Sunday, 25 February 2018

पद्मश्री बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन


बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में 25 फरवरी को निधन हो गया। श्रीदेवी 54 साल की थीं। वह अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं।

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी जो पिछले साल 2017 में आई थी। इसे रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया था और प्रॉड्यूसर थे श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर। फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भी भूमिका निभाई थी। इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी।


श्रीदेवी : एक परिचय
● 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं। बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया।

● श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं।

● 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

● श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मि. इंडिया' (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी।



● श्रीदेवी ने 'सोलहवां सावन' (1978), 'हिम्मतवाला' (1983), 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'नगीना' (1986), 'घर संसार' (1986), 'आखिरी रास्ता' (1986), 'कर्मा' (1986), 'मि. इंडिया' (1987) सहित कई फिल्मों में काम किया।

● कई सालों बाद वे 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं।



● बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई, 2017 में हुई थीं।
1. हरियाणा में परिवर्तन योजना शुरू की गई
हरियाणा सरकार ने राज्य के 46 विकासशील ब्लॉकों में स्वच्छता और प्रदूषण सहित 10 मुद्दों को संबोधित करने के लिए परिवर्तन योजना बनाई है।
  • 10 मुद्दों में वित्तपोषण की सुविधा, कृषि को लाभदायक और टिकाऊ बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्वच्छ भारत का कार्यान्वयन, बाजार क्षेत्रों को कम करना, युवाओं को शामिल करना, वायु प्रदूषण की जांच करना, पहचान-संबंधित सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, प्रभावी पुलिस व्यवस्था को सुनिश्चित करना और सड़क व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए तीन से सात पैरामीटर हैं, जिन पर अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।
2. श्री अनंत कुमार सिंह ने पांच दिवसीय हस्तशिल्प और उपहार मेला का उद्घाटन किया
टेक्सटाईल सचिव श्री अनंत कुमार सिंह ने भारत एक्सपो सेंटर और मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आईएचजीएफ-दिल्ली मेला के 45वें संस्करण का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में शिल्पकारों के एक विशाल क्षेत्र को रोजगार प्रदान करता है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखते हुए देश के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा पैदा करता है।
  • मेला 27 फरवरी, 2018 तक खुला रहेगा।
3. दो दिवसीय “रस बनारस संस्कृति महोत्सव” वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न
संस्कृति मंत्रालय द्वारा वाराणसी के मन मंदिर और अस्सी घाट पर आयोजित “रस बनारस – स्वच्छाग्रह – बापू को कार्यान्जलि” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • महोत्सव में लोक गीत और नृत्य, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प तथा वस्त्र के क्रय-विक्रय का आयोजन किया गया।
  • वाराणसी के लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही युवाओं को देश के समृद्ध विरासत के विभिन्न पहलुओं से परिचय कराया गया।
4. 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत 'राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव' मध्य प्रदेश में शुरू
विविधता में एकता के विचार को मनाने के लिए, संस्कृति मंत्रालय ने मध्यप्रदेश में एक भारत श्रेष्ठ भारत मैट्रिक्स के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया है, जो 24 फरवरी से 7 दिनों तक चलेगा।
  • मध्य प्रदेश के साथ अन्यराज्यों में नागालैंड और मणिपुर शामिल हैं।
  • महोत्सव शास्त्रीय और लोक संगीत और नृत्य, थिएटर से साहित्य और दृश्य कला से कला रूपों की प्रचुरता को कवर करेगा और स्थापित और उभरती हुई कलागुणता में सर्वश्रेष्ठ अनुभव का अवसर प्रदान करेगा।
5. गुवाहाटी में आदिवासी त्योहार 'आदी महोत्सव' का आयोजन
असम ने देश की आदिवासी संस्कृति का जश्न मनाने के लिए गुवाहाटी में गांधी मंदिर इंडोर स्टेडियम क्षेत्र में 'आदी महोत्सव' नामक एक आदिवासी पर्व का आयोजन किया है।
  • जनजातीय समुदायों की दुर्लभ कला और संस्कृति का जश्न मनाने के प्रयास में आदिवासी मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर 10 दिवसीय उत्सव भारत के आदिवासी सहकारी विपणन विकास महासंघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • असम के मुख्यमंत्री, सरवानंद सोनोवाल ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
6. असम 22 सितंबर को 'राइनो दिवस' मनायेगा
मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने कहा है कि असम सरकार 22 सितंबर को 'राइनो डे' के रूप में मनायेगी ताकि एक सींग वाले जानवर की सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता पैदा हो सके।
  • उन्होंने कहा कि नेशनल राइनो परियोजना के अनुरूप शीघ्र ही अवैध शिकारों के खतरों से बचाव के लिए असम में राज्य राइनो परियोजना लॉन्च की जाएगी।
7. एडीबी और भारत ने बिहार के लिए 84 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये  
सरकार और एशियाई विकास बैंक ने बिहार के भागलपुर और गया शहरों में पानी की आपूर्ति में सुधार और विस्‍तार के लिए 84 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये।
  • दो भागों में यह ऋण बिहार शहरी विकास निवेश कार्यक्रम के लिए 200 मिलियन डॉलर की बहु-श्रृंखला वित्‍तीय सुविधा (एमएफएफ) का हिस्‍सा है। एडीबी ने 2012 में बिहार के चार शहरों-भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में निरंतर शहरी बुनियादी ढांचा और सेवाएं प्रदान करने के लिए इसकी मंजूरी दी थी।
  • ऋण की अवधि 25 वर्ष की होगी, जिसमें पांच वर्ष की छूट अवधि शामिल होगी। लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (एलआईबीओआर) पर आधारित एडीबी की  ऋण देने की सुविधा के अनुसार वार्षिक ब्‍याज दर तय की जाएगी और प्रतिवर्ष 0.15 प्रतिशत प्रतिबद्धता शुल्‍क देना होगा।
8. शहरी विकास कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग के लिए भारत और जर्मनी के बीच करार
स्‍मार्ट शहरों तथा टिकाऊ शहरी विकास कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग के लिए भारत और जर्मनी के बीचआज यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए।
  • कार्यक्रम का उद्देश्य चयनित और स्मार्ट शहरों में शहरी बुनियादी सेवाओं और आवास की उपलब्‍धता के लिए उपयुक्‍त अवधारणाएं विकसित करना और उन्‍हें लागू करना है।
  • ‘टिकाऊ शहरी विकास कार्यक्रम - भारत में स्मार्ट शहर’ परियोजना को जर्मनी के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय की ओर से मदद दी जा रही है। इसे भारत के आवास और शहरी विकास मंत्रालय तथा ड्यूश गेसेलस्काफ्ट फुर इंटरनेशनल जुसमानेर्बेरेट (जीआईजेड) द्वारा संयुक्‍त रूप से कार्यान्वित किया गया है।
9. एनबीएफसी के लिए आरबीआई ने लोकपाल योजना शुरू की
आरबीआई ने एनबीएफसी खिलाफ शिकायतों के निवारण के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए 'लोकपाल योजना' शुरू की है।
  • यह योजना, इसके तहत कवर एनबीएफसी द्वारा सेवाओं में कमी से संबंधित एक लागत रहित और त्वरित शिकायत निवारण तंत्र प्रदान करेगी।
  • एनबीएफसी लोकपाल के कार्यालय चार मेट्रो केंद्रों - चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में कार्य करेंगे।
10. पेटीएम ने बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए दो और फर्मों की शुरूआत की
तेजी से विस्तार कर रही मोबाइल फिनटेक प्रमुख पेटीएम ने देश में बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के उद्देश्य से दो और फर्म लॉन्च की हैं।
  • इसके साथ की समूह की कुल कम्पनियों की संख्या छः हो गई है।
  • विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली फर्म ने पेटीएम लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और पेटीएम जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की शुरुआत की है। दोनों कंपनियों में शर्मा निदेशक होंगे।
11. वायलिन वादक एम एस अनंतरामन का 94 वर्ष की आयु में निधन
सुंदरम अय्यर द्वारा स्थापित पारुर संगीत विद्यालय में एक प्रमुख व्यक्तित्व वायलिन वादक एम एस अनंतरामन की उम्र से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। वह 94 वर्ष के थे।
  • उन्होंने अपने भाई और अनुभवी वायलिन वादक एमएसजी के साथ पारूर बानी को दुनिया के संगीत नक्शे पर लोकप्रिय किया।
12. स्वच्छ भारत अभियान की एम्बेसडर कुंवर बाई का निधन
स्वच्छ भारत अभियान की 106 वर्षीय एंबेसडर कुंवर बाई, जिनका छत्तीसगढ़ में अपने गांव में शौचालय बनाने के अपने अनूठे कदम के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वागत किया गया था, का दीर्घ बीमारी के बाद निधन हो गया।
  • 21 फरवरी, 2016 को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के डुंगरगढ़ में एक जन रैली में नेशनल रुरबन मिशन प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के दौरान, प्रधान मंत्री को जब पता चला कि इस महिला ने अपने घर में एक शौचालय बनाने और गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी करीब एक दर्जन से अधिक बकरियां बेच दी है तो प्रधानमंत्री ने उनके पैर छुए थे।

