Sunday, 17 July 2016

1.RBI सेट अप-सुदर्शन सेन की अध्यक्षता कार्य समूह पर फिन टेक और डिजिटल बैंकिंग
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय प्रौद्योगिकी (Fintech) और डिजिटल बैंकिंग से सम्बंधित विनियामक मुद्दों का अध्ययन करने के लिए एक inter-regulatory कार्य समूह का गठन किया गया है|
ii.यह भारत में बैंकिंग के कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन और उनके 12 सदस्यों से मिलकर बनाया गया है। यह छह महीने के भीतर पहली बैठक की तारीख पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
iii.यह Fintech नवाचारों और वित्तीय क्षेत्र के साथ ही वित्तीय क्षेत्र संस्थाओं के साथ उनके बातचीत के बढ़ते महत्व को देखते हुए वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की उप-समिति की सिफारिश पर आधारित का गठन किया गया था।
2.केंद्र सरकार ने आय घोषणा योजना 2016 के तहत भुगतान की समय-सीमा बढाने की घोषणा की
i.केंद्र सरकार ने आय घोषणा योजना के तहत काले धन की घोषणा पर कर व जुर्माने के भुगतान की समयसीमा बढाने की घोषणा की है|
ii.योजना के तहत कालेधन की घोषणा करने वाले अब 30 सितंबर 2017 तक तीन किस्तों में कर और जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे| इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत प्रभावी कर दर 45 प्रतिशत ही रहेगी|
iii.अब केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2017 तक तीन किस्तों में बकाया भुगतान की अनुमति दी है| आय घोषणा योजना 2016 के तहत कर एवं जुर्माने की 25 प्रतिशत राशि की पहली किस्त 30 नवंबर 2016 तक, इसके बाद 25 प्रतिशत की दूसरी किस्त 31 मार्च 2017 तक देनी होगी| शेष राशि की तीसरी किस्त 30 सितंबर 2017 तक चुकानी होगी|
iv.आईडीएस के तहत भुगतान अघोषित आय में से ही किया जा सकता है जिससे प्रभावी कर दर घटकर लगभग 31 प्रतिशत रह जाएगी|
3.भारत ने कावेरी बेसिन के विकास हेतु एडीबी के साथ 100 मिलियन डॉलर ऋण संधि पर हस्ताक्षर किए
i.केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के वेंनर उप-बेसिन में सिंचाई और जल निकासी प्रणाली को मजबूत बनाने और जल प्रबंधन में सुधार हेतु महत्वपूर्ण 100 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.वेंनर उप-बेसिन में वित्तपोषण छह प्रमुख सिंचाई पानी चैनलों के तटबंधों को मजबूत बनाने और 13 सिंचाई पंप योजनाओं के पुनर्वास के लिए प्रयोग किया जाएगा|
iii.तमिलनाडु का कावेरी नदी बेसिन पड़ोसी राज्यों में कृषि हेतु पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है| डेल्टा में अधिकतर आबादी मछली और खेती करके जीवन यापन करती है.
4.विश्वभर में 15 जुलाई 2016 को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ मनाया गया
i.15 जुलाई 2016 को विश्व स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस (WYSD) मनाया गया है| यह स्किल्स डेवलपमेंट टू इम्प्रूव यूथ एम्प्लॉयमेंट (Skills Development to Improve Youth Employment) के महत्व के एजेंडे के साथ मनाया गया| 
ii.विषय वर्ष 2030 के लिए आगामी सतत विकास लक्ष्यों के साथ सूचीबद्ध है| विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना 11 नवम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा की गयी|
iii.सभा ने युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में अधिसूचित किया|
5.मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में आनंद विभाग की स्थापना को मंजूरी दी
i.मध्यप्रदेश कैबिनेट ने 15 जुलाई 2016 को प्रदेश में आनंद विभाग बनाने को मंजूरी दे दी है| देश में पहली बार इस तरह का विभाग किसी प्रदेश में बन रहा है| 
ii.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मध्य प्रदेश के पहले आनंद मंत्री होंगे| इसके विभाग तहत लोगों के जीवन में आनंद लाने के तरीकों पर काम किया जाएगा|
iii.विभाग में ज्ञान संसाधन केंद्र बनाया जाएगा, जो मंत्रालय की भूमिका, उसके आकार को तय करेगा| विभाग के लिए सरकार ने 3.60 करोड़ का बजट रखा है| विभाग पहले यह अनुसंधान करेगा कि किस तरह लोगों के जीवन में आनंद लाया जा सकता है|
6.आधार कानून वास्तविक लाभार्थियों तक डीबीटी योजना सुनिश्चित करेगा: जेटली
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार (15 जुलाई) को कहा कि संसद द्वारा पारित आधार कानून यह सुनिश्चित करेगा कि सभी वास्तविक लाभार्थी ही प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के दायरे में आएं और सरकारी सहायता के दुरुपयोग को रोका जा सके। 
ii.जेटली ने यहां डीबीटी पर वित्त मंत्रालय से संबद्ध परामर्श समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘डीबीटी योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि यह लाभ को उसके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाता है।’ जेटली ने कहा कि डीबीटी यह सुनिश्चित करता है कि लाभ सीधे लक्षित आबादी तक पहुंचे और उसके दुरुपयोग को रोकने में मदद करता है। 
iii.कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि बैंक प्रतिनिधि योजना को और मजबूत किया जाना चाहिए ताकि दूरदराज तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। यह भी सुझाव दिया गया कि वास्तविक लाभार्थी डीबीटी योजना से वंचित नहीं रह जाए। 
iv.सदस्यों के सुझाव और सवालों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि संसद ने आधार कानून पारित किया है और उठाए गए मुद्दों के समाधान का कानून में प्रावधान है। डीबीटी के तहत 31 मई की स्थिति के मुताबिक 17 मंत्रालयों: विभागों की 74 योजनाएं चल रही हैं। 
7.नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर विश्व धरोहर में शामिल
i.यूनेस्को ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया है| शुक्रवार को करीब दो बजे यूनेस्को ने अपनी वेबसाइट पर जब इसे शामिल किया तो विश्व के प्रथम विश्वविद्यालय नालंदा की खोई प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई मिली|
ii.यूनेस्को नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को) ने महाबोधि मंदिर के बाद बिहार के दूसरे स्थल नालंदा के खंडहर को विश्व धरोहर में शामिल किया है|
iii.विश्व धरोहर में शामिल होने वाला यह भारत का 33 वां धरोहर है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...