Sunday 13 August 2017

Q1.निम्नलिखित पोषक तत्वों में से कौन पौधों में हरियाली लाने में मदद करता है?
(a) पोटेशियम
(b) फास्फोरस
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनियम

S1. Ans.(c)
Q2.केंद्रीय क्षेत्र के सभी मौजूदा और भविष्य संचरण परियोजनाओं के लिए निम्न में से कौन सा संगठन जिम्मेदार है?
(a) राष्ट्रीय पावर ग्रिड
(b) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
(c) पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन
(d) इनमें से कोई नहीं


S2. Ans.(b)
Q3.निम्नलिखित देशों में से कौन भारत, गुवाहाटी रिफाइनरी में सार्वजनिक क्षेत्र की पहली रिफ़ाइनरी स्थापित करने में सहायक कदम बढ़ा रहा है?
(a) पूर्ववर्ती यूएसएसआर
(b) रोमानिया
(c) यूएसए
(d) जर्मनी


S3. Ans.(b)
Q4.किस वर्ष में परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) स्थापित किया गया था जो परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण अन्वेषण को सुनिश्चित करने वाली सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है?
(a) 1 9 47
(b) 1950
(c) 1 9 48
(d) 1 9 4 9


S4. Ans.(c)
Q5. निम्न में से किस तत्व का भारत में सबसे बड़ा भंडार है और वह इसका वैश्विक रूप से  लगभग दो-तिहाई उत्पादन करता है?
(a) एल्यूमिनियम
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) मीका


S5. Ans.(d)
Q6.भारत और अफगानिस्तान की सीमाओं का विभाजन करने वाली सीमा रेखा को किस रूप में जाना जाता है?
(a) रेडक्लिफ लाइन
(b) डुरंड लाइन
(c) मैनेंरिम लाइन
(d) सिगफ्रेड लाइन


S6. Ans.(b)
Q7.अपने भारी वजन के कारण पहाड़ों से टूटकर गिरने वाली बर्फ और चट्टान के एक द्रव्यमान को  किस रूप में जाना जाता है?
(a) हिमस्खलन
(b) ग्लेशियर
(c) घाटी
(d) कण्ठ


S7. Ans.(a)
Q8. क्षेत्रीयनुसार अफ्रीका की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है? 
(a) झील रुडोल्फ
(b) झील मलावी
(c) झील तांगान्यिका
(d) झील विक्टोरिया


S8. Ans.(d)
Q9. भूगोल के जनक:
(a) इरोटोथिनेस
(b) हेरोडोटस
(c) सिकंदर
(d) इनमें से कोई नहीं


S9. Ans.(a)
Q10.हिमालय की निम्न श्रेणियों में से कौन सी नदी गंगा और यमुना के स्रोत के रूप में जानी  जाती है?
(a) ग्रेटर हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) लोअर हिमालय
(d) शिवालिक


S10. Ans.(a)
Q11.सबसे प्रमुख क्षेत्रीय विभाजन जो नदी घाटियों पर आधारित है उसकी पहचान किसके द्वारा पश्चिम की ओर पूर्वी दिशा में की गयी थी? 
(a) सर हेनरी डुरंड
(b) सर रेडक्लिफ
(c) सर सिडनी बर्गर्ड
(d) सर अलेक्जेंडर


S11. Ans.(c)
Q12.निम्नलिखित में से कौन अरवली रेंज का सबसे ऊंचा शिखर है?
(a) धौलावीर
(b) गुरु शिखर
(c) एनानी मुडी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


S12. Ans.(b)
Q13. उड़ीसा के तटीय मार्ग को किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) विंध्य सादा
(b) उत्कल प्लेन
(c) पुलीकट मैदान
(d) काठियावाड़ सादा


S13. Ans.(b)
Q14.इनमें से कौन सा शहर को नहरों के बड़े नेटवर्क के कारण 'पूर्व की वेनिस' के नाम से जाना जाता है?
(a) कोवलम
(b) कोट्टायम
(c) एलेप्पी
(d) अस्थमुडी


S14. Ans.(c)
Q15. चंद्रमा को छोड़कर, आकाश में प्रतिभाशाली दिखाई देने वाली आकाशीय वस्तु है:
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) पोलेस्टार
(d) सिरस

S15. Ans.(a)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...