Saturday, 3 February 2018

Sports Current Affairs GK Question and Answers in Hindi 2018

Sports Current Affairs GK Question and Answers in Hindi 2018

Sports Current Affairs in Hindi 2018 - हम यहां खेलजगत की जनवरी-फरवरी 2018 माह की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2018 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।


1. किस देश के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मनरो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए?– न्यूज़ीलैंड
2. किस देश ने अप्रैल 2018 में दुनिया के पहले 'बेबी ओलंपिक्स' आयोजित करने की योजना का घोषणा किया है जिसमें दो से चार साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे? – बहरीन
3. हाल ही में किस देश के लंबी दूरी के धावक सोलोमन डेकसिसा ने मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया है? – इथियोपिया
4. किस टीम ने राजस्थान को 41 रन से शिकस्त देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है? – दिल्ली
5. किस टीम ने हाल ही में पहली बार रणजी खिताब जीता है? – विदर्भ
6. हाल ही में वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता है? – मोहम्मद अलशोरबगी
7. किस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया? – स्टीव स्मिथ
8. कौन सा देश महिला टी-20 विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा? – वेस्टइंडीज
9. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?– 10
10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी द्वारा आईपीएल 2018 के लिए कितने करोड़ रुपये में रिटेन होने के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं? – 17 करोड़ रुपये
11. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 09 जनवरी 2018 को जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली कितने स्थान पर हैं? – तीसरे
12. मानव ठक्कर नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गए हैं? – दूसरे
13. आईसीसी की ताज़ा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट में पहले, वनडे में दूसरे और टी-20 में किस नंबर पर है? – तीसरे
14. बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल हुए यूसुफ पठान पर कितने महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है? – पांच
15. किस खिलाड़ी को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – विराट कोहली

16. डब्ल्यूबीओ रैंकिंग की सुपर मिडिलवेट श्रेणी में मुक्केबाज विजेंदर सिंह किस स्थान पर हैं? – छठे
17. नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली किस स्थान पर कायम हैं? – दूसरे
18. हाल ही में किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है? – सबा करीम
19. किस देश के टेनिस खिलाड़ी मीशा ज़्वेरेव पर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खराब प्रदर्शन को लेकर करीब 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है? – जर्मनी
20. भारत के सिद्धार्थ सिंह ने किस खेल प्रतिस्पर्धा में स्वीडिश ओपन जूनियर खिताब जीता है? – बैडमिंटन
21. हाल ही में भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – नरिंदर बत्रा
22. किस देश में पहली बार महिलाओं ने स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल मैच देखा है? – सउदी अरब
23. हाल ही में आईसीसी ने धीमी गति से ओवर फेंकने पर किस देश के कप्तान और टीम पर जुर्माना लगाया? – दक्षिण अफ्रीका
24. किस देश के बल्लेबाज़ ऐलिस्टर कुक ऐशेज़ ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए? – इंग्लैंड
25. हाल ही में अरब प्लेयर ऑफ़ ईयर पुरस्कार से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया है? – मोहम्मद सालेह
26. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किस टीम की 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी? – बिहार
27. टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम क्या है? – ऋषभ पंत
28. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जी साथियान किस स्थान पर पहुंच गए हैं? – 49वें
29. किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है? – सरजुबाला देवी
30. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया किन खेलों के लिए एक झंडे के तले मार्च के लिए सहमत हो गये हैं? – शीतकालीन ओलंपिक
31. किस देश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुलेमान ‘डिक’ अब्द का हाल ही में नीदरलैंड्स में निधन हो गया? – दक्षिण अफ्रीका
32. किस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया? – भारत
33. दक्षिण कोरिया और कौन सा देश शीतकालीन ओलंपिक में संयुक्त ध्वज के साथ मिलकर मार्च करने पर सहमत हुआ है? – उत्तर कोरिया
34. हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
35. किस देश में आयोजित किये जाने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया तथा उत्तर कोरिया के मध्य वार्ता आयोजित की गयी? – दक्षिण कोरिया

