Saturday, 14 March 2015

डेली जी.के अपडेट 13 मार्च 2015

1.श्रीलंका में बनेगा पेट्रोलियम पदार्थों का बड़ा केंद्र
i.श्रीलंका के त्रिंकोमाली शहर को पेट्रोलियम पदार्थों का एक बड़ा क्षेत्रीय केंद्र बनाने में भारत मदद करेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और श्रीलंका के सिलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बीच इसके लिए समझौता हुआ है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच हुई बैठक के बाद इस समझौते और इसे लागू करने के लिए एक कार्यबल की घोषणा की गई।

iii.मोदी ने कहा, 'आज लंका आईओसी और सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन आपसी सहमति की शर्तों के आधार पर त्रिंकोमाली के चायना-बे परिसर में तेल भंडारण सुविधा विकसित करने पर सहमत हुए हैं।'

2.साइना विश्व बैडमिंटन महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 
i.ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हारकर भी भारत की सुपरस्टार साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। साइना ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल तीसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।
ii.साइना इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थींलेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह तीसरे स्थान पर पहुंच गईं और उपविजेता बनने के बाद वह दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई।
iii.राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप अपने 12वें स्थान पर बरकरार हैंजबकि एचएस प्रणय दो स्थान के सुधार के साथ 19वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

3.रिजर्व बैंक एवं सीबीएसएल के बीच सहमति
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के बीच 1.5 अरब डॉलर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति बन गई है।
ii.इससे इस द्वीपीय-देश की मुद्रा को स्थिर करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच श्रीलंका में हुई बैठक के बाद इस समझौते की घोषणा की गई।

4.केयर्न इंडिया से मांगा 20495 करोड़ का कर
i.देश की बड़ी कंपनियों में शामिल केयर्न इंडिया को हाल ही में नोटिस भेजकर आयकर विभाग ने 20495 करोड़ रूपए का कर मांगा है। इस दौरान केयर्न इंडिया ने कर की मांग से सहमत न होते हुए अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव विकल्पों पर गौर करने की बात कही है।
ii.इनकम टैक्स विभाग ने केयर्न एनर्जी पीएलसी पर 2006में भारत की संपत्ति नई कंपनीकेयर्न इंडिया को हस्तांतरित कर दी थी। यही नहीं 24500 करोड़ रूपए के लाभ के लिए 10247 करोड़ रूपए के टैक्स की मांग भी की थी।
iii.कंपनी ने नियामकीय सूचना के अंतर्गत कहा कि केयर्न इंडिया लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 2006 - 2007 के दौरान पूर्ववर्ती मूल कंपनी और केयर्न एनर्जी पीएलसी की अनुषंगी केयर्न यूके होल्डिंग्स के चलते पूंजीगत लाभ पर विदहोल्डिंग टैक्स की कटौती में नाकाम रहने के मद्देनजर आदेश प्राप्त हुआ।
iv.कंपनी द्वारा करीब 2405 करोड़ रूपए की मांग को लेकर नोटिस भेजे जाने की बात स्वीकार की गई है।

5.तमिलनाडु को पारी से हरा कर्नाटक फिर बना रणजी चैम्पियन
i.करूण नायर (328) की रिकॉर्ड पारी के बल पर कर्नाटक ने तमिलनाडु को पारी और 217 रनों के विशाल अंतर से मात देकर लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
ii.पहली पारी में मात्र 134 रन बनाने के बाद तमिलनाडु के हाथ से पहले ही खिताब फिसल चूका थालेकिन विजय शंकर (103) और दिनेश कार्तिक (120) के लाख प्रयास के बावजूद वे पारी के अंतर से अपनी हार को नहीं टाल सके।
iii.चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 113 रन से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु के शेष सात बल्लेबाज मैच के आखिरी दिन कुल 68 ओवरों तक क्रीज पर खड़े रह सके।
iv.अपराजित के 191 के कुल योग पर पवेलियन लौटने के बाद विजय शंकर ने एकबार फिर कार्तिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के बाद तमिलनाडु का कोई अन्य बल्लेबाज खास संघर्ष नहीं कर सका और तमिलनाडु की दूसरी पारी 411 रनों पर सिमट गई।

6.सस्ती दवा के लिए मोबाइल एप की तैयारी
i.उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि सरकार एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश करने की भी योजना बना रही है जो दवाओं की उपलब्धता और मूल्य के संबंध में हर तरह की जानकारी देने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की शिकायत भी निपटाएगी।
ii.वहीं मंत्री ने दवाओं की उपलब्धता और मूल्य से जुड़ी उपभोक्ता शिकायतों के निपटान के लिए एक वैब पोर्टल फार्मा जन समाधान’ का भी उद्घाटन किया है।
iii.उधर सरकार दवा क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बना सकती है जिसमें इस उद्योग से जुड़े मुद्दों से निपटने वाले सभी विभाग शामिल होंगे।
iv.केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) व भारतीय दवा महानियंत्रक (डी.जी.सी.आई.) स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आते हैं। ये संस्थान दवाओं के आयात पर नियामकीय नियंत्रणनई दवाओं को मंजूरी तथा क्लिनिक्ल परीक्षण आदि का काम देखते हैं।

Friday, 13 March 2015

डेली जी.के अपडेट 12 मार्च 2015

1.दांडी यात्रा के 85 साल पूरे: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभक्‍तों को दी श्रद्धांजलि
i.श्रद्धांजलिइतिहास में चर्चित दांडी यात्रा के आज 85 साल पूरे हो गये हैं| इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने इस यात्रा में शामिल देशभक्‍तों को श्रद्धांजलि दी| उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा अविस्‍मरणीय है| गांधी जी ने अपने 78 स्वयं सेवकों के साथ इसे शुरू किया था|
ii.मोदी ने कहा कि इस यात्रा में शामिल हुये देशभक्‍तों को कभी नहीं भूला जा सकता है|  उन्‍होंने अपने ट्विटर पर उनके लिये संदेश भी लिखा| सबसे खास बात यह है कि यह नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है|

iii.नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च,1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थी| यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी| इस यात्रा के पीछे मुख्य उद्देश्य था- अंग्रेज़ों द्वारा बनाये गए 'नमक क़ानून को तोड़ना'. गांधी जी ने अपने 78 स्वयं सेवकों के साथ इसे शुरू की थी|
iv.12 मार्च को शुरू हुयी यात्रा में 6 अप्रैल, 1930 ई. को दांडी में समुद्रतट पर नमक क़ानून को तोड़ा गया|

