।

7.साक्षी मलिक और ललिता ने कांस्य पदक जीते|
i.भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक और ललिता ने दोहा में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में क्रमश: 60 किग्रा और 55 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीते|
ii.ललिता को सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की हान कुम ओक ने 3-9 से हराया लेकिन वह अपने वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रही.
iii.साक्षी मलिक (60 किग्रा) के भार वर्ग मे पांच राउंड हुए जिनमें से भारतीय ने दो में जीत दर्ज की और इस तरह से कांस्य पदक अपने नाम किया. वह पहले दौर में चीन की लुओ झियाजुआन से हार गयी लेकिन उन्होंने इसके बाद मंगोलिया की मुनखतुया तुनगालाग को 13-0 से हराया. पांचवें दौर में साक्षी ने कजाखस्तान की अयालिम कासीमोवा को 8-1 से पराजित किया|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...