Thursday 5 May 2016

1.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उजाला स्कीम का उद्घाटन किया
i.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम- उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एईडी (उजाला) का एक समारोह के दौरान भोपाल में शुभारंभ किया है|
ii.इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम की पीएसयू कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है| इस कार्यक्रम के तहत अगले छह माह में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे|
iii. मध्यप्रदेश के लोग 9 वॉट का बल्ब 85 रुपये में खरीद पाएंगे| एक साल के भीतर 9 करोड़ एईडी बल्ब बांटे गए हैं| इससे प्रत्येक साल उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी|
iv.उजाला न सिर्फ उपभोक्तातओं को बिजली बिल कम करने में मदद देगा बल्कि देश में ऊर्ज संरक्षण में भी योगदान करेगा| उजाला कार्यक्रम की निगरानी पारदर्शी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है|
2.हरमीत कौर ढिल्लों अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त
i.भारतीय अमेरिकी सिख महिला हरमीत कौर ढिल्लो को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त किया गया है|  
ii.चंडीगढ़ में जन्मी हरमीत कौर ढिल्लों को हाल ही में बनाई गयी रिपब्लिकन नेशनल कमिटी की महिला समिति का सदस्य बनाया गया| 
iii.इससे पहले वे कैलिफोर्निया जीओपी की उपाध्यक्ष थीं| वे कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं|
3.भारतीय रेलवे ने हरियाणा एवं पंजाब के साथ रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाने हेतु समझौता किया
i.भारतीय रेलवे ने हरियाणा एवं पंजाब के वन विभाग से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाए जायेंगे|
ii.इस समझौता ज्ञापन पर मुख्य अभियंता/पीएंड डी पंकज सक्सेना एवं उत्तर रेलवे की ओर से डॉ अमरिंदर कौर ने हस्ताक्षर किये| इस समझौते का उद्देश्य इस सीज़न में पांच लाख पेड़ लगाना है|
iii.रेलवे ट्रैक के दोनों ओर, रेलवे कार्यों को बिना बाधित किये, पेड़ लगाए जायेंगे| यह पेड़ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाये जायेंगे तथा इस क्षेत्र को संरक्षित वन घोषित नहीं किया जायेगा|
इससे रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को भी रोका जा सकेगा| 
4.भारतीय-अमेरिकन पत्रकार नीला बनर्जी एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार नीला बनर्जी को एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित किया है|
ii.उन्हें यह पुरस्कार व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क समारोह के दौरान वाशिंगटन में दिया गया|
iii.नीला बनर्जी और ‘इनसाइड क्लाइमेट न्यूज’ के उनके सहयोगियों जॉन कशमैन जूनियर, डेविड हासेमयर और लीजा सांग को प्रतिष्ठित ‘एडगार ए पो’ पुरस्कार से नवाजा गया| व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के पत्रकारिता कार्य को सम्मानित किया जाता है|
5.स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण
i.भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण किया है| इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई (एमडीएल) में बनाया गया है एवं यह पूर्ण रूप से स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है|
ii.अपनी पहली समुद्री परीक्षण के दौरान पनडुब्बी ‘कलवरी’ मुंबई तट से दूर अपनी संचालक शक्ति (प्रोपल्शन) के जरिए करीब 1000 घंटे तक समुद्र में तैरती रही| इस दौरान प्रोपल्शन प्रणाली, सहायक उपकरण एवं प्रणालियों, नेवीगेशन सहायता, संचार उपकरण और स्टीयरिंग गियर के कई प्रारंभिक परीक्षण किए गए|
iii.‘कलवरी’ पनडुब्बियों के इस नए वर्ग के लिए विभिन्न मानक संचालन प्रक्रिया भी रक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई हैं|
6.मोदी ने वाराणसी में देश की पहली सोलर उर्जा चालित नाव आयोजित की 
