यूपी गवर्नमेंट योजना लिस्ट 2017-2018 इन हिंदी
Uttar Pradesh Government Yojana List 2017-2018 - उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं के साथ ही वर्ष 2017-2018 की नई योजनाएं की सूची हम यहां दे रहे है। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे पुलिस कांस्टेबल, सहायक शिक्षक आदि की तैयारी कर रहे हैं। तो यह लेख आपकी सफलता के लिए अतिउपयोगी साबित होगा। अधिकांशत कई प्रश्न राज्य की योजनाएं पर पूछे जाते रहे है जैसे – उक्त योजना कब शुरू हुई? यह योजना किन लोगों के लिए है? इस योजना के लिए कितने बजट की व्यवस्था की गई है इत्यादि। इसलिए इसे ध्यान से पढ़कर याद कर ले।
● हर खेत तक पानी : 2000 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड स्थापित होगा।
● आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक मिनी ग्रीन ट्यूबवेल योजना शुरू होगी।
● पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन पद्धति से शुरू कर देंगे। एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू, अमल होगा तेज।
● 166 पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शुरू होंगे।
● पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक महिला बटालियन गठित होगी।
● बेरोजगार कृषि स्नातकों व कृषि में प्रशिक्षित युवाओं के लिए कृषि स्वावलंबी योजना आएगी। 1000 एग्री जंक्शन स्थापित होंगे।
● पिपराइच-गोरखपुर व मुंडेरवा बस्ती में नई चीनी मिल स्थापित होगी।
● नियम क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मेरठ व सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल बागपत का विस्तारीकरण होगा।
● केन-वेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू होगी।
● बाणसागर नगर, कचनौधा बांध, मध्यगंगा नहर परियोजना स्टेज-2, अर्जुन सहायक परियोजना तेजी से पूरी करेंगे। स्प्रिंकलर एवं ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के साथ ही संकटग्रस्त-ब्लॉकों के लिए राज्य भूजल संरक्षण मिशन शुरू होगा।
● एसजीपीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना से 200 बेड बढ़ेंगे। रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत होगी। केजीएमयू में ऑर्गन टांसप्लांट यूनिट शुरू होगी।
● राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में 2018-19 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
● दो नए राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व राजकीय होम्योपैथिक औषधि परीक्षणशाला की स्थापना होगी।
● ग्रामीण क्षेत्रों में 100 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज व राजकीय यूनानी औषधि परीक्षणशाला की स्थापना होगी।
● अमेठी, कौशांबी, सोनभद्र, उरई-जालौन, संतकबीर नगर, सहारनपुर, देवरिया, ललितपुर, कानुपर देहात व बलिया में 50 शय्या के एकीकृत चिकित्सालय स्थापित होंगे।
● दुग्ध क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड स्थापित होगा। मथुरा में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता की मल्टी प्रोडक्ट डेयरी प्लांट को स्थापना होगी।
● लघु व सीमांत किसानों के एक लाख रुपये तक ऋण माफ किए। पारदर्शी किसान सेवा योजना शुरू की। जीएसटी सफलतापूर्वक लागू किया।
● जन-धन : 27 दिसंबर तक 4.63 करोड़ खाते खुले, 3.63 करोड़ को रूपे डेबिट कार्ड जारी, 2.65 करोड़ खाते आधार कार्ड से जुड़े।
● लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमिया दल, आपत्तिजनक फोन कॉल व एसएमएस पर अंकुश के लिए एंटी आब्सीन कॉल सेल का गठन।
● एंटी भू-माफिया अभियान, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाई।
● संगठित अपराध पर लगाम के लिए यूपीकोका अधिनियम बनाने की पहल की।
● मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की। 250 करोड़ दिए।
● प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें व दो सेट यूनिफॉर्म के अलावा जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्वेटर दिए गए। पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत योजना शुरू की।
● रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत मंडलों को वायुसेवा उपलब्ध कराने की पहल की।
● राजकीय पॉलीटेक्निकों में वर्चुअल क्लास रूम्स की स्थापना, शत प्रतिशत महिलाओं को छात्रावास की सुविधा दिलाने की पहल।
● राजस्व बाद निस्तारण की मॉनिटरिंग के लिए राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली शुरू की।
उत्तर प्रदेश राज्य की महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की सूची :
एंटी-रोमियो स्कवॉड योजना – राज्य की महिलाओ और बहनो की सुरक्षा के लिए
डायल 181 योजना – महिलाओं की सुरक्षा के लिए
नमामि गंगे योजना – नदियों के किनारे बसे गाँवो को शौचालय युक्त बनाने के लिए
कर्ज माफ़ी योजना– छोटे किसानों के एक लाख तक के फसली कर्ज को माफ़
स्कूल बैग्स वितरण योजना – स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क बैग वितरण
ई-अस्पताल योजना– मरीज़ो को अस्पतालों में सहूलियत के लिए
मदर केयर योजना – नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए
भाग्यलक्ष्मी योजना– गरीब परिवार में लड़की का जन्म होने पर आर्थिक सहायता
गोपालक योजना– डेयरी के द्वारा अपना रोज़गार उपलब्ध करना
कन्यादान सामूहिक विवाह योजना – गरीब व जरूरतमंद लड़कियों की सहायता के लिए
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना– युवाओ को प्रशिक्षित कर रोज़गार करने के लिए
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना– अनुसूचित व सामान्य जाति के विद्यार्थियों के लिए
योगी बुनकर पेंशन योजना– 60 वर्ष से अधिक आयु हथकरघा बुनकर के लिए
मुख्यमंत्री पशुधन आरोग्य योजना – पशुओ को मुफ्त में दवाइयां व उपचार
फ्री वाई-फाई योजना– बसों और बस स्टैंडो पर वाई-फाई सुविधा
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना– 25 हजार से अधिक युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध
योगी अन्नपूर्णा भोजनालय– गरीब लोगों को सस्ती दर पर भोजन
मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा समवर्धन योजना – 10वी कक्षा पास होने वाली छात्राओं के लिए
एमनेस्टी योजना– लंबित विद्युत बिल भुगतान जमा करने के लिए
हेलीकाप्टर सेवा योजना– प्रमुख स्थलों पर सैलानियों के लिए योजना
महिला कौशल विकास केंद्र – तलाकशुदा महिलाओं को सक्षर व आत्मनिर्भर बनाना
किसान कर्ज माफ़ी योजना– किसानों को ऋण माफी
फ़ूड बैंक योजना – शादियों में बचने वाला खाना गरीबों में वितरण
संकल्प यात्रा योजना– भगवा रंग की 50 बसों का संचालन
प्रभु रसोई योजना – गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए
ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना– घर बैठे सभी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ
पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना– ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान करने के लिए
शगुन योजना– नवविवाहित जोड़े के लिए स्वास्थ्य सुविधा
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना– 70 लाख बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार का अवसर
आवासीय स्कूल योजना – अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए
सुगम संयोजन योजना – बिजली के इस्तेमाल के लिए सुविधाएँ
ग्राम्य अंगीकरण योजना – कृषि, शिक्षाएँ व स्वास्थ्य आदि योजनाओं पर कार्य
आवास सहायता योजना – गरीब एवं बेघर श्रमिको आवास सुविधा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना – लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता
निःशुल्क बिजली कनेक्शन योजना – बीपीएल धारको को निःशुल्क बिजली कनेक्शन
गुलाबी बस योजना – परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए
No comments:
Post a Comment