Sunday 31 July 2016

आस्ट्रेलिया ने भारत समागम उत्सव के लिए की 2.5 लाख डालर के अनुदान की घोषणा की
i.ऑस्ट्रेलिया ने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय समारोह के लिए 2.5 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये) का अनुदान देने की घोषणा की है| ऑस्ट्रेलिया में भारत उत्सव की शुरुआत करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी|
ii.यह ऑस्ट्रेलिया में अपनी तरह का पहला सबसे बड़ा उत्सव है| "भारत समागन उत्सव" अगस्त 2016 में शुरू होगा और यह दस सप्ताह तक चलेगा| इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, कैनबरा, एलिस स्प्रिंग्स, एडिलेड और ब्रिस्बेन में होगा|
iii.इस उत्सव में शास्त्रीय सगीत से लेकर समकालीन कला-संस्कृति के अलावा दृश्य कला का प्रदर्शन किया जाएगा| उत्सव में कई सामुदायिक गतिविधियों और स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा|

रिजर्व बैंक ने फेमा उल्लंघन के लिए 13 बैंकों पर 27 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया
i.रिजर्व बैंक ने 'अपने ग्राहकों को जानो' (केवाईसी) नियमों पर जारी नियामक दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों पर कुल 27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है| 
ii.इन बैंकों में की सूची में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक आफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, आरबीएल बैंक, एसबीएम शामिल हैं| इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक समेत आठ बैंकों को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं|
iii.बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत केंद्रीय बैंक द्वारा केवाईसी नियमों पर समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहें| इनके उल्लंघन के मामले में 13 बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है|
iv.रिजर्व बैंक ने अन्य बैंकों- एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ओबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एसबीआई तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सलाह दी गई है कि वे केवाईसी जरूरत और फेमा प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करें और उचित उपाय स्थापित करते हुए समय-समय पर इनकी समीक्षा करें|

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए
i.कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 हेतु भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं| नई दिल्ली में 26 जुलाई 2016 को इस समझौते पर जहाजरानी मंत्रालय के सचिव राजीव कुमार और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंधक निदेशक मधु एस नायर ने हस्ताक्षर किए|
ii.समझौता ज्ञापन में विस्तरित रूप से वित्त वर्ष 2016-17 में कोचीन शिपयार्ड के लिए कामकाज मूल्यांकन मापदंड और लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं|
मंत्रालय समझौते की नियमित तौर पर समीक्षा करेगा और वित्तय वर्ष के अंत तक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के कामकाज का मूल्‍यांकन कर इसे रेटिंग भी दी जाएगी|
iii.पिछले साल की तुलना में इसमें 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई| अस्थायी पीबीटी और पीएटी के आंकड़े क्रमश: 424 करोड़ और 275 करोड़ रुपये रहे| जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 15.4 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई|

हाइब्रिड सोरघम के जनक नीलमराजू गंगा प्रसाद राव का निधन
i.प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक नीलमराजू गंगा प्रसाद राव (एनजीपी राव) का हैदराबाद में निधन हो गया है| वे 89 वर्ष के थे|
ii.एनजीपी राव शुष्क भूमि की फसलों एवं अन्य वैज्ञानिक फसलों के लिए प्रसिद्ध थे| उन्हें शुष्क भूमि की फसलों, देसी ऊन, अरहर, अरंडी एवं इसी प्रकार की अन्य फसलों में दिए गये उनके योगदान के कारण जाना जाता है|
iii.उनके प्रयासों के कारण ही हाइब्रिड चारा सीएसएच1, सीएसएच5 एवं सीएसएच9 प्रसिद्ध हो सका. इसे 8 से 10 मिलियन हेक्टेयर में उगाया जाता है|
iv.उन्हें उनके योगदान के कारण एसएस भटनागर जीवविज्ञान पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया|

पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का निधन
i.पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का नई दिल्ली में निधन हो गया है| घोष संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रह चुकी हैं और व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) पर वार्ता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने भारत के पक्ष को जोरदार तरीके से रखा था|
ii.उन्होंने आस्ट्रिया, मिस्र, दक्षिण कोरिया, हालैंड देशों में राजदूत के रूप में काम किया है| वे संयुक्त राष्ट्र में भी भारत की राजदूत रह चुकी हैं|
iii.वे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत की पहली स्थाई  प्रतिनिधि भी थीं| वे अप्रसार और निरस्त्रीकरण पर विदेश मंत्रालय द्वारा 2007 में स्थापित एक कार्यबल की भी सदस्य रहीं|

रेल मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने हरित औद्योगिक इकाइयों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 
i.रेल मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने हरित औद्योगिक इकाइयों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.हरित पहल का मूल्यांकन करने और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ प्रक्रियाओं को चला रही भारतीय रेलवे की औद्योगिक इकाइयों के कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन करने हेतु यह समझौता (एमओयू) किया गया है|
iii.स्वच्छता रैंकिंग हेतु प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री प्रतिक्रिया सर्वेक्षण पर अंतिम रिपोर्ट" का ई-विमोचन किया गया|
iv.रेल मंत्रालय की ओर से श्रीमती कल्याणी चड्ढा, ईडीएमई (डब्ल्यू) तथा सीआईआई की ओर से उप महानिदेशक एस रघुपति ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए| इन पहलों में ऊर्जा की खपत में नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा, जल लेखा परीक्षा सहित बेहतर जल प्रबंधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शामिल हैं|