i.पहली बार ऐसा हुआ जब कोई प्रधानमंत्री मांझियों के बीच पहुंचे। अस्सी घाट पर ई बोट वितरण कार्यक्रम से मांझी बेहद उत्साहित हैं। अरसे से उपेक्षित यहां के मल्लाहों की 40 हजार की आबादी में एक नई आस जगी है। 
ii.नौका संचालन से जुड़े सभी मल्लाहों को ई बोट उपलब्ध हो जाए तो इससे न सिर्फ उनकी आजीविका का आधार मजबूत होगा बल्कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर पाएंगे। ई बोट से गंगा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। काशी में करीब पांच हजार नाविक हैं।  
iii.वाराणसी जिले में सूजाबाद और डोमरी में मांझियों की सबसे बड़ी बस्ती है। इसके अलावा राजघाट, सरायमोहाना, गायघाट, मणिकर्णिका घाट और जैन घाट पर भी माझियों की छोटी-छोटी बस्तियां हैं। ये सभी परिवार जीवन यापन के लिए गंगा पर आश्रित हैं। इनमें करीब पांच हजार से अधिक परिवारों की आजीविका का आधार नौका संचालन है। 
7.प्रधानमंत्री ने बलिया में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत की 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत की। इस योजना से 5 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा। 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन (एलपीजी) वितरित किए जाएंगे ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके।
ii.पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं। पीएम ने कहा, 'मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरूरी है। मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं। 
iii.प्रधानमंत्री ने पूरे देश में आज से लागू हुई 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ी कोई योजना नहीं हो सकती, जो पांच करोड़ परिवारों को छूती हो। हमने पेट्रोलियम सेक्टर को गरीबों के लिये बना दिया है, जो पहले कभी नहीं बना था। मोदी ने इस मौके पर 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की।
8.सऊदी अरब में खुला पहला महिला बिजनेस पार्क
i.आइटी कंपनी विप्रो ने सऊदी अरम्को और प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी के साथ आज सऊदी अरब का पहला ‘वूमन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी पार्क (डब्ल्यूबीपी)’ का शुभारंभ किया है। इससे 2025 तक 21,000 नौकरियों के अवसर आने की उम्मीद है। 
ii.दुनिया के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी पीएनयू और विप्रो अरबिया का संयुक्’ उपक्रम ‘डब्ल्यूबीपी’ है। रियाध में पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के साथ 21,000 सऊदी महिलाओं के रोजगार व प्रशिक्षण के लिए जेवी जिम्मेवार होगा। 
iii.2013 में विप्रो के प्रतियोगी टीसीएस ने रियाध में महिलाओं के लिए पहला बिजनेस प्रोसेस सर्विस शुरू किया जहां 1000 महिलाएं काम करती हैं और इनमें से 85 फीसद सऊदी राष्ट्र की हैं। विप्रो के इस वूमन बिजनेस पार्क का उद्देश्य 2025 तक 21,000 नौकरियों के अवसर प्रदान करना है। इस देश में 60 प्रतिशत महिलाएं यूनवर्सिटी ग्रेजुएट हैं लेकिन 15 फीसद से भी कम नौकरियों में हैं।
9.भारत और न्यूजीलैंड ने वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और न्यूजीलैंड ने दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते से दोनों देशो के बीच व्यापार और पीपुल-टू-पीपुल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा|
ii.इस समझौते पर भारत की ओर से कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव बालियान और न्यूजीलैंड की ओर से परिवहन मंत्री सायमन ब्रिजेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए|
iii.यह समझौता 1944 के कन्वेंशन ऑफ़ इंटरनेशनल सिविल एविएशन के तहत किया गया| भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन तेजी से बढ़ा है. न्यूजीलैंड में करीबन 1 लाख 75 हजार लोग भारतीय मूल के है जिनमें से लगभग 15 हजार भारतीय छात्र हैं|
10.बिटकॉइन निर्माता क्रेग राइट ने अपनी पहचान सार्जनिक की 
