Sunday, 13 August 2017

Q1.निम्नलिखित पोषक तत्वों में से कौन पौधों में हरियाली लाने में मदद करता है?
(a) पोटेशियम
(b) फास्फोरस
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनियम

S1. Ans.(c)
Q2.केंद्रीय क्षेत्र के सभी मौजूदा और भविष्य संचरण परियोजनाओं के लिए निम्न में से कौन सा संगठन जिम्मेदार है?
(a) राष्ट्रीय पावर ग्रिड
(b) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
(c) पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन
(d) इनमें से कोई नहीं


S2. Ans.(b)
Q3.निम्नलिखित देशों में से कौन भारत, गुवाहाटी रिफाइनरी में सार्वजनिक क्षेत्र की पहली रिफ़ाइनरी स्थापित करने में सहायक कदम बढ़ा रहा है?
(a) पूर्ववर्ती यूएसएसआर
(b) रोमानिया
(c) यूएसए
(d) जर्मनी


S3. Ans.(b)
Q4.किस वर्ष में परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) स्थापित किया गया था जो परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण अन्वेषण को सुनिश्चित करने वाली सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है?
(a) 1 9 47
(b) 1950
(c) 1 9 48
(d) 1 9 4 9


S4. Ans.(c)
Q5. निम्न में से किस तत्व का भारत में सबसे बड़ा भंडार है और वह इसका वैश्विक रूप से  लगभग दो-तिहाई उत्पादन करता है?
(a) एल्यूमिनियम
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) मीका


S5. Ans.(d)
Q6.भारत और अफगानिस्तान की सीमाओं का विभाजन करने वाली सीमा रेखा को किस रूप में जाना जाता है?
(a) रेडक्लिफ लाइन
(b) डुरंड लाइन
(c) मैनेंरिम लाइन
(d) सिगफ्रेड लाइन


S6. Ans.(b)
Q7.अपने भारी वजन के कारण पहाड़ों से टूटकर गिरने वाली बर्फ और चट्टान के एक द्रव्यमान को  किस रूप में जाना जाता है?
(a) हिमस्खलन
(b) ग्लेशियर
(c) घाटी
(d) कण्ठ


S7. Ans.(a)
Q8. क्षेत्रीयनुसार अफ्रीका की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है? 
(a) झील रुडोल्फ
(b) झील मलावी
(c) झील तांगान्यिका
(d) झील विक्टोरिया


S8. Ans.(d)
Q9. भूगोल के जनक:
(a) इरोटोथिनेस
(b) हेरोडोटस
(c) सिकंदर
(d) इनमें से कोई नहीं


S9. Ans.(a)
Q10.हिमालय की निम्न श्रेणियों में से कौन सी नदी गंगा और यमुना के स्रोत के रूप में जानी  जाती है?
(a) ग्रेटर हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) लोअर हिमालय
(d) शिवालिक


S10. Ans.(a)
Q11.सबसे प्रमुख क्षेत्रीय विभाजन जो नदी घाटियों पर आधारित है उसकी पहचान किसके द्वारा पश्चिम की ओर पूर्वी दिशा में की गयी थी? 
(a) सर हेनरी डुरंड
(b) सर रेडक्लिफ
(c) सर सिडनी बर्गर्ड
(d) सर अलेक्जेंडर


S11. Ans.(c)
Q12.निम्नलिखित में से कौन अरवली रेंज का सबसे ऊंचा शिखर है?
(a) धौलावीर
(b) गुरु शिखर
(c) एनानी मुडी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


S12. Ans.(b)
Q13. उड़ीसा के तटीय मार्ग को किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) विंध्य सादा
(b) उत्कल प्लेन
(c) पुलीकट मैदान
(d) काठियावाड़ सादा


S13. Ans.(b)
Q14.इनमें से कौन सा शहर को नहरों के बड़े नेटवर्क के कारण 'पूर्व की वेनिस' के नाम से जाना जाता है?
(a) कोवलम
(b) कोट्टायम
(c) एलेप्पी
(d) अस्थमुडी