ईस्ट बंगाल क्लब ने मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया 
i.देश का अग्रणी फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल एथलीट मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करेगा| क्लब के सचिव कल्याण मजूमदार ने यह घोषणा की है|
ii.मिल्खा सिंह क्लब के स्थापना दिवस (1 अगस्त) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे| इसी अवसर पर मिल्खा सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा|
iii.पुरस्कार में उन्हें दो लाख रुपए का चेक दिया जाएगा| क्लब के महान खिलाड़ियों श्याम थापा और श्यामल घोष को विशेष पुरस्कार के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा|
iv.साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी की ट्रॉफी दक्षिण कोरिया के मिडफील्डर डो डोंग ह्यून को दी जाएगी| इसके अलावा उन्हें 50 हजार रुपये की इनाम राशि भी दी जाएगी| वरिष्ठ खेल पत्रकार देबाशीष दत्ता और फोटो पत्रकार रोनी रॉय को भी उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा|

मुथैया मुरलीधरन सहित चार खिलाड़ी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम हेतु चयनित
i.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह घोषणा की कि पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन, पूर्व तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन (स्वर्गीय), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आर्थर मॉरिस (स्वर्गीय) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान करेन रोल्टन को क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम के लिए चयनित किया गया है|
ii.आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और लोगों द्वारा की गयी वोटिंग के आधार पर इन खिलाड़ियों के नाम तय किए गए| 
iii.इन चारों खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम के दौरान खेल में योगदान के लिए कैप देकर सम्मानित किया जाएगा|

टीएम कृष्णा और बेजवाडा विल्सन वर्ष 2016 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चयनित
i.भारत के दो मानवाधिकार कार्यकर्ता टीएम कृष्णा और बेजवाड़ा विल्सन वर्ष 2016 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चयनित किये गए हैं| इनके नाम की घोषणा जुलाई 2016 के अंतिम सप्ताह में की गई|
ii.टीएम कृष्णा कर्नाटक क्लासिकल सिंगर हैं, वहीं विल्सन 'सफाई कर्मचारी आंदोलन' से जुड़े हैं| कृष्णा को 'क्लासिकल म्यूजिक को समाज के हर स्तर तक ले जाने के लिए' ये अवॉर्ड दिया जाएगा| 
iii.मैग्सेसे कमेटी ने कृष्णा को चुनने की जो वजहें बताईं, उसके अनुसार, उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक को निचले स्तर, खासकर दलितों और नॉन-ब्राह्मण तबके तक ले जाने का काम किया| वे एक आर्टिस्ट होने के साथ राइटर, स्पीकर और एक्टिविस्ट भी हैं|

भारत का पहला ग्रीन ट्रेन कॉरिडोर रामेश्वरम और मानामदुरै के बीच शुरू
i.भारतीय रेलवे ने देश का पहला ग्रीन रेल कॉरिडोर को रामेश्वरम-मानामदुरै के बीच तमिलनाडु में शुरू किया| 114 किलोमीटर लंबी रामेश्वरम-मानामदुरै रेल लाइन पर ट्रेनें बायो-टॉयलेट से सुसजित होंगी| इसके साथ ही यह रेल लाइन जीरो टॉयलेट डिस्चार्ज यानी टॉयलेट की गंदगी से मुक्त होगी|
ii.भारतीय रेलवे ट्रेन के सभी टॉयलेट को बायो-टॉयलेट में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है| इसके तहत मार्च 2016 तक कुल 35,104 बायो-टॉयलेट उपलब्ध कराए गए और तब से जुलाई 2016 के तीसरा सप्ताह में 7,000 और नए बायो-टॉयलेट शुरू किए गए| इसके अनुसार, वर्ष 2016-17 के दौरान 30,000 नए बायो-टॉयलेट उपलब्ध कराना रेलवे का लक्ष्य है|
iii.इसके तहत मार्च 2017 से पहले जम्मू-कटरा लाइन को भी कचरा मुक्त बनाया जाएगा| रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उन्नत वाई-फाई सुविधा का भी उद्घाटन किया| वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऐसी ही सुविधा तिरुचिरापल्ली में भी शुरू की|

भारत और जापान के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता 1 अक्‍टूबर 2016 से प्रभावी होगा
i.भारत और जापान के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता 1 अक्‍टूबर 2016 से प्रभावी होगा| सामाजिक सुरक्षा समझौता के प्रभावी होने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा समझौतों की संख्‍या 16 हो जाएगी|
ii.विदेश मंत्रालय के साथ कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ), जो कि सामाजिक सुरक्षा समझौतों के लिए बातचीत और समापन का सक्षम प्राधिकरण है|
iii.विदेश मंत्रालय ने समझौते को प्रभाव में लाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली है| भारत और जापान के बीच 16 नवंबर, 2012 को टोकियो में सामाजिक सुरक्षा समझौता हुआ था|

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राज़ील को खसरा मुक्त देश घोषित किया
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ब्राज़ील को खसरा मुक्त देश घोषित किया| डब्ल्यूएचओ द्वारा यह कदम देश में 2015 के दौरान कोई मामला न आने पर उठाया गया|
ii.वर्ष 1985 से 2000 तक ब्राज़ील में खसरे का कोई मामला सामने नहीं आया, हालांकि वर्ष 2013 में देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में इसके कुछ मामले सामने आये थे|
iii.डब्ल्यूएचओ ने पैन-अमेरिकन हेल्थ आर्गेनाईजेशन (पीएएचओ) के साथ मिलकर इस बीमारी को समाप्त करने हेतु देश में अभियान चलाया था| इसमें दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से 335000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि खर्च की गयी| स्वास्थ्य संगठन ने इसके लिए 165 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती भी की|

