Saturday, 2 July 2016

1.रेलवे कर्मचारियों की शिकायत निपटाने के लिए प्रभु ने लॉन्च किया 'निवारण' पोर्टल
i.डिजिटल इंडिया के मोदी सरकार के सपने को हर तरह से पूरा करने के इरादे से रेलवे ने अपने कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण के लिए 'निवारण' पोर्टल की शुरुआत की है| 
ii.इस पोर्टल को रेलवे पीएसयू क्रिस ने डिजाइन किया है|
iii.निवारण पोर्टल को लॉन्च करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जहां एक तरफ कर्मचारियों की शिकायतों का निदान किया जा सकेगा तो वहीं दूसरी तरफ इस बात का भी पता चलेगा कि किस विभाग में कितनी परेशानियां आ रही हैं|
2.भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ देश में निर्मित तेजस लड़ाकू विमान
i.आखिरकार भारतीय वायुसेना को स्वदेश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस की ताकत मिल ही गई। बेंगलूरु में हुए एक कार्यक्रम में तेजस वायुसेना के स्कॉव्ड्रन में लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट यानि एलसीए शामिल हो गया है।
ii.करीब 60 फीसदी देसी विमान का शामिल होना इस मायने में भी बड़ी बात है कि दुनिया में गिनती के ही देश हैं जो खुद लड़ाकू विमान बनाते हैं।
iii.करीब तीन दशक के लंबे इंतजार के बाद ये लड़ाकू विमान शामिल हो पाया। फ्लाइंग ड्रैगर स्कॉव्ड्रन में फिलहाल दो तेजस होंगे और अगले साल मार्च तक छह और आ जायेंगे। 
iii.इसके बाद और आठ तेजस इस स्कॉव्ड्रन में शामिल होंगे। अगले दो साल ये स्कॉड्रवन बेंगलूरु में ही रहेगा इसके बाद ये स्कॉड्रवन तामिलनाडू के सलूर में चला जाएगा।
iv.भारतीय वायुसेना ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को 120 तेजस का ऑर्डर दिया है। यकीनन  देर से सही इसके वायुसेना में शामिल होने से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जायेगी और देसी होने की वजह से इसके किसी भी चीज के लिये किसी दूसरों का मोहताज नहीं होना होगा|
3.डीके होता ने संभाला बीईएमएल के अध्‍यक्ष, प्रबंध निदेशक का पदभार
i.डीके होता ने बीईएमएल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार आज संभाल लिया है। 
ii.बीईएमल को पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। 
iii.इससे पहले वह बीईएमएल में निदेशक (मानव संसाधन) थे। वह हिंदुस्तान पेट्रोलिम कॉरपोरेशन लि. में 30 साल काम कर चुके हैं।
4.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यापक शिक्षा पोर्टल “प्रशिक्षक” का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अध्यापक शिक्षा पोर्टल "प्रशिक्षक" का शुभारंभ किया है|
ii."प्रशिक्षक" को जिला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) को सशक्त करने और देश की शिक्षा प्रणाली में श्रेष्ठ अध्यापक प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है|
iii.प्रशिक्षक का शुभारंभ सिर्फ डीआईईटी के लिए किया गया है लेकिन यह भविष्य में खंड स्तर की संस्थाओं में भी लागू होगा और शिक्षा प्रणाली में जड़ से कमियों की पहचान करेगा|
iii.प्रशिक्षिक का उद्देश्य डीआईईटी में गुणवत्ता मानकों की स्थापना करना है| डीआईईटी को राज्य और देश के दूसरे डीआईईटी की क्षमता से तुलना करने के साथ-साथ अध्यापक बनने के इच्छुक युवाओं को निर्णय लेने में सहायता करना है|
5.लेखक एवं भविष्यवादी एल्विन टॉफ्लर का निधन
i.फ्यूचर शॉक नामक पुस्तक के लेखक एल्विन टॉफ्लर का लॉस एंजलिस में निधन हो गया है| वे 87 वर्ष के थे|
ii.इस पुस्तक में उन्होंने 1960 के दशक में हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण लोगों में बढ़ रही बेचैनी पर प्रकाश डाला था|
iii.एल्विन टॉफ्लर अपनी पुस्तकों में मॉडर्न तकनीक के बारे में चर्चा किये जाने के कारण प्रसिद्ध थे|
iv.उनके लेखन में विशेष रूप से ‘डिजिटल क्रांति एवं संचार क्रांति का विश्व समुदाय पर प्रभाव’ शामिल है|
6.केंद्रीय केबिनेट ने संघ लोक सेवा आयोग और भूटान के शाही सिविल सेवा आयोग के बीच समझौता ज्ञापन का अनुमोदन किया
i.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संघ लोक सेवा आयोग और भूटान के रॉयल सिविल सेवा आयोग के मध्य किए गए समझौता ज्ञापन का अनुमोदन कर दिया है|
ii.केन्द्रीय मंत्रिमंडल की इस बैठक की अध्य‍क्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की|
iii.समझौता ज्ञापन का प्रयोजन आरसीएससी और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के बीच मौजूदा संबंधों को और सुदृढ़ बनाना है|
iii.इसमें अनुभवों और विशेषज्ञता का परस्पर आदान-प्रदान करने का भी प्रावधान है|
7.रॉड्रिगो दुर्तेते ने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
i.रॉड्रिगो दुर्तेते ने फिलीपींस के 16वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली है| 
ii.उन्होंने मई में राष्ट्रपति चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी| शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर और बच्चों के लिए रात में कफ्र्यू लगाकर सामाजिक स्वतंत्रता पर लगाम लगाना दुतेर्ते की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की नीति का एक अन्य अहम हिस्सा है|
iii.रॉड्रिगो दुर्तेते ने 30 जून 2016 को कार्यालय ग्रहण कर लिए है और यह अगले छह साल की अवधि के लिए लागू रहेगा|