2.नवी मुंबई एअरपोर्ट के पास नया शहर नैना
i. आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में महाराष्ट्र सरकार एक नए शहर 'नैना' का विकास करेगी।
ii. केंद्र की स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत, राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, मनोरंजन, उद्योग जैसे "विषयों" पर ध्यान केंद्रित करते हुए 30 नए कस्बों का विकास करेगी| 
iii. राज्य ने गाय, बैल और बैल के वध का प्रतिषेध करने के लिए घोषणा की है, महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 1995 को राज्य विधानमंडल द्वारा पारित किया गया था| 
3.आईपीएस अधिकारी एम आख्या टेलिकॉम विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी नियुक्त 
i. आईपीएस अधिकारी एम आख्या दूरसंचार विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए हैं।
ii. केंद्रीय सतर्कता आयोग के रूप में दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम में लगने वाली बोली में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए नियुक्त किया गया है|
iii. आख्या, ओडिशा कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी को आरंभिक तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है|
4.होम लोन के रेट पर SBI के कस्टमर्स को पर्सनल लोन
i.एसबीआई का होम लोन कस्टमर 10.15 पर्सेंट पर पर्सनल लोन ले सकता है, बशर्ते वह होम लोन की किस्त समय पर चुका रहा हो। महिलाओं के लिए तो रेट और भी कम यानी 10.10 पर्सेंट है। अधिकतर बैंकों का बेस रेट अभी 10 से 10.25 पर्सेंट के बीच है। बैंक इससे कम रेट पर किसी ग्राहक को लोन नहीं दे सकते।
ii.एसबीआई अभी टॉप अप लोन पर इससे 0.35-0.40 पर्सेंट अधिक ब्याज ले रहा है। वह पर्सनल लोन पर दूसरे कस्टमर्स से 13.50-18.50 पर्सेंट का ब्याज लेता है।
iii.बैंक की लोन बुक ग्रोथ बढ़ाने के लिए टॉप अप लोन पर रेट कम किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'बैंक इस ऑफर के तहत अच्छे ट्रैक रेकॉर्ड वाले अपने कस्टमर्स को फायदा दे रहा है।
iv.महिला कस्टमर बैंक से 50 लाख रुपये तक टॉप अप लोन 10.10 पर्सेंट पर ले सकती है। कस्टमर का जितने साल का होम लोन बाकी है, उसी से टॉप अप लोन की मियाद जुड़ी होगी।
5.ईपीएफओ पेंशन की उम्र बढ़ाकर 60 साल करने को मंजूरी
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन के लिए आयु सीमा को 58 से बढ़ाकर 60 साल करने को हरी झंडी दे दी है। यह निर्णय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में लिया गया।
ii.वर्तमान में संगठित क्षेत्र के कर्मी पेंशन के लिए कर्मचारी पेंशन स्कीम (ईपीएस-95) में 58 साल की उम्र तक अंशदान कर सकता है।
iii.पेंशन स्कीम में संशोधन के बाद संगठित क्षेत्र के कर्मचारी 60 साल की उम्र तक अंशदान करने का विकल्प चुन सकेंगे। इसके चलते उनकी पेंशन में सालाना चार फीसदी का इजाफा हो जाएगा।
6.पैट्रिक पिशेट ने छोड़ी गूगल के CEO की कुर्सी
i.सर्च इंजन कंपनी गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेट ने अपने निजी गूगल प्लस पेज पर वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी से सेवानिवृत्त होने की आज घोषणा की है|
ii.पैट्रिक पिशेट ने गूगल जैसी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CEO) का पद सिर्फ अपनी पत्‍नी तमर के साथ वक्‍त बिताने और घूमने-फिरने के लिए छोड़ दी है|
iii.पैट्रिक ने गूगल प्लस पेज पर लिखा, 'मैं और तमर गर्मियों में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाएंगे|

7.प्रॉविडेंट फंड में हुआ बदलाब, 5 साल से पहले पैसा ना निकाले
i.प्रॉविडेंट फण्ड (PF) योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा कर्मचारी के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए की थी| ऐसे में अब कोई इंप्‍लॉइ अपने PF एकाउंट से बार-बार पैसे निकालता है तो यह मंहगा पड़ सकता है|
ii.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नए बजट के तहत यदि कोई इंप्‍लॉइ 5 साल से पहले PF एकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे 10 परसेंट का टीडीएस देना पड़ेगा|
iii.नए बजट के तहत PF पर टीडीएस कटौती का प्रावधान जारी कर दिया है| जो कि 1 अप्रैल से लागू होगा| इस नए नियम के अनुसार PF एकाउंट होल्‍डर लगातार 5 साल से पहले अपने एकाउंट से पैसे निकालता है तो उस पर टीडीएस लागु होगा|
iv.आपको बता दे अब अगर PF एकाउंट होल्‍डर पुराने PF एकाउंट अथवा पुराने इंप्‍लॉयर से नए इंप्‍लॉयर में ट्रांसफर होता है तो भी इसकी गणना लगातार 5 साल के तौर पर की जाएगी|