Electrician Questions Answers for RRB Loco Pilot, ITI & Interview

Electrician Questions and Answers in Hindi – हम यहां इलेक्ट्रीशियन के प्रश्न और उत्तर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछा जाता है, इन प्रश्नो को ध्यान से समझ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके। आप जानते होगें कि बिजली से चलने वाले किसी भी यंत्र जैसे पंखा, फ्रीज, TV, मोटर तथा अन्य वे सभी वस्तु जिनमे बिजली का उपयोग होता है, की मरम्मत एवं निर्माण करने वाले व्यक्ति को इलैक्ट्रीशियन कहते हैं। RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए उपयोगी यह प्रश्न श्रंखला अवश्य पढ़ ले।
2. मरकरी वाष्प लैम्प की औसत आयु क्या होती है? – 3000 घंटे
3. इल्यूमिनेशन की तीव्रता किससे नापी जाती है? – ल्यूमेन/स्टिरेडियन
4. सामान्य प्रकार का वोल्टमापी मापता है, ए.सी. का– R.M.S. मान
5. किसी चालक/प्रतिरोधक का प्रतिरोध मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? – ओममापी
6. प्रकाश का रंग किस पर निर्भर करता है? – तरंगदैर्घ्य पर
7. नट-बोल्ट जोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाली वैल्डिंग विधि है– प्रक्षेपण वैल्डिंग
8. प्रदीप्ति पुंज (Lummons Flux) की मात्रक क्या है? – ल्यूमेन
9. 230 V ए.सी. स्त्रोत पर निम्न वोल्टता बल्बों की लड़ी के लिए 6.3 V वोल्टता के कितने बल्ब लगाने चाहिए? – 37
10. किसी ट्रांसफॉर्मर की लपेटें (Windings) किस प्रकार सम्बन्धित रहती हैं? – प्रे​रणिक विधि से
11. विद्युत स्टोव का ऊष्मक तन्तु किस पदार्थ की चकती में स्थापित किया जाता है– चीनी मिट्टी
12. विद्युत केतली की वॉटेज सामान्यत: होती है– 350 W
13. ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए न्यूनतम कितने डायोड चाहिए? – एक
14. 'होल्स' की बहुलता वाला अर्द्धचालक पदार्थ कहलाता है– P पदार्थ
15. वोल्टता रैगुलेटर' परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला डायोड है– जीनर डायोड
16. वर्तमान इन्वर्टर में कौन-सी किस्म का ट्रांजिस्टर आमतौर पर प्रयोग किया जाता है? – MOSFET
17. 'N' प्रकार का अर्द्धचालक होता है– 'मुक्त इलैक्ट्रॉन्स' की बहुलता वाला
18. पूरक सममिति प्रवर्द्धक (Complementry sysmmetry amplifier) परिपथ में कौन-से दो ट्रांजिस्टर प्रयोग किये जाते हैं? – PNP एवं NPN
19. दिक्परिवर्तक ब्रशों के लिए पदार्थ सामान्य रूप से होता है– कार्बन
20. विद्युत तापक के तार सामान्य रूप से किसके बने होते हैं? – नाइक्रोम
21. चुम्बकीय गुंजन किसके कारण उत्पन्न होती है? – चुम्बकीय बलों
22. जब स्थायी चुम्बक दो टुकड़ों में टूट जाती है, तो प्रत्येक टूटे टुकड़े में से– एक दक्षिणी ध्रुव तथा दूसरी उत्तरी ध्रुव जायेगा
23. एयर सर्किट ब्रेकर में आर्क को बुझाने के लिए प्रयुक्त माध्यम है– वायु
24. विद्युत उत्सर्जन बत्तियों में प्रकाश उत्पन्न होता है– कैथोड किरण उत्सर्जन द्वारा
25. सोडियम वाष्प उत्सर्जन बत्ती का रंग होता है– पीला
26. बल्ब का प्रकाशित होना, विद्युत धारा के किस प्रभाव का एक उदाहरण है? – ऊष्मीय प्रभाव
27. वोल्टेज फ्लोवर किसे कहते हैं? – कॉमन एमीटर को
28. विद्युत वितरण प्रणाली में प्रयोग किया जाता है– स्टार संयोजन
29. यदि ए.सी. लाइन में 8-10 इन्डक्शन मोटर्स संयोजित हों तो पावर फैक्टर होगा– लैगिंग
30. चांदी, सोना, बिस्मथ, जस्ता तथा पारा है– प्रति चुम्बकीय
31. 'स्व-प्रेरकत्व' एवं 'सह-प्रेरकत्व' का मात्रक क्या है? – हेनरी
32. यदि कार्बन प्रतिरोधक के अंकित पट्टियों का रंग क्रमश: पीला, बैंगनी, नारंगी एवं चांदनी हो तो उसका प्रतिरोध मान होगा– 47K Ω + 10%
33. 1 फैरड, कितने e.s.u. के बराबर होता है? – 9 × 10'' e.s.u.
34. ए.सी./डी.सी. वोल्टता, डी.सी. एम्पियर और ओम नापने वाला यंत्र कहलाता है? – मल्टीमीटर
35. जिस पात्र में वैद्युतिक अपघटन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाती है, वह क्या कहलाती है? – वोल्टामीटर
36. विद्युत रंजन प्रक्रिया में धनोद से क्या जुड़ा हुआ होता है? – नोबल धातु प्लेट
37. धन आवेश युक्त कण कहलाते हैं– कैटायन
38. संचायन सैल में आसुत जल डालकर सैल की प्लेटों को भली प्रकार विद्युत-अपघट्य में डुबोने की क्रिया क्या कहलाती है? – टापिंग-अप
39. यदि किसी लैड-एसिड बैट्री का सल्फेट कठोर हो गया हो तो उसका उपचार है– ​'ट्रिकिल' आवेशण
40. किस यंत्र का उपयोग ए.सी./डी. सी. धारा मापने के लिए सुगमता से किया जा सकता है? – चल-लौह यंत्र
41. ताप वृद्धि से संधारित्र की धारिता पर क्या प्रभाव पड़ता है? – बढ़ती है
42. वायु-अचालक संधारित्र की कार्यकारी वोल्टता होती है– 500 V डी.सी.
43. बन्द डी.सी. परिपथ में किसी संगम पर धाराओं का बिजगणितीय योग क्या होता है? – शून्य
44. यदि किसी कार्बन प्रतिरोध की चौथी पट्टी का रंग लाल हो, तो उसकी सहनसीमा (Tolerance) होगी– ± 2%
45. डी.सी. जनित्र द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. कहलाती है– गतिजन्य प्रेरित
46. किसी लैम्प की दक्षता किसमें मापी जाती है? – ल्यूमेन/वाट
47. ए.सी. परिपथ में आयाम घटक का मान होता है? – 1.414
48. 'प्रतिरोध' का मात्रक क्या है? – ओम
49. बड़े जनित्र में प्रयोग किये जाने वाले ब्रश होते हैं– तांबे के
50. बैट्री आवेषण कार्य के लिए उपयुक्त जनित्र है– शंट जनित्र

 51. डी.सी. वैद्युतिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करेन वाली मशीन कहलाती है– डी.सी. मीटर
52. शंट कुण्डलन का प्रतिरोध होता है– आर्मेचर कुण्डलन से अधिक
53. ओवर लोड क्वायल (OLC) का क्या कार्य है? – ओवर लोड स्थिति में मोटर को 'ऑफ' करना
54. वार्ड-लियोनार्ड गति नियंत्रण विधि की क्या विशेषता है? – विपरीत दिशा में भी अधिकतम घूर्णन गति प्राप्त करना
55. वेव वाइन्डिंग में सामान्तर पथों (A) को संख्या कितनी होती है? – दो
56. एक इलेक्ट्रॉन को व्यक्त किया जाता है– 1e° के द्वारा
57. आल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है? – पोल्स की संख्या तथा घूर्णन गति पर
58. सामान्यत: उत्तेजक को स्थापित किया जाता है– रोटर शाफ्ट पर
59. विद्युत आर्क भट्टी का तापमान नापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है– पायरोमीटर
60. डी.सी. जनित्र का प्रचलन सिद्धांत है– फैराडे का विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण
61. स्व-उत्तेजित जनित का क्षेत्र उत्तेजित किया जाता है– अवशिष्ट चुम्बकत्व से
62. अल्टरनेटर के रोटर को किस धारा की आवश्यकता होती है? – D.C. की
63. अल्टरनेटर के रोटरों में कितने रिंग होते हैं? – दो स्लिप रिंग
64. जेनरेटर जो रोटर को D.C. सप्लाई देता है वह क्या कहलाता है– उत्तेजक
65. बेलनाकार प्रकार के रोटरों में प्राय: किस प्रकार का प्राइम मूवर प्रयोग होता है? – उच्च गति का
66. जनित विद्युत वाहक बल की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है? – अल्टरनेटर की गति और अल्टरनेटर के ध्रुवों की संख्या पर
67. यदि सप्लाई के कोई दो फेज आपस में बदल दिए जाएं, तो मोटर– उल्टी दिशा में चलेगी
68. सरकारी वाष्प लैम्प को किस स्थिति में प्रचलित किया जाता है? – ऊर्ध्वाधर स्थिति में
69. उच्च गति और उच्च स्टा​र्टिंग टॉर्क के लिए कौन-सी मोटर की सिफारिश की जाती है? – यूनीवर्सल मोटर
70. पिस्टल टाइप ड्रिलिंग मशीनों के लिए कौन-सी मोटर की सिफारिश करते हैं? – यूनीवर्सल मोटर
71. सिंक्रोनस मोटर की बनावट किसके समान होती है? – अल्टरनेटर के
72. शून्य लोड रनिंग अवस्था में प्रेरित वोल्टेज और सप्लाई वोल्टेज के बीच का कोण कितना होगा? – शून्य
73. रोटर पोल और स्टेटर पोल के बीच का कोण होता है– टार्क कोण
74. यदि सिंक्रोनस मोटर का फील्ड अल्प उत्तेजित हो, तो शक्ति गुणांक क्या होगा? – पश्चगामी
75. कुण्डली में धारा की दिशा किससे ज्ञात की जा सकती है? – फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम द्वारा
76. पृथक् उत्तेजित जेनरेटर में क्षेत्र बाइंडिंग किसके द्वारा उत्तेजित होती है? – प्रत्यक्ष धारा के बाह्य स्त्रोत द्वारा
77. बड़ी क्षमता जेनरेटरों के लिए किसके ब्रुशों का प्रयोग किया जाता है? – तांबा के
78. जेनरेटर में क्या अवांछित क्षति है? – लौह तथा घर्षण क्षति
79. मशीन के ध्रुवों की समान संख्या के लिए लैप बाइंडिंग की तुलना में वेब बाइंडिंग में जनित वि.वा.ब. क्या होगा? – अधिक
80. जेनरेटर का आंतरिक अभिलक्षण किसके बीच चक्र होता है? – आर्मेचर धारा तथा वि.वा.बल के बीच
81. श्रेणी जेनरेटर का प्रयोग किसके लिए होता है? – बूस्टर के लिए
82. बैटरी चार्जिंग के लिए कौनसा जेनरेटर प्रयोग किया जाता है? – शन्ट
83. किसके कारण जेनरेटर अपनी अवशिष्ट चुम्बकत्व खो देती है? – हेमरिंग एवं ओवर हीटिंग दोनों
84. प्रतिरोधी हीटिंग ओवर का तापमान किसके द्यारा नियंत्रित किया जाता है? – थर्मोंस्टेट के प्रयोग द्यारा
85. मोटर विद्युत ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदलती है? – यांत्रिक ऊर्जा में
86. श्रेणी मोटरों में फील्ड ध्रुव पर रनों की संख्या क्या होती है? – आर्मेचर से कम
87. D.C. मोटरों की बनावट कैसी होती है? – D.C. जेनरेटरों के समान होती है केवल फ्रेम बनावट भिन्न होती है
88. फील्ड फ्लक्स घटाने से मोटर की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है? – बढ़ती है
89. यदि D.C. मोटर की फ्लक्स शून्य हो जाए तो इसकी गति क्या होगी? – शून्य होगी
90. लिफ्टों के लिए कौन से प्रकार की मोटर प्रयोग की जाती है? – सिरीज मोटर
91. इन्टर पोल किसके साथ श्रेणी में जुड़े होते हैं? – आर्मेचर के साथ
92. जब D.C. शन्ट मोटर के फील्ड टर्मिनल और अर्मेचर टर्मिनल दोनों आपस में बदल दिए जाएँ तो मोटर किस दिशा में चलेगी? – मोटर समान दिशा में चलेगी
93. यदि लोडेड शन्ट मोटर के फील्ड कनेक्शन अचानक डिस्कनेक्ट हो जाए तो क्या होगा? – फ्यूज् उड़ जाएगा
94. छाया किसके कारण होती है? – लैम्पों को निम्नस्तर पर लगाने के कारण
95. प्रकाशीय गणनाएँ करने के लिए कौनसी विधि अपनाई जाती है? – ल्यूमन या प्रकाश फ्लक्स विधि
96. कमरे का इल्यूमिनेशन किस पर निर्भर करता है? – छत और दीवार दोनों के रंग पर
97. प्रकाश का एक समान वितरण किस पर निर्भर करता है? – स्थान ऊँचाई अनुपात पर
98. टंगस्टन फिलामेन्ट लैम्प में निष्क्रिय गैस के प्रयोग का उदेश्य क्या है? – हीटिंग एलीमेंट का गलनांक बढ़ाना
99. साडियम वाष्प लैम्प के साथ श्रेणी में चोक का प्रयोग किस लिए किया जाता है? – विसर्जन को स्थिर करने के लिए
100. मरकरी वाष्प लैम्प की औसत आयु कितनी होती है? – 3000 घण्टे

Wednesday, 21 February 2018

Mechanical Questions and Answers in Hindi – हम यहां मैकेनिकल के प्रश्न और उत्तर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछा जाता है, इन प्रश्नो को ध्यान से समझ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके। आप जानते होगें कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों की बनावट, निर्माण प्रक्रिया, मशीनों की पूरी जानकारी आदि के बारे में अध्ययन करता है। RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए उपयोगी यह प्रश्न श्रंखला अवश्य पढ़ ले।