भारत यौन हिंसा के लिए बने यूएन ट्रस्ट में योगदान देने वाला पहला देश बना
i.संयुक्त राष्ट्र फील्ड सपोर्ट (डीएफएस) ने घोषणा की कि भारत ने यौन हिंसा के शिकार लोगों की सहायता हेतु 100000 अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की|
ii.इससे भारत इस संस्था में योगदान करने वाला पहला देश बना| इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लोगों से स्वेच्छा से योगदान दिए जाने की अपील की थी|
iii.यूएन ट्रस्ट फंड का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को समाप्त करना है| वर्ष 1996 में इसकी स्थापना के समय से ही यूएन ट्रस्ट फंड 426 पहलों के लिए 136 देशों में 116 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि दे चुका है|

भारत की पहली वाटर मेट्रो का कोच्चि में शुभारम्भ 
i.केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में कोच्चि समुद्री तट पर कोच्चि जल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ किया है| यह देश में पहली जल मेट्रो परियोजना है|
ii.जर्मन विकास बैंक, क्रेदितंताल्ट फुर विडरौबु (Kreditanstalt fur Wiederaufbau) (केएफडब्ल्यू) ने  परियोजना हेतु 85 मिलियन यूरो दी हैं| जर्मन बैंक ने 747 करोड़ रुपए में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के साथ इस परियोजना हेतु समझौता किया है|
iii.वाटर मेट्रो परियोजना के तहत 50 और 100 यात्रियों की क्षमता वाली नौकाऑन के दो वेरिएंट वातानुकूलित और वाईफ़ाई कटमरैन यात्री शामिल है|

आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों हेतु 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया 
i.आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकटें बुक कराने वाले यात्री को आगामी सितम्बर माह से मात्र एक रुपए के प्रीमियम पर 10 लाख रुपए का स्वैच्छिक यात्रा दुर्घटना बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस) कवर दिया जाएगा| वर्तमान में आईआरसीटीसी के माध्यम से करीब पांच लाख टिकट बुक किए जाते हैं| बाद में इसे अनारक्षित टिकट सिस्‍टम में आरम्भ कार्नर की योजना है|
ii.आईआरसीटीसी चेयरमैन व सह प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मनोचा के अनुसार यह बीमा कवर, दुर्घटनाओं की स्थिति में वैध टिकट धारकों को रेलवे द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे के अलावा है|
iii.यह बीमा दुर्घटनाओं के चलते मृत्यु, चोट और अपंगता के लिए है.

फ्लि‍पकार्ट ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण किया
i.फ्लि‍पकार्ट की ऑनलाइन फैशन रि‍टेलर मिंत्रा ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण कर लिया है| साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को लगभग 2000 करोड़ रुपये में खरीदा था|
ii.दोनों के पास डोरोथी पर्किंस, टॉपशॉप, टॉम टेलर, बुगाटी शूज, द नॉर्थ फेस, फॉरेवर 21, टिंबरलैंड और लेकोस्टे जैसे बड़े ब्रांड हैं| इस डील के बाद फ्लि‍पकार्ट की मिंत्रा देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी बन जाएगी|

अमेज़न ने भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया
i.अमेज़न ने जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया है| आमेजन डॉट इन ने अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा ‘आमेजन प्राइम’ देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक दिन और दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके|
ii.प्राइम उत्पादों की आपूर्ति ‘फुलफिलमेंट बाय आमेजन’ (एफबीए) चैनल के जरिए होगी जिससे विक्रेताओं को अपने उत्पादों और उपभोक्ता सेवा की तेज और मुफ्त आपूर्ति का विकल्प मिलता है|
iii.विक्रेताओं के लिए ‘फुलफिलमेंट बाय आमेजन’अब अपना कारोबार तेजी से बढ़ सकता है| साथ ही इससे भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित मुफ्त प्राइम आपूर्ति की सुविधा मिलती है| प्राइम  सदस्यों को विभिन्न ब्रांड और विक्रेताओं से विशिष्ट पेशकशों का फायदा मिलेगा| आमेजन डॉट इन सालाना 499 रुपए के सालाना शुल्क पर यह सेवा मुहैया कराएगी|

टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने याहू का अधिग्रहण किया
i.अमेरिका की टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने दिग्गज कम्पनी याहू का अधिग्रहण किया है| वेरीज़ोन ने याहू का 4.83 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया|
ii.वेरीज़ोन ने वर्ष 2015 में एओएल का भी अधिग्रहण किया था| वेरीज़ोन द्वारा याहू के विज्ञापन टूल का प्रयोग इंटरनेट व्यवसाय हेतु किया जायेगा| वेरिज़ोन याहू के सर्च, मेल और मैंसेजर का भी उपयोग कर सकेगी|
iii.इस अधिग्रहण के पश्चात् याहू की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड और 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी याहू जापान कॉरपोरेशन में बची है| याहू के प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूज़र हैं| अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष 2017 के आरंभ में पूरी होगी.

