Monday 4 July 2016


2.रिलायंस, एसबीआई ने शेयरधारक समझौता किया
i.रिलायंस इंडस्ट्रीज आरआईएल तथा प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने साझे में भुगतान बैंक शुरू करने के लिए शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.आरआईएल ने बीएसई को यह सूचना दी है। इसके अनुसार,‘ आरआईएल ने 70 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी के साथ प्रवर्तक के रूप में तथा एसबीआई ने 30 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी के साथ संयुक्त उद्यम के लिए ‘सब्सिक्रप्शन एंड शेयरहोल्डर्स’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’
iii.आरआईएल व एसबीआई ने गत फरवरी में अबाध्यकारी समझौता किया था।

3.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉ. बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए
i.भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 के लिए डॉ. बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए| 
ii.यह पुरस्कार चिकित्सकीय क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है|
iii.नेशनल डॉक्टर डे जो कि 1 जुलाई को मनाया गया था , इस अवसर पर भारत के प्रसिद्ध फिजिशियन को सम्मान देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया|
  
4.महाराष्ट्र लगाएगा 2 करोड़ पौधे 
i.महाराष्ट्र में 1 जुलाई को 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे| वन मंत्री सुधीर मुनगंतिवार ने इसे एक मिशन करार दिया है| 
ii.इस योजना के तहत 1.50 करोड़ पौधे राज्य का वन विभाग लगाएगा और 50 लाख पौधे 36 जिले में लगाए जाएंगे|
iii.वन मंत्री ने कहा कि राज्य भर में पौधा लागाने के लिए 3,11,66,057 पौधे लगाने की योजना है, इसके लिए 3 करोड़ 5 लाख 50 हजार 604 गड्ढे भी खोद लिए गए हैं| 

5.कृषि मंत्रालय ने बिहार के किसानों के लिए एप्प जारी किया
i.कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों के लिए एक एप्प धान आधारित प्रणाली के लिए फसल प्रबंधक (सी.एम.आर.एस.) जारी किया ताकि फसलों का पोषण और प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके। 
ii.एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सी.एम.आर.एस. बिहार में सिंचित और असिंचित क्षेत्र के किसानों के लिए धान आधारित कृषि प्रणाली के प्रबंध और फसल पोषण के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध कराता है। iii.यह व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार उनकी मदद कर सकता है। सिंह ने पटना में आई.सी.ए.आर. के एक कार्यक्रम में यह एप्प जारी किया।

6.पंजाब में सक्रिया होगा रूरल रैपिड रिस्पांस सिस्टम
i.पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए पंजाब की राज्य सरकार ने काफी अच्छा प्रयास किया है। जिसके तहत प्रदेश में पहली बार ग्रामीण पुलिसिंग का प्रारंभ हो रहा है। 
ii.दरअसल सरकार रूरल रैपिड रिस्पांस सिस्टम का प्रारंभ करने जा रही है। जिसका अर्थ है कि सरकार द्वारा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पीसीआर की तरह वाहन से सुसज्जित टीम नियुक्त रहेगी।
iii.इसी तरह से घटना या फिर कानून तोड़ने वाले की सूचना मिलेगी। यह बल करीब 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाएगा। इस मामले में उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जालंधर के पीएपी कांप्लेक्स में शुभारंभ होगा, प्रातः 9 बजे इस तंत्र की लांचिंग होगी।

7.गश्ती पोत आईएनएस तरासा का जलावतरण किया गया
i.भारतीय नौसेना के लिए तैयार किये गये चार वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स (डब्ल्यूजेएफएसी) की कड़ी में आखिरी गश्ती पोत तरासा का जलावतरण किया गया है| 
ii.इसका निर्माण गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता द्वारा किया गया है|
iii.इसका जलावतरण वाइस एडमिरल जयवंत कोर्डे की पत्नी अरुणा कोर्डे द्वारा किया गया| जयवंत कोर्डे नौसेना के संचालन तंत्र के नियंत्रक हैं| यह पोत कार निकोबार श्रेणी का तेज गति से चलने वाला गश्ती पोत का उन्नत संस्करण है|

8.एचडीएफसी बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया
i.एचडीएफसी बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया है| छोटे और मझोले कारोबारियों (एसएमई) को अब लोन लेने के लिए ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है|
ii.वे अब एक पोर्टल के जरिए बैंक से लोन ले सकते हैं| उनको पोर्टल पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा|
iii.इसके बाद बैंक खुद उनसे संपर्क कर प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा|
एसएमई पोर्टल के जरिए ही वे अपनी लोन एप्लीकेशन ट्रैक कर सकेंगे|

9.इंटरनेशनल सोलर एलायंस और विश्व बैंक ने सौर ऊर्जा कार्यक्रम में सहयोग हेतु हस्ताक्षर किए
i.विश्व बैंक समूह ने भारत की अगुवाई वाले 121 देशों के इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए सेल) के साथ सौर ऊर्जा कार्यक्रम में सहयोग औए उसे बढ़ावा देने सम्बन्धी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.समझौते पर हस्ताक्षर विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम यंग किम के जून 2016 में भारत के समय किए गए|
iii.समझौते का उद्देश्य वर्ष 2030 तक दस खरब डॉलर का निवेश जुटाना है|
iv.नई दिल्ली में समझौते पर वित्त् मंत्री अरूण जेटली और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में सौर ऊर्जा कार्यक्रम सचिव और आईएसए सेल के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी और भारत में विश्व बैंक के निदेशक ओनो रूहल के मध्य हस्ताक्षर किये गए|

10.प्रख्यात मराठी लेखक व साहित्यकार आरसी ढेरे का निधन
i.प्रख्यात मराठी लेखक आरसी ढेरे का पुणे में निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे।
ii.ढेरे को महाराष्ट्र की भक्ति परंपरा और लोक साहित्य पर शोध के लिए जाना जाता है।
iii.ढेरे को मराठी साहित्य में उनके योगदान और उनकी किताब "श्री विट्ठल" के लिए 1987 में साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
iv.उनकी "मुस्लिम-मराठी संतों की कविताएं", "दक्षिणेचा लोकदेव खंडोबा", "नाथ सम्प्रदाय का इतिहास" और "श्री वेंकटेश्वर" किताबों को भी खूब प्रसिद्धि मिली।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...