1. किसी टरबाइन की चाल किसके समानुपाती होती है? – H1/2 के
2. एक ड्रिल का लिप अन्तराल कोण का सामान्य मान कितना होता है? – 12°
3. ट्वीस्ट ड्रिल के लिए सामान्य बिन्दु कोण कितना होता है? – 118°
4. I.S.I. के अनुसार धूसर लोहे की कास्टिंग को किन शब्दों द्वारा अभिहित किया जाता है? – FG
5. एल्फा लोहा किस तापमान रेंज में पाया जाता है? – समान्य तापमान से 910°C तक
6. यदि मैक संख्या 1 से अधिक हो तो प्रवाह कहलाता है– सुपरसोनिक
7. तरल के संपीड्यता प्रभाव को नजरअंदाज किया जा सकता है, जब– M < 0.4
8. एक ग्रामोफोन के परिचालन के लिए प्रकार का गवर्नर प्रयोग किया जाता है? – मिक्सिंग
9. यदि किसी शाफ्ट में तीन रोटर हों, तो नोडों की अधिकतम संख्या कितनी होगी? – दो
10. एक प्रैस द्वारा शीअ में छिद्र काटने का ऑपरेशन क्या कहलाता है? – पंचिंग
11. छड़ के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटाने के लिए डाई द्वारा छड़ के बहिवर्धन की विधि कहलाती है– ड्राइंग
12. जिस लोलक की प्रति सेकण्ड एक वीट होती है वह क्या कहलाता है? – सेकेण्ड लोलक
13. प्रोसेज के कुछ विशेष ​अभिलक्षणों के कारण ऑपरेटन की निष्क्रियता की क्षतिपूर्ति के लिए दी जाने वाली छूट कहलाती है– प्रोसेस छूट
14. ऑटोमोबाइल के क्लचों में किस प्रकार के स्प्रिंगों का प्रयोग होता है? – बन्द कुन्डलित हेलीकम स्प्रिंग
15. एक स्तम्भ जिनके दोनों सिरे आबद्ध हो की समतुल्य बनाई होती है– 1/2
16. वायु के साइक्रोमैटिक गुणों को मापने के लिए प्रयोग होने वाला यंत्र क्या कहलाता है? – साइक्रोमीटर
17. कूलिंग टावर में ड्रीफ्ट हानि​ कितनी होती है? – 10-15%
18. एक विद्युत रूप हीटर दक्ष होता है यदि उसका परावर्तक होत है– रूब पॉलिश किया हुआ
19. किसी कण पर समरूप बल लगाने पर कौन-सी राशि स्थिर रहती है? – त्वरण
20. प्रत्यागार्मी इंजन की तुलना में गैस टरबाइन इंजन की स्नेहक खपत होती है– 1/30
21. अचानक प्रयुक्त लोड़ के कारण उत्प्रेरित प्रतिबल की तुलना में धीरे-धीरे लगाये गये लोड के कारण उत्प्रेरित प्रतिबल होता है– आधा
22. थ्रैक का सबसे छोटा ब्यास क्या कहलाता है? – लघु ब्यास
23. एक ही दिशा में शक्ति संचारित करने के लिए कौन-से प्रकार का थ्रैड प्रयोग किया जाता है? – बट्रैस
24. पाइप रेखा में तरल के दाब में अचानक उत्थान कहलाता है– हैमर ब्लो
25. त्रिभुजाकार चैनल के अधिकतम मितव्ययी परिच्छेद में, बराबर ढलान भुजाओं के बीच का अन्तर्गत होता है– 90°
26. एक इंजन के जनरल वीयरिंग घूर्णन करने वाला क्रैंक शाफ्ट बनता है– टर्निंग युग्म
27. एक गतिज श्रृंखला में कम-से-कम कितना लिंक होना चा​हिए? – चार लिंक
28. मोल्ड में पेंट्रन उठाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला टूल क्या कहलाता है? – ड्रा स्पाइक
29. वर्क-पीस के चरम सिरे को प्रवणन करने का ऑपरेशन क्या कहलाता है? – चैम्फरिंग
30. कौन-सा केवल S.N. इंजन से सम्बन्धित है– प्रज्जवलन कुण्डली
31. पंच या डाई द्वारा शीट धातु में छिद्र बनाने का ऑपरेशन कहलाता है– पिअरसिंग
32. प्रत्यागामी कम्प्रेश्सरों के निष्पादन की तुलना उनकी किससे की जाती है? – समतापीय दक्षता
33. पेल्टन व्हील के लिए आवश्यक जल का शीर्ष होता है– उच्च
34. छोटी पर स्पर्श कोण कितना से कम नहीं होना चाहिए? – 2.5 रेडियम
35. हेलिकल स्प्रिंगों के डिजाइनों में प्रयुक्त स्प्रिंग सूचक कितना होता है– आठ
36. EDM में, टूल का पदार्थ होता है– पीतल या तांबा
37. लेजर बीम कैसी दिखाई पड़ती है? – लाल
38. ऊष्मा प्रवाह में तापान्तर तथा ऊष्मीय धारा के अनुपात को क्या कहते हैं? – ऊष्मीय प्रतिरोध
39. ऊष्मीय तरंग की गति प्रकाश तरंग से होती है– कम
40. पाउडर, द्रवों या गेसों की ढुलाई किससे करनी चाहिए? – पाइपों द्वारा
41. एल्फा लोहो का अपररूप किस तापमान पर गामा रूप में बदल जाता है? – 910°C
42. वात्या भट्ठी द्वारा प्राप्त उत्पाद क्या कहलाता है? – कच्चा लोहा
43. MLT प्रणाली में निस्सरण कैसे निरूपित किया जाता है? – M < 0.4
44. प्रक्षुब्ध प्रवाह में घर्षण प्रतिरोध किस पर निर्भर नहीं करता है? – प्रवाह के दाब
45. किसमें शक्ति शाफ्ट के अक्ष के समानान्तर दांत होते हैं, क्या कहलाते हैं? – स्पर ह्वील 
47. सीबनहीन नलिकाएं उत्पनन करने की विधि क्या कहलाती है? – पिअर सिंग
48. पतली शीटों को प्रैस करके आकार देने का प्रचलन क्या कहलाता है? – स्पिनिंग
49. मिट्टी के तेल का ईंधन के रूप में किसके लिए प्रयोग ​होता है? – प्रकाश और खाना पकाने में
50. डबल स्ट्रैप बट्ट जोड़ के लिए कवर प्लेट की मोटाई? – 0.625t
51. हाइड्रालिक टरबाइन का कार्य जल ऊर्जा को किसमें परिवर्तित करना है? – यांत्रिक ऊर्जा में
52. एक पेल्टन व्हील को अधिकतम हाइड्रोलिक दक्षता के लिए वकेट वेग और जेट वेग का अनुपात कितना होना चाहिए? – 1 : 2
53. फ्लैट वेल्ट ड्राइव की तुलना में V-वेल्ट ड्राइव की दक्षता होती है– अधिक
54. वेल्ट और पुली के बीच की आपेक्षित गति कहलाती है– स्लिप
55. पिच वृत्त के व्यास के प्रति इकाई गियर पर दातों की संख्या क्या कहलाती है? – ब्यासीय पिच
56. हेलिकल स्पिंग्रों के समताप सिरों के लिए लगायें गये निष्क्रिय टनों की संख्या होती है– 1/2
57. कट की गहराई बढ़ने से टूल कटिंग बल क्या होता है? – बढ़ता है
58. एक कैप्लान टरबाइन में ब्लेडों की संख्या कितनी होती है? – 4-6
59. क्रैंक के एक परिक्रमण में, सेकेण्डरी बल का अधिकतम मान क्या होता है? – चार गुना
60. रिवेट छिद्र केन्द्र से प्लेट के किनारे तक की न्यूनतम दूरी कितनी होती है? – 1.5d
61. समान संपीडन अनुपात के लिए किस चक्र की ऊष्मीय दक्षता अधिकतम होती है– ओटो चक्र
62. मृदु इस्पात का कौन-सा परिच्छेद सबसे अधिक मितव्ययी है? – 1 परिच्छेद
63. सरल आवर्त-गति में स्थितिज ऊर्जा दोनों छोरों पर कितनी होती है? – महत्तम
64. एक पुली पर चल रही फ्लैट बेल्ट बनाती है? – एक खुला युग्म
65. मिलिंग कटर के लिए हेलिक्स कोण किस रेंज में होता है? – 25-45°
66. एक छिद्र को बड़ा करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – बोरिंग
67. एक उथली चैनल में पृष्ठ तनाव के कारण उत्पन्न तरंग होती है– कैपीलरी तरंग
68. वीयर पर मुफ्त नापें की तुलना में आसंजित नापें में निस्सरण की मात्रा होती है– अधिक
69. इलैक्ट्रो-डिस्चार्च मशीनिंग की तुलना में इलैक्ट्रोकैमिकल मशीनिंग में धातु हटाने की दर होती है– अधिक
70. संख्यातमक नियंत्रित मशीन का मुख्य लाभ क्या है? – मशीनिंग समय में कमी
71. मटके में जल ठण्डा रहना किसका उदाहरण है? – वाष्प प्रशीतन का
72. वायु प्रशीतन तन्त्र की तुलना में वाष्प संपीडन तंत्र की C.O.P. कितनी होती है? – अधिक
73. पीतल की मशीनिंग के लिए टूल का कर्तन कोण कितना होता है? – 84°
74. ब्रेक इवन बिन्दु पर अंशदान किसके बराबर होता है? – स्थिर लागत के
75. एक तैरती हुई वस्तु अस्थाई संतुलन में होगा, यदि गुरुत्व केन्द्र– आप्लव केन्द्र के ऊपर हो
76. शॉप में भारी जॉबों को उठाने के लिए कौन-सी उपकरण प्रयोग किया जाता है? – ओवर हैड क्रेन
77. एक सीटम राइट जोड़ के लिए कौन-सा वोल्ट प्रयोग करना चाहिए? – M 20
78. दो शाफ्टों के सिरे किसकी सहायता से जुड़े होते हैं? – एक कपलिंजग
79. एक धारा रेखीय प्रवाह में धारा रेखा के लम्ब वेग की घटक होता है– शून्य
80. पाइप द्वारा संचारित शक्ति की अधिकतम दक्षता होती है– 66.67%
81. डबल स्लाइडर क्रेंक श्रृंखला में संभव इनवर्सन की संख्या कितनी होती है? – 3 (तीन)
82. स्लाइडर क्रेंक श्रृंखला में संभव इनर्वसनों की संख्या कितनी होती है? – 4 (चार)
83. गैस वेल्डिंग में अत्यधिक ऑक्सीजन के कारण उत्पन्न ज्वाला क्या कहलाती है? – ऑक्सीकारक ज्वाला
84. पिघले धातु में मौजूद होने के कारण कास्टिंग में होने वाला दोष क्या कहलाता है? – स्पंजता
85. वह वेग जिस पर विशिष्ट ऊर्जा न्यूनतम होती है, कहलाता है– क्रांतिक वेग
86. ऑपरशेनों के बीच रेखीय सम्बन्ध का विश्लेषण करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चार्ट कहलाता है– गाण्ट चार्ट
87. नॉन-पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंन्ट किस प्रकार का कम्प्रेशर है? – अपकेन्द्रीय कम्प्रेशर
88. चोकिंग प्रवाह के समय कम्प्रेशर का दाब अनुपात होता है– इकाई
89. एक साधारण थर्मामीटर द्वारा मापा गया वायु का तापमान क्या कहलाता है? – शुष्क बल्व तापमान
90. आयतन के रूप में वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत कितना है? – 21%
Automobile Questions and Answers in Hindi – हम यहां मोटर व्हीकल के प्रश्न और उत्तर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछा जाता है, इन प्रश्नो को ध्यान से समझ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके। आप जानते होगें कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों की बनावट, निर्माण प्रक्रिया, मशीनों की पूरी जानकारी आदि के बारे में अध्ययन करता है। RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए उपयोगी यह प्रश्न श्रंखला अवश्य पढ़ ले
2. क्वायल स्प्रिंग किस धातु का बना होता है? – स्टील का
3. ईधन के आधार पर ऑटोंमोबाइल गाड़ियों को कितने प्रकार में बांटा गया है? – दो (पेट्रोल गाड़ियां ​तथा डीजल गाड़ियां)
4. टोयोटा एवं निसान कहां की कम्पनी है? – जापान की
5. 'एअर प्रेशर का धीर-धीरे कम हो जाना' का कारण क्या है? – एअर पाइप के अन्दर लीकेज ज्यादा होना
6. न्यूमैटिक टायर (Pneumatic Tyres) का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया गया? – 1920 ई. में
7. पिस्टन के T.D.C. पर पहुंचने के बाद पिस्टन के ऊपर बचे स्थान के आयतन को क्या कहते हैं? – क्लीयरेन्स वॉल्यूस
8. पिस्टन द्वारा T.D.C. से B.D.C. के बीच सूचित गैस का आयतन क्या कहलाता है? – स्वेप्ट वॉल्यूम
9. पिस्टन रिंग तथा सिलिण्डर की दीवारों को सली करने का क्या कारण है? – लीकेज न होना
10. तेल का स्पेसिफिक ग्रेविटी किससे मापते हैं? – हाइड्रोमीटर से
11. मफलर निम्नलिखित में किसके बने होते हैं? – स्टील की चादर के
12. पहिए का बाहरी वृत्ताकार भाग क्या कहलाता है, जिस पर टायर फिट किए जाते हैं? – रिम
13. टायर में हील तथा टो का घिसाव का मुख्य कारण क्या है? – एक तरफ टायर स्लिप करना
14. किस इंजन में कन्डेन्सर की कोई आवश्यकता नहीं होती है? – अन्तर्दहन इंजन में
15. किस इंजन की मैकेनिकल क्षमता अधिक होती है? – टू-स्ट्रोक साइकिल इंजन की
​16. फ्यूल की गर्मी से जो ब्रेक हॉर्स पावर हमें मिलती है, वह हीट इनर्जी कितना प्रतिशत है? – 15 प्रतिशत
17. फ्यूल की कितना प्रतिशत गर्मी ट्रांसमिशन चलाने में प्रयोग होती है? – 5 प्रतिशत
18. पेट्रोल में एडीटिण्स मिलाने से नैकिंग क्या होता है? – घटता है
19. ईंधन का प्रज्वलन कौन कम करता है? – TEL
20. कारबूरेट का स्थान कहां रहता है? – यह फ्यूल फिल्टर तथा इनलैट मैनीफोल्ड के बीच में लगा रहता है
21. आधुनिक कारबूरेटरों में लगा रहता है– पॉवर सिस्टम
22. किंग पिन का शीर्ष पीछे की तरफ हो, तो यह कैस्टर कैसा होता है? – धनात्मक
23. किंग पिन का शीर्ष आगे की तरफ हो, तो यह कैस्टर कैसा होता हे? – ऋणात्मक
24. डिलीवरी वैन कैसी गाड़ी है? – हल्की
25. सिंगल डैक तथा डबल डैक क्या है? – बस
26. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठण्डा करने के लिए पानी का व्यवहार क्यों किया जाता है? – क्योंकि पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
27. ड्रिविन मैम्बर किस प्रकार का होता है? – डिस्क
28. पिस्टन अपने स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर जिस चरम बिन्दु तक नीचे जाता है, वह बिन्दु क्या कहलाता है? – B.D.C.
29. ऑटोमोबाइल के क्लचों में किस प्रकार के स्प्रिंगों का प्रयोग होता है? – बन्द कुण्डलित हेलिकल स्प्रिंग
30. रेडियेटर प्राय: किस चीज के बने होते हैं? – पीतल या तांबा के
31. वाटर कूलिंग सिस्टम में पानी से बहाव को नियंत्रित करने के लिए एक वाल्व लगा रहता है, इसे क्या कहते हैं? – थर्मोस्टेट
32. क्रां प्लो स्के​वेन्जिंग प्राय: किस साइकिल में प्रयोग होते हैं? – टू स्ट्रोक साइकिल इंजन में
33. ट्रक के टायर में कितना तक प्लाई रेटिंग लगा होता है? – 10 से 22 तक
34. अधिक प्लाई रेटिंग का होना टायर के लिए क्या सूचित करता है? – अधिक कठोर
35. रेसीप्रोकेटिंग इंजन की अपेक्षा बैंकिल रोटरी इंजन का आकार कितना होता है? – छोटा
36. इंजन एक यंत्र है, जो परिवर्तित करता है– हीट इनर्जी को मैकेनिकल इनर्जी में
37. किस सिस्टम को चेसिस और बॉडी दोनों का ही भाग कहते हैं? – इलेक्ट्रिकल सिस्टम
38. 6 × 2 ड्राइव चेसिस में कितने पहिए होते हैं? – 6
39. डायनामोमीटर द्वारा क्या ज्ञात किया जाता है? – BHP
40. BHP और IHP के अनुपात को क्या कहते है? – मैकेनिकल एफीसिएन्सी
41. एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड का क्या तात्पर्य है? – एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड एग्जॉस्ट गैसों को सिलिण्डर के बाहर निकालता है
42. सोलैसक्स कारबूरेटर के निर्माता कौन हैं? – मेमर्स कारबूरेटर्स लिमिटेड चेन्नई
43. आधुनिक गाड़ियों में कैस्टर कोण कितना होता है? – 2° से 8° तक
44. गाड़ी मोड़ते समय फ्रेम के साथ अगले दोनों पहियों के कोणों के अन्तर को क्या कहते हैं? – दो-आहट
45. वेस्पा PL-170 कौन-सी गाड़ी है? – स्कूटर
46. हार्ड मोपेड कौन-सी कम्पनी बनाती है? – सैन एण्ड पण्डित
47. क्लच किस सिद्धांत पर कार्य करती है? – घर्षण
48. ब्रेक-शू किस प्रकार का होता है? – यह लोहे की बनी पत्तियों से अर्द्धगोलाकार आकृति के बने होते हैं
49. सिलिण्डर के अंदरूनी ब्यास को क्या कहते हैं? – बोर
50. पिस्टन अपने स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर जिस चरम बिन्दु तक ऊपर जाता है वह बिन्दु क्या कहलाता है? – T.D.C.