भारत के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्री 2018

भारत के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्री 2018






भारत के राज्यों के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों की नवीनतम सूची इस प्रकार है  –
राज्यमुख्‍यमंत्रीराज्यपाल
आंध्र प्रदेशनारा चंद्रबाबू नायडूई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन
अरूणाचल प्रदेशतकाम पारियोब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा
असमसर्बानंद सोनोवालप्रोफेसर जगदीश मुखी
बिहारनीतीश कुमारसत्यपाल मलिक
छत्‍तीसगढ़डॉ. रमन सिंहबलरामजी दास टंडन
दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र)अरविंद केजरीवालअनिल बैजल (उपराज्यपाल)
गोवामनोहर परिकरश्रीमती मृदुला सिन्हा
गुजरातविजय रूपानीओम प्रकाश कोहली
हरियाणामनोहर लाल खट्टरप्रो. कप्तान सिंह सोलंकी
हिमाचल प्रदेशजयराम ठाकुरआचार्य देवव्रत
जम्‍मू और कश्‍मीरमहबूबा मुफ़्तीएन. एन. वोहरा
झारखंडरघुबर दासद्रौपदी मुर्मु
कर्नाटकसिद्धारमैयावाजूभाई रूदाभाई वाला
केरलपिनराई विजयनन्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पलनिस्वामी सदाशिवम
मध्‍य प्रदेशशिवराज सिंह चौहानआनंदीबेन पटेल
महाराष्‍ट्रदेवेंद्र फडणवीसचेन्नमनेनी विद्यासागर राव
मणिपुरबीरेन सिंहनजमा हेपतुल्ला
मेघालयडॉ. मुकुल संगमागंगा प्रसाद
मिज़ोरमपू लल्थनवालालेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) निर्भय शर्मा
नागालैंडटी आर जेलियांगपद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
ओडिशानवीन पटनायकएस.सी.जमीर
पुडुचेरी (यू.टी)एन रंगासामीकिरन बेदी (उपराज्यपाल)
पंजाबकैप्टन अमरिंदरवीपी सिंह बदनोर
राजस्‍थानश्रीमती वसुंधरा राजेकल्याण सिंह
सिक्किमपवन चमलिंगश्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
तमिलनाडुई. के. पलानीसामीबनवारी लाल पुरोहित
तेलंगानाके. चंद्रशेखर रावई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन (अतिरिक्त प्रभार)
त्रिपुरामानिक सरकारतथागत राय
उत्‍तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथराम नाईक
उत्तराखंडत्रिवेंद्र सिंह रावतकृष्ण कान्त पॉल
पश्चिमी बंगालसुश्री ममता बनर्जीकेशरी नाथ त्रिपाठी

भारतीय अर्थव्यवस्था के करेंट अफेयर्स 2018 प्रश्न उत्तर

भारतीय अर्थव्यवस्था के करेंट अफेयर्स 2018 प्रश्न उत्तर


Indian Economics Current Affairs in Hindi 2018 - यहां भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स (Indian Economics Current Affairs) नोट्स के रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC आदि परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

 
1. केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त बैंको को बचाने हेतु कितने कमजोर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 7,577 करोड़ रुपए का निवेश किया है? – छह
2. हाल ही में मंजूर की गयी नमामि गंगे परियोजना के तहत किस राज्य में 4.68 करोड़ रुपये की एक परियोजना जल-मल प्रबंधन से संबंधित है? – उत्तराखंड
3. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, किस वर्ष में भारत सबसे तेजी से उभरती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?– 2018
4. केंद्र सरकार ने दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत कितने करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है? – 86703 करोड़
5. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में वर्ष 2000 से 8 लाख की कमी आई है और वर्तमान में यह संख्या कितने लाख है? – 31 लाख
6. किस भारतीय कम्पनी ने हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी (आरओजीसी) आरंभ की? – रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
7. जल संसाधन मंत्रालय ने उत्तर कोयल जलाशय परियोजना पूरा करने के लिए बिहार और किस राज्य के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया? – झारखंड
8. विश्व बैंक के किस मुख्य अर्थशास्त्री ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?– पॉल रोमर
9. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में किस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है? – गैबॉन
10. मेडिकल शिक्षा के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण किस आयोग के गठन की योजना बनाई जा रही है? – राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग
11. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रस्तावित किस योजना को उपराज्यपाल ने मंजूरी प्रदान की? – डोर स्टेप डिलीवरी योजना
12 केंद्र सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 150 डॉलर घटाकर कितने डॉलर प्रति टन किया है? – 700 डॉलर प्रति टन
13. किस खाड़ी देश ने हाल ही में वैट लगाए जाने तथा पेट्रोल की कीमत में 127 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की? – सऊदी अरब
14. ट्रंप प्रशासन ने किस देश की सीमा पर दीवार बनाने हेतु 18 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव रखा है? – मेक्सिको
15. 18 जनवरी 2018 को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में कितने उत्पादों पर टैक्स की दर घटा दी गई? – 29