Wednesday, 11 March 2015

डेली जी.के अपडेट 10 मार्च 2015

1.मजबूत डॉलर के सामने पस्त हुईं दुनिया की करंसीज
i.दुनिया के उभरते मार्कीट में अमरीका में इंट्रेस्ट रेट बढ़ने का खौफ साफ दिख रहा है। यूरो और येन के मुकाबले 12 सालों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे डॉलर ने उभरती इकॉनमी की करंसीज की हालत पतली कर दी है।
ii.इससे उभरते मार्कीट में यह डर पैदा हो गया कि अमरीकी डॉलर में आई मजबूती और ब्याज दरों में बढ़ौतरी होने से निवेशकों का रुख अमरीकी की तरफ अधिक हो जाएगा।

iii.दक्षिणी कोरिया का वॉन अगस्त 2013 के बाद और सिंगापुर का डॉलर 2010 के बाद के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया। येन के मूल्य में भी भारी गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले येन 122.02 पर पहुंच गया।
iv.आरंभ में कमजोर येन पर भारी रही जापान की निक्की में निवेशकों के उत्साह में कमी आने के कारण 0.8 फीसदी की गिरावट हुई।

2.स्नैपडील पर फ्लैट बेचेगी डीएलएफ
i.रियल्टी क्षेत्र की अग्रणी निजी कंपनी डीएलएफ ने अपने अपार्टमेंटों को बेचने के लिए ऑनलाइन बाजार स्नैपडील से करार किया है।
ii.कंपनी के वैश्विक कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं विक्रय) अनंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि कंपनी अपने आठ आवास परियोजनाओं के 50 फ्लैट स्नैपडील के माध्यम से बेचेगी जिनकी कीमत 34 लाख रूपए से तीन करोड़ रूपए तक है।
iii.ये परियोजनाएं न्यू चंडीगढ़पंचकुलालखनऊबेंगलुरू,चेन्नईकोçच्च और कोलकाता में स्थित है। यह ऑफर इसी सप्ताह शुरू होगा और इसके तहत ग्राहक 30000 रूपए के अग्रिम भुगतान से फ्लैटों की बुकिंग करा सकेंगे। उन्हें एक प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
iv.कंपनी अपने ऋण में कमी करने और नगदी की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न आवास परियोजनाओं से 15000 करोड़ रूपये जमा करने की योजना बना रही है।

3.भारत में अप्रैल-जून तिमाही के लिए आउटलुक की भर्ती में दूसरे स्थान पर
i. भारत अगली तिमाही के लिए कंपनियों के रोजगार आउटलुक के संदर्भ मेंताइवान के बादफिसल करदूसरे स्थान पर आ गया है|
ii. मंगलवार को जारी वैश्विक विशाल मैनपावर ग्रुप के नवीनतम तिमाही के रोजगार आउटलुक सर्वेक्षण के अनुसारताइवानअप्रैल-जून 2015 तिमाही के लिए नियुक्ति योजनाओं को में भारत और जापान के बाद सबसे ऊपर है|
iii. भारत के लिए रोजगार आउटलुक नौकरी 38 प्रतिशत पर खड़ा था जो आने वाले महीनों में चाहने वालों के लिए मजबूत काम के लाभ को दर्शाता है|

4.भारत की लगातार पांचवीं जीतआयरलैंड को आठ विकेट से हराया
i.शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी की रिकॉर्ड साझेदारी और इससे पहले गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन से भारत ने मंगलवार को आयरलैंड को भी क्रिकेट का कड़ा सबक सिखाते हुए आठ विकेट से हरा दिया|
ii.भारत ने 79 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल बी में अपना शीर्ष स्थान पक्का किया.
iii.आयरलैंड की तरफ से कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (67)और नियल ओ ब्रायन (75) ने अर्धशतक जमाये|
iv.धवन ने 85 गेंदों पर 100 रन बनाये जो उनका विश्व कप2015 का दूसरा और वनडे में कुल आठवां शतक है|

5.पाक ने किया बैलस्टिक मिसाइल "शाहीन-3" का सफल परीक्षण
i. पाकिस्तान ने अपनी परमाणु शक्ति में इजाफा करते हुए सोमवार को परमाणु और दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल "शाहीन-3" का सफल परीक्षण किया। ये बैलेस्टिक मिसाइल 2,750 किमी. की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है।
ii. यह जमीन से जमीन पर वार करने में सक्षम शाहीन-3 के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन और टेक्नोलॉजी को विकसित करना है।
iii. पिछले म हीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी।  
iv.इस बैलेस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता के दायरे में भारत के अधिकांश शहर आते हैं।

6.स्पेनिश लीग में 32 हैट्रिक लगा मेसी ने लहराया परचम
i.लियोनेल मेसी ने एफसी बार्सिलोना पर 6-1 की जीत दर्ज कर स्पेनिश लीग में सबसे अधिक 32 हैट्रिक लगाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ii.कैम्प नोउ में हुए इस मुकाबले में मेसी ने मध्यांतर के बाद तीन गोल किए जबकि लुइस सुआरेज ने भी दो गोल लगाये।
iii.एथलेटिक बिल्बाओ के लिए खेलने वाले तेल्मो जारा ने इससे पहले स्पेनिश लीग में सबसे अधिक 31 हैट्रिक लगाई थी। इस जीत ने एफसी बार्सिलोना को स्पेनिश लीग तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अब उसके 62 अंक हो चुके है जबकि रियल मेड्रिड के 61 अंक हैं।

7.इंफोसिस ने प्यूर्टो रिको में नए 250 सीटों वाला बीपीओ खोला 
i. देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस विमानन क्षेत्र की सेवा करने के उद्देश्य से अगुआडिल्ला में 250 सीटों वाले बीपीओ केंद्रप्यूर्टो रिको,का गठन किया है।
ii. राष्ट्रमंडल प्रशासन और राज्य के स्वामित्व वालीPRIDCO के सहयोग से विकसित 12,000 वर्ग फुट केन्द्र,शुरू में विमानन क्षेत्र में ग्राहकों के लिए नकदी व्यवसाय प्रक्रियाओं को उपलब्ध करायेगा|

  

