Tuesday, 1 October 2019

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक

current affairs weekly one liners
● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है – 12 अगस्त
● हाल ही में गोगाबील को जिस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है – बिहार
● वह भारतीय खिलाड़ी जिसने किसी एक दशक (दस वर्ष) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं – विराट कोहली
● जिस राज्य सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन को ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया – तमिलनाडु सरकार● भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में जो पदक अपने नाम किया है – स्वर्ण पदक● जिस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है – आईआईटी खड़गपुर
● राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक जिसे नियुक्त किया गया है – हर्षद पांडुरंग ठाकुर
● उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने हाल ही में जितने नये भौगोलिक संकेतकों (GI) को पंजीकृत किया है – चार
● राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 में जिसे राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है – दीपा मलिक
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस देश में मांगदेछू पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया है – भूटान
● भारत और जिस देश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर ढाका (Dhaka) पहुचें हैं – बांग्लादेश● पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हाल ही में जिस राज्य से राज्य सभा सदस्य चुन लिया गया है – राजस्थान
● राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में यहाँ पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है – मुंबई
● भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना जिस राज्य में की जाएगी – गुजरात
● फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने हाल ही में भारत में जिस स्थान पर ऑनलाइन स्टोर खोला है – मुंबई
● गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब यह होगी – 60
● विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व में जिस संक्रामक बीमारी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है – खसरा
● भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिये विशेष उद्देश्य न्यास कोष में जितने लाख डॉलर का योगदान दिया है – 10 लाख डॉलर
● जिस संस्था द्वारा निर्मित मोबाइल मैटेलिक रैंप हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया है – डीआरडीओ
● अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को ‘एफ-16’ युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी है – ताइवान
● केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे रक्षा सचिव नियुक्त किया है – अजय कुमार
● जिसे हाल ही में कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्त किया गया है – राजीव गौबा
● वह राज्य जिसने हाल ही में सरकारी वाहनों के लिए महिला ड्राईवरों की भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की है – केरल
● हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए पारिवारिक आय की सीमा को 10,000 से बढ़ाकार जितना करने की घोषणा की है – 15,000
● वह राज्य जिसने सरल सूचकांक (SARAL Index) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है – कर्नाटक
● सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व जस्टिस ने हाल ही में फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है – मदन बी. लोकुर
● फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर जो अभिनेता है – अक्षय कुमार
● मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में जिसे नया गृह सचिव नियुक्ति किया है – अजय कुमार भल्ला
● हाल ही में जिस राज्य के तिरूर पान के पत्ते (Tirur Vettila) को भौगोलिक संकेतक (GI Tag ) का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है – केरल
● भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता है – पी.वी. सिंधु
● इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा इन्हें उत्‍कृष्‍ट इंजीनियर पुरस्‍कार-2019 के लिए चुना गया है – प्रभाकर सिंह
● वह देश जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया है – बहरीन
● विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की तुलना में भारत में मौजूद कुष्ठ रोगियों का प्रतिशत – 66%
● वह टीम जिसने डूरंड कप-2019 का ख़िताब जीता है – गोकुलम केरल एफस
● मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक जिस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं – बृहस्पति ग्रह
● वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जितने में कामयाबी हासिल की है – सुमित नागल
● भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जिसको संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अगला राजदूत नियुक्त किया है – पवन कपूर
● वह आईपीएस (IPS) अधिकारी जिसका तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 के लिए चयन हुआ है – अपर्णा कुमार
● हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में भारतीय दूतावास में जिस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया – महात्मा गांधी
● वह खिलाड़ी जिसके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है – मेजर ध्यानचंद● भारत में पहली बार जिस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है – ताजमहल
● जिसे भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है – शालिजा धामी


● वह देश जिसने हाल ही में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है – पाकिस्तान
● NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने के लिए असम में जितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाये गये हैं – 1000
● विश्व का पहला देश वह है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (BSID) जारी किया है – भारत
● श्रीलंका के जिस तेज गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं – लसिथ मलिंगा
● हाल ही में जिस लेफ्टिनेंट जनरल ने आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया है – मनोज मुकुंद नारावने
● हाल ही में भारतीय वायुसेना में जितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है – आठ
● विराट कोहली ने कितने टेस्ट मैच जीतकर सबसे सफल कप्तान होने का दर्जा हासिल कर लिया है – 28
● वह देश जिसमें वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप आयोजित किया जायेगा – कतर
● कुपोषण मुक्तट भारत अभियान को तेज़ करने के लिये भारत सरकार द्वारा सितंबर महीने को घोषित किया गया है – पोषण माह
● वह प्रतिष्ठित स्थान जिसे स्वाच्छा प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – वैष्णो देवी
● वह शहर जहां साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन किया गया – माले
● केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया लोगो इन्होने डिजाईन किया है – रोहित देवगन
● भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है –  6,773 मीट
● भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है – युद्ध अभ्यास 2019
● जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है – जयदीप सरकार
● वह खिलाड़ी जिसने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया है – राशिद खान
● हाल ही में जिस वाहन निर्माता कंपनी ने चेन्नई प्लांट में 5 दिन उत्पादन बंद करने की घोषणा की है – अशोक लीलैंड
● किस राज्य की 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है – हरियाणा
● विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में भारत को विश्व यात्रा, पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक में जो स्थान प्राप्त हुआ है – 34वाँ● वर्ष 2019 का संस्कृत दिवस जिस दिन मनाया जायेगा – 15 अगस्त
● विश्व मानवतावादी दिवस जिस दिन को मनाया जाता है – 19 अगस्त● विश्व फोटोग्राफी दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 19 अगस्त
● दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है – 20 अगस्त● जिस दिन वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है – 21 अगस्त
● वैज्ञानिकों ने जिस देश में मानव की लगभग 3.8 मिलियन वर्ष पुरानी खोपड़ी (Skull) की खोज की है – इथियोपिया

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...