Saturday, 3 February 2018

Sports Current Affairs GK Question and Answers in Hindi 2018

Sports Current Affairs GK Question and Answers in Hindi 2018

Sports Current Affairs in Hindi 2018 - हम यहां खेलजगत की जनवरी-फरवरी 2018 माह की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2018 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।


1. किस देश के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मनरो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए?– न्यूज़ीलैंड
2. किस देश ने अप्रैल 2018 में दुनिया के पहले 'बेबी ओलंपिक्स' आयोजित करने की योजना का घोषणा किया है जिसमें दो से चार साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे? – बहरीन
3. हाल ही में किस देश के लंबी दूरी के धावक सोलोमन डेकसिसा ने मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया है? – इथियोपिया
4. किस टीम ने राजस्थान को 41 रन से शिकस्त देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है? – दिल्ली
5. किस टीम ने हाल ही में पहली बार रणजी खिताब जीता है? – विदर्भ
6. हाल ही में वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता है? – मोहम्मद अलशोरबगी
7. किस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया? – स्टीव स्मिथ
8. कौन सा देश महिला टी-20 विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा? – वेस्टइंडीज
9. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?– 10
10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी द्वारा आईपीएल 2018 के लिए कितने करोड़ रुपये में रिटेन होने के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं? – 17 करोड़ रुपये
11. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 09 जनवरी 2018 को जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली कितने स्थान पर हैं? – तीसरे
12. मानव ठक्कर नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गए हैं? – दूसरे
13. आईसीसी की ताज़ा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट में पहले, वनडे में दूसरे और टी-20 में किस नंबर पर है? – तीसरे
14. बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल हुए यूसुफ पठान पर कितने महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है? – पांच
15. किस खिलाड़ी को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – विराट कोहली

16. डब्ल्यूबीओ रैंकिंग की सुपर मिडिलवेट श्रेणी में मुक्केबाज विजेंदर सिंह किस स्थान पर हैं? – छठे
17. नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली किस स्थान पर कायम हैं? – दूसरे
18. हाल ही में किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है? – सबा करीम
19. किस देश के टेनिस खिलाड़ी मीशा ज़्वेरेव पर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खराब प्रदर्शन को लेकर करीब 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है? – जर्मनी
20. भारत के सिद्धार्थ सिंह ने किस खेल प्रतिस्पर्धा में स्वीडिश ओपन जूनियर खिताब जीता है? – बैडमिंटन
21. हाल ही में भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – नरिंदर बत्रा
22. किस देश में पहली बार महिलाओं ने स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल मैच देखा है? – सउदी अरब
23. हाल ही में आईसीसी ने धीमी गति से ओवर फेंकने पर किस देश के कप्तान और टीम पर जुर्माना लगाया? – दक्षिण अफ्रीका
24. किस देश के बल्लेबाज़ ऐलिस्टर कुक ऐशेज़ ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए? – इंग्लैंड
25. हाल ही में अरब प्लेयर ऑफ़ ईयर पुरस्कार से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया है? – मोहम्मद सालेह
26. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किस टीम की 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी? – बिहार
27. टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम क्या है? – ऋषभ पंत
28. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जी साथियान किस स्थान पर पहुंच गए हैं? – 49वें
29. किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है? – सरजुबाला देवी
30. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया किन खेलों के लिए एक झंडे के तले मार्च के लिए सहमत हो गये हैं? – शीतकालीन ओलंपिक
31. किस देश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुलेमान ‘डिक’ अब्द का हाल ही में नीदरलैंड्स में निधन हो गया? – दक्षिण अफ्रीका
32. किस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया? – भारत
33. दक्षिण कोरिया और कौन सा देश शीतकालीन ओलंपिक में संयुक्त ध्वज के साथ मिलकर मार्च करने पर सहमत हुआ है? – उत्तर कोरिया
34. हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
35. किस देश में आयोजित किये जाने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया तथा उत्तर कोरिया के मध्य वार्ता आयोजित की गयी? – दक्षिण कोरिया

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...