Thursday, 28 July 2016

कलाम तुम्हें सलाम ..... !!!

आपके हमारे और हम सब के प्रिय डॉ अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम यानी डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की आज पहली पूण्यतिथि के मौके पर संपूर्ण बैंकर्स अड्डा टीम की तरफ से उन्हें शत-शत नमन ।

आप कहीं नही गये कलाम, आप हमारे दिल में हैं आज भी आपके द्वारा कहीं गयी बातें हमारें कानों में गूंज रही है .......
डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के द्वारा कहीं गयी कुछ अनमोल बातें जो सदा हमारें जीवन में प्रेरणा का स्रोत रहेगी ......
*समय, धैर्य तथा प्रकृति, सभी प्रकार की दुःखों को दूर करने और सभी प्रकार के जख्मो को भरने वाले बेहतर चिकित्सक हैं।
*जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं, उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है। क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।
*अपने जीवन में उच्चतम एवं श्रेष्ठ लक्ष्य रखो और उसे प्राप्त करो।
*प्रत्येक क्षण रचनात्मकता का क्षण है, उसे व्यर्थ मत करो।
*किसी के जीवन में उजाला लाओ।
*दूसरों का आशीर्वाद प्राप्त करो, माता-पिता की सेवा करो, बङों तथा शिक्षकों का आदर करो, और अपने देश से प्रेम करो इनके बिना जीवन अर्थहीन है।
*देना सबसे उच्च एवं श्रेष्ठ गुणं है, परन्तु उसे पूर्णता देने के लिये उसके साथ क्षमा भी होनी चाहिये।
*कम से कम दो गरीब बच्चों को आत्मर्निभर बनाने के लिये उनकी शिक्षा में मदद करो।
*हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये।
*सरलता और परिश्रम का मार्ग अपनाओ, जो सफलता का एक मात्र रास्ता है।
*प्रकृति से सीखो जहाँ सब कुछ छिपा है।


कलाम तुम्हें सलाम..... 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...