51. जिस न्यूनतम तापक्रम पर तेल बहना शुरू कर दे वह क्या कहलाता है? – पोर प्वाइंट
52. जंग न लगने देने तथा ऑक्सीजन न होने देने के लिए क्या किया जाता है? – लुब्रीकेशन
53. हैल्महोल्ट्ज नामक वैज्ञानिक ने किस मफलर का आविष्कार किया? – रेजोनेन्स टाइप मफलर का
54. स्कूटर के टायर में कितने तक प्लाई रेटिंग होती है? – 1 से 4 तक
55. हल्के ट्रक के टायर में कितना प्लाई रेटिंग होती है– 6 से 10 तक
56. किस इंजन में फ्यूज का कम्बसन सिलिण्डर के अंदर होता है? – अर्न्दहन इंजन में
57. किस इंजन में सिंगल एक्टिंग तथा डबल एक्टिंग दोनों ही होता है? – बहिर्दहन इंजन में
58. फ्यूल की गर्मी को एग्जॉस्ट गैंसे बाहर ले जाती हैं– 35 प्रतिशत
59. चेसिस को कितने भागों में बांटा गया है? – रनिंग गीयर एवं पावर प्लान्ट
60. इन्डीकेटेड थर्मल एफीसिएन्सी तथा एयर स्टैन्डर्ड एफीसिएन्सी के अनुपात को क्या कहते हैं? – रिलेटिव एफीसिएन्सी
61. सेक्सन स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर प्रवेश किए गए चार्ज के वॉल्यूम (Volume) तथा सिलिण्डर में कुल वॉल्यूम के अनुपात को क्या कहते हैं? – वोल्यूमेट्रिक एफीसिएन्सी
62. वेब केन्सीलेशन टाइप मफलर में एग्जॉस्ट गैसों के गुजरने का रास्ता कितने भागों में बंटा होता है? – दो भाग
63. कारबूरेटर में फ्यूज पम्प का प्रेशर ज्यादा हो तो इसके सुधार के लिए क्या किया जाता है? – फ्यूल पम्प की बॉडी ब्लॉक के बीच थोड़ा मोटा पैकिंग लगाया जाता है
64. गाड़ी को देखने पर कैम्बर अन्दर की तरफ हो, तो यह कैम्बर कैसा होता है? – ऋणात्मक
65. आधुनिक गाड़ियों में किंग पिन झुकाव कितना होता है? – 4° से 8° तक
66. क्रैंक शाफ्ट तथा कैम शाफ्ट के लिए Housing का काम कौन करता है? – क्रैंक केस
67. पेट्रोल के ट्रैंक को क्षय होने से कौन रोकता है? – मेटल डिएक्टिवेटर
68. किस प्रकार के फ्रेम को यूनिट फ्रेम भी कहा जाता है? – इन्टीग्रल फ्रेम
69. चेसिस के ऊपर कसा गया भाग क्या कहलाता है? – बॉडी
70. एक स्कूटर में प्रज्जवलन की कौन-सी विधि प्रयोग की जाती है? – मैग्नेटों
71. समय के बाद इंजन वाल्व का खुलना क्या कहलाता है? – लैग
72. सिलिण्डर के ऊपर की सतह का क्षेत्रफल किसके द्वारा बढ़ाया जाता है? – किन्स के द्वारा
73. प्रति हॉर्स पावर पर किन्स की सतह का क्षेत्रफल कितना सेमी. होना चाहिए? – 1400-2400 सेमी.2
74. ऑटोमोबाइल के लिए एकरमैन स्टीयरिंग गियर किसका उदाहरण है? – चार युग्मों वाली गतिज श्रृंखला का
75. स्टीयरिंग लिकेज किसे कहते हैं? – अगले पहियों और स्टीयरिंग गीयर बॉक्स के बीच विभिन्न कड़ियों के जोड़ को
76. यदि सड़क की सतह के कारण रोड व्हील का डिफ्लेक्शन स्टीयरिंग लिंकेज और स्टीयरिंग गीयर बॉक्स से होकर स्टीयरिंग व्हील तक जाता है, तो ऐसे स्टीयरिंग सिस्टम को क्या कहते हैं? – रिवर्सीबल
77. गजन पिन (Gudgeion Pin) किसे कहते हैं? – पिस्टन पिन को
78. फ्लाई ह्वील किसका बना होता है? – स्टील का
79. 6 × 2 ड्राइव चेसिस में कितने पहिए ड्राइविंग होते हैं? – 2
80. 6 × 4 ड्रावइ चेसिस गाड़ी में कितने पहिए होते हैं? – 6
81. किसी प्रक्रम में यदि विपरीत दिशा में जरा-सा भी परिवर्तन कर दिया जाए तो पूरा प्रक्रम उल्टा हो जाता है, ऐसी प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – प्रतिवर्त्य प्रक्रम
82. एक साइकिल में किया गया कार्य होता है– दी गई ऊष्मा-निकाली गई ऊष्मा
83. मौमस से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए कारबूरेटरों में क्या लगाते हैं? – मौसम नियंत्रक यंत्र
84. एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड किसका बना होता है? – कास्ट आयरन का
85. यदि सड़क की सतह के कारण रोड व्हील का कोई भी डिफ्लेक्शन स्टीयरिंग व्हील तक नहीं पहुंचता है तो ऐसे सिस्टम को क्या कहते हैं? – इर्रिवर्सीबल
86. गाड़ी को देखने पर कैम्बर बाहर की तरफ हो, तो यह कैम्बर कैसा होता है? – धनात्मक
87. इंजन में किसके सम्पर्क में पानी रहता है? – वैट लाइनर के
88. पिस्टन के लिए एल्युमिनियम एलॉय का कम्पोजीशन क्या है? – एल्युमिनियम = 91%, टिन = 2%, तथा तांबा = 7%
89. लम्बे व्हील बेस चेसिस वाली गाड़ियों में अगले पहिए तथा पिछले पहिए के केन्द्रों के बीच की दूरी को क्या कहते हैं? – व्हील बेस
90. किस प्रकार के फ्रेम में गाड़ी का भार सस्पेंशन पर आता है? – कम्वेन्शनल फ्रेम में
91. किस इंजन का रेडियेटर छोटा होता है? – पेट्रोल इंजन का
92. किस इंजन की रनिंग कास्ट कम होता है? – डीजल इंजन की
93. सिलिण्डर के अन्दर का तापक्रम कितना होना चाहिए? – 200°C – 250°C तक
94. हवा-ईंधन के मिश्रण जलने से सिलिण्डर के अंदर का तापक्रम बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस तापक्रम को कम करने की क्रिया को क्या कहते हैं? – कूलिंग
95. हवा-ईंधन का मिश्रण जलने से सिलिण्डर के अंदर का तापक्रम करीब-करीब कितना तक पहुंच जाता है? – 2500°C तक
96. कार, बस, ट्रक, ट्रैक्टर में कौन-सा व्हील लगाया जाता है? – डिस्क व्हील
97. किस प्रकार के पहिए में रिम और हब आधे-आधे दो भागों में होते हैं? – स्पलिट व्हील
98. किस इंजन में कम्प्रेशन इग्नीशन होता है? – डीजल इंजन में
99. किस इंजन में स्पार्क प्लग रहता है जो स्पार्किंग करता है? – पेट्रोल इंजन में
100. तेल के आन्तरिक घर्षण को या उनके बहाव के प्रतिरोध को किससे प्रदर्शित करते हैं? – विस्कोसिटी से