Saturday, 7 March 2015

डेली जी.के अपडेट-5 मार्च 2015

1.एक बार फिर एक रुपए के नोट छपेगा भारतीय रिजर्व बैंक
(i) लगभग 20 साल बाद एक बार फिर एक रुपए के नोट चलन में आएंगे। रिजर्व बैंक ने ऐलान किया कि सरकार एक रुपए के नए नोट की छपाई करेगी।
(ii) रिजर्व बैंक के मुताबिक नया नोट गुलाबी और हरे रंगों में छपेंगे। इनकी लंबाई 6.3 सेंटीमीटर और चौड़ाई 9.7 सेंटीमीटर होगी। इन नोटों को बनाने में कॉटन की पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा।
(iii) वॉटरमार्क के तौर पर एक रुपए के नए नोट की विंडो में अशोक स्तंभ होगा, लेकिन उसके साथ 'सत्यमेव जयते' नहीं लिखा होगा। बीच में छुपा हुआ नंबर होगा और दायीं तरफ छुपा हुआ 'भारत' लिखा होगा। इन नोटों पर दो भाषाओं में वित्त सचिव राजीव महर्षि के दस्तखत होंगे।
(iv) नवंबर, 1994 में रिजर्व बैंक ने ज्यादा लागत का हवाला देकर एक रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।
 


2. भारत ने फरवरी में विनिर्माण, सेवा क्षेत्र की वृद्धि में चीन को पीछे छोड़ा : एचएसबीसी
(i) खरीद प्रबंधकों के सूचकांक के सर्वेक्षणों पर आधारित एचएसबीसी का मासिक संकेतक उभरते बाजारों का सूचकांक :ईएमआई: फरवरी में बढ़कर 51.9 हो गया जो जनवरी में 51.2 पर था। पिछले साल सितंबर के बाद यह अब तक की सबसे तेज वृद्धि है लेकिन विकसित देशों के मुकाबले कम है।
(ii) फरवरी के दौरान एचएसबीसी का भारत संबंधी मिश्रित सूचकांक जिसमें विनिर्माण और सेवा क्षेत्र शामिल हैं, 53.5 प्रतिशत पर रहा जबकि चीन का 51.8 अंक पर रहा।
(iii) ब्राजील का सूचकांक 51.3 और रूस का 44.7 पर रहा। इस सूचकांक में 50 से उपर रहना वृद्धि और 50 से नीचे संकुचन का संकेतक है।
 


3. दिलीप संघवी बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
(i) भारत में फ़ार्मा क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति दिलीप संघवी ने फ़ोर्ब्स वेबसाइट के रियल टाइम अपडेट के मुताबिक़ दिलीप संघवी की कुल पूंजी 22.1 अरब डॉलर हो गई है| दिलीप संघवी सन फ़ार्मा ग्रुप के संस्थापक हैं जो भारत की सबसे कीमती दवाओं की कंपनी है. इस कंपनी की मार्किट वैल्यू 31 अरब डॉलर है.
सन फ़ार्मा ग्रुप ने रैन्बैक्सी लैबॉरेट्री को पिछले साल चार अरब डॉलर में खऱीदा था। और इसी के साथ सूची में उन्हें 37वां स्थान मिल गया है।
(ii) मुकेश अंबानी आठवीं बार लगातार सबसे अमीर भारतीय घोषित हुए थे और विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में 39वें स्थान पर थे। अब जहां दिलीप इस सूची में 43वें स्थान से 37वें स्थान पर आ गए हैं, वहीं मुकेश अंबानी 39वें स्थान से घिसक कर 42वें नंबर पर आ गया है।
(iii) फ़ोर्ब्स पत्रिका दुनिया भर के अमीरों की सूची जारी करती है।
 




4. चीन ने रक्षा बजट में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि की
(i) अर्थव्यवस्था में नरमी से अप्रभावित चीन ने इस साल का रक्षा बजट 10.1 प्रतिशत बढ़ाकर 144.2 अरब डॉलर कर दिया जिसका लक्ष्य है
(ii) चीन ने पिछले साल के 132 अरब डॉलर के मुकाबले 12 अरब डालर की बढ़ोतरी की है जिससे वह अमेरिका के बाद रक्षा पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
(iii) चीन की आधिकारिक मीडिया में हालांकि कहा गया कि यह बढ़ोतरी पिछले पांच साल में सबसे कम है क्योंकि इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के सामने आर्थिक नरमी का दबाव है।चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल आधिकारिक लक्ष्य 7.5 प्रतिशत के मुकाबले 7.4 प्रतिशत रही जो पिछले 24 साल का न्यूनतम स्तर है।
(iv) रिपोर्ट में कहा गया कि चीन आधुनिक लॉजिस्टिक्स को व्यापक तौर पर मजबूत करेगा, राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान बढ़ाएगा तथा नए एवं उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियारों व उपकरणों का विकास और रक्षा संबंधित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्योगों को विकसित करेगा।

5. शाहिद आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए
(i) पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफ़रीदी ने वनडे क्रिकेट में 800 रन पूरे कर लिए। पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाले शाहिद आफरीदी ने यूएई के खिलाफ़ मुकाबले में सात गेंदों पर 21 रन दिए, जिसमें 2 लंबे छक्के शामिल थे।
(ii) अपनी इस पारी में आफ़रीदी ने 8000 रन भी पूरे किए। वनडे क्रिकेट में वो 27वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8000 रन पूरे किए, लेकिन इन तमाम 27 खिलाड़ियों में आफ़रीदी का स्ट्राइक रेट 116.86 है, जो सबसे अधिक है।
(iii) आफरीदी के नाम 394 वनडे मुकाबलों में 393 विकेट भी हैं।
 