i.एक ऑस्ट्रेलियाई आंत्रप्रेन्योर ने दावा किया कि डिजिटल कैश सिस्टम बिटकॉइन को उसी ने बनाया था। इस डिजिटल करेंसी को बनाने वाले के बारे में कई वर्षों से अटकलें लगाई जा रही थीं। 45 साल के क्रेग राइट ने तीन मीडिया ऑर्गनाइजेशंस बीबीसी, द इकनॉमिस्ट और जीक्यू के सामने अपनी पहचान का खुलासा किया। 
ii.राइट ने कहा कि वही सातोशी नाकामोतो हैं। उन्होंने कहा कि इसी नाम से उन्होंने 2009 में यह करेंसी लॉन्च की थी। इससे पहले इन तीनों मीडिया ऑर्गनाइजेशंस ने जब दिसंबर में उनकी पहचान उजागर की थी, तो राइट ने कोई कमेंट नहीं किया था। एक बयान में उन्होंने कहा कि वह अपनी पहचान का खुलासा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 'मुझे अपने काम से बेहद लगाव है। मैं बिटकॉइन के बारे में किसी भी तरह की नकारात्मक धारणा या डर को खत्म करना चाहता हूं।'
iii.उन्होंने कहा, 'बिटकॉइन के भविष्य को प्रभावित करने के लिए जिस तरह की गलत बातें की जा रही हैं, उन्हें मैं स्वीकार नहीं कर सकता हूं।' राइट के दावे का समर्थन जान मैटोनिस ने किया। मैटोनिस बिटकॉइन फाउंडेशन के फाउंडिंग डायरेक्टर्स में शामिल हैं। मैटोनिस ने कहा, 'मुझे तीन पहलुओं पर संबंधित डेटा की समीक्षा का अवसर मिला है। ये तीन पहलू हैं- क्रिप्टोग्राफिक, सोशल और टेक्निकल।'
11.रिलायंस ने हासिल किए रक्षा क्षेत्र में 15 नए लाइसेंस
i.रिलायंस डिफेंस को लगातार आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जानकारी पेश करते हुए आपको यह भी बता रिलायंस डिफेन्स हाल ही में निजी क्षेत्र की ऐसी उभरती हुई कम्पनी के रूप में देखा जा रहा है जोकि 25 औद्योगिक लाइसेंस रखती है और इस संख्या को रक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक परमिट संख्या बताया जा रहा है। 
ii.साथ ही जानकरी में आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि कम्पनी को ये लाइसेंस भारी हथियार, सशस्त्र वाहन, गोला-बारूद, इलेक्‍ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, यूएवी तथा निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली जैसे विभिन्न प्रकार के उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरण बनाने के लिए मिले है।
iii.इसके अलावा यह भी बता दे कि कम्पनी के पास पहले से ही 10 लाइसेंस मौजूद थे। मामले में बताते हुए सूत्रों का यह कहना है कि इस 15 लाइसेंस में 10 जमीनी प्रणाली, 3 नौसेना से जुड़ी प्रणाली और 2 नई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है।
12.अजय मित्‍तल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संभाला सचिव पद का कार्यभार
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय मित्‍तल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला। यह कार्यभार उन्होंने सुनील अरोड़ा के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्‍त होने पर संभाला है।
ii.नियुक्ति से पहले अजय मित्‍तल शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार के अपर मुख्‍य सचिव थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के शिमला में सूचना और सार्वजनिक संबंध, वित्त, सतर्कता, समन्वय और लोक शिकायत सहित विभिन्न विभागों में अपर मुख्य सचिव के तौर पर सेवा दी। 
iii.वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। मित्तल कानून और अर्थशास्त्र में स्नातक और ग्रामीण विकास में स्‍नातकोत्‍तर हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू के ज्ञाता हैं।
13.नाबार्ड और जर्मन सरकार के मध्य सहयोग
i.नाबार्ड ने ‘खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा संरक्षण और पुनर्वास’ पर एक विशेष कार्यक्रम के लिए जर्मन सरकार के साथ सहयोग किया है।
ii.इस सहयोग के तहत नाबार्ड दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग ले रहा है- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के लिए निम्नीकृत भूमि का मृदा संरक्षण और पुनर्वास करना।