Sunday, 18 February 2018

1. टीएचई रैंकिंग 2018: सूची में 42 भारतीय विश्वविद्यालय, शीर्ष 25 में कोई भी नहीं

टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ने 6 फरवरी को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2018 में एशिया के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची जारी की।
  • चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 10 स्थानों पर कब्जा किया, जबकि भारत के कुल मिलाकर 42 विश्वविद्यालयों ने 350 विश्वविद्यालयों में जगह बनाई।
  • बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) 29वीं रैंक के साथ सूची में शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय रहा।
  • रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे 44वें जबकि आईआईटी-खड़गपुर में 11,016 छात्रों के साथ 60वें स्थान पर रहा।
  • आईआईटी-रुड़की 65वें, आईआईटी-कानपुर 81वें और आईआईटी-दिल्ली 86वें स्थान पर रहे जबकि असम का तेजपुर विश्वविद्यालय 100वें स्थान के साथ शीर्ष 100 सूची में अंतिम भारतीय विश्वविद्यालय रहा।
2. सुषमा स्वराज ने सऊदी सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन किया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब के वार्षिक 'जनाद्रिया महोत्सव' का उद्घाटन किया है, जहां इस वर्ष माननीय अतिथि के तौर पर भारत को आमंत्रित किया गया है।
  • इससे पहले, विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि महोत्सव में भारत की भागीदारी बहुमुखी होगी और यह दोनों देशों के संबंधों को "नई ऊंचाइयों तक" ले जाएगा।
  • मंत्री के अनुसार, महोत्सव में भारतीय पेवेलियन कई भारतीय विषयों और परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा।
3. बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जिया को पांच साल की सजा सुनाई गई
ढाका में एक विशेष अदालत ने 10 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जियान को पांच साल के लिए जेल की सजा सुनाई है। 
  • अदालत ने उनके बेटे तारिक रहमान और चार अन्य लोगों को भी 10 साल के लिए जेल भेज दिया। रहमान लंदन का निवासी है
  • भ्रष्टाचार विरोधी आयोग ने सुश्री जिया और पांच अन्य ने 2.1 करोड़ बांग्लादेशी टका का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जो विदेशी बैंक से अनाथों के लिए अनुदान के रूप में आए थे।
4. वैश्विक आईपी सूचकांक में भारत 50 देशों में 44वें स्थान पर
 
भारत ने यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी हालिया अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में अपने स्कोर को बढ़ा दिया है, तथा यह 50 देशों में 44 वें स्थान पर है।
  • सूचकांक के 5वें संस्करण में भारत का कुल स्कोर 25 प्रतिशत (35 में से 8.75) से काफी हद तक बढ़ गया है, जो 6 वें संस्करण में 30 प्रतिशत (40 में से 12.03) है।
  • अमेरिका 37.98 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, उसके बाद यूनाइटेड किंगडम (37.97) और स्वीडन (37.03) है। 
5. प्रधान मंत्री की फिलिस्तीन यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू / समझौते 

भारत और फिलिस्तीन के बीच बेथेलहेम के बेत सहौर में 30 मिलियन डॉलर की कीमत पर भारत-फिलिस्तीन सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन
  • भारत और फिलिस्तीन के बीच 5 मिलियन डॉलर की कीमत पर महिलाओं के लिए ‘तुराथी’ नामक भारत फिलिस्तीन केंद्र के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन
  • भारत और फिलिस्तीन के बीच 5 मिलियन डॉलर की लागत से रामल्लाह में नई राष्ट्रीय प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन 
  • भारत और फिलिस्तीन के बीच मुथाल्थ अल शूहडा गांव में $ 1 मिलियन की लागत पर स्कूल के निर्माण पर समझौता ज्ञापन
  • भारत और फिलिस्तीन के बीच 1.1 मिलियन अमरीकी डॉलर में तुबास के तामून गांव में स्कूल के निर्माण पर समझौता ज्ञापन 
  • भारत और फिलिस्तीन के बीच अबू देस में लड़कों के लिए जवाहर लाल नेहरू अतिरिक्त मंजिल के निर्माण के लिए यूएस $ यूएस $ 0.25 मिलियन की सहायता पर समझौता ज्ञापन
6. प्रधान मंत्री मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (संयुक्त अरब अमीरात) में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए एक नये मंदिर के लिए नींव का पत्थर रखा है।
  • यह मंदिर अबु धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में बनाया जाएगा, जो कि एक जहां विशाल संख्या में भारतीय निवास करते है।
  • प्रधान मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुबई ओपेरा हाउस से मंदिर के लिए आधारशिला रखी।
  • यह अगस्त 2015 के बाद यूएई की उनकी दूसरी यात्रा है।
  • संयुक्त अरब अमीरात में दो हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं।
7. मुंबई 12वां सबसे अमीर शहर; 950 अरब डॉलर की कुल संपत्ति

​​​​​​​भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई 950 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल है, जबकि न्यू यॉर्क सबसे ऊपर है। 
  • न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का आर्थिक केंद्र 12 वां सबसे धनी शहर है, इसके बाद 944 बिलियन अमरीकी डॉलर के साथ टोरंटो  13वें, फ्रैंकफर्ट (14 वें, 912 अरब डॉलर) और पेरिस (15 वें, 860 बिलियन अमरीकी डॉलर) के साथ का स्थान है।
  • मुंबई अरबपतियों की आबादी के मामले में शीर्ष 10 शहरों में भी शामिल है। शहर में 28 अरबपति है जिनकी शुद्ध परिसंपत्तियां एक बिलियन डॉलर या उससे अधिक है।
8. विश्व गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन दुबई में शुरू 

विश्व गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन 2018 दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से 11-13 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
  • संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री तथा दुबई शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम, ने शिखर सम्मेलन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होने पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
  • तीन दिवसीय कार्यक्रम, जो पहली बार 2013 में दुबई में आयोजित किया गया था, को सबसे बड़ा वार्षिक सरकारी शिखर सम्मेलन के रूप में वर्णित किया जाता है।
9. प्रधानमंत्री की ओमान यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये सहमति पत्र की सूची

दीवानी और व्यवासायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग के लिए समझौता
  • राजनयिक, विशेष, सेवा और  अधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में आम सहमति से छूट के लिए समझौता
  • स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र
  • अंतरिक्ष के शांतिपूर्वक प्रयोग में सहयोग के लिए सहमति पत्र
  • भारत में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत विदेश सेवा संस्थान और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग पर सहमति पत्र
  • ओमान के नेशनल डिफेंस कालेज और भारत के रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच शैक्षणिक सहयोग पर सहमति पत्र 
  • भारत और ओमान के बीच पर्यटन सहयोग के क्षेत्र में सहमति पत्र
  • सैन्य सहयोग पर सहमति पत्र के लिए संलग्नक
10. विश्व रेडियो दिवस: 13 फरवरी

विश्व रेडियो दिवस प्रतिवर्ष 13 फरवरी को आयोजित एक अनुरक्षण दिवस है।
  • इसे मूल रूप से स्पेन द्वारा प्रस्तावित होने के बाद यूनेस्को के 36वें महासम्मेलन द्वारा 3 नवंबर 2011 को घोषित किया गया था।
  • विश्व रेडियो दिवस 2018 का विषय "रेडियो और खेल" है।
11. अटापका पक्षी अभयारण्य में पहला पेलिकन समारोह आयोजित

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोल्लेरू झील पर अटापका बर्ड अभयारण्य में अपनी तरह का पहला एक दिवसीय पेलिकन महोत्सव आयोजित किया है।
  • कोलेरू देश में सबसे बडी मीठे पानी की झीलों में से एक है।
  • अधिकारियों ने कृष्णा और पश्चिमी गोदावरी जिलों की सीमाओं पर स्थित अटापका गांव में 'पक्षुला पांडुगा' के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की।
12. अब ड्राइविंग लाइसेंस भी आधार से होगा लिंक

सरकार फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की समस्या दूर करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंसों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है। सभी राज्यों को इसके दायरे में लाते हुए एक नया साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।
  • जस्टिस मदन बी लोकूर की पीठ को सप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त सड़क सुरक्षा समिति ने इसकी जानकारी दी।
  • इस समिति द्वारा दी गई यह जानकारी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि इस समय मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ आधार योजना और इससे संबंधित कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही है।
13. इसरो ने ग्रामीण विकास के लिए 473 ग्राम संसाधन केंद्र स्थापित किये

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु उपग्रह प्रौद्योगिकी की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए, इसरो ने चयनित एनजीओ, ट्रस्ट्स और राज्य सरकार के विभागों के साथ एक पायलट पैमाने पर ग्राम संसाधन केंद्र (वीआरसी) की स्थापना की है।
  • वीआरसी टेली-हेल्थकेयर, टेलि-एजुकेशन, प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी, कृषि से संबंधित परामर्श, ग्रामीण छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसी विभिन्न अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं प्रदान करता है।
  • 473 वीआरसी की स्थापना के लिए करीब 18 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
14. गडकरी ने इलाहाबाद समीप 5 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के आसपास 5632 करोड़ रुपये की 137 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्वास मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने के अलावा, इसमें फफामाउ, इलाहाबाद में गंगा के ऊपर एक नया छह लेन का निर्माण भी शामिल है।
  • गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय अगले साल सरकार का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के पहले उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये के राजमार्गों के निर्माण की योजना बना रहा है।
15. 11 राज्य अब खुले में शौच मुक्त: सरकार
सरकार ने लोकसभा को बताया कि अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है।
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्री रमेश चंदप्पा जिगाजीनागी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार एसबीएम के तहत देश के सभी राज्यों को ओडीएफ बनाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है।
16. पी. राधाकृष्णन ने तीसरे वैश्विक सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का उद्घाटन किया
वित्त एवं शिपिंग राज्य मंत्री श्री पी. राधाकृष्णन ने कहा कि भारत सरकार सार्वजनिक खरीद में निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को काफी अहमियत देती है और इसने सार्वजनिक खर्च में निपुणता और परिणाम को लेकर नागरिकों की उम्मीदें बढ़ाई हैं।
  • उन्होंने कहा कि सार्वजनिक खरीद और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण के मामले में मौजूदा केंद्र सरकार की दृष्टि स्पष्ट है।
  • वित्त राज्य मंत्री श्री पी. राधाकृष्णन नई दिल्ली में आज तीसरे वैश्विक सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपना भाषण दे रहे थे।
  • नई दिल्ली में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए), विश्व बैंक और भारत सरकार ने किया है।
17. तस्करी के खतरे से निपटने के लिए अंतर-मंत्रालयिक समिति
भारत सरकार के मंत्रालय / विभाग, कुछ राज्य / यूटी सरकारों और सीएसओ के प्रतिनिधियों के साथ महिला और बाल विकास सचिव की अध्यक्षता में तस्करी के खतरे से निपटने के लिए संबंधित हितधारकों के साथ एक अंतर-मंत्रालयिक समिति (आईएमसी), गठित की गई है।
  • गृह मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 'वर्ष 2010 में' नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामलों की कुल संख्या वर्ष 2006 के 231 से बढ़कर 2016 में 2465 हो गई है।
18. नीति आयोग ने रोजगार व आजीविका के अवसर विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया
नीति आयोग ने आज राजधानी के डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में रोजगार व आजीविका के अवसर विषय पर भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया।
  • यह सम्मेलन रोजगार व आजीविका के लिए अवसरों के सृजन से संबंधित सभी हितधारकों को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है, जहां वे परस्पर विचार विमर्श कर सकते हैं।      
19. पीएमएवाई (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 1,86,777 किफायती मकानों को मंजूरी
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2797 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ  11,169 करोड़ रुपये के निवेश से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित में 1,86,777 और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है।
  • इस राशि को मंजूरी केंद्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 30वीं बैठक में दी गई।
  • सीएसएमसी से अंतिम मंजूरी के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत कुल मकानों की संख्या बढ़कर 37,83,392 हो जाएगी।
  • यही नहीं, आरएवाई स्कीम की परियोजनाओं को मिलाने के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत वित्त पोषित किये जा रहे मकानों की कुल संख्या बढ़कर 39,25,240 हो जाएगी।        
20. यूनानी चिकित्सा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह 10 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में यूनानी चिकित्सा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 
  • यह वर्ष यूनानी बिरादरी के लिए विशेष है क्योंकि यह हकीम अजमल खान की 150वीं जयंती है। 
  • इसे ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद  (सीसीआरयूएम) यूनानी दिवस मनाए जाने के एक हिस्से के रूप में यूनानी चिकित्सा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। 
  • इस सम्मेलन की थीम है ‘मुख्यधारा स्वास्थ्य सेवा में यूनानी चिकित्सा प्रणाली का एकीकरण।’
21. "स्वच्छ भारत स्वच्छता पार्क" का दिल्ली में उद्घाटन 