Thursday, 5 March 2015

डेली जी .के अपडेट 4 मार्च 2015

1.रेपो रेट में 0.25% की कटौतीघट सकती है EMI

i.आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया है। कटौती के बाद रेपो रेट 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गया है जिसके बाद 
EMI कम होने की उम्मीद है।
ii. इस खबर के बाद एसजीएक्स निफ्टी में 1.3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 9100 के पार हो गया है। आरबीआई ने सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) बिना किसी बदलाव के 4 फीसदी पर ही स्थिर रखा है।
iii.इस कटौती के बाद रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 फीसदी की कमी हो गई है और ये 6.75 फीसदी से घटकर 6.50 फीसदी हो गया है।

2.आज से दूरसंचार विभाग करेगा 2जी3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी
i.दूरसंचार विभाग (डॉट) 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी आज से शुरू करेगा। इसमें आठ कंपनियां चार बैंडों में स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए बोलियां लगाएंगी।


ii.सरकार को इस नीलामी से 82 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है। जिस स्पेक्ट्रम की नीलामी होगीउसमें से ज्यादातर अभी एयरटेलवोडाफोन,आइडिया सेलुलर और रिलायंस टेलीकॉम के पास है।  
iii.सरकार ने तीन बैंडों में 380.75 मेगाहार्ट्ज स्पेक्ट्रम बेचने की योजना बनाई है। इसमें प्रीमियम 900 मेगाहर्ट्ज बैंड,1800 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त् 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मगगाहर्ट्ज बेचने की भी योजना है। यह स्पेक्ट्रम देश के 22 में से 17 टेलीकॉम क्षेत्रों के लिए बेचा जाएगा।
iv.3जी स्पेक्ट्रम या 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए न्यूनतम या नीलामी के शुरुआती मूल्य पर सरकार की कम से कम 17,555 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। वहीं 800 मेगाहर्ट्ज900 मेगाहर्ट्ज की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य से सरकार को 64,840 करोड़ रुपये मिलेंगे।
3.कोयला ब्लाक की नीलामी का दूसरा चरण शुरू
i.सरकार ने बुधवार को कोयला खान की नीलामी का दूसरा दौर शुरू किया जिसके तहत चार ब्लाक की पेशकश की गई है।
ii.अडाणी पावरजेएसडब्ल्यू स्टीलसेल और बाल्को इन्हें हासिल करने की दौड़ में हैं। उक्त सभी कोयला ब्लाक झारखंड के हैं। जिन कोयला ब्लाकों की पेशकश की गई है वे हैं जितपुरमोइत्राबृंदा और ससई हैं।
iii.जितपुर की बोली 120 रुपये (प्रति टन) जबकि मोइत्र और बृंदा तथा ससई 1,004 रुपये (प्रति टन) पर खुली। कोयला ब्लाकों की पहले दौर की ई-नीलामी से एक लाख करोड़ रपये से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ था
4.विश्व का सबसे लम्बा और सबसे बड़ा भारतीय झंडा फरीदाबाद में फहराया
i.राजधानी दिल्ली से सटे औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मंगलवार को देश का सबसे ऊंचा तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) फहराया गया। सेक्टर-12 के टाउन पार्क में राष्ट्रीय ध्वज जन चेतना ट्रस्ट के तत्वावधान में ये तीरंगा फहराया गया।


ii.250 फीट ऊंचे इस राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फराया। उस दौरान वहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बॉलीवुड के अभनेता रणबीर कपूर समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
iii.लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराये जाने पर फरीदाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा।
4.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ जेंडर जस्टिस की तरफ से रानी मुखर्जी को सम्मान
i.बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ जेंडर जस्टिस की तरफ से दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनीं जिन्हें ये सम्मान मिला।


ii.यहां रानी को फ़िल्म इंडस्ट्री में उल्लेखनीय काम करने के साथ-साथ इन दिनों बच्चों की तस्करी और लड़कियों का देह व्यापार के लिए अपहरण के खिलाफ मोर्चा खोल कर जागृति फैलाने में लगी हैं।
iii.रानी मुखर्जी ने पिछले साल 'मर्दानीनाम की एक फ़िल्म में एक ऐसी महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आई थीं जो लड़कियों की तस्करी करने वालों से लड़ती है। और तब से रानी रियल लाइफ में भी ऐसे जुर्म से लड़ने के लिए जागृति फैलाने में लगी हैं और इसी लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ जेंडर जस्टिस के अलावा भी इन्हें कई जगह इस तरह के सम्मान से नवाज़ा जा रहा है।

5.भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक राहुल जिंदल फुलब्राइट नेहरू गणमान्य चेयर के लिए चयनित
i. भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक राहुल जिंदल को  मार्च 2015 को प्रतिष्ठित फुलब्राइट-नेहरू गणमान्य चेयर के लिए चयनित किया गया।
ii. ट्रांसप्लांटेशन ऑफ साइंसेज के अहमदाबाद स्थित एच एल त्रिवेदी संस्थान चेयर के लिए राहुल जिंदल की मेजबानी करेगा। संस्थान एक वर्ष में लगभग 400 गुर्दा का प्रत्यारोपण करता है और अभिनव प्रत्यारोपण सहिष्णुता मॉडल विकसित किया है।
iii. राहुल जिंदल बेथेस्डामेरीलैंड में उनिफोर्मेड विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान के एक सर्जरी के प्रोफेसर है।
6.विश्व वन्य जीव दिवस
 i. दुनिया के नष्ट होते जंगलोंजीव-जन्तुओं और वनस्पतियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस मनाया जाता है।
ii. सतत विकासप्राकृतिक संतुलन और मानव कल्याण के लिए लुप्त प्रायः वनस्पतियोंजंगलों और दुर्लभ प्रजातियों के जीवों को संरक्षित किया जाए।
iii. ये सभी हमारी अनमोल विरासत है। जिनका सरंक्षण वर्तमान आवश्यकताओं और भावी पीढ़ी के भविष्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है। इनका अत्यधिक दोहन भी इनकी सुरक्षा के लिए खतरा है।
 iv.विश्व वन्य जीव दिवस का प्रमुख उद्देश्य वन्य जीव जन्तुओं के प्रति अपराधों को रोकना है।