8.भारत का पहला एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क शुरू
i.भारत का पहला एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क गुरुवार को यहां शुरू हो गया है। इसकी मदद से थलसेना, वायु सेना, नौसेना और विशेष बल कमान शीघ्र निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए परिस्थिति के अनुसार जानकारी साझा करेंगे। 
ii.सामरिक व अत्यंत सुरक्षित रक्षा संचार नेटवर्क (डीसीएन) की पहुंच लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर और द्वीप क्षेत्रों तक पूरे भारत में है। 
iii.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने साउथ ब्लॉक में नेटवर्क का उद्घाटन करते हुए इसे हमेशा पूरी तरह सुरक्षित रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया। 
iv.उन्होंने कहा कि सुरक्षा का मुगालता पैदा नहीं होना चाहिए और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए। पर्रीकर ने कहा कि यह नेटवर्क सैन्य प्रक्रिया के सभी चरणों में उस सहयोग (ज्वाइंटमैनशिप) की ओर एक कदम है, जिसे सरकार सशस्त्र बलों में लाने की कोशिश कर रही है। 

9.अर्जेंटीना महिला टीम ने 7वीं बार चैंपियंस हॉकी ख़िताब जीता
i.अर्जेंटीना महिला टीम ने वर्ष 2016 की चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता है| ख़िताब पाने के लिए अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया|
ii.फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ली वैली हॉकी एवं टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया है| अर्जेंटीना ने लगातार तीसरी बार यह ख़िताब जीता|
iii.टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की कप्तान कार्ला रेबेची ने सबसे अधिक 7 गोल किये| नीदरलैंड्स की जॉयसी सोम्ब्रोक को श्रेष्ठ गोल कीपर का ख़िताब दिया गया|
iv.कांस्य पदक की दौड़ के लिए अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया| अमेरिका का यह पहला चैंपियंस ट्रॉफी मेडल था| 
9.भारतीय फुटबॉलर ने रचा इतिहास
i.गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपा लीग के टॉप क्लब की तरफ से खेलने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बन गये हैं। 
ii.इस भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर ने यूरोपा लीग क्वालीफायर में कल शाम नार्वे के क्लब स्टाबीक एफसी की तरफ से वेल्स के क्लब कोनाह क्वे नोमडास एफसी के खिलाफ वेल्स के रील में मैच खेला।
iii.यूरोपा लीग का स्थान यूएफा चैंपियन्स लीग से थोड़ा कम है। बल्कि गुरप्रीत चोटिल होने के कारण केवल 28 मिनट तक ही मैदान पर रहे और उनकी जगह सायोबा मैंडी ने संभाली जो इस मैच से पहले तक टीम के पहली पसंद के गोलकीपर थे।
10.समीर नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स में सबसे तेज़ फर्राटा धावक बने
i.भारत के वरिष्ठ फर्राटा धावक समीर मोन ने 100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर 56वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता है|
ii.इस रिकॉर्ड के साथ ही मणिपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे समीर देश के सबसे तेज़ दौड़ने वाले एथलीट बने|
iii.32 वर्षीय समीर दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के 4X100 रिले रेस टीम का हिस्सा थे| इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 एवं 2011 में इंटर-स्टेट ख़िताब भी जीते|




No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...