पर्यावरण स्वच्छता संस्थान और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने एक स्वच्छता पार्क विकसित किया है जिसका उद्घाटन केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री, सुश्री उमा भारती और सचिव पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय श्री परमेस्वरन अय्यर द्वारा किया गया। 
  • विभिन्न सुरक्षित तकनीकी विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में यह स्वच्छता पार्क विकसित किया गया है।
  • पार्क प्रौद्योगिकियों के संक्षिप्त विवरण के साथ, शौचालय प्रौद्योगिकियों और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकों से संबंधित विभिन्न विकल्पों को दर्शाता है।
22. श्री आर के सिंह ने ऐश ट्रैक मोबाइल ऐप लांच किया
​​​​​​​
​​​​​​​केंद्रीय विद्युत नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर के सिंह ने एक वेब आधारित निगरानी प्रणाली तथा फ्लाई ऐश मोबाइल ऐप ऐश ट्रैक लांच किया। 
  • यह प्लेटफार्म ताप बिजली संयंत्रों द्वारा उत्पादित ऐश के बेहतर प्रबंधन में सहायक होगा क्योंकि यह फ्लाई ऐश उत्पादकों (ताप बिजली संयंत्र) तथा सड़क ठेकेदारों, सीमेंट संयंत्रों जैसे संभावित उपयोगकर्ता के बीच सेतु का काम करेगा।
​​​​​​​23. डब्ल्यूसीडी मंत्रालय राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद की स्थापना करेगा 

महिला और बाल विकास मंत्रालय राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद (एनडब्ल्यूईसी) स्थापित करने पर विचार कर रहा है।
  • एनडब्ल्यूईसी उद्यमिता को बढ़ावा देगा क्योंकि यह सामाजिक-आर्थिक लिंग समानता, वित्तीय समावेश और भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक छत्र संगठन होगा।
  • ​​​​​​​लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दी।
24. नीति आयोग ने ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ रिपोर्ट जारी की

नीति आयोग ने नई दिल्‍ली  में ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ शीर्षक से एक व्यापक स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट जारी की। 
  • इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य के मोर्चे पर वार्षिक प्रगति तथा एक दूसरे की तुलना में समग्र प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है।
  • यह रिपोर्ट नीति आयेाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूडान और भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्‍टर जुनैदा अहमद की ओर से संयुक्त रुप से जारी की गयी।
  • ​​​​​​​रिपोर्ट में राज्यों ओर केन्द्रशासित प्रदेशों को बडे छोटे तथा संध शासित प्रदेशों की तीन श्रेण्यिों में रखा गया है ताकि एक समान राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के बीच आसानी से तुलना  की जा सके। 
  • रिपोर्ट में बडे राज्यों में समग्र प्रदर्शन के मामले में केरल ,पंजाब और तमिलनाडु को शीर्ष स्थान दिया गया है, जबकि वार्षिक स्तर पर प्रगति के मामले में झारखंड, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश को शीर्ष तीन राज्‍यों में स्थान मिला है।
  • समग्र प्रदर्शन के मामले में छोटे राज्‍यों में मिजोरम को पहला स्‍थान मिला है, जबकि मणिपुर दूसरे स्‍थान पर है। वार्षिक स्‍तर पर प्रगति के मामले में मणिपुर को प्रथम और गोवा को दूसरा स्‍थान दिया गया है। 
  • स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में समग्र प्रदर्शन के साथ ही वार्षिक स्‍तर पर सबसे अधिक प्रगति के मामले में केंद्र शासित प्रदशों में लक्षद्वीप का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा। 
25. सरकार साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल बनाएगी
​​​​​​​
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध रिपोर्ट करने के लिए एक साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल बनाने का फैसला किया है। 
  • उन्होंने कहा कि हम महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एक समर्पित साइबर अपराध प्रयोगशाला की स्थापना भी करेंगे। 
  • श्री राजनाथ सिंह अहमदाबाद में 24वीं अखिल भारतीय फोरेंसिक साईंस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
26. स्मार्ट सिटीज मिशन के लिए सरकार ने 9,940 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र ने अब तक स्मार्ट सिटीज मिशन के लिए राज्यों को करीब 9,940 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसमें महाराष्ट्र को सर्वाधिक 1,378 करोड़ रुपये मिले है, जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश को 984 करोड़ रुपये मिले हैं।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने भाजपा सरकार के प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत 99 शहरों को केंद्रीय सहायता की घोषणा की है।
  • इन शहरों में प्रस्तावित निवेश 2.03 लाख करोड़ रुपये है।
27. राजनाथ सिंह ने पहले संस्कृत स्पोकन केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा सीखने के लिए केंद्र का शुभारंभ किया।
  • यह केंद्र लोगों के लिए छह महीने के पाठ्यक्रम की पेशकश करेगा कि यह भाषा कैसे बोली जाती है।
  • कोर्स के समन्वयक अतुल उनगर ने कहा कि यह संभवतः भारत में शुरू किया गया पहला कोर्स है।
28. राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस और सप्ताह

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद 12 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस और 18 फरवरी तक राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मना रही है।
  • यह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की 60 वीं वर्षगांठ है और इसे डायमंड जुबलीngly ry 12ctivity Day and Week  वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
  • “इंडस्ट्री 4.0 लीपफ्रोगिंग ऑपर्च्युनिटी फॉर इंडिया” को राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह -2018 के विषय के रूप में चुना गया है।
29. वन क्षेत्र के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष दस देशों में

केन्‍द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने देश में वनाच्‍छादित क्षेत्रों में हो रही वृद्धि के महत्‍व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि पिछले एक दशक में दुनिया भर में जहां वन क्षेत्र घट रहे हैं वहीं भारत में इनमें लगातर बढोतरी हो रही है।
  • डॉ. हर्ष वर्धन ने ‘भारत वन स्‍थिति रिपोर्ट 2017’ जारी करते हुए कहा कि वन क्षेत्र के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा तब है जबकि बाकी 9 देशों में जनसंख्‍या घनत्‍व 150 व्‍यक्‍ति/वर्ग किलोमीटर है और भारत में यह 382 व्‍यक्‍ति/वर्ग किलोमीटर है।
  • उन्‍होंने कहा कि भारत के भू-भाग का 24.4 प्रतिशत हिस्‍सा वनों और पेड़ों से घिरा है, हालांकि यह विश्‍व के कुल भूभाग का केवल 2.4 प्रतिशत हिस्‍सा है ओर इनपर 17 प्रतिशत मनुष्‍यों की आबादी और मवेशियों की 18 प्रतिशत संख्‍या की जरूरतों को पूरा करने का दवाब है।
  • उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत को दुनिया के उन 10 देशों में 8 वां स्‍थान दिया गया है जहां वार्षिक स्‍तर पर वन क्षेत्रों में सबसे ज्‍यादा वृद्धि दर्ज हुई है।
30. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की चौथी बैठक आयोजित

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की चौथी बैठक 12 फरवरी, 2018 को आयोजित की गई। यह बैठक ईएसी-पीएम के अध्‍यक्ष एवं नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. बिबेक देबरॉय की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई।
  • 01 फरवरी, 2018 को संसद में पेश किए गए वर्ष 2018-19 के बजट में सरकार द्वारा घोषित ‘राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य योजना’ को ध्‍यान में रखते हुए ईएसी-पीएम ने इस योजना के क्रियान्‍वयन के संभावित तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
  • ईएसी-पीएम की अंशकालिक सदस्‍य डॉ. शमिका रवि ने ‘स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुधारों’ पर एक प्रस्‍तुति दी।
  • ईएसी-पीएम की एक अन्‍य अंशकालिक सदस्‍य डॉ. अशिमा गोयल ने ‘भारतीय राजकोषीय-मौद्रिक रूपरेखा-प्रभुत्‍व या समन्‍वय?’ के मसौदे पर प्रस्‍तुति दी। विश्‍व बैंक की प्रमुख अर्थशास्‍त्री-भारत सुश्री पूनम गुप्‍ता ने ‘भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर विश्‍व बैंक की रिपोर्ट’ पर एक प्रस्‍तुति दी।    
31. सभी गांवों को 2019 तक सड़कों से जोड़ा जाएगा

केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि, केन्द्र "प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना" के तहत अगले वर्ष तक सभी गांवों को सड़क नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
  • इससे पहले, इन कार्यों को समाप्त करने का लक्ष्य 2022 था, लेकिन इसे 2019 तक उन्नत कर दिया गया।
  • गरीबी उन्मूलन रणनीति के तहत असंबद्ध बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का शुभारंभ किया गया था।
32. रेडियो उमंग: भारत का पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन लॉन्च हुआ