16. किस राज्य में 6517 करोड़ रूपये की लागत वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है? – उत्तर प्रदेश
17. नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है? – 6.8%
18. केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत किस देश की कंपनी कंगनम के साथ 32,640 करोड़ रुपये का माइन काउंटर-मेज़र वेसल्स (एमसीएमवी) रक्षा सौदा रद्द कर दिया है? – दक्षिण कोरिया
19. भारत की किस कंपनी द्वारा बिटकॉइन की तर्ज पर क्रिप्टोकरंसी लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी? – रिलायंस जियो
20. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए कौन सा देश दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – भारत
21. केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2018 को देश में युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने हेतु कितनी नई योजनाओं की घोषणा की है? – 4
22. किस कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया गया? – गेल इंडिया
23. सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये मेगाप्लान में कितनी राशि के बांड का इंतजाम किया जायेगा? – 80,000 करोड़ रुपये
24. किस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना की शुरूआत की है? – महाराष्ट्र
25. हाल ही में किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को आईओसी, गेल में हिस्सेदारी बेचने की अनुमति प्राप्त हुई? – ओएनजीसी
26. हाल ही में किस मंत्रालय ने किशोरियों की योजना हेतु द्रुत सूचना प्रणाली की शुरूआत की है? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
27. किस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है? – वेनेजुएला
28. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत की कितनी टकसालों में सिक्कों की छपाई रोक दी गयी है? – सभी चारों में
29.  जीएसटी के तहत एकीकृत कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले मैन्युफैक्चर्स के लिए कितने प्रतिशत की निचली दर को अधिसूचित किया गया? – एक प्रतिशत
30. किस संस्था ने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 7.3 और अगले दो साल के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? – विश्व बैंक
31. किस देश ने खाद्द सहायता के लिए फिलिस्तीन को दी जाने वाली 45 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है? – अमेरिका
32. हाल ही में भारतीय मुद्रा के किस नोट के 100 वर्ष पूरे हुए जिस पर जॉर्ज पंचम की मुहर लगा करती थी? – ढाई रुपये
33. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से कितने मूल्य के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने हेतु निर्देश जारी किये? – 200 रुपये
34. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर किस वस्तु के आयात पर प्रतिबन्ध को मंजूरी प्रदान की? – पेट्रोलियम आयात
35. केंद्र सरकार ने पूंजी के अभाव से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में 88,139 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है? – 20

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में


Current Affairs in Hindi–करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में: करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 40 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


