Thursday, 21 July 2016


1.नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया
i.विश्व भर में 18 जुलाई 2016 को अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया| यह दिवस नोबल शांति पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला (1918-2013) के सम्मान में मनाया जाता है|
ii.इस दिवस का उद्देश्य लोगों को विश्व में शांति एवं सौहार्द हेतु बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है|
iii.यह दिवस पहली बार 18 जुलाई 2010 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवम्बर 2009 में पारित प्रस्ताव के बाद मनाया गया|
iv. इस दिवस पर नेल्सन मंडेला के कार्यों एवं उनके द्वारा मानवीय हितों की रक्षा हेतु किये गये प्रयासों को सम्मान प्रदान किया जाता है|
2.विश्व धरोहर सूची में तीन भारतीय स्थल शामिल किये गये
i.यूनेस्को ने चंडीगढ़ के कैपिटोल कॉम्प्लेक्स, नालंदा विश्वविद्यालय के पुरातात्विक स्थल और सिक्किम के कंचनचंघा नेशनल पार्क को अपने विश्व विरासत स्थलों में शामिल करने मंजूरी प्रदान की है|
ii.इस्तांबुल में आयोजित विश्व विरासत समिति के 40 वें सत्र में यह मंजूरी प्रदान की गयी| 
iii.कैपिटोल कॉम्प्लेक्स सात देशों (फ्रांस, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान और भारत) में 17 स्थलों का एक हिस्सा है जिसकी रूपरेखा फ्रांस-स्विटजरलैंड के वास्तुकार ले करबुसियर ने बनायी थी| उन्होंने 1950 के दशक में चंडीगढ़ की योजना निरूपित की थी|
3.हैदराबाद उच्च न्यायालय में शुरू हुआ देश का पहला ई-कोर्ट
i.उच्च न्यायालय परिसर में देश का पहला ई-कोर्ट शुरू हुआ। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर ने ई-कोर्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश देश के ऐसे पहले दो राज्य हैं जिन्हें एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस) योजना के लिए चुना गया।
ii.दोनों राज्यों की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में की गई प्रगति का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा, "आईसीजीएस एक ऐसी प्रणाली है जो पुलिस थानों, अदालतों, जेलों, अभियोजन पक्ष और फोरेंसिक साइंस प्रयोगशालाओं सभी को आपस में जोड़ देगी।"
iii.सर्वोच्च न्यायालय की ई-कमिटी के अध्यक्ष और हैदराबाद में खुले देश के इस पहले ई-कोर्ट से बेहद प्रभावित न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में इसकी कार्यप्रणाली तय की जाएगी।
4.अटल पेंशन योजना में योगदान के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये जारी किए
i.सरकार ने साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना में सह-योगदान के वास्ते 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। 
ii.अटल पेंशन योजना के तहत 31 मार्च 2016 से पहले पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से भी सहयोग प्राप्त होगा।
iii.यह राशि पंजीकृत व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली राशि का 50 प्रतिशत होगी अथवा अधिकतम 1,000 रुपये होगी। सरकार की तरफ से सहयोग राशि 2015-16 से 2019-20 तक पांच साल तक दी जाएगी।
5.पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
i.पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है| वे अरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री हैं| प्रभारी राज्यपाल तथागत रॉय ने खांडू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई|
ii.खांडू के अतिरिक्त चौवना मे ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली| 
iii.उनके शपथ ग्रहण करते ही 37 वर्षीय खांडू राज्य के तीसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं| इससे पहले 29 वर्ष के प्रेम खांडू थुंगोन और 31 वर्षीय के गेगोंग अपांग प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे|
6.अरविन्द केजरीवाल ने टॉक टू एके प्रोग्राम लांच किया 
i.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'टॉक टू एके' कार्यक्रम के तहत देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल किए जा सकते हैं।
ii.आप नेता आशुतोष सेंगर के अनुसार, 'अरविंद केजरीवाल से ट्विटर, फेसबुक, फोन कॉल और एसएमएस के जरिए संपर्क किया जा सकता है और लोग उनसे अपने सवाल कर सकते हैं। कार्यक्रम का नाम 'टॉक टू एके' है और यह 17 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगा।' 
iii.उन्होंने कहा कि सवालों और लोगों की संख्या को देखते हुए यह कार्यक्रम तीन से चार घंटों तक चल सकता है। केजरीवाल से टेलीफोन नं. 011-23392999 पर फोन करके सवाल पूछ सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए www.talktoak.com नाम से वेबसाइट लांच की है। अब तक 15 हजार से अधिक सवाल सीएम के लिए पहुंच चुके हैं। 
7.केंद्र सरकार ने सोवरेन स्‍वर्ण बॉण्‍ड की चौथी श्रंखला बिक्री हेतु जारी की
i.सरकार ने गोल्‍ड बांडस बिक्री हेतु चौथी श्रृंखला की घोषणा की है| यह योजना आम नागरिकों और संस्‍थागत निवेशकों हेतु 18 जुलाई से 22 जुलाई तक खुली रहेगी|
ii.एसजीबी योजना का यह चौथा चरण वित्‍तीय वर्ष 2016-17 की पहली श्रृंखला है|
iii.पिछले सप्‍ताह सोने के औसत मूल्‍य के आधार पर चौथी श्रृंखला के लिए प्रति ग्राम सोने का मूल्‍य 3119 रूपये निर्धारित किया गया है|
iv.एसजीबी के अंतर्गत 2.75 % की दर से वार्षिक ब्‍याज दिया जाता है जो कि शुरूआती निवेश्‍पर, सोने के चोरी या खो जाने के डर के बिना प्रत्‍येक 6 माह पर देय है|
8.स्‍क्‍वैश चैम्पियनशिप में दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल ने राष्‍ट्रीय स्‍क्‍वैश खिताब जीते
i.दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने गत चैंपियन जोशन चिन्नप्पा को हराकर 73वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियन में एक बार फिर महिलाओं का खिताब जीता है| मेंस सिंगल्स का खिताब गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल ने इतिहास दोहरा कर 11वीं बार खिताब जीता|
ii.सौरभ ने पांच गेम चले मुकाबले में चौथे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू को हराया| घोषाल ने 88 मिनट तक चले जोरदार मुकाबले में संघू को 11-7, 7-11, 3-11, 11-8, 14-12 से शिकस्त दी है| उन्होंने आरके नरपत सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1946 से 1955 के दौरान 10 खिताब जीते थे|
iii.पांच साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेल रहीं विश्व नंबर 19 दीपिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वि जोशना को 4-11, 11-6, 11-2, 11-8 से पराजित किया है|
प्रतियोगिता का यह मुजबाला 43 मिनट तक चला| 
9.विजेंदर सिंह ने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ख़िताब जीता
i.भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट की प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के केरी होप को हराकर ख़िताब जीता है|
ii.बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने त्यागराज स्टेडियम में 30 से अधिक मुकाबलों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड तक चले मुकाबले में हराया|
iii.प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर की यह लगातार सातवीं जीत है| इससे पहले हुए सभी छह मुकाबलों में विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को नॉकआउट किया था| केरी होप को 30 मुकाबलों (183 राउंड) का अनुभव था जिनमें उन्होंने 27 मुकाबले (2 नॉकआउट) जीते हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...