S14. Ans.(c)
Q15. चंद्रमा को छोड़कर, आकाश में प्रतिभाशाली दिखाई देने वाली आकाशीय वस्तु है:
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) पोलेस्टार
(d) सिरस

S15. Ans.(a)

Thursday, 3 August 2017

1. संस्कृत से सर्वाधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है– [Force]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : B)

2. संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा है– [RRB]
(A) नागा (B) मणिपुरी (C) मलयालम (D) बांग्ला (Ans : C)



3. लक्षद्वीप समूह के मिनीकाय द्वीप की भाषा है– [B.Ed.]
(A) मलयालम (B) तमिल (C) कन्नड़ (D) माह्ल (Ans : D)

4. द्रविड़ भाषाओं में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है– [SSC]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : B)

5. निम्नलिखित में से किस देश के अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं? [RRB]
(A) ब्रिटेन (B) यू. एस. ए. (C) भारत (D) फ्रांस (Ans : C)

6. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है? [RRB]
(A) हैदराबाद (B) वाराणसी (C) मैसूर (D) उज्जैन (Ans : C)

7. दक्षिण भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा है– [SSC]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : A)

8. मुगल काल मे किस भाशा को रेख्तां कहा गया है? [JPSC]
(A) उर्दू (B) फारसी (C) तुर्की (D) अरबी (Ans : A)

9. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है? [IAS (Pre)]
(A) तेलुगू (B) तमिल (C) बांग्ला (D) मलयालम (Ans : C)

10. कौन-सी भाषा आस्ट्रिक समूह से सम्बन्धित है? [RRB]
(A) मराठी (B) लद्दाखी (C) खासी (D) तमिल (Ans : C)

11. उर्दू किस भाशा का शब्द है? [RRB]
(A) तुर्की (B) फारसी (C) अरबी (D) संस्कृत (Ans : A)

12. कौन-सी भाषा देवभाषा है? [RRB]
(A) हिन्दी (B) पाली (C) संस्कृत (D) खड़ी भाषा (Ans : C)

13. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है? [RRB]
(A) तेलुगू (B) तमिल (C) मराठी (D) बांग्ला (Ans : A)

14. आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा है– [RRB]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) उड़िया (Ans : B)

15. चोल शासकों की भाषा क्या थी? [RRB]
(A) संस्कृत (B) कन्नड़ (C) तमिल (D) तेलुगू (Ans : C)

16. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को बोलने वालों को कहा जाता है– [RRB]
(A) राजस्थान (B) आन्ध्र प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) जम्मू-कश्मीर (Ans : D)

17. भारत में सबसे कम बोला जाने वाला भाषायी समूह है– [SSC]
(A) इण्डो-आर्यन (B) द्रविड़ (C) ऑस्ट्रिक (D) चीनी-तिब्बत (Ans : D)

18. मुगल काल की राजकीय भाषा थी– [Force]
(A) उर्दू (B) फारसी (C) तुर्की (D) अरबी (Ans : B)

19. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं दी गयी है? [IGNOU (B.Ed.)]
(A) उर्दू (B) संस्कृत (C) अंग्रेजी (D) नेपाली (Ans : C)

20. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है? [RRB]
(A) कन्नड़ (B) मराठी (C) मलयालम (D) तेलुगू (Ans : B
1.Recalcitrant (adjective)-आज्ञा न माननेवाला/दुर्दम्य/अड़ियल 
Meaning: having an obstinately uncooperative attitude towards authority or discipline.
Synonyms: balky, contrary, contumacious, defiant, froward, incompliant, insubordinate, intractable, obstreperous, rebel, rebellious, disobedient, recusant, refractory, restive.
Antonyms: amenable, biddable, compliant, conformable, docile, obedient, ruly, submissive.
Example: the recalcitrant judge  is doubtful if sending Justice Karnan to jail is the most judicious way of restraining him.
2.Contumacious (adjective)-उद्दंड/अक्खड़ 
Meaning: (especially of a defendant's behaviour) stubbornly or wilfully disobedient to authority.
Example: That the only punishment that the highest court could come up with against a sitting high court judge was imprisonment speaks volumes about the total absence of any disciplinary mechanism short of impeachment to deal with contumacious conduct by a member of the higher judiciary.
3.Purport (verb)-तात्पर्य बतलाना 
Meaning: appear to be or do something, especially falsely.
Synonyms: claim, lay claim, profess, pretend.
Example: The court’s gag order on the media from reporting Justice Karnan’s purported orders and comments only adds to the sense of unease about the whole episode.
4.Titular (adjective)-नाममात्र का
Meaning: holding or constituting a purely formal position or title without any real authority.
Synonyms: nominal, in title/name only, formal, official, ceremonial.
Example: President Pranab Mukherjee’s term ends soon. Given that the President has only a formal, titular role, is it better to look for a candidate outside the realm of active politics? Is opening up the positionfor writers, artists, public intellectuals and so on more desirable?
5.Disseminate (verb)-प्रसारित करना
Meaning: spread (something, especially information) widely.
Synonyms: spread, circulate, distribute, disperse, diffuse, proclaim, promulgate, propagate, publicize, communicate, pass on, make known, put about
Example: At the local level, capacity building enables the community to make decisions and disseminate them to the appropriate authorities, thus influencing political processes. 
6.Incubate (verb)-अंडों पर बैठना
Meaning: (of a bird) sit on (eggs) in order to keep them warm and bring them to hatching., be developing an infectious disease before symptoms appear.
Example: U.S. foreign policy incubated the Taliban, which spread terror in the name of Islam, and rained terror on Iraqi children in the name of keeping the world safe from weapons of mass destruction.
7.Vulnerable (adjective)-चपेट में
Meaning: exposed to the possibility of being attacked or harmed, either physically or emotionally.
Synonyms: in danger, in peril, in jeopardy, at risk, endangered, unsafe, unprotected, ill-protected, unguarded.
Example: Climate change may have contributed to the suicides of nearly 60,000 Indian farmers and farm workers over the past three decades, according to new research that examines the toll rising temperatures are already taking on vulnerable societies.
8.Rudimentary (adjective)-मौलिक
Meaning: involving or limited to basic principles.
Synonyms: basic, elementary, introductory, early, primary, initial, first.
Example: It is said she incurred the wrath of the guards because of her rising popularity among the women prisoners. This suggests that until her arrival the inmates may not have been accustomed to even rudimentary care from the jail authorities.
9.Animus (noun)-विरोधपूर्ण भावना
Meaning: hostility or ill feeling., motivation to do something.
Example: Eyewitnesses say that when the warder was severely assaulted by the guards, it led to a riot-like situation among the prisoners. It is not difficult to surmise that simmering discontent over the prevailing conditions, and an intense animus between the guards and the inmates, were behind the events. It is some consolation that the police have arrested six prison officials for the custodial murder.
10.Tantamount (adjective)-समान
Meaning: equivalent in seriousness to; virtually the same as.
Synonyms: equivalent to, equal to, amounting to, as good as, more or less, synonymous with, virtually the same as, much the same as, comparable to, on a par with, commensurate with, along the lines of, as serious as, identical to
Example: When the government, with which the first point of contact for a farmer is the village office, causes mental agony for the citizen by denying him the opportunity to discharge his obligations, it is tantamount to terrorism.