संजीव पुरी आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त 
i.संजीव पुरी को कोलकाता स्थित आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.संजीव पुरी को आईटीसी ने 2014 में अपने एफएमसीजी कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया था|
iii.पुरी को 2006 में पहली बार उन्हें आईटीसी इन्फोटेक का नेतृत्व सौंपा गया था| इसके तीन साल बाद उन्हें आईटीसी इंडिया के तंबाकू विभाग का संभागीय मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया और साथ ही कंपनी की मार्केटिंग और वितरण की देखरेख का जिम्मा भी उन्हें दिया गया|

मीनाक्षी लेखी लोकसभा विशेषाधिकार समिति की अध्यक्ष नियुक्त
i.भाजपा नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी को जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| वे एसएस अहलुवालिया की जगह लेगी|
ii.मंत्री बनाए जाने के बाद अहलुवालिया ने 18 जुलाई 2016 को इस पद से इस्तीफा दे दिया| लोकसभा में लेखी नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं|
iii.विशेषाधिकार समिति में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामित 15 सदस्य होते हैं| यह समिति सदन या किसी समिति के सदस्यों के विशेषाधिकार से संबंधित सवालों की जांच करती है| हर मामले में तथ्य के साथ निर्धारित करती है कि विशेषाधिकार हनन हुआ है या नहीं और अपनी रिपोर्ट पर उपयुक्त सिफारिश भी करती है|

सोलर इम्पल्स-2 ने विश्व का चक्कर पूरा किया
i.सौर उर्जा से चालित सोलर इम्पल्स-2 ने विश्व का चक्कर लगाकर आबूधाबी में सफलतापूर्वक लैंडिंग की|  
ii.इस विमान ने आबूधाबी में उतरने से पहले 26744 मील की यात्रा की| विमान ने 558 घंटे की उड़ान भरी|
iii.वर्ष 2011 में सोलर इम्पल्स-2 का निर्माण कार्य आरंभ हुआ| इस विमान के पंख 71.9 मीटर लम्बे हैं जो एयरबस ए-380 से थोड़ा छोटा है| इसे कार्बन फाइबर द्वारा बनाया गया है| इसका वजन 2.3 टन है| इसमें 3.8 क्यूबिक मीटर की नॉन-प्रेशराइज्ड कॉकपिट है तथा इसमें ऑटो पायलट का भी विकल्प मौजूद है| इसमें 17248 सोलर सेल लगाये गये हैं जो विमान को लगातार उर्जा प्रदान करते हैं.

मशहूर वायलन वादक ए. कन्याकुमारी को ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा
i.मद्रास संगीत अकादमी ने बहुमुखी वायलन वादक ए. कन्याकुमारी को अपने प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है| ii.अकादमी की कार्यकारी समिति की बैठक में कन्याकुमारी को इस पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया| वे 15 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक होने वाले इस संगीत अकादमी के 90वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी| उसी दिन उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा|
iii.संगीत कला आचार्य पुरस्कार इस बार गायक जोडी आर एन त्यागराजन और आर एन तरनाथन को और संगीताचार्य एवं गायक प्रफेसर के. वेंकटरमन को दिया जायेगा| प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना और नृत्य निर्देशक मालविका सारुक्कई को नृत्य के लिये नाट्य कला आचार्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा|

विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस 'विराट' नौ सेना से सेवा निवृत 
i.विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विराट अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेने के बाद नौ सेना से सेवा निवृत हो जाएगा| यह घोषणा 23 जुलाई 2016 को नौ सेना के अधिकारियों ने की| 
ii.भारतीय नौसेना की 60 साल तक सेवा करने के बाद यह पोत विशाखापत्तनम में फ्लीट रिव्यू के बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा|
iii.इस फ्लीट रिव्यू में लगभग 50 देशों की नौसेना के सौ से ज्यादा युद्धपोत हिस्सा लेंगे| विराट 23 जुलाई को मुंबई से रवाना होकर 27 जुलाई को दक्षिणी नौसेना कमांड पहुंचेगा जहां इस पोत से इंजन, रडार, तोप जैसे सभी मूल्यवान उपकरण हटा दिये जायेंगे|

रिभव देश का सबसे छोटा गोल्फ चैंपियन बना
i.इंडियन गोल्फ यूनियन टूर्नामेंट में 6 से 10 साल के वर्ग में चार बार विजेता रहे जालंधर के रिभंव शर्मा भारत के सबसे छोटे गोल्फ चैंपियन बन गए हैं| 
ii.मेयर व‌र्ल्ड स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाला रिभव हर रोज पांच से छह घंटे गोल्फ का अभ्यास करता है| एक महीने मे चार गोल्फ टूर्नामेंट जीतने वाले रिभव ने 23 से 28 मई तक डेराबस्सी में एटीएम चैंपियन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट जीता|
iii.1 से 3 जून को चंडीगढ़ के सीजेएस प्रतियोगिता, 13 से 15 जून को श्रीनगर में आएसजीएस जूनियर प्रतियोगिता जीती| 19 जून को पहलगाम जूनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल की|

आर अश्विन फिर से आई सी सी टैस्‍ट क्रिकेट गेंदबाजी रैकिंग में सर्वोच्च
i.आईसीसी की टेस्ट गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में भारत के आर अश्विन दोबारा नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं| उन्होंने यह स्थान पाकिस्तान के यासिर शाह को नंबर एक पायदान से हटाकर हासिल किया है|
ii.वेस्टइंडीज़ के एंटीगा टेस्ट में भारत की ओर से अश्विन ने एक शतक बनाने के साथ दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए| शतक बनाने के बाद अश्विन ने ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी अपनी पोजिशन मज़बूत कर ली है|
iii.एंटीगा टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद यादव 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं और मोहम्मद शमी भी अच्छे प्रदर्शन के बाद नंबर 28 पर वापस लौटे हैं|
बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लिश बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक और जो रूट को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है|