रेडियो उमांग, भारत का पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन, जो श्रोता को डाउनलोड और ट्यूनइन करने की अनुमति देता है, शुरू किया गया है।
  • श्रोता वेब स्ट्रीमिंग या ऐप डाउनलोड के माध्यम से इस ऑनलाइन रेडियो स्टेशन में ट्यून इन कर सकते हैं।
  • 24 घंटे की प्रोग्रामिंग के साथ, यह भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में श्रोताओं और दुनियाभर में 60 से अधिक देशों में श्रोताओं को उपलब्ध है।
33. राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में ‘एलपीजी पंचायत’ आयोजित की
राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 13 फरवरी, 2018 को राष्‍ट्रपति भवन में ‘एलपीजी पंचायत’ का आयोजन किया।
  • एलपीजी पंचायत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्‍य एलपीजी उपभोक्‍ताओं को एक दूसरे से बातचीत करने, एक दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान करना है।
  • प्रत्‍येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी उपभोक्‍ता एलपीजी के सुरक्षित और सतत उपयोग, इसके लाभ और खाना पकाने में स्‍वच्‍छ ईंधन तथा महिला सशक्तिकरण के बीच संबंध पर चर्चा करने के लिए अपने निवास के नजदीक एकत्रित होते हैं।
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की मंशा 31 मार्च, 2019 से पहले देशभर में ऐसी एक लाख पंचायत आयोजित करने की है।
34. नई दिल्‍ली में भारत-रूस कृषि व्‍यापार सम्‍मेलन
भारत-रूस राजनयिक संबंधों के संदर्भ में पूरे वर्षभर देश स्‍तर पर चलने वाले उत्‍सव-समारोहों के हिस्‍से के रूप में कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 2 प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए हैं। पहला, नई दिल्‍ली में आयोजित भारत-रूस कृषि व्‍यापार सम्‍मेलन और कृषि संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 14 फरवरी, 2018 को सूरतगढ़, राजस्‍थान में आयोजित होने वाला समारोह।
  • केन्‍द्रीय कृषि राज्‍य मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत और रूस के कृषि मंत्रालय के उप मंत्री श्री सर्जी बेलेटस्‍काई ने नई दिल्‍ली के पूसा में आयोजित भारत-रूस कृषि व्‍यापार सम्‍मेलन 2018 को सम्‍बोधित किया।
  • दोनों ही देशों के कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्योगजगत के प्रतिनिधियों ने भी इस सम्‍मेलन में भाग लिया।
  • यह सम्‍मेलन दोनों देशों के बीच व्‍यापारिक संबंध को मजबूत बनायेगा और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को प्रोत्‍साहन प्रदान करेगा।
35. वेंकैया नायडू ग्लोबल थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन करेंगे

भारत के उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू, नई दिल्ली में राजसी लाल किले में, 17 फरवरी, 2018 को 8वें ग्लोबल थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन करेंगे।
  • यह ग्लोबल थिएटर फेस्टिवल भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
  • 17 भारतीय शहरों में होने वाले 51 दिन लंबे आयोजन में 450 शो, 600 प्रदर्शनियां और 250 पावर पैक यूथ फोरम शो होंगे।
36. आर के सिंह ने अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन – भारतीय ऊर्जा प्रतिष्‍ठान 2018 का उद्घाटन किया
केन्‍द्रीय ऊर्जा तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री आर के सिंह ने नई दिल्ली में संचालन और रखरखाव पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन–भारतीय ऊर्जा प्रतिष्ठान 2018 का उद्घाटन किया।
  • मंत्री ने एनटीपीसी को ऊर्जा क्षेत्र में भारत की पहली बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी बनने, विश्‍व का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्‍पादक बनने तथा विदेशों में संयंत्र लगाने का आग्रह किया।
  • श्री सिंह ने आगे कहा कि पड़ोसी देशों में सस्‍ते ऊर्जा निर्यात की अपार संभावनाएं हैं।
37. भारत के फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरणों पर सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन
रसायन एंव उर्वरक मंत्रालय के अधीन औषधि विभाग भारतीय वाणिज्‍य एवं उद्योग महासंघ (फिक्‍की) के साथ मिलकर भारत फार्मा और चिकित्‍सा उपकरण 2018' सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है जिसका विषय - 'सस्ती और और गुणवत्‍ता युक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवा' है।
  • अपने किस्‍म का यह तीसरा अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन और प्रदर्शनी 15 से 17 फरवरी के बीच बेंगलूरु में आयोजित की जाएगी। 
38. आरबीआई ने रेपो, रिवर्स रेपो दरें अपरिवर्तित रखी

चालू और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो रेट 6.0 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया।
  • नतीजतन, एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो रेट 5.75 प्रतिशत पर है, और सीमांत स्थाई सुविधा (एमएसएफ) की दर और बैंक दर 6.25 प्रतिशत पर है।
  • केंद्रीय बैंक ने इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए मुद्रास्फीति की अनुमानित वृद्धि 4.3-4.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी है और अगले साल की पहली छमाही में यह 5.1-5.6 प्रतिशत पर रहेगी।
  • वित्त वर्ष 2018 के लिए जीवीए का पूर्वानुमान पहले के 6.6 प्रतिशत से संशोधित करके 6.7 प्रतिशत किया गया है।
वर्तमान मौद्रिक नीति दरें:
  • रेपो दर: 6%
  • रिवर्स रेपो दर: 5.75%
  • सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर: 6.25%
  • बैंक दर: 6.25%
  • नकद आरक्षित अनुपात: 4%
  • वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर): 19.5%
39. मुंबई के डब्बावालों ने पेटीएम भुगतान बैंक के साथ करार किया

पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एक डिजिटल बैंक जो शून्य बैलेंसअ खाते प्रदान करता है और डिजिटल लेन-देन पर शून्य शुल्क लेता है, ने घरेलू खाद्य वितरण अग्रणी मुंबई के डब्बावाला एसोसिएशन के साथ भागीदारी की है।
  • इस एसोसिएशन के हिस्से के रूप में, करीब 5000 डब्बेवाले पेटीएम क्यूआर के माध्यम से अपनी डब्बा सेवा के लिए तत्काल भुगतान प्राप्त करने में सक्षम हो जायेंगे।
  • इसके अतिरिक्त, वे पेटीएम के साथ अपने बैंक खाते खोलकर बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच प्राप्त करेंगे।
40. एनबीएफसी को और विनियमित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल स्थापित करेगा

भारतीय रिजर्व बैंक एक लोकपाल स्थापित करके गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के र नियमों को और मजबूत करना चाहता है।
  • अब तक, उपभोक्ता शिकायतों के लिए, आरबीआई ने सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए अनिवार्य निवारण अधिकारी रखना अनिवार्य कर दिया था, जिसका नाम और पता एनबीएफसी के कार्यालयों में रखा जाता था।
  • अब,  एक लोकपाल के साथ, मौद्रिक नीति के दौरान घोषित रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के मुताबिक ग्राहक सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • आरबीआई के मुताबिक, यह योजना सभी जमा-लेने वाली एनबीएफसी और उन ग्राहक इंटरफेस संस्थाओं को शामिल करेगी जिनकी परिसंपत्ति का आकार 10 लाख और इसके ऊपर है।
41. 1 अप्रैल से एमसीएलआर को बेस रेट के साथ जोड़गा आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि सीमांत लागत से मौद्रिक नीति संचरण में सुधार के लिए यह 1 अप्रैल से मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को आधार दर से जोड़ देगा।
  • इसके आधार दर और एमसीएलआर के बीच की खाई को कम करने की संभावना है, और उन उधारकर्ताओं को लाभ भी होगा जो अभी आधार दर का उपयोग कर रहे हैं।
स्मरणीय बिंदु
  • बेस रेट भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर है, जिसके नीचे बैंकों को अपने ग्राहकों को उधार देने की अनुमति नहीं है। बेस रेट को वर्ष 2010 में आरबीआई द्वारा पेश किया गया था।
  • एमसीएलआर, 1 अप्रैल 2016 से आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट है। एमसीएलआर न्यूनतम दर है, जिसके नीचे बैंक को अपने ग्राहकों को उधार देने की अनुमति नहीं है।
  • एमसीएलआर बैंकों या विशेष ऋणदाता द्वारा निर्धारित किया जाता है जबकि आधार दर आरबीआई द्वारा निर्धारित की गई है।
42. फोर्ब्स ने पहली क्रिप्टो-रिच सूची जारी की
फोर्ब्स ने क्रिप्टोकरेंसी में सबसे अमीर लोगों की अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें रिपल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन 7.5-8 बिलियन डॉलर की अनुमानित क्रिप्टो नेट वर्थ के साथ सबसे ऊपर है।
  • फोर्ब्स के मुताबिक, तीन सबसे आम क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, एथिरम और एक्सआरपी की औसत 2017 की कीमत में बदलाव, 14,409 प्रतिशत है।
  • प्रकाशन के अनुसार, अब करीब 1,500 क्रिप्टोअसेट मौजूद हैं, जो अमरीकी डालर 550 बिलियन के बराबर है।
43. सीसीआई ने सर्च पूर्वाग्रह के लिए गूगल पर 135.86 करोड़ जुर्माना लगाया
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल को भारत में ऑनलाइन सामान्य वेब खोज और वेब खोज विज्ञापन सेवाओं में उल्लंघन का दोषी पाया है और कंपनी के खिलाफ 135.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • 2012 में मेट्रिमोनी डॉट कॉम और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (सीयूटीएस) द्वारा दर्ज कराए गई सूचनाओं के जवाब में यह आदेश पारित किया गया है।
44. ओवीएल, पार्टनर्स ने अबू धाबी तेलफील्ड में 10% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया 

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड और उसके सहयोगियों ने अबू धाबी के एक बड़े ऑफशोर ऑयलफील्ड में 60 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि के साथ 10% हिस्सेदारी अधिग्रहण किया है। 
  • यह पहली बार है कि भारतीय तेल कंपनियों ने अबू धाबी तेल और गैस रियायत में हिस्सा लिया है।
  • ओवीएल, सरकारी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक इकाई की विदेशी शाखा ने अबू धाबी नेशनल ऑयल की 40 साल पुरानी लोअर जाकूम रियायत, ऑफशोर अबू धाबी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 600 मिलियन अमरीकी डॉलर का हस्ताक्षर राशि चुकाई है। 
45. आईपीपीबी अप्रैल 2018 तक डाक घरों में डिजिटल भुगतान सक्षम बनाएगा
​​​​​​​
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) विस्तार कार्यक्रम की प्रगति लगातार तेज बनी हुई है और अप्रैल 2018 तक इसका राष्ट्र व्यापी तरीके से आरंभ किया जाना निर्धारित है। 
  • जैसे ही प्रस्तावित विस्तार पूरा हो जाता है, आईपीपीबी देश में सबसे बड़ा वित्तीय समावेश नेटवर्क उपलब्ध कराने में समर्थ होगा जिसमें शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल होंगे और जिसमें डाकियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की मदद से लोगों के दरवाजों तक डिजिटल भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता होगी। 
  • आईपीपीबी डाक घर बचत बैंक के 17 करोड़ सक्रिय खाताधारकों को भी एनईएफटी, आरटीजीएस, यूपीआई एवं बिल भुगतान सेवाओं के लाभों समेत डिजिटल भुगतान को अंतःप्रचालनीय बनाने में भी समर्थ होगा। 
  • इसके अतिरिक्त, आईपीपीबी सरकार की डिजिटल भुगतान पहल के अनुरूप देश में सभी डाक घरों में डिजिटल भुगतान की स्वीकृति को भी सक्षम बनाएगी। 
46. पीएनबी का नेशनल ई- गवर्नेन्स सेवा के साथ समझौता

पंजाब नेशनल बैंक ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सर्विसेज लिमिटेड के साथ सूचना उपयोगिता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते का उद्देश्य भारत में सूचना बुनियादी ढांचे में वृद्धि करना है।
  • यह समझौता वित्तीय जानकारी संग्रहीत करने में सक्षम करेगा जो कि पर्याप्त डिफॉल्ट्स में मदद करेगा और शीघ्रता से दावों को सत्यापित करेगा।
  • इससे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में समयबद्ध तरीके से समाधान की सुविधा मिल जाएगी।
47. नपीसीआई के साथ साझेदारी में व्हाट्सएप ने भुगतान-सक्षम बीटा संस्करण रिलीज़ किया

व्हाट्सएप ने भारत में अपने मैसेजिंग ऐप का भुगतान-सक्षम बीटा संस्करण जारी किया है।
  • यह कार्य डिजिटल भुगतान के एकछत्र निकाय भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
  • व्हाट्सएप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से पियर टू पियर भुगतान की अनुमति प्रदान कर रहा है।
48. दक्षिण अफ्रीका में संचालन बंद करेगा बीओबी