Wednesday, 2 August 2017


1. किस संस्था ने नई कॉरपोरेट घोषणा देने की प्रणाली (सीएएफएस) शुरू की है? – बीएसई
2. देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज किस राज्य में बनाया गया है? – गुजरात
3. भारत और किस देश ने सिनेमा के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए सहमत हो गए? – यूक्रेन
4. देश के पहले हेलीपोर्ट का शुभारम्भ किस स्थान पर किया गया? – रोहिणी, नई दिल्ली
5. किस शहर को दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने भारत का सबसे अमीर शहर घोषित किया है? – मुंबई
6. सूर्य के रहस्यों का पता लगाने के लिए नासा द्वारा प्रायोजित रोबोटिक मिशन का क्या नाम है? – सोलर प्रोब प्लस
7. हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड महिला टीम के किस पूर्व कोच को भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है? – शोर्ड मारिने
8. किस बैंक ने साइबर खतरों पर एक अंतर-अनुशासनात्मक स्थाई समिति का गठन किया है? – भारतीय रिजर्व बैंक
9. स्नानघर में काम आने वाले उत्पाद बनाने वाले कंपनी परीवेयर ने उत्पाद आपूर्ति हेतु किस कम्पनी के साथ समझौता किया? – पतंजलि
10. हाल ही में किसे टोगो का राजदूत नियुक्त किया गया है? – बिरेन्द्र सिंह
11. भारत द्वारा हाल ही में कौन सी सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया? – पृथ्वी
12. किस भारतीय क्रिकेटर को बीसीसीआई द्वारा पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – विराट कोहली
13. किस देश ने 26 अटॉल (प्रवाल द्वीप) में से एक फाफू को सऊदी अरब को बेचने का फैसला किया? – मालदीव
14. जानवरों के आधार कार्ड बनाये जाने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी?   – माइक्रोचिप
15. भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के लिए किसे कोच नियुक्त किया गया? – लुइस नॉर्टन डी माटोस
16. किस भारतीय नदी के किनारे होने वाली कैंपिंग को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सशर्त प्रतिबन्ध हटाने का निर्देश जारी किया? – गंगा
17. भारत के हैदराबाद निवासी उस छात्र का क्या नाम है जिसने 11 वर्ष की आयु में 12वीं की परीक्षा दी? – अगस्त्य जायसवाल
18. बेनामी संपत्ति अधिनियम का उल्लंघन करने पर आयकर विभाग ने कितने साल की सजा का प्रावधान किया? – सात वर्ष
19. पंचकुला की गोल्फर का क्या नाम है जिसने महिला प्रोफेशनल में 2017 के पांचवें चरण का गोल्फ खिताब जीता? – अमनदीप
20. कौन सा देश आईएसएसएफ विश्व कप 2017 में पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर है? – चीन
21. भारत ने आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व कप में कितने पदक जीतकर 5वें स्थान पर रहा? – 5 पदक
22. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु केंद्र सरकार ने कितनी योजनाओं हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया है? – 34
23. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – टी जैकब
24. किस खिलाड़ी ने दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीता? – एंडी मरे
25. हाल ही में किस स्थान पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया गया? – अटारी बॉर्डर
1. ‘इण्डिया डिवाइडेड’ (India Divided) नामक पुस्तक किसने लिखी है? [GIC]
(A) लाला लाजपत राय (B) महात्मा गाँधी (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (D) मौलाना अबुल कलाम (Ans : C)

2. कालिदास रचित ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का अंग्रेजी में अनुवाद सर्वप्रथम किसने किया? [GIC]
(A) सर रिचर्ड बर्टन (B) चार्ल्स विलकिन्स (C) विलियम जोन्स (D) मैक्स मूलर (Ans : C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ कही जाती है? [Utt. PCS]
(A) गीतांजलि (B) आनन्द मठ (C) देवदास (D) गोरा (Ans : B)

4. 1913 में रवीन्द्र नाथ टैगोर को किस पुस्तक के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था? [MPPSC]
(A) गीतांजलि (B) गीता रहस्य (C) गोरा (D) गीता गुंजन (Ans : A)

5. ‘ए हाऊस फॉर मिस्टर विश्वास’ (A House For Mr. Biswas) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? [B.Ed.]
(A) रामचन्द्र गुहा (B) वी. एस. नायपॉल (C) आर. के. नारायण (D) नीरद सी. चौधरी (Ans : B)