ओडिशा सरकार ने रियो ओलंपिक क्वालीफायर हेतु विशेष प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की
i.ओडिशा सरकार ने रियो ओलंपिक क्वालीफायर हेतु 60 लाख रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है| ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रियो ओलंपिक के लिए चुनी गई राज्य की छह खिलाडिय़ों को 10-10 लाख रुपए की विशेष प्रोत्साहन राशि देगे|
ii.5 अगस्त 2016 से शुरु होने वाले रियो ओलंपिक के लिए इस बार ओड़िशा की छह खिलाडिय़ों का चयन हुआ है और ये सभी छह महिला खिलाड़ी है| इन खिलाडिय़ों में एथलीट दुती चंद और श्रावणी नंदा के अलावा महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का,नमिता टोपो, लिलिमा मिंज और सुनीता लाकड़ा शामिल हैं|
iii.मुख्यमंत्री ने ओड़िशा खनिज निगम को निर्देश दिया कि वह इन खिलाडिय़ों को तत्काल प्रोत्साहन राशि जारी करे| उन्होंने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि खिलाडिय़ों को ओलंपिक के लिए तैयारी करने में मदद करेगी|
iv.पटनायक ने खेल विभाग से कहा कि ग्रुप स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों की प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढाकर 5 लाख तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिए खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपए से बढक़ार 5 लाख रुपए की जाये|

उसेन बोल्ट ने लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता
i.उसेन बोल्ट ने जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता| केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा| 
ii.लंदन ओलंपिक के दौरान बोल्ट ने चार साल पहले जिस स्टेडियम में व्यक्तिगत ओलंपिक फर्राटा का ‘डबल’ और चार गुणा 100 मीटर का दूसरी बार स्वर्ण जीता था|
iii.बोल्ट ने अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19.89 सेकेंड का समय लिया.पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.04 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे| जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20.07 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे|

रियो ओलंपिक 2016 भाग - 1

प्रिय  पाठकों ,
 


रिओ ओलिंपिक खेल का 2016 प्रारम्भ
शुक्रवार, 5 अगस्त
और 
अंत रविवार, 21 अगस्त 



भारतीय एथलीटों जो रियो ओलंपिक में
 जाने के लिए निर्धारित किये गए हैं

तीरंदाजी (4)
महिलायें
1. दीपिका कुमारी
2. लक्ष्मी रानी माझी
3. बोम्बायला देवी
पुरुष
4. अतनु दास


एथलेटिक्स (36)
पुरुष
5. धरमबीर (200मीटर)
6. मुहम्मद अनस याहिया (400मीटर और 4x400मीटर रिले)
7. जिनसन जॉनसन (800मीटर)
8. अंकित शर्मा (लम्बी कूद)
9. रंजित महेस्वरी (ट्रिपल जम्प)
10. इन्द्रजीत सिंह (शॉट पुट)   >>>> शायद ये डोप टेस्ट में नाडा द्वारा डिसक्वालीफाई किये जा सकते हैं
11. विकास गौड़ा (डिस्क थ्रो)
12. नितेंद्र सिंह रावत (मैराथन)
13. गोपी ठोनकल (मैराथन)
14. खेता राम (मैराथन)
15. मनीष सिंह रावत (20की.मी रेस वॉकिंग)
16. गुरप्रीत सिंह (20की.मी रेस वॉकिंग)
17. गणपती कृष्णन (20की.मी रेस वॉकिंग)
18. संदीप कुमार (50की.मी रेस वॉकिंग)
19. अरोकिया राजीव (4x400मी रिले)
20. कुन्हु मोहम्मेद पुथनपुरकल (4x400मी रिले)
21. धरूँ अय्यासमय (4x400मी रिले)
22. मोहनकुमार राजा (4x400मी रिले)
23. ललिथ माथुर (4x400मी रिले)
महिलायें
24. दुती चंद (100मी)
25. सर्बानी नंद (200मी)
26. निर्मला (400मी और 4x400मी रिले)
27. टिंटू लुका (800मी)
28. सुधा सिंह (3000मी स्टीपल चेस)
29. ललिता शिवाजी बाबर (3000मी स्टीपल चेस)
30. मनप्रीत कौर (शॉट पुट)
31. सीमा पुनिया (डिस्कस थ्रो)
32. ओ.प. जैश (मैराथन)
33. कविता तुंगार राउत (मैराथन)
34. खुशबीर कौर (20की.मी रेस वॉकिंग)
35. सपना (20की.मी रेस वॉकिंग)
36. पूवम्मा राजू मचेततिर (4x400मी रिले)
37. अनिलडा थॉमस (4x400मी रिले)
38. जिसना मैथयु (4x400मी रिले)
39. अस्वनी चिदानंदा अक्कुंजी (4x400मी रिले)
40. देबश्री मजूमदार (4x400मी रिले)

बैडमिंटन (7)
पुरुष
41. किदांबी श्रीकांत नम्मालवार
42. मनु अत्थरी
43. सुमीत रेड्डी बुसस
महिलायें
44. साइना नेहवाल
45. पी.वी. सिन्धु
46. ज्वाला गुट्टा
47. अश्विनी पोनप्पा

बॉक्सिंग (3)
पुरुष
48. शिव थापा (56 की.ग्रा)
49. मनोज कुमार (64 की.ग्रा)
50. विकास क्रिशन (75 की.ग्रा)