1. वर्ष 2018 के फिल्मफेयर पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला? – इरफ़ान खान
2. भारत में पहली बार किस महिला इमाम ने जुमे की नमाज़ अदा कराने का इतिहास रचा? – जमीदा
3. भारत द्वारा हाल ही में परीक्षण की गयी अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता कितने किलोमीटर तक है? – 5,000 किलोमीटर
4. किसने हाल ही में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला? – अशोक लवासा
5. किस राज्य के हाईकोर्ट ने सरकारों को ‘दलित’ शब्द इस्तेमाल करने पर रोक लगाई हैं? – मध्य प्रदेश
6. राष्ट्रीय युवा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 12 जनवरी
7. किस राज्य सरकार ने सीवर सफाई के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगी? – केरल
8. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 30वां
9. किस राज्य के मदरसों में अगले शैक्षणिक सत्र से संस्कृत पढ़ाई जाएगी? – उत्तराखंड
10. किस अभिनेता को हाल ही में जनकवि पी सावलराम पुरस्कार प्रदान किया गया? – सुधीर दलवी
11. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में कितने जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया? – पांच
12. सेना दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 15 जनवरी
13. किस शहर में स्थित तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है? – दिल्ली
14. हाल ही में किस राज्य ने अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में 1% आरक्षण देने का निर्णय लिया? – महाराष्ट्र
15. हाल ही में किस देश में अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन किया गया? – ब्रिटेन
16. कौन भारतीय मूल के पहले सिख व्यक्ति हैं जिन्हें न्यूजर्सी का अटॉर्नी जनरल बनने का अवसर प्राप्त हुआ? – गुरबीर सिंह ग्रेवाल
17. पांच हज़ार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली किस स्वदेशी मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण हुआ? – अग्नि
18. वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर किसे प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार प्रदान किया गया? – कुमारी नाजिया
19. अमेरिका और फ्रांस के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये सर्वेक्षण में भारत सरकार की किस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बनाई जाने वाली 500 गांवों की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार पाया गया? – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
20. हाल ही में किस स्थान पर विश्व की सबसे लंबी (347 किलोमीटर) जलमग्न सुरंग की खोज की गयी? – मेक्सिको
21. हाल ही में एक फ्रेंच कम्पनी द्वारा हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल बनाई गयी, इसका क्या नाम रखा गया है? – एल्फा22. भारत हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार समूह का 43वां सदस्य बना? – ऑस्ट्रेलिया ग्रुप23. हाल ही में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अभय
24. हाल ही में अमेरिका ने विशेष निगरानी की सूची में किस देश को शामिल किया है? – पाकिस्तान
25. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) में भारत के सम्मिलित हो जाने के बाद अब कुल कितने सदस्य हो गए हैं? – 43
26. किस देश ने 63 साल पुराने कानून में बदलाव करते हुए पहली बार महिलाओं के शराब खरीदने, शराब बनाने या बेचने वाले प्रतिष्ठानों में काम करने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है? – श्रीलंका
27. भारत द्वारा रूस के साथ हाल ही में किस सुपरसोनिक मिसाइल खरीद पर बातचीत आरंभ की गयी? – एस-400 ट्रंफ
28. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली? – मध्य प्रदेश
29. किस अभिनेता को दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में 24वें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया? – शाहरुख खान
30. हाल ही में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस किसके स्मरण में मनाया जाता है? – स्वामी विवेकानंद
31. हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की घोषणा की गयी। इस ट्रेन का क्या नाम है? – ट्रेन-18
32. हाल ही में किस भारतीय नौसेनिक पोत ने संपूर्ण पृथ्वी के अपने पहले परिक्रमा अभियान के दौरान फ़ॉकलैण्ड द्वीप में प्रवेश किया? – आईएनएसवी तारिणि
33. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – हेनरिटा एच. फोर
34. हाल ही में जॉर्ज वी ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? – लाइबेरिया
35. हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ के खिलाफ सुरक्षा ईकाई का गठन किया? – ब्रिटेन
36. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया? – 18
37. किस राज्य सरकार ने हाल ही में जनरल स्टोर्स पर तंबाकू बेचना प्रतिबंधित किया है? – महाराष्ट्र
38. किस देश ने छह लेन का 'इंटेलिजेंट सुपर एक्सप्रेसवे' बनाने का निर्णय लिया है? – चीन
39. किसने हाल ही में विदेश सचिव का पदभार संभाला? – विजय गोखले
40. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें बेचे जाने की मंजूरी प्रदान की है? – जापान

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं 2017-18


Uttar Pradesh Government Schemes 2017-2018 - हम यहां उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं के साथ ही वर्ष 2017-2018 की नई योजनाएं का संक्षिप्त परिचय दे रहे है। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे पुलिस कांस्टेबल, सहायक शिक्षक आदि की तैयारी कर रहे हैं। तो यह लेख आपकी सफलता के लिए अतिउपयोगी साबित होगा। अधिकांशत कई प्रश्न राज्य की योजनाएं पर पूछे जाते रहे है जैसे – उक्त योजना कब शुरू हुई? यह योजना किन लोगों के लिए है? इस योजना के लिए कितने बजट की व्यवस्था की गई है इत्यादि। इसलिए इसे ध्यान से पढ़कर याद कर ले।


1. पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामोद्योग योजना – शिक्षित बेरोजगारों की रोजगार मुहैया कराने के लिए लाई गई इस योजना के लिए रु. करोड़ की व्यवस्था बजट में की गई है।
2. पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना– किसानों के लाई गई इस योजना का उद्देश्य बीहड़, बंजर भूमि को सुधारना और कृषि मजदूरों की भूमि को ठीक करना है। यह योजना बुंदेलखण्ड के 7 और विंध्याचल मण्डल के 3 जिलों को छोड़कर 65 जिलों में लागू होगी। इसके लिए रु. 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
3. पं. दीनदयाल उपाध्याय खेल प्रतियागिताएं– स्व. उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रदेश भर में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का फैसला किया गया है। इसके लिए रु. 1.85 करोड का प्रावधान किया गया है। 
4. पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना (शहरी आजीविका मिशन)– शहरी गरीब परिवारों के उत्थान, स्वरोजगार और कौशल विकास के लिए रु. 164 करोड़ की व्यवस्था की गई। 
5. पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना– नगरों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए लाई गई इस योजना के लिए रु. 300 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
6. पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना– सुदूर ग्रामों एवं मजरों में रास्तों में प्रकाश की व्यवस्था के लिए यह योजना लाई गई है। इसके लिए रु. 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 
7. पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष छात्रवृत्ति योजना– प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले एक छात्र व एक छात्रा को विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए रु. 48 हजार का प्रावधान किया गया है। 

इन्हें भी पढ़े : उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2018

8. पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज– पं. दीनदयाल जी की जन्मशती के उपलक्ष में शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े ब्लॉकों में 166 राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेजों का संचालन करने का फैसला किया गया। इसके लिए रु. 25 करोड़ की व्यवस्था की गई। 
9. पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ– प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों में शोध पीठ की स्थापना के लिए रु. 9 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 
10. चन्द्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय– बजट में प्रत्येक न्याय पंचायत में दो ग्रामीण विकास सचिवालय स्थापित करने की घोषणा की गई। इसका नाम प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शहरी चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर होगा। इसके लिए रु. 20 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
11. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना– वैसे तो यह योजना केन्द्र सरकार की है। गांवों का विकास भी शहर की प्रारम्भिक जरूरतों के लिहाज से करने के मकसद से लाई गई इस योजना के लिए योगी सरकार ने रु. 213.60 करोड़ का प्रावधान किया है। देश में वह योजना शुरू हुई एक वर्ष से अधिक हो गया, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर अब पहली बार इसे लागू किया गया है। 
12. अहिल्याबाई कन्या नि:शुल्क योजना– स्नातक तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा योजना शुरू की गई है। इसके लिए रु. 21.12 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
13. भाऊराव देवरस शोधपीठ– लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में इसे स्थापित करने का फैसला किया गया है। इसके लिए रु. 2 करोड की व्यवस्था की गई है। 

अन्य प्रमुख नई योजनाएं● मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना – रु. 15 करोड़ ● गौशाला आयोग को अनुदान – रु. 10 करोड़ 
● विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना – रु. 10 करोड़ 
● सिंगल विण्डो क्लियरेंस सेल – रु. 35 करोड़ 
● विशेष निवेश बोर्ड की स्थापना – रु. 5 करोड़ 
● आगरा पेयजल आपूर्ति परियोजना – रु. 200 करोड़ 
● कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय – रु. 40 करोड़ 
● महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित 100 एडीजे न्यायालयों का निर्माण – रु. 20 करोड़ 
● जनपद, न्यायालय, वाराणसी के नवीन परिसर के निर्माण के लिए – रु. 250 करोड़ 
● रामायण कान्क्लेव – रु. 3 करोड़ 
● विन्ध्यांचल पर्यटन विकास – रु. 10 करोड़ 
● वाराणसी सांस्कृतिक केन्द – रु. 200 करोड़ 
● शबरी संकल्प अभियान – रु. 262 करोड़ 
● उत्तर प्रदेश राज्य सड़क विकास निगम की स्थापना – रु. 50 करोड़ 
● कौशल विकास मिशन के लिए – रु. 52 करोड़ 
● कक्षा 1–8 तक छात्र-छात्राओं को जूता, मौजा, स्वेटर के लिए – रु. 300 करोड़ 
● मुख्यमंत्री मलिन बस्ती विकास योजना – रु. 160 करोड़

उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2018 - Uttar Pradesh GK

Uttar Pradesh Current Affairs 2018 in Hindi - उत्तर प्रदेश राज्य सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता के लिए हम यहां उत्तर प्रदेश से जुड़े Current Affairs वर्ष 2017 सहित दे रहे है। स्मरण रहे 'कठिन परिश्रम एवं उचित और सामयिक मार्गदर्शन सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र है।' इसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश की महत्वूपर्ण घटनाओं पर आधारित Current Affairs तैयार किये गये है। दोस्तों UPPCS, UP Police की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं।
● उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी ओपी सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया।
● IAS अधिकारी मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया।
● उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अक्षय कुमार को स्वच्छता का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
● राजीव कुमार को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव 29 जून, 2017 को नियुक्त किया गया।
● हृदय नारायण दीक्षित को उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का अध्यक्ष 30 मार्च, 2017 को निर्वाचित किया गया।
● उत्तर प्रदेश सरकार ने देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे प्रदेश में बनाए जाने की घोषणा जुलाई 2017 में की।
● ICICI बैंक ने उत्तर प्रदेश के सिवाया गांव को 100%​ डिजिटल लेने देन वाला गांव बना दिया है।
● उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिवर्ष 24 जनवरी को 'उत्तर प्रदेश दिवस' मनाने की घोषणा मई 2017 में की।
● उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले में रु. 3000 करोड़ की लागत से तेलशोधन कारखाना (Refinery) लगाया जाएगा।
● उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को नो स्कूल बैग डे घोषित कर दिया है।
● 'आईटी व स्टार्टअप नीति 2017' को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 13 दिसम्बर, 2017 को मंजूरी प्रदान की।
● उत्तर प्रदेश के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 4 दिसम्बर, 2017 को शामिल कर लिया गया।
● उत्तर प्रदेश पुलिस के यूपी-100 कण्ट्रोल रूम को अन्तर्राष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) ने सितम्बर, 2017 में आईएसओ-9001 प्रमाण-पत्र दिया।
● कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लखनऊ में अलग थाना स्थापित करने का निर्णय राज्य सरकार ने 23 सितम्बर, 2017 को लिया।● प्रदेश में 'उत्कर्ष' स्मॉल फाइनेन्स बैंक के मुख्यालय का उद्घाटन 23 सितम्बर, 2017 को वाराणसी में किया गया।● उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में कौशल मानसरोवर भवन के निर्माण का फैसला 29 अगस्त, 2017 को किया।● उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, इलाहाबाद शहरों को जून, 2017 में स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया।● प्रदेश में सौभाग्य योजना की शुरूआत 17 दिसम्बर, 2017 को बीधापुर (उन्नाव) से की गई।
● उत्तर प्रदेश के जेवर (गौतमबुद्धनगर) पर एयरपोर्ट निर्माण के प्रथम चरण की शुरूआत को मंजूरी 5 दिसम्बर, 2017 को प्रदान की।
● उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 दिसंम्बर, 2017 को नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी प्रदान की।
● इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली सरस्वती नामक प्रसिद्ध हिन्दी पत्रिका का प्रकाशन 37 वर्ष बाद जनवरी, 2018 से हुआ।
● मुठभेड़ में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि रु. 50 लाख करने की घोषणा की गई।
● मुख्यमन्त्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना प्रारम्भ करने का निर्णय 12 सितम्बर, 2017 को लिया गया।
● उत्तर प्रदेश सरकार ने देवी अहिल्याबाई योजना के अन्तर्गत बेटियों को स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा 11 अक्टूबर, 2017 को की।
● सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में प्रत्येक जोड़े पर रु. 35000 की धनराशि खर्च करने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 अक्टूबर, 2017 को​ लिया।
● उत्तर प्रदेश में स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने को केन्द्र सरकार ने 4 अगस्त, 2017 को अपनी मंजूरी प्रदान की।
● 16 मई को उत्तर प्रदेश के विधानमण्डल के दोनों सदनों में सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश वस्तु और सेवा कर विधेयक (यूपीजीएसटी)-2017 पारित कर दिया गया।
● उत्तर प्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा 13 अप्रैल, 2017 को प्रदेश में प्रारम्भ की गई। 108 नम्बर पर कॉल करके यह एम्बुलेंस बुलाई जा सकेगी।
● मुस्लिम लड़कियों की शादी के लिए 'मेहर' देने की योजना को 13 अप्रैल, 2017 को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की।
● उत्तर प्रदेश में 23 नवम्बर, 2017 को पुलिस झण्डा दिवस मनाया जाता है।