6. ‘इज पेरिस बर्निंग’ पुस्तक का लेखक कौन है? [SSC]
(A) जॉन ग्रीशम (B) लेपियर और कोलिन्स (C) क्रिस्टोफर पाओलिनी (D) माइकल मूर (Ans : B)

7. ‘रोमांसिंग विद लाइफ-एन ऑटोबायोग्राफी’ शीर्षक पुस्तक किसने लिखी है? [UPPCS]
(A) देवानन्द (B) कल्पना चावला (C) अमिताभ बच्चन (D) अनुपम खेर (Ans : A)

8. नवीनतम पुस्तक ‘कुरुक्षेत्र टु कारगिल’ किसने लिखी है? [SSC]
(A) सूर्यनाथ सिंह (B) कुणाल भारद्वाज (C) करण सिंह (D) कुलदीप सिंह (Ans : D)

9. महात्मा गाँधी की आत्मकथा का क्या नाम है? [Constable]
(A) माई स्टोरी (B) ग्लिम्पसेज ऑफ वल्र्ड हिस्ट्री
(C) माई एक्सपेरीमेन्ट विथ टूथ (D) बर्थ एण्ड डेथ ऑफ ए सोल (Ans : C)

10. ‘बन्दी जीवन’ पुस्तक का लेखक कौन था? [UPPCS]
(A) दीनबंधु मित्र (B) हंस चन्द्राकार (C) राम प्रसाद बिस्मिल (D) शचीन्द्र सन्याल (Ans : D)

11. ‘नागनन्द’ प्रियदर्शिका’ एवं ‘रत्नावली’ निम्नलिखित में से किसकी रचनाएँ हैं? [RPSC]
(A) कालिदास (B) विशाखदत्त (C) हर्षवद्र्धन (D) बाणभट्ट (Ans : C)

12. ‘आग का दरिया’ पुस्तक की लेखिका कौन हैं? [UPPCS]
(A) कुर्तुल एन हैदर (B) आशापूर्णा देवी (C) अमृता प्रीतम (D) शिवाजी (Ans : A)

13. 'What went wrong' पुस्तक की लेखिका कौन है? [SSC]
(A) सुषमा स्वराज (B) सोनिया गाँधी (C) शैला नगर (D) किरण बेदी (Ans : D)

14. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘शेम’ (Shame) का लेखक निम्नलिखित में से कौन है? [SBI]
(A) चंदर एस. सुन्दरम (B) नामिता गोखले (C) जसविंदर संथरा (D) अनिता देसाई (Ans : C)

15. ‘मिलिन्दपन्हो’ राजा मिलिन्द एवं किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है? [SSC]
(A) नागसेन (B) नागार्जुन (C) नागभट्ट (D) कुमारिल भट्ट (Ans : A)

16. पुस्तक ‘ड्रीम्स ऑफ माई फादरः ए स्टोरी ऑफ रेस एण्ड इन हेरिटेंस’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन है? [UBI P.O.]
(A) बराक ओबामा (B) सलमान रूश्दी (C) नेल्सन मण्डेला (D) डेनी बॉयल (Ans : A)

17. पुस्तक ‘फ्लाइट इनटु फीयर’ (Flight into Fear) का लेखक निम्नलिखित में से कौन है? [Bank P.O.]
(A) कैप्टन देवीशरण (B) एडमिरल विष्णु भागवत (C) किरण बेदी (D) जसवंत सिंह (Ans : C)

18. समुद्रगुप्त के ‘प्रयाग प्रशस्ति’ का लेखक कौन है? [RPSC]
(A) कालिदास (B) हरिषेण (C) रविकीर्ति (D) अज्ञात (Ans : B)

19. ‘इफ क्रिकेट इज रिलीजन, सचिन इज गॉड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं? [SSC]
(A) विजय संथानम (B) श्याम बालासुब्रमण्यम (C) a और b दोनों (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)