गोल्फ (3)
पुरुष
51. अनिर्बान लाहिरी
52. शिवसंकर प्रसाद चौरसिया
महिलायें
53. अदिति अशोक

जिमनास्टिक्स (1)
महिलायें
54. दीपा करमाकर

जुडो (1)
पुरुष
55. अवतार सिंह (90 की.ग्रा)

रोइंग (1)
पुरुष
56. भोकनल दत्तु बबन

शूटिंग (12)
पुरुष
57. अभिनव बिंद्रा (10मी एयर राइफल)
58. कयनं चेनाई (ट्रैप)
59. मैराज अहमद खान (स्कीट)
60. प्रकाश नानजप्पा (50मी पिस्तौल)
61. गगन नारंग (10मी एयर राइफल, 50मी राइफल प्रोन, 50मी राइफल 3 पोजीशन)
62. जीतू राय (10मी एयर पिस्तौल, 50मी पिस्तौल)
63. चैनी सिंह (50मी राइफल प्रोन, 50मी राइफल 3 पोजीशन)
64. गुरप्रीत सिंह (10मी एयर पिस्तौल, 25मी रैपिड फायर पिस्तौल)
65. मानवजीत सिंह संधू (ट्रैप)
महिलायें
66. अपूर्वी चंदेला (10मी एयर राइफल)
67. अयोनिका पॉल (10मी एयर राइफल)
68. हीना सिन्धु (10मी एयर पिस्टल, 25मी पिस्तौलl)

स्विमिंग (2)
69. साजन प्रकाश (200मी बटरफ्लाई)
70. शिवानी (200मी फ्रीस्टाइल)

टेबल टेनिस (4)
पुरुष
71. अचंता शरथ कमल (सिंगल्स)
72. सौम्यजीत घोष (सिंगल्स)
महिलायें
73. मौमा दास (सिंगल्स)
74. मानिक बतरा (सिंगल्स)

रेसलिंग (8)
पुरुष
75. योगेश्वर दत्त (ऍफ़आर 65 कि.ग्रा)
76. नरसिंह पंचम यादव (ऍफ़आर 74 कि.ग्रा) >> शायद ये डोप टेस्ट में नाडा द्वारा डिसक्वालीफाई किये जा सकते हैं
77. संदीप तोमर (ऍफ़आर 57 कि.ग्रा)
78. हरदीप (जीआर 98 कि.ग्रा)
79. रविंदर खत्री (जीआर 85 कि.ग्रा)
महिलायें
80. साक्षी मलिक (ऍफ़आर 58 कि.ग्रा)
81. विनेश (ऍफ़आर 48 कि.ग्रा)
82. बबिता कुमारी (ऍफ़आर 53 कि.ग्रा)

वेटलिफ्टिंग (2)
83. सतीश कुमार शिवलिंगम (पुरुष 77 कि.ग्रा)
84. मीराभाई चानु सिखों (महिला 48 कि.ग्रा)

टेनिस (4)
पुरुष
85. रोहन बोपना
86. लीएंडर पेस
महिलायें
87. सान्या मिर्ज़ा
88. प्राथना थोम्बरे

हॉकी (32)
पुरुष
89. श्रीजेश पी.आर. (कप्तान)
90. रुपिंदर पाल सिंह
91. रघुनाथ वी.आर.
92. कोथाजीत सिंह
93. सुरेंद्र कुमार
94. हरमनप्रीत सिंह
95. दानिश मुज्तबा
96. चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम
97. मनप्रीत सिंह
98. सरदार सिंह
99. उथप्पा एस.के.
100. देविन्द्र सुनील वाल्मीकि
101. सुनील एस.वी
102. आकाशदीप सिंह
103. रमनदीप सिंह
104. चंदनदा ऐयान्ना निक्किन थिम्मैः
महिलायें
105. नवजोत कौर
106. दीप ग्रेस एक्का
107. मोनिका
108. निक्की प्रधान
109. अनुराधा देवी थॉकचा
110. सविता
111. पूनम रानी
112. वंदना कटारिया
113. दीपिका
114. नमिता टोप्पो
115. रानुका यादव
116. सुनीता लाकड़ा
117. सुशीला चानु पुख्रम्बम (कप्तान)
118. रानी
119. प्रीति दुबे
120. लिलिमा मिंज

                                                                                                     (विस्तृत जानकारी अगले भाग में ......)

Thursday 28 July 2016

कलाम तुम्हें सलाम ..... !!!

आपके हमारे और हम सब के प्रिय डॉ अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम यानी डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की आज पहली पूण्यतिथि के मौके पर संपूर्ण बैंकर्स अड्डा टीम की तरफ से उन्हें शत-शत नमन ।