Wednesday, 4 March 2015

डेली जी.के अपडेट 3 मार्च 2015

1.लोकसभा में बीमा विधि संशोधन विधेयक पेश
i.लोकसभा में वामदलों के कड़े विरोध के बावजूद सरकार बीमा विधि संशोधन विधेयक 2015 को मत विभाजन के दम पर पेश करने में सफल रही।


ii.वाम दलों के सदस्यों द्वारा विधेयक को पेश करने के चरण में मत विभाजन की मांग किए जाने के बाद सदन ने 45 के मुकाबले 131 मतों से विधेयक को पेश करने की मंजूरी प्रदान कर दी। इसके बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में विधेयक पेश किया।

iii.वाम दलों की आपत्तियों को पूरी तरह से खारिज करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि यदि लोकसभा अध्यक्ष किसी विधेयक को पेश करने की अनुमति देते हैं तो विधेयक पेश किया जा सकता है।
iv.वेंकैया नायडू ने कहा कि जब अध्यादेश पेश किया जाता है उसके छह माह के भीतर उसे कानून का रूप देना अनिवार्य है । इस अध्यादेश के मामले में यह समय सीमा पांच अप्रैल को समाप्त हो रही है। उन्होंने संसदीय कार्यवाही के एक अन्य नियम का हवाला देते हुए कहा कि यह पूरी तरह स्थापित तथ्य है कि सरकार को किसी भी सदन में विधेयक पेश करने की आजादी है।

2.एयरटेलचाइना मोबाइल का 5जी के लिए करार

i.भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल व दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर चाइना मोबाइल ने 
5जी जैसे उच्च प्रौद्योगिकी व दूरसंचार उपकरणों की खरीद के लिए साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है।
ii.इस करार पर चाइना मोबाइल के चेयरमैन शी ग्वाहुआ व भारती एयरटेल के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील मित्तल ने हस्ताक्षर किए। वैश्विक स्तर पर कुल मोबाइल ग्राहकों में से एक-तिहाई भारत व चीन के पास हैं।
iii. वैश्विक टीडी-एलटीई पहल के संस्थापक के रूप में चाइना मोबाइल व एयरटेल मानदंडों व उत्पाद विकास पर सहयोग करेंगे। साथ ही दोनों मिलकर टीडी-एलटीई यानी 4जी प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण तथा 4.5जी व 5जी प्रौद्योगिकी पर काम करेंगे।
iv.करार के तहत दोनों दूरसंचार ऑपरेटर ने उपकरणों की खरीद के लिए संयुक्त रणनीति को आकार देने के लिए काम करेंगे। इनमें पोर्टेबल वाईफाई उपकरणस्मार्टफोनडेटा कार्ड और राउटर्समोडम तथा यूनिवर्सल सिम शामिल हैं।

3.फोब्र्स की अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाएं
i.पांच भारतीय महिलाओं ने फोब्र्स की अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है। इस साल की अरबपतियों की सूची में रिकॉर्ड संख्या में महिलाएं हैं।

ii.हालांकि कुल अरबपतियों में अब भी उनकी हिस्सेदारी महज 
11 प्रतिशत है। वैश्विक स्तर पर 1,826 अरबपतियों में 197 महिलाएं हैंजबकि 2014 में महिला अरबपतियों की संख्या 172 थी।
iii.शामिल होने वाली पांच महिलाओं के नाम:
·         फोब्र्स की इस साल की अरबपतियों की सूची में भारतीय महिलाओं में सावित्री जिंदल  
·         मीडिया कंपनी बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी की प्रमुख इंदु जैन
·         अनु आगा अपनी इंजीनियरिंग फर्म थरमैक्स के शेयरों में उछाल आने से वह फिर से अरबपतियों की सूची में शामिल हो गईं।
·         कीमत राय गुप्ता की पत्नी विनोद गुप्ता  
·         बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ

4.आईएनसीओआईएस ने मछुआरों के लिए एप्प आयोजित किया  
i. हैदराबाद स्थित महासागर सूचना सेवा के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने समुद्री मत्स्य एडवाइजरी सर्विसेज की टीम ने मछुआरों के लाभ के लिए स्वयं विकसित एप्लीकेशन आयोजित की है।
ii. गूगल प्ले स्टोर और आईएनसीओआईएस वेबसाइट पर यह एप्लिकेशन उपलब्ध कराये जाने की  योजना बना रहे हैं।
iii. जो लोग सामान्य फोन प्रयोग करते हैं उनके लिए केंद्र ने स्थानीय भाषा में एक सन्देश सेवा शुरू की है|पाठ संदेश एक वास्तविक समय के आधार पर संभावित मछली पकड़ने के क्षेत्र सलाहकार प्रदान करेगा।

5.इन्फोसिस ने टीएनटी के साथ किया पांच साल का करार
i.देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने वैश्विक एक्सप्रेस डिलिवरी कंपनी टीएनटी के साथ पांच साल का समझौता किया है| कंपनी ने प्रौद्योगिकी को सरल बनाने के लिए इस प्रकार गतिविधि को 'आउटलुकका नाम दिया है|
ii. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'इन्फोसिस को एप्लिकेशंस विकास एवं रखरखाव सेवाओं के लिए रणनीतिक प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में चुना गया है|  

6.बलदेव शर्मा नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त
i.केंद्र ने नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ मलयालम लेखक ए सेतुमाधवन का कार्यकाल सोमवार को सात महीने पहले ही समाप्त कर दिया और उनकी जगह आरएसएस के मुखपत्र के एक पूर्व संपादक की नियुक्ति कर दी|
ii.एनबीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचजन्य के पूर्व संपादक बलदेव शर्मा को एनबीटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
iii.सेतु के नाम से चर्चित सेतुमाधवन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त होना था लेकिन उन्हें पिछले माह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तलब कर पद छोड़ने के लिए कहा था|
iv.नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना 1957 में तत्कालीन शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी. एनबीटी की स्थापना का उद्देश्य सभी बड़ी भारतीय भाषाओं में किफायती दामों में साहित्य का प्रकाशन कर समाज में अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा देना है|