iii.पांच राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान) में निम्नीकृत मिट्टी के पुनर्वास और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए वाटरशेड विकास का उन्नयन करना।
iv.यह कार्यक्रम जर्मन सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा पर हाल ही में शुरू किए गए ‘वन वर्ल्ड,नो हंगर’ (One World, No Hunger) नामक एक विशेष पहल का हिस्सा है।
14.निको रोसबर्ग ने रशियन ग्रां प्री फार्मूला1 रेस जीती
i.फार्मूला एफ1 ड्राईवर निको रोसबर्ग ने रशियन ग्रां प्री फार्मूला एफ1 रेस जीती| सोचि में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने लुईस हैमिलटन को पीछे छोड़ते हुए लगातार सातवीं बार यह रेस जीती है| 
ii.इस जीत के साथ निको रोसबर्ग ने माइकल शुमाकर द्वारा जीती गयी सात लगातार रेसों की बराबरी की| उनसे अधिक सेबेस्टियन वेटल ही रिकॉर्ड होल्डर हैं जिन्होंने वर्ष 2013 तक नौ रेस जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था|
iii.यह उनके करियर की 18वीं जीत है जबकि सोचि में उनके द्वारा जीती गयी पहली रेस थी, उनसे पहले उनकी टीम के हैमिलटन ने 2014 एवं 2015 में यहां रेस जीती|
15.विजेंदर सिंह ने लगातार 5वीं प्रोफेशनल बाउट जीती
i.भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी करियर की लगातार पांचवीं प्रोफेशनल बाउट जीती। शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में विजेंदर ने फ्रांस के मैटिओज़ रोयर को कॉनआउट के जरिए हराया।
ii.बाउट की शुरुआत होते ही विजेंदर ने अपने विरोधी पर हमले शुरु कर दिए और पकड़ बना ली। विजेंदर के प्रतिद्वंदी मैटिओज़ रोयर शुुरुआत से ही डिफैंसिव मोड में नजर आए। दूसरे राउंड में भी विजेंदर ने रोयर पर मुक्कों की बरसात जारी रखी। रोयर ने मैच में वापिस आने की पूरी कोशिश की लेकिन विजेंदर कुछ और ही इरादा बनाकर आए थे।
iii.चौथे और पांचवें राउंड में विजेंदर ने अपने विरोधी पर कई शानदार वार किए। जिसकी वजह से रोयर की आंख में चोट आई। छठें राउंड में बाउट के दौरान डॉक्टर बीच में आ गए और विजेंदर ने मैच जीत लिया।
16.भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते
i.भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं| 
ii.भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन दोनों स्पर्धाओं में टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता|
iii.इसके अतिरिक्त पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रितुराज सिंह ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी हासिल किया| गायत्री नित्यानंदम ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक जीता| रितुराज सिंह (569), शिवम शुक्ला (550) और अर्जुन दास (542) की टीम ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कुल 1661 स्कोर बनाकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया| फ्रांस के खिलाड़ियों ने रजत और ऑस्ट्रेलिया ने कांस्य पदक जीता|
17.तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने एक रजत, दो कांस्य पदक जीता
i.भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम ने चीन के शंघाई में युआनशेन स्टेडियम में तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीता है| इसके अलावा भारत की पुरुष टीम और मिश्रित युगल टीम ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया|
ii.दीपिका कुमारी, बोमबाल्या देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की तिकड़ी ने फाइनल में लचर प्रदर्शन किया जिससे उसे रिकर्व टीम फाइनल में अपने से कम रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी|
iii.चीनी ताइपे की टीम में या टिन टेन, चियेन यिंग ली और शीह चिया शामिल थे| दीपिका और अतनु की मिश्रित जोड़ी ने इसके बाद कांस्य पदक के करीबी मुकाबले में कोरिया की अनुभवी जोड़ी को 5-4 से हराकर भारत को एक और पदक दिलाया|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...