दक्षिण अफ्रीकी रिज़र्व बैंक के अनुपालन में चूक के लिए 11 मिलियन रैंड का जुर्माना भरने के कुछ ही महीनों बाद बैंक ऑफ बड़ौदा दक्षिण अफ्रीका में अपना संचालन बंद करने का ऐलान किया है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने दक्षिण अफ्रीकी रिजर्व बैंक को देश में अपना संचालन बंद करने की अपनी योजना के बारे में सूचित किया है।
  • दक्षिण अफ्रीका के रिजर्व बैंक (एसएआरबी) का रजिस्ट्रार बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ चर्चा कर रहा है जिससे दक्षिण अफ्रीका से बैंक की सुव्यवस्थित वापसी सुनिश्चित हो सके ताकि कोई भी जमाकर्ता को नुकसान न हो।
49. कोड अनुपालन रेटिंग में केवीजीबी सबसे ऊपर

धारवाड में मुख्यालय वाली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) कर्नाटक विकास ग्रामिण बैंक (केवीजीबी) को बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) द्वारा कोड अनुपालन पर 'औसत से ऊपर' रेटिंग दी गई है।
  • बीसीएसबीआई द्वारा 2017-18 के दौरान अखिल भारतीय सर्वेक्षण में बैंक को 28 आरआरबी के बीच पहला स्थान दिया गया था।
  • बीसीएसबीआई भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है।
50. एकीकृत प्लेटफॉर्म के लिए आईसीआईसीआई बैंक का जोहो के साथ करार

सॉफ़्टवेयर कंपनी जोहो ने एक एकीकृत मंच पर अकाउंटिंग और बैंकिंग प्रदान करने के लिए निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है।
  • साझेदारी, ज़ोहो के क्लाउड अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर, 'जोहो बुक्स' का उपयोग करके ग्राहकों को एक सुव्यवस्थित डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगी।
  • यह व्यवसायों को डाटा एंट्री को खत्म करने, सुलह को स्वचालित करने, अपने ग्राहकों को कई भुगतान विकल्प प्रदान करने, कार्यशील पूंजी ऋण का अनुरोध करने, और आपूर्तिकर्ताओं को उनके अकाउंट प्लेटफॉर्म से सीधे भुगतान करने में मदद करेगा।
51. अमिताभ बच्चन मुथूट समूह के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे 

मुथूट समूह ने अपने राष्ट्रीय अभियानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ा है।
  • मुथूट ग्रुप अपने सुविधाजनक मूल्यों और व्यवसाय में 131 साल की उत्कृष्टता से अर्जित विश्वास के लिए जाना जाता है।
52. एचडीएफसी बैंक ने राकेश सिंह को निजी बैंकिंग प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया

निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने निजी बैंकिंग प्रमुख के रूप में राकेश सिंह की नियुक्ति की घोषणा की है।
  • वह बैंक के निवेश बैंकिंग, पूंजी बाजार और वित्तीय संस्थाओं के कारोबार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
  • निजी बैंकिंग उच्च नेट वर्थ और अल्ट्रा-एचएनडब्ल्यू व्यक्तियों, परिवारों और प्रतिष्ठानों की सेवा के लिये बैंकिंग की संपदा प्रबंधन सेवा है, जो कि उनके धन को सफलतापूर्वक प्रबंधन और बढ़ावा देती है।
53. विश्वमोहन महापात्र एनपीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि उन्होंने 8 फरवरी, 2018 से प्रभावी दो साल की अवधि के लिए विश्वमोहन महापात्र को बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
  • मोहपात्र बी सांबामूर्ति की जगह लेंगे, जो अंतरिम अध्यक्ष थे। 
स्मरणीय बिंदु
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए एकछत्र संगठन है।
  • 2008 में स्थापित, एनपीसीआई कंपनी अधिनियम 2013 के खंड 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है।
54. हामिद दूसरे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपति चुने गए

अब्दुल हमीद को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश का राष्ट्रपति चुना गया है।
  • आगामी राष्ट्रपति चुनाव में किसी  और प्रत्याशी के दौड़ में नहीं होने के चलते हामिद को राष्ट्रपति चुना गया है।
  • हामिद ने 24 अप्रैल 2013 को कार्यालय संभाला, और उनका पांच साल का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हो गया।
  • संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव पांच साल की अवधि समाप्त होने से पहले 90 से 60 दिनों के बीच होना चाहिए।
55. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीएसआर के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2017 जीता
​​​​​​​
​​​​​​​रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा है कि उसे कॉर्पोरेट सोशल ज़िम्मेदारी (सीएसआर) पहल के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया है।
  • यह पुरस्कार संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी के तहत सीएसआर आर्म रिलायंस फाउंडेशन के काम को मान्यता के रूप में प्राप्त हुआ है।
  • भारत में 1991 में इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) द्वारा स्थापित पीकॉक पुरस्कार, कॉर्पोरेट एक्सलेंस का एक बेंचमार्क माना जाता है।
56. हिंदी लेखिका कृष्णा सोबती को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान 

हिंदी साहित्य में योगदान के लिए प्रसिद्ध हिंदी लेखिका कृष्णा सोबती को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • प्रतिष्ठित कवि अशोक बाजपेयी ने कृष्णा सोबती की ओर से ज्ञानपीठ पुरस्कार समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिजेंद्र जैन से पुरस्कार प्राप्त किया।
57. मोदी 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' से सम्मानित

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' ‘से सम्मानित किया है।
  • दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के समापन के बाद राष्ट्रपति अब्बास ने श्री मोदी को इस यह सम्मान दिया।
  • फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले श्री मोदी पहले भारतीय प्रधान मंत्री हैं।
58. लाइबेरिया की एलेन जॉनसन सरलीफ ने मो इब्राहिम लीडरशिप पुरस्कार जीता

मो इब्राहिम फाउंडेशन ने कहा है कि उन्होंने लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ को $ 5 मिलियन के अफ्रीकी लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया है।
  • इब्राहिम पुरस्कार उन महाद्वीपों के रोल मॉडल को सम्मानित करता है, जहां कई नेता दशकों से सत्ता में रहे हैं। 2006 में स्थापित होने के बाद से सिर्फ चार लोगों को इससे सम्मानित किया गया है।
  • सुश्री सरलीफ इसे प्राप्त करने वाली पांचवीं व्यक्ति और पहली महिला हैं।
  • सुश्री सरलीफ, जो कि 2006 से 2017 तक राष्ट्रपति रही थी, ने जनवरी में राष्ट्रपति पद जॉर्ज विया को सौंप दिया।
59. रमेश सिप्पी को दिया जायेगा पहला राज कपूर पुरस्कार

क्लासिक ब्लॉकिस्टर शोले और टेली सीरीयल बुनीयाद को निर्देशित करने वाले दिग्गज फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी को सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए पहला राज कपूर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • एशियन सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट एजुकेशन (एसीईई) द्वारा विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएससी एननबर्ग नॉर्मल लेयर सेंटर, हॉलीवुड हेल्थ एंड सोसाइटी, सिनेपोलिस फाउंडेशन और सीएमएस जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मुंबई में राज कपूर ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा।
60. स्टीव स्मिथ ने दूसरा एलन बॉर्डर पदक जीता

स्टीव स्मिथ और एलिस पेरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एलन बॉर्डर मेडल नाइट में शो के स्टार रहे।
  • जहां स्मिथ ने अपना दूसरी एलन बॉर्डर मेडल जीता और साथ ही वार्षिक पुरस्कार में उन्हें टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया, वहीं पेरी को बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया।
  • संयोग से, स्मिथ ने 2015 में भी प्रतिष्ठित पदक जीता था और इस तरह से एक से अधिक अवसरों पर इसे जीतने के लिए केवल पांचवें खिलाड़ी बन गए।
  • स्मिथ के साथ, टीम साथी डेविड वार्नर को वर्ष के एकदिवसीय खिलाड़ी के रूप में चुना गया जबकि एरोन फ़िंच को वर्ष का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया।
  • इस बीच, युवा जाई रिचर्डसन को ब्रैडमैन युवा क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
61. टाटा स्टील को 'सबसे अधिक नैतिक कंपनी' पुरस्कार मिला

टाटा स्टील को नैतिक व्यवसाय प्रथाओं के मानकों को परिभाषित और आगे बढ़ाने में एक वैश्विक नेता एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट द्वारा वर्ष 2018 के लिए विश्व की सबसे नैतिक कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है।
  • कंपनी को 'धातु, खनिज और खनन' श्रेणी में छठी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • आईटी कंपनी विप्रो ने भी एक अलग श्रेणी में पुरस्कार जीता है।
62. झुलन गोस्वामी 200 एकदिवसीय विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर

भारत का अनुभवी तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी ने 200 एकदिवसीय विकेट लेने वाले पहले महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनकर एक और उपलब्धि हासिल की है।
  • गोस्वामी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया।
  • 166वां वनडे खेलने वाले 35 वर्षीय झूलन ने सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को आउट कर 200वां विकेट हासिल किया।
  • 2007 में उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।
63. 2018 शीतकालीन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह
2018 के शीतकालीन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 9 फरवरी, 2018 को दक्षिण कोरिया के प्योंगचेंग में प्योंगचेंग ओलंपिक स्टेडियम में होगा।
  • उद्घाटन समारोह की साइट प्योंगचेंग ओलम्पिक स्टेडियम विशेष रूप से खेलों के लिए बनाया गया है।
  • इन खेलों में पंद्रह खेलों के 102 कार्यक्रम होंगे।
  • इन खेलों की केन्द्रीय थीम 'पीस’ होगी।
64. हरियाणा खेलो इंडिया स्कूल खेलों का चैंपियन बना 

नई दिल्ली में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के उद्घाटन संस्करण में 38 स्वर्ण पदकों के साथ हरियाणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • ​​​​​​​कुल मिलाकर, हरियाणा में 102 पदक जीते जिसमें 26 रजत और 38 कांस्य पदक भी थे। महाराष्ट्र (110) दूसरे स्थान पर रहा जबकि दिल्ली (94) तीसरे स्थान पर रहा।
65. प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रशेखर रथ का निधन 

प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रशेखर रथ का निधन 89 वर्ष की आयु में हो गया है।
  • ओडीया साहित्य के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें हाल ही में केंद्रीय सरकार ने पद्म श्री के लिए नामित किया था।
  • एक शानदार लेखक रथ ने अपने शानदार करियर के दौरान कई उपन्यास, लघु कथाएँ, निबंध और कविताएं लिखी हैं।
66. पाकिस्तान की आयरन लेडी असमा जहांगीर का निधन

पाकिस्तान की शीर्ष वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर की लाहौर में हृदयाघात के कारण मृत्यु हो गई। वह 66 वर्ष की थीं।
  • असमा देश के प्रतिरोध का और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थी जो पिछले पांच दशकों से सैन्य तानाशाहों और कानून के दमनकर्ताओं के खिलाफ एक आवाज थी।
  • वह पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष भी रही और सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की अध्यक्ष भी थी।
  • 1990 के दशक के दौरान इस क्षेत्र में उन्हें यूएन अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया गया था।
67. राजनाथ सिंह ने “मेरे सपनों का भारत” नामक किताब जारी की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में “मेरा सपनों का भारत” नामक एक पुस्तक जारी की। यह पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साक्षात्कारों का पूर्व तरुण सांसद विजय द्वारा किया गया एक संकलन है।
  • गृह मंत्री ने वाजपेयी को एक विशिष्ट व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया। उन्हें सभी राजनीतिक दलों द्वारा सम्मान दिया जाता है।
68. सचिन तेंदुलकर ने बाल स्वास्थ्य देखभाल पर किताब का विमोचन किया 
​​​​​​​
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बाल स्वास्थ्य देखभाल पर एक किताब ''इवन व्हेन देयर इज ए डॉक्टर'' लॉन्च की है।
  • डॉ यशवंत अम्बेकर द्वारा डॉ राजेश चोखानी और कृष्णन शिवरामकृष्णन के साथ लिखित इस पुस्तक में बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक व्यक्ति या माता-पिता की भूमिका का वर्णन किया गया है।

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...