Saturday, 3 February 2018

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में


Current Affairs in Hindi–करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में: करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 40 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


1. वर्ष 2018 के फिल्मफेयर पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला? – इरफ़ान खान
2. भारत में पहली बार किस महिला इमाम ने जुमे की नमाज़ अदा कराने का इतिहास रचा? – जमीदा
3. भारत द्वारा हाल ही में परीक्षण की गयी अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता कितने किलोमीटर तक है? – 5,000 किलोमीटर
4. किसने हाल ही में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला? – अशोक लवासा
5. किस राज्य के हाईकोर्ट ने सरकारों को ‘दलित’ शब्द इस्तेमाल करने पर रोक लगाई हैं? – मध्य प्रदेश
6. राष्ट्रीय युवा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 12 जनवरी
7. किस राज्य सरकार ने सीवर सफाई के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगी? – केरल
8. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 30वां
9. किस राज्य के मदरसों में अगले शैक्षणिक सत्र से संस्कृत पढ़ाई जाएगी? – उत्तराखंड
10. किस अभिनेता को हाल ही में जनकवि पी सावलराम पुरस्कार प्रदान किया गया? – सुधीर दलवी
11. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में कितने जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया? – पांच
12. सेना दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 15 जनवरी
13. किस शहर में स्थित तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है? – दिल्ली
14. हाल ही में किस राज्य ने अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में 1% आरक्षण देने का निर्णय लिया? – महाराष्ट्र
15. हाल ही में किस देश में अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन किया गया? – ब्रिटेन
16. कौन भारतीय मूल के पहले सिख व्यक्ति हैं जिन्हें न्यूजर्सी का अटॉर्नी जनरल बनने का अवसर प्राप्त हुआ? – गुरबीर सिंह ग्रेवाल
17. पांच हज़ार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली किस स्वदेशी मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण हुआ? – अग्नि
18. वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर किसे प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार प्रदान किया गया? – कुमारी नाजिया
19. अमेरिका और फ्रांस के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये सर्वेक्षण में भारत सरकार की किस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बनाई जाने वाली 500 गांवों की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार पाया गया? – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
20. हाल ही में किस स्थान पर विश्व की सबसे लंबी (347 किलोमीटर) जलमग्न सुरंग की खोज की गयी? – मेक्सिको
21. हाल ही में एक फ्रेंच कम्पनी द्वारा हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल बनाई गयी, इसका क्या नाम रखा गया है? – एल्फा22. भारत हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार समूह का 43वां सदस्य बना? – ऑस्ट्रेलिया ग्रुप23. हाल ही में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अभय
24. हाल ही में अमेरिका ने विशेष निगरानी की सूची में किस देश को शामिल किया है? – पाकिस्तान
25. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) में भारत के सम्मिलित हो जाने के बाद अब कुल कितने सदस्य हो गए हैं? – 43
26. किस देश ने 63 साल पुराने कानून में बदलाव करते हुए पहली बार महिलाओं के शराब खरीदने, शराब बनाने या बेचने वाले प्रतिष्ठानों में काम करने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है? – श्रीलंका
27. भारत द्वारा रूस के साथ हाल ही में किस सुपरसोनिक मिसाइल खरीद पर बातचीत आरंभ की गयी? – एस-400 ट्रंफ
28. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली? – मध्य प्रदेश
29. किस अभिनेता को दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में 24वें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया? – शाहरुख खान
30. हाल ही में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस किसके स्मरण में मनाया जाता है? – स्वामी विवेकानंद
31. हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की घोषणा की गयी। इस ट्रेन का क्या नाम है? – ट्रेन-18
32. हाल ही में किस भारतीय नौसेनिक पोत ने संपूर्ण पृथ्वी के अपने पहले परिक्रमा अभियान के दौरान फ़ॉकलैण्ड द्वीप में प्रवेश किया? – आईएनएसवी तारिणि
33. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – हेनरिटा एच. फोर
34. हाल ही में जॉर्ज वी ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? – लाइबेरिया
35. हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ के खिलाफ सुरक्षा ईकाई का गठन किया? – ब्रिटेन
36. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया? – 18
37. किस राज्य सरकार ने हाल ही में जनरल स्टोर्स पर तंबाकू बेचना प्रतिबंधित किया है? – महाराष्ट्र
38. किस देश ने छह लेन का 'इंटेलिजेंट सुपर एक्सप्रेसवे' बनाने का निर्णय लिया है? – चीन
39. किसने हाल ही में विदेश सचिव का पदभार संभाला? – विजय गोखले
40. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें बेचे जाने की मंजूरी प्रदान की है? – जापान

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...