Friday, 13 May 2016

1.नौसेना के 21वें प्रमुख होंगे सुनील लांबा
i.वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह 31 मई को प्रभार संभालेंगे। फिलहाल वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (FOCNC) हैं। 
ii.नौवहन एवं निर्देशन में विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा का नौसेना प्रमुख पद पर कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
iii.डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे। प्रथम दो नौसेना प्रमुख ब्रिटिश थे। वह 31 मई को एडमिरल धवन से पदभार लेंगे और वह 31 मई 2019