Thursday, 14 July 2016

1.सुनील लांबा ने मरीन कमांडो बेस आईएनएस कर्ण का उद्घाटन किया
i.नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा ने विशाखापत्तनम में आईएनएस कर्ण का उद्घाटन किया है|
ii.आईएनएस कर्ण मरीन कमांडो (मार्कोस) के लिए समर्पित बेस है| मार्कोस नौसेना की स्पेशल ऑपरेशन फ़ोर्स है|
iii.आईएनएस कर्ण, भिमली के नजदीक आईएनएस कलिंग के परिसर में ही स्थित है| कैप्टन वरुण सिंह आईएनएस कर्ण के कमांडिंग ऑफिसर होंगे| 
2.केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिया
i.केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है| 
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है|
iii.मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दी गई है|
iv.वे 1985 से 1986 तथा 1988 से जुलाई 2007 तक भारतीय लोकतंत्र की उपरी प्रतिनिधि राज्यसभा की पूर्व उपसभापति रही हैं| 
3.भारत एवं बांग्लादेश ने कोयला संचालित उर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु समझौता किया
i.भारत एवं बांग्लादेश ने रामपाल पावर स्टेशन के निर्माण हेतु एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं| यह 1320 मेगावाट का कोयला संचालित उर्जा संयंत्र होगा|
ii.दोनों देशों के बीच हुए समझौते में रामपाल उर्जा संयंत्र अब तक का सबसे बड़ा समझौता है|
iii. यह निर्माण बांग्लादेश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में सुंदरबन के समीप रामपाल नामक स्थान में किया जायेगा| 
iv.इस परियोजना के लिए भारत का एक्सिम बैंक 1.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर मुहैया कराएगा| 
4.नेपाल के पोखरा से नयी दिल्ली सीधी बस सेवा शुरू
i.नयी दिल्ली और नेपाल के मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा के बीच सीधी बस सेवा की शुरुआत के साथ ही अब ये दोनों शहर सड़क मार्ग से जुड़ गये हैं|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2014 में नेपाल यात्रा के दौरान एक समझौते पर किये गये हस्ताक्षर के बाद इस सेवा की शुरुआत हुई है| 
iii.नेपाल के गृह मंत्री शक्ति बहादुर बसंत और नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने सोमवार को पोखरा में हरी झंडी दिखाकर दक्षिण एशिया के दो महत्वपूर्ण शहरों पोखरा और नयी दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा की शुरुआत की|
5.रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक रिंगसाइड विद विजेंदर का लोकार्पण
i.रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक रिंगसाइड विद विजेंदर का लोकार्पण किया गया है| 
ii.यह पुस्तक जग्गेरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित की गयी जिसमें बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डाला गया है| 
iii.पुस्तक में बॉक्सर के रियो ओलम्पिक के पहले प्रो-बॉक्सिंग में शामिल होने पर भी प्रकाश डाला गया है| इसमें विजेंदर द्वारा किये गये संघर्ष, बॉक्सिंग स्टाइल में परिवर्तन, ट्रेनिंग एवं उनके निजी जीवन के बारे में भी जानकारी दी गयी है|
6.केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आरंभ
i.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रव्यापी डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) आरंभ किया गया है| 
ii.इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर कम करना है|
iii.इसकी शुरुआत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा की गयी| इसका देश भर में 1 जुलाई से 23 जुलाई तक पालन किया जाएगा|
7.एसबीआई ने फिनटेक उद्यमों के लिए आईआईटी बॉम्बे से समझौता किया
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई 2016 के दूसरे सप्ताह में नवाचार और उद्यमिता भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एसआईएनई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसका उद्देश्य नवीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है| इसके तहत उन नवीन उद्यमों की पड़ताल करना भी है जिन्हें एसआईएनई द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है एवं उन्हें बैंकों से फंडिंग भी मिल रही है|
iii.दोनों संस्थान फिन-टेक उद्यमियों की पहचान करेंगे एवं उनके वित्तीय क्षेत्र में योगदान के तहत उनकी बैंकिंग सेवाओं में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी| 
iv.बैंक द्वारा आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञों से संपर्क किया जायेगा तथा ई-सेल, देसाई सेंटर तथा एसआईएनई से भी सम्पर्क किया जायेगा| इसका उद्देश्य नवीन शोध एवं नवाचार द्वारा एसबीआई को लाभ प्रदान करना है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...