आप कहीं नही गये कलाम, आप हमारे दिल में हैं आज भी आपके द्वारा कहीं गयी बातें हमारें कानों में गूंज रही है .......
डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के द्वारा कहीं गयी कुछ अनमोल बातें जो सदा हमारें जीवन में प्रेरणा का स्रोत रहेगी ......
*समय, धैर्य तथा प्रकृति, सभी प्रकार की दुःखों को दूर करने और सभी प्रकार के जख्मो को भरने वाले बेहतर चिकित्सक हैं।
*जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं, उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है। क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।
*अपने जीवन में उच्चतम एवं श्रेष्ठ लक्ष्य रखो और उसे प्राप्त करो।
*प्रत्येक क्षण रचनात्मकता का क्षण है, उसे व्यर्थ मत करो।
*किसी के जीवन में उजाला लाओ।
*दूसरों का आशीर्वाद प्राप्त करो, माता-पिता की सेवा करो, बङों तथा शिक्षकों का आदर करो, और अपने देश से प्रेम करो इनके बिना जीवन अर्थहीन है।
*देना सबसे उच्च एवं श्रेष्ठ गुणं है, परन्तु उसे पूर्णता देने के लिये उसके साथ क्षमा भी होनी चाहिये।
*कम से कम दो गरीब बच्चों को आत्मर्निभर बनाने के लिये उनकी शिक्षा में मदद करो।
*हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये।
*सरलता और परिश्रम का मार्ग अपनाओ, जो सफलता का एक मात्र रास्ता है।
*प्रकृति से सीखो जहाँ सब कुछ छिपा है।


कलाम तुम्हें सलाम..... 

Wednesday 27 July 2016

प्रिय  पाठकों ,
आज हम  पूर्वोत्तर राज्यों के बारें में चर्चा करेगें





SBI Clerk Mains, की परीक्षा में सभी को परीक्षार्थियों  Current Affairs और  Banking Awareness के प्रश्नों में को देख कर तब सबसे ज्यादा झटका लगा जब उन्हें इनमे बड़ी मात्रा में static प्रश्न देखने को मिले । खैर इससे साफ रूप से पता  लगता है कि SBI  आखिर चाहता क्या है और उसकी क्या उम्मीदें है। आपको हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि ये थोड़ा सा कठिन सवाल है कि क्या पढ़े और क्या नहीं । दोस्तों यह कोई आसान काम नही कि आप परीक्षा के एक या दो सप्ताह पहले current affairs, banking awareness और  static awareness को तैयार किया जाए । इसको ध्यान में रख कर हम आपकी मुश्किलों आसान बनाने के लिए static general awareness की एक श्रंखला का शुभारम्भ किया है जिसमे हम आपको निरंतर भारत के विभिन्न राज्यों की जानकारी दे रहें है । आज हम पूर्वोत्तर  के राज्यों के बारें में चर्चा करेंगे ,जो आपके ज्ञान कोष को वृहद करेगा ।  


पूर्वोत्तर भारत से आशय भारत के सर्वाधिक पूर्वी क्षेत्रों से है जिसमें एक साथ जुड़े 'सात बहनों' के नाम से प्रसिद्ध राज्य, सिक्किम तथा उत्तरी बंगाल के कुछ भाग (दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार के जिले) शामिल हैं । पूर्वोत्तर भारत विश्व का 25 बायोडायवर्सिटी क्षेत्रों में छठें स्थान पर आता है, यह भारत-वर्मा के क ढलान के इलाको का एक भाग है। यह क्षेत्र जड़ी बूटियों, पौधों, जानवरों और माइक्रोबियल संसाधनों के लिए एक खजाना है। सभी प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद नॉर्थ ईस्ट अर्थव्यवस्था में वृद्धि की सभी संभावनाओं के साथ भारत के सबसे एकांत इलाकों में से एक है। कुछ साकार पहल करने के लिए है पूर्वोत्तर भारत एसोसिएशन (APNEI) ने को Globetrotters बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय विचारों और अवधारणाओं के साथ  दुनिया का इस हिस्से की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सराहनीय कदम उठायें है।   
भारत के सबसे पूर्वी इलाकों में फैलें हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है।  भारत में विस्तृत रूप से 20 km   के बाकी हिस्सों से जुड़ा है (सिलीगुड़ी में, पश्चिम बंगाल)पूर्वोत्तर राज्य दो हजार की सीमा को भूटान,चीन,म्यांमार और बंगालादेश से साझा करता है  

पूर्वोत्तर राज्यों के बारें में महत्वपूर्ण तथ्य 
The Union Government set up the Department of Development of North Eastern Region in September, 2001 and upgraded it to a Ministry in May, 2004 underscoring the its complete commitment to ensure development with equity for the NER to unleash the potential of its human and natural resources.
Dr Jitendra Singh is present Development of North Eastern Region (Independent Charge).  His Constituency : Udhampur (Jammu & Kashmir)

     उत्तर-पूर्व भारत में राज्यों का गठन 
  • Assam
  • Arunachal Pradesh
  • Meghalaya
  • Mizoram
  • Manipur
  • Nagaland
  • Sikkim
  • Tripura

राजधानी /मुख्यमंत्री /राज्यपाल / पूर्वोत्तर भारत  में जिलों की संख्या 

SL No
States
Capitals
Chief Ministers
Governors
No of Districts
1.
 Assam
Dispur
Sarbananda Sonowal
P B Acharya
27
2.
Arunachal Pradesh
Itanagar
Kalikho Pul
J P Rajkhowa
16
3.
Meghalaya
Shillong
Dr Mukul Sangma
V Shanmuganathan
7
4.
Mizoram
Aizawl
Lal Thanhawla
Lt. Gen. Nirbhay Sharma
8
5.
Manipur
Imphal
Okram Ibobi Singh
V Shanmuganathan
9
6.
Nagaland
Kohima
TR Zeliang
PB Acharya
11
7.
Sikkim
Gangtok
Pawan Kumar Chamling
Shriniwas Patil
4
8.
Tripura
Agartala
Manik Sarkar
Tathagata Roy
4