Friday, 2 February 2018

UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi Exam Pattern PDF Download

UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi Exam Pattern PDF Download


UP Police Constable Syllabus 2018- UP Police Syllabus 2018 in Hindi PDF, UP Police Exam 2018 Pattern online, UP Police Syllabus PDF Download, UP Police Constable Written Test Date 2018, UP Police Exam Date 2018 Latest News. All the applicants who are finding UP Police latest Syllabus 2018, then they can find it here. We have given here complete UP Police Constable Syllabus 2018 PDF in Hindi also. Candidates must check & analysis the UP Police Constable Exam Pattern.

UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi
1. सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय (General Knowledge and Current Affairs)


(क) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – इतिहास (History), संस्कृति (Culture), भूगोल (Geography), अर्थशास्त्र (Economics), भारतीय संविधान (Indian Constitution), खेल (Sports), साहित्य (Literature), विज्ञान (Science), उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी (Specific Knowledge about Education, Culture and Social Custom of Uttar Pradesh), उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Revenue, Police and General Administration System in Uttar Pradesh), महिलाओं और बच्चों का संरक्षण (Protection of Women and Children), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान (Basics/Fundamental of Information & Communication Technology), पर्यावरण ज्ञान (Environmental Studies), भाषा का मौलिक ज्ञान-हिन्दी व्याकरण (Basics of Language -Hindi Grammar)।

(ख) सामयिक विषय (Current Affairs) – राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ (Current Events of National and International importance), महत्वपूर्ण व्यक्तित्व (Important Personalities), नियुक्तियाँ (Appointments), पुरस्कार (Prize), प्रमुख स्थल (Important Places), प्रमुख समितियाँ एवं आयोग (Main Committees and Commissions), ज्वलन्त मुद्दे एवं विवाद (Burning Issues and Disputes), प्रमुख समझौते (Major Settlements), न्यायिक निर्णय (Judicial Decisions), पुस्तक और लेखक (Books and Authors), संक्षिप्त रूप (Abbreviations), विविध (Miscellaneous)।

2. तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)

समरूपता (Analogies), समानता (Similarities), भिन्नता (Differences), खाली स्थान भरना (Space visualization), समस्या को सुलझाना (Problem Solving), विश्लेषण और निर्णय (Analysis and Judgement), निर्णायक क्षमता (Decision-making), दृश्य स्मृति (Visual memory), विभेदन क्षमता (Discrimination), प्रेक्षण (Observation), सम्बन्ध (Relationship), अवधारणा (Concepts), अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning), शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification), अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series), अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता (Abilities to deal with Abstract ideas and Symbols and their Relationships), अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य (Arithmetical Computations and other Analytical Functions)।

3. आंकिक क्षमता (Numerical Ability)
संख्या पद्धति (Number System), सरलीकरण (Simplification), दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction), महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक (H.C.F and L.C.M.), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशतता (Percentage), लाभ और हानि (Profit and Loss), छूट (Discount), साधारण ब्याज (Simple Interest), चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest), भागीदारी (Partnership), औसत (Average), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), सारणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables and Graphs), मेन्सुरेशन (Menstruation), विविध (Miscellaneous)।

चार चरणों में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

सिपाही भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। भर्ती बोर्ड की नियमावली के मुताविक पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और फिर अंत में दौड़ कराने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जायेगा। यह प्रक्रिया पूरी होने में एक साल तक का समय लगेगा।

300 अंकों की लिखित परीक्षा नेगेटिव मार्किंग भी
नई नियमावली के तहत लिखित परीक्षा 300 अंक की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न शामिल होंगे। किसी सवाल का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं शारीरक परीक्षा में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभियर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

PDF Download : UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi 


Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...