20. ‘कवितावली’ निम्नलिखित में से किसकी कृति है? [UPPCS]
(A) नाभादास (B) रामदास (C) सूरदास (D) तुलसीदास (Ans : D)

tiranga

दास्तान-ए-सफ़र तिरंगा
समयः 7 अगस्त, 1906
स्थानः पारसी बगन स्क्वेयर, कोलकाता
बतौर राष्ट्रीय ध्वज, इसे सर्वप्रथम फहराया गया!
समयः 22 अगस्त, 1907
स्थानः
स्टटगार्ट, दक्षिणी जर्मनी
'सप्तऋषि ध्वज', जिसे अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी अधिवेशन में फहराया गया!
समयः 7 अगस्त, 1906
स्थानः कांग्रेस सत्र, कोलकाता
तब होम रूल मूवमेंट जोरों पर था। कांग्रेस सत्र के दौरान यह फहराया गया।

समयः 1921
आंध्र प्रदेश के एक युवक ने यह झंडा गांधी जी को भेंट किया,
उनकी सलाह-सहमति के लिए। उन्होंने इसमें सफेद पट्टी और चरखा शामिल करने की सलाह दी।
समयः 1931
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के एक सत्र के दौरान यह सुझाया गया।
हालांकि, इसे बतौर राष्ट्रीय ध्वज 'एप्रूवल' नहीं मिला।

समयः 6 अगस्त, 1931
...... तो यह है वह ध्वज, जिसे कांग्रेस ने सर्वसम्मति से औपचारिक तौर पर अपनाया।
इसे सर्वप्रथम 31 अगस्त को फहराया गया।