पूवोत्तर भारत का उच्च न्यायालय 

SL No
States
High Court  HQ
Chief Justice
Remarks (if any)
1.
Assam
Guwahati
Ajit Singh
2.
Arunachal Pradesh
Gauhati High Court
Itanagar Permanent Bench
3.
Meghalaya
Shillong
Justice Dinesh Maheshwari
4.
Mizoram
Gauhati High Court
Aizawl Bench
5.
Manipur
Imphal
Justice Rakesh Ranjan Prasad
6.
Nagaland
Gauhati High Court
Kohima Bench
7.
Sikkim
Gangtok
Justice Satish Kumar Agnihotri
8.
Tripura
Agartala
Justice T. Vaiphei


एक नज़र में पूर्वोत्तर भारत 



SL NO
States
Official Language
Date of Attaining Statehood
Tribes
Rivers
International Borders
1.
Assam
Assamese, Bengali, Bodo & English
15th August, 1947
Negritos, Dravidians, Alpines, Tibeto Burmese and Aryans, etc
Brahmaputra
Subansiri
Buridehing
Pagladia
Borak
Kushiyara
Surma
Bhutan , Bangladesh
2.
Arunachal Pradesh
English
20 February, 1987
Minyongs, Karkos, Shimongs,Bogum and Bomis, etc
Subansiri
Lohit
Dihang
Kameng
Bhutan
China
Myanmar
3.
Meghalaya
Khasi, Puar and Garo with Engilish
21 January 1972
Khasis, Garos and Pnars or Jaintias, etc
Kopili
Bangladesh
4.
Mizoram
Mizo, English
20th February, 1987
Ralte, Paite, Dulien, Poi, Sukte, etc
Tlawng  
Tlau
Chhimtuipui               
Myanmar
Bangladesh
5.
Manipur
Manipuri
21st January, 1972
Aimol, Anal, Chiru, Chothe, Gangte,etc
Thoubal, Fril, Sekmai, Kongba, Chakpi, Khuga
Myanmar
6.
Nagaland
English
1st December, 1963
Sangtam, Sema, Yimchunger and Zeliang,etc
Tsurong, Nanung, Tsurang or Disai, Tsumok, Menung, Dzu, Langlong, Zunki,
Myanmar
7.
Sikkim
English
May 16, 1975
Lepchas, Bhutias and Nepalese ,etc.
Teesta
Bhutan
Nepal
China
8.
Tripura
English and Bengali
21st January, 1972
Garo, Lusai, Reang, Garo, etc
Longai
Juri
Deo
Bangladesh

राष्ट्रीय उद्द्यान / वन्यजीव अभयारण्य/लोक नृत्य/पॉवरप्लांट/बांध  

SL No
States
National Parks/Wildlife Sanctuaries
Folk Dances
Power Plants
Dams
Stadium
1.
Assam
Kaziranga National Park ,
Manas National Park,
Pobitora Wildlife Sanctuary
Bihu
Kopili Hydro Electric Power Plant
Khandong power station
Subansiri dam
Nehru Stadium Guwahati- Paradise for Cricket lovers
2.
Arunachal Pradesh
Namdapha National Park,
Mouling National Park
Bardo Chham
Ranganadi Hydro Electric Project
Ranganadi Dam
3.
Meghalaya
Selbagre Hoolock Gibbon Reserve,
Nokrek National Park
Nongkrem
Umiam Dam
Jawaharlal Nehru stadium, Meghalaya- A place for gifted footballers
4.
Mizoram
Ngengpui Wildlife Sanctuary
Bizu, BizuKhuangchawi
Tuirial Dam
Rajiv Gandhi Stadium, Aizawl- A destination for football and athletic games
5.
Manipur
Keibul Lamjao National Park
Pung Cholom:
Khuga dam
6.
Nagaland
Pulie Badze Sanctuary,
Ghosu Bird Sanctuary
Aaluyattu
Doyang Hydro Electric Project
Doyang Dam
Nagaland Cricket stadium- Perfect pitch for Cricket
7.
Sikkim
Khangchendzonga National Park,
Fambong Lho Wildlife Sanctuary
Singhi Chaam
Khukuri Naach
Rangit Dam
Paljor Stadium, Gangtok- Simply the best for Football
8.
Tripura
Gumti Wildlife Sanctuary,
Rowa Wildlife Sanctuary
Hajgiri
Agartala Gas Turbine Plant
Gumti Dam

मंदिर /पर्व /हवाईअड्डे 



SL NO
States
Temples
Festivals
Airports
Mountains
1.
Assam
Kamakhya Temple at Guwahati
Bihu
Lokpriya Gopinath   Bordoloi International Airport, Guwhati
The famous of the peaks are Mt. Everest, Mt. Kanchenjunga, Annapurna, Makalu, Dhaulgiri, Kabru in Nepal and Mt.Jumalhari in Bhutan to Gorichen in Arunachal Pradesh.
2.
Arunachal Pradesh
Parasuram Kund temple
Mopin, Solung
3.
Meghalaya
Sri Vithal temple
 Ka Pomblang Nongkrem
4.
Mizoram
5.
Manipur
Shree Govindajee Temple
6.
Nagaland
Moatsu
Hornbill Festival
7.
Sikkim
Ganesh Tok
8.
Tripura
Uma-Maheswar mandir,

उत्तरपूर्व शहरों के उपनाम
  • Guwahati Capital City (Assam) : “Light of the East” is famous for majestic Brahmaputra River
  • Udaipur (Tripura): Formerly called as Rangamati and Radha Kishorepur, the city of Udaipur in Tripura India is a house of many temples.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...