Saturday, 3 February 2018

भारतीय अर्थव्यवस्था के करेंट अफेयर्स 2018 प्रश्न उत्तर

भारतीय अर्थव्यवस्था के करेंट अफेयर्स 2018 प्रश्न उत्तर


Indian Economics Current Affairs in Hindi 2018 - यहां भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स (Indian Economics Current Affairs) नोट्स के रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC आदि परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

 
1. केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त बैंको को बचाने हेतु कितने कमजोर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 7,577 करोड़ रुपए का निवेश किया है? – छह
2. हाल ही में मंजूर की गयी नमामि गंगे परियोजना के तहत किस राज्य में 4.68 करोड़ रुपये की एक परियोजना जल-मल प्रबंधन से संबंधित है? – उत्तराखंड
3. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, किस वर्ष में भारत सबसे तेजी से उभरती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?– 2018
4. केंद्र सरकार ने दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत कितने करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है? – 86703 करोड़
5. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में वर्ष 2000 से 8 लाख की कमी आई है और वर्तमान में यह संख्या कितने लाख है? – 31 लाख
6. किस भारतीय कम्पनी ने हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी (आरओजीसी) आरंभ की? – रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
7. जल संसाधन मंत्रालय ने उत्तर कोयल जलाशय परियोजना पूरा करने के लिए बिहार और किस राज्य के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया? – झारखंड
8. विश्व बैंक के किस मुख्य अर्थशास्त्री ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?– पॉल रोमर
9. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में किस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है? – गैबॉन
10. मेडिकल शिक्षा के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण किस आयोग के गठन की योजना बनाई जा रही है? – राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग
11. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रस्तावित किस योजना को उपराज्यपाल ने मंजूरी प्रदान की? – डोर स्टेप डिलीवरी योजना
12 केंद्र सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 150 डॉलर घटाकर कितने डॉलर प्रति टन किया है? – 700 डॉलर प्रति टन
13. किस खाड़ी देश ने हाल ही में वैट लगाए जाने तथा पेट्रोल की कीमत में 127 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की? – सऊदी अरब
14. ट्रंप प्रशासन ने किस देश की सीमा पर दीवार बनाने हेतु 18 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव रखा है? – मेक्सिको
15. 18 जनवरी 2018 को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में कितने उत्पादों पर टैक्स की दर घटा दी गई? – 29

16. किस राज्य में 6517 करोड़ रूपये की लागत वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है? – उत्तर प्रदेश
17. नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है? – 6.8%
18. केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत किस देश की कंपनी कंगनम के साथ 32,640 करोड़ रुपये का माइन काउंटर-मेज़र वेसल्स (एमसीएमवी) रक्षा सौदा रद्द कर दिया है? – दक्षिण कोरिया
19. भारत की किस कंपनी द्वारा बिटकॉइन की तर्ज पर क्रिप्टोकरंसी लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी? – रिलायंस जियो
20. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए कौन सा देश दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – भारत
21. केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2018 को देश में युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने हेतु कितनी नई योजनाओं की घोषणा की है? – 4
22. किस कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया गया? – गेल इंडिया
23. सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये मेगाप्लान में कितनी राशि के बांड का इंतजाम किया जायेगा? – 80,000 करोड़ रुपये
24. किस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना की शुरूआत की है? – महाराष्ट्र
25. हाल ही में किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को आईओसी, गेल में हिस्सेदारी बेचने की अनुमति प्राप्त हुई? – ओएनजीसी
26. हाल ही में किस मंत्रालय ने किशोरियों की योजना हेतु द्रुत सूचना प्रणाली की शुरूआत की है? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
27. किस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है? – वेनेजुएला
28. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत की कितनी टकसालों में सिक्कों की छपाई रोक दी गयी है? – सभी चारों में
29.  जीएसटी के तहत एकीकृत कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले मैन्युफैक्चर्स के लिए कितने प्रतिशत की निचली दर को अधिसूचित किया गया? – एक प्रतिशत
30. किस संस्था ने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 7.3 और अगले दो साल के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? – विश्व बैंक
31. किस देश ने खाद्द सहायता के लिए फिलिस्तीन को दी जाने वाली 45 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है? – अमेरिका
32. हाल ही में भारतीय मुद्रा के किस नोट के 100 वर्ष पूरे हुए जिस पर जॉर्ज पंचम की मुहर लगा करती थी? – ढाई रुपये
33. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से कितने मूल्य के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने हेतु निर्देश जारी किये? – 200 रुपये
34. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर किस वस्तु के आयात पर प्रतिबन्ध को मंजूरी प्रदान की? – पेट्रोलियम आयात
35. केंद्र सरकार ने पूंजी के अभाव से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में 88,139 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है? – 20

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...