समयः 22 जुलाई, 1947
संपूर्ण राष्ट्रीय घ्वजः तिरंगा
काउंसिल हाउस में इसे सर्वप्रथम 15 अगस्त 1947 को फहराया गया।
स्वर्गीय श्रीपिंगाली वैंकेयाजिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के लिए तीन रंगों और चक्र को आकार-प्रकार दिया और बनाया तिरंगा
तिरंगायानी
केसरिया- साहस, त्याग, देशभक्ति और वैराग्य का प्रतीक
सफेद- शांति और एकता का प्रतीक
गहरा हरा- आस्था और समृद्धि का प्रतीक
बीचोंबीच मौजूद अशोक चक्र प्रतीक है राष्ट्र की सनातन प्रगति और न्याय के महत्व का
● उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा (जनसंख्या के आधार पर) राज्य है। लखनऊ प्रदेश की प्रशासनिक व विधायिक राजधानी है।
● उत्तर प्रदेश मे कुल जिलो की संख्या 75 तथा मंडल 18 है।
● उत्तर प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी है, जोकि भारत के कुल क्षेत्रफल (32,87,263 वर्ग किमी) के लगभग 7.33% के बराबर है।
● उत्तर प्रदेश का अक्षांशीय विस्तार 30°52' से 30°24' उत्तरी अक्षांश के मध्य है।
● उत्तर प्रदेश का देशान्तरीय विस्तार 77°5' पूर्व से 84°38' पूर्वी देशान्तर के मध्य है।
● उत्तर प्रदेश की सीमाएँ केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली सहित कुल 9 राज्यों से लगी हुई हैं।
● उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले राज्य निम्न हैं - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार एवं उत्तराखण्ड।
● उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले एकमात्र केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली है। इसकी सीमाएँ प्रदेश के गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर से लगी हुई हैं।
● उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी सीमा मध्य प्रदेश से और न्यूनतम सीमा रेखा हिमाचल प्रदेश से स्पर्श करती है।
● सर्वाधिक प्रदेशों को स्पर्श करने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र जिला सोनभद्र है। यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखण्ड एवं बिहार को स्पर्श करता है।
● सबसे कम जिलों को स्पर्श करने वाला जिला ललितपुर है।
● उत्‍तर प्रदेश में स्थित इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय एशिया का सबसे बड़ा उच्‍च न्‍यायालय है।
● उत्‍तर प्रदेश से सर्वाधिक लोक सभा व राज्य सभा के सदस्‍य चुने जाते हैं।
● उत्तर प्रदेश को वर्तमान में मुख्यत: तीन प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित किया गया है– (i) भाबर एवं तराई का प्रदेश, (ii) गंगा-यमुना का मैदान एवं (iii) दक्षिण का पठारी प्रदेश।
● उत्तर प्रदेश में मुख्यत: तीन ऋतुएं-(i) शीत ऋतु, (ii) ग्रीष्म ऋतु और (iii) वर्षा ऋतु होती हैं।
● उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु अक्टूबर से फरवरी और ग्रीष्म ऋतु मार्च से मध्य जून तक रहती है।
● उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा जुलाई एवं अगस्त महीनों में होती है।
● उत्तर प्रदेश की अधिकांश मानसूनी वर्षा बंगाल की खाड़ी की मानसून शाखा से प्राप्त होती है इससे प्रदेश की कुल वर्षा का लगभग 75%-80% भाग प्राप्त होता है।
● उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा गोरखपुर (औसम 184.7 सेमी) में तथा सबसे कम वर्षा मथुरा (औसम 54.4 सेमी) में होती है।
● राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है। जिसमें चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा, जौ और गन्ना राज्य की मुख्य फ़सलें हैं।
● उत्तर प्रदेश में दोमट एवं बलुई मिट्टी को क्षेत्रीय भाषा में सिक्टा, करियाल एवं धनका भी कहते हैं।
● उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोमती नदी के किनारे ही स्थित है।
● उत्तर प्रदेश में खनिज मुख्यत: दक्षिण के पठारी क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
● उत्तर प्रदेश में चूना पत्थर का उत्पादन मिर्जापुर जिले के गुरूमा-कनाच-बापुहारी एवं सोनभद्र जिले के कजरहट में किया जाता है।
● उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद नगर चूड़ियाँ बनाने हेतु विश्वविख्यात है।
● उत्तर प्रदेश में एल्यूमीनियम उद्योग का प्रमुख केन्द्र रेनूकूट (सोनभद्र) है।
● उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कानपुर को कहा जाता है।
● रेशम वस्त्र उद्योग प्रदेश के वाराणसी, इटावा, मोदीनगर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ एवं शाहजहाँपुर जिलों में स्थित है।
● उत्तर प्रदेश में चमड़ा उद्योग का प्रमुख केन्द्र कानपुर है।
● उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना नोएडा में की गई है।
● उत्तर प्रदेश राज्य का पहला 'निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क' ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया गया है।
● उत्तर प्रदेश के प्रथम फिल्म सेंटर का शिलान्यास ओखला औद्योगिक क्षेत्र में किया गया है।
● उत्तर प्रदेश के लघु उद्यो​ग विकास निगम' द्वारा हापुड़, बाराबंकी, वाराणसी तथा सहारनपुर में 'एग्रोपार्क' विकसित किए गए हैं।
● उत्तर प्रदेश वित्तीय ​निगम की स्थापना 1 नवम्बर, 1954 को कानपुर में की गई है।
● उत्तर प्रदेश में एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान दुधवा (टाइगर रिजर्व) है।
● उत्तर प्रदेश वन निगम की स्थापना 25 नवम्बर, 1974 को की गई थी।
● उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 है, जो दिल्ली से कोलकाता तक जाता है।
● यमुना एक्सप्रेस-वे (पूर्व नाम 'ताज एक्सप्रेस-वे) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एवं आगरा जिलों से होकर गुजरता है।
● उत्तर प्रदेश में रेलमार्गों की कुल लम्बाई 8,763 किमी (31 मार्च, 2011) है। यह भारत में सबसे अधिक है। वर्ष 2003 में इलाहाबाद को उत्तर-मध्य क्षेत्र का मुख्यालय बनाया गया है।
● उत्तर प्रदेश की गंगा, यमुना, घाघरा तथा गोमती नदियों में जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध है।

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...