7.केके शर्मा होंगे दिल्ली के अगले मुख्य सचिव

i.होम मिनिस्ट्री ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के लिए केवल कुमार शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। होम मिनिस्ट्री की ओर से सोमवार को उनके नाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।
ii.57 साल के शर्मा 1983 बैच के आईएसएस अधिकारी हैं। शर्मा फिलहाल गोवा के चीफ सेक्रेटरी हैं।
शर्मा रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेजयूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं।

iii.इससे पहले वे दिल्ली सरकार में कई पदों पर रह चुके हैं। 19 जून 2009 से 13 अप्रैल 2011 में वे दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर रह चुके हैं। दिल्ली में उनकी जॉइनिंग 80 हजार के स्केल पर होगी। 

Tuesday, 3 March 2015

डेली जी.के अपडेट 2 मार्च 2015

1.जममोहन डालमिया बने BCCI अध्यक्ष
i.वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया को आज बोर्ड की सालाना आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
ii.हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष ठाकुर की अप्रत्याशित जीत को छोडक़र चुनाव में सभी पदों पर श्रीनिवासन गुट का पलडा भारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के कारण श्रीनिवासन खुद चुनाव नहीं लड़ सके।
iii.झारखंड क्रिकेट संघ के अमिताभ चौधरी गोवा के चेतन देसाई को पीछे छोड़ कर संयुक्त सचिव चुने गए। सचिव के चुनाव में भाजपा नेता ठाकुर ने क्रॉस वोटिंग के चलते एक वोट से संजय पटेल को हराया।


2.विप्रो ने साइबर जोखिम आंकने को डब्ल्यूईएफ से की साझेदारी
i. देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने साइबर जोखिम का आकलन करने हेतु एक रूपरेखा तैयार करने के लिए विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के साथ साझेदारी की है।
ii. यह संगठनों को खतरा परिदृश्य का आंकलन करने की अनुमति देगी, वे प्राकर्तिक परिसंपत्तियां जिन्हें सुरक्षा और रक्षा की गुणवता की आवश्यकता होती है|
iii. डब्ल्यूईएफ का अनुमान है कि यदि साइबर हमलावर, रक्षा क्षमताओं से आगे रहते हैं तो नए साइबर नियमनों व प्रतिबंधात्मक नीतियों से 2020 तक 3,000 अरब डॉलर के नवप्रवर्तन को नुकसान पहुंच सकता है।
3.फिक्की के आर्थिक संरक्षक के रूप में की नियुक्त हुए अरविंद विरमानी
i. प्रख्यात अर्थशास्त्री, अब फिक्की के सार्वजनिक नीति और आर्थिक काम संरक्षक होंगे|
ii. अरविन्द विरमानी योजना आयोग में देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार और प्रधान सलाहकार के रूप में कार्यरत थे|
iii. वैश्विक आर्थिक संकट का असर जितना भी तीव्र रहा हो, भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि दर की पटरी पर लौट चुकी है, जिसमें मध्यम अवधि की जीडीपी वृद्धि दर करीब 8.75 फीसद रहने का अनुमान जताया गया है।
iv. विरमानी एसोसिएशन आर्थिक संरक्षक के रूप में फिक्की के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विकास के एजेंडे को प्रेरणा देगा|
4.सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए 43 खानों के आवंटन के लिए 107 आवेदन पत्र मिले  
i.कोयला मंत्रालय को सरकारी कंपनियों को दी जाने वाली 43 कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए एनटीपीसी, सेल, डीवीसी और एनएलसी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 107 आवेदन प्राप्त हुए|
ii. छत्तीसगढ़ में पाल्मा द्वितीय खान को एक ही ब्लॉक के लिए उच्चतम नौ आवेदन मिले हैं।
iii. कंपनियों जिन्होंने छत्तीसगढ़ में गारे पाल्मा द्वितीय खदान के लिए आवेदन किया है उनमें शामिल हैं  एनटीपीसी, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन और गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन। 
5.एयर इंडिया को मिला 19वां ड्रीमलाइनर
i.सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे 19वां ड्रीमलाइनर विमान मिला है और इस महीने वह एक और विमान को बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है।
ii.इस विमान की आपूर्ति पिछले सप्ताह हुई थी और यह एयर इंडिया के दिल्ली-कोचीन-दुबई मार्ग पर सेवा प्रदान करेगा।
iii.एयर इंडिया के अपने बेड़े की विस्तार योजना के अंग के तौर पर जनवरी, 2006 में 68 विमानों का ऑर्डर दिया था जिनमें 27 ड्रीमलाइनर और 41 बी-777 और बी-737-800 विमान शामिल हैं।
iv.कंपनी को पहला 787 ड्रीमलाइनर सितंबर, 2012 में मिला था। कंपनी ने कहा कि 20वें और 21वें ड्रीमलाइनर की आपूर्ति इस साल मार्च के अंत तक और जून में होनी है।
6.चेल्सी ने पांचवी बार जीता खिताब
i.इंग्लिश प्रीमियर क्लब (ईपीएल) में टॉप पर चल रहे फुटबाल क्लब चेल्सी ने रविवार को टॉटेनहाम होट्स्पर्स को 2-0 से हराकर लीग कप खिताब जीत लिया है।
ii.चेल्सी के लिए पहली गोल कप्तान जॉन टेरी ने 45वें मिनट में किया।
iii.इसके बाद डिएगो कोस्टा ने 56वें मिनट में गोल करते हुए चेल्सी को इस अहम मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। कोच के तौर पर चेल्सी के साथ अपनी दूसरी पारी में जोस मॉरिन्हो का यह पहला खिताब है।

Monday, 2 March 2015



number system

डेली जी.के अपडेट 28 फरवरी 2015

1.काला धन छिपाने पर 10 साल की सजा मुमकिन:2015-16 आम बजट 
i.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में साल 2015-16 का आम बजट पेश कर दिया है|


ii.आम बजट की एक खास बात यह है कि इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है|
iii.टैक्स चोरी करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है| टैक्स में चोरी पर कालेधन से जुड़े नियमों के तहत सजा का प्रावधान किया जाएगा| कालेधन को लेकर नया कानून लाया जाएगा|
iv.अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन पर रोक के लिए रुपयों के नकद लेन-देने को सीमित करने की जरूरत है| सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार रोकने का सिस्टम बनाया जाएगा|

2.डाक: अब भुगतान बैंक का काम करेंगे डाकखाने

i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि डाक विभाग अपने विशाल नेटवर्क सेवा का उपयोग करते हुये प्रस्तावित भुगतान बैंक का काम करेगा। डाक विभाग प्रस्तावित भुगतान बैंक का सफलतापूर्वक परिचालन कर सकेगा
,ताकि वह प्रधानमंत्री की जन-धन योजना में योगदान कर सके।
ii.वित्त मंत्री ने लोकसभा में वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश करते हुये आज कहासरकार देश के गावों-देहात तक फैले करीब 1.55 लाख डाकघरों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करना चाहती है।
iii.सरकार ने डाक विभाग को भुगतान बैंक चलाने का लाइसेंस देने के लिए रिजर्व बैंक से आवेदन किया है। भुगतान बैंकों को धन प्रेषण एवं भुगतान सेवा देने की छूट होगीलेकिन वे ऋण देने या क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम नहीं कर सकेंगे।
3.IRCTC ने ऑनलाइन खरीदारी के लिए अमेजन से किया गठबंधन
i.ग्राहकों को सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव प्रदान कराने के लिए रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए अमेजन डॉट इन से गठबंधन किया है|
ii.आईआरसीटीसी पोर्टल खंगालने वाले ग्राहक अब उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्सकिताबेंजूतेपरिधानथैले,खिलौने जैसी ढेरों वस्तुएं एक बटन दबाकर खरीद सकते हैं और अमेजन के व्यापक वितरण नेटवर्क से लाभ उठा सकते हैं|
4.अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों के लिए मुद्रा बैंक होगा स्थापित
i.सरकार अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति (अजाजजा) के उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुद्रा बैंक स्थापित करेगी। इस पुनर्वित्त एजेंसी की स्थापना 20,000 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के साथ की जाएगी।
ii. मुद्रा बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पुनर्वित्त संस्थान होगा। इसकी प्राथमिकता अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की होगी।
iii. उन्होंने कहा कि 5.77 छोटी कारोबारी इकाइयां छोटी विनिर्माण व प्रशिक्षण कारोबार चला रही हैं। इनमें से 62 प्रतिशत का स्वामित्व अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के लोगों के पास है।
5.मार्टिन क्रो को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया
i.न्यू जीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिए शनिवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 

ii.क्रो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले न्यू जीलैंड के तीसरे खिलाड़ी और कुल 
79वें खिलाडी हैं।
iii.क्रो को आईसीसी निदेशक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वाली एडवर्ड्स ने शनिवार को स्मारिका कैप सौंपी।
iv.उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के समारोह का आयोजन न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन पार्क पर क्रिकेट विश्व कप 2015 मुकाबले में पारी के ब्रेक के दौरान किया गया।
v.क्रो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 1982 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 13 साल बाद संन्यास लिया और इस दौरान 77टेस्ट में 45.36 की औसत से 5,444 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल रहे।
6.एफआईएफ: वैकल्पिक निवेश कोष में विदेशी निवेश
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में विदेशी निवेश की मंजूरी देगी। ये एक किस्म की रीयल एस्टेटनिजी इक्विटी और हेज फंडों की मिलीजुली (पूल्ड-इन) निवेश इकाइयां है।
ii.लोकसभा में 2015-16 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे निवेशों के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जैसे विभिन्न खंडों को खत्म करेगी ताकि विदेशी निवेशकों के लिए एआईएफ में निवेश आसान हो।
iii.एआईएफ मूल रूप से भारत में गठित एक कोष है जिसका उददेश्य है पूर्व-निर्धारित नीति के मुताबिक निवेश के लिए भारतीय निवेशकों से पूंजी संग्रह (पूल-इन) करना है।
iv.सेबी के दिशानिर्देश के मुताबिक एआईएफ आम तौर पर तीन खंडों में परिचालन कर सकते हैं। सेबी के नियम सभी एआईएफ पर लागू होते हैं जिनमें निजी इक्विटी फंडरीयल एस्टेट फंड और हेज फंड आदि शामिल हैं।
7.जिंस बाजार नियामक एफएमसी का सेबी में होगा विलय
i.सरकार ने आज कहा कि जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) का विलय पूंजी बाजार नियामक सेबी में किया जाएगा।
ii.नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड में बड़ा संकट सामने आने के बाद पिछले साल एफएमसी को वित्त मंत्रालय के अधीन कर दिया गया था।
iii.उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विलय से जिंस बाजार कारोबार की निगरानी चुस्त दुरूस्त हो सकेगी। इस विलय के लिए संबंधित कानूनों में संशोधन की जरूरत होगी।
8.न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया
i.2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है| यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 35वीं वनडे जीत है| वर्ल्ड कप में यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर केवल तीसरी जीत है|

ii.
 न्यूजीलैंड का यह वर्ल्ड कप में 75वां मैच था और अब उनकी जीत का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है| उधर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में खेले गए 79 मैचों में 19वीं हार है|
iii. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी129 रनों पर सिमट गई| यह ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है|

iv.न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 21 गेदों में अर्धशतक बनाया| यह वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड है| वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी मैक्कुलम के नाम ही है जो उन्होंने 18 गेदों में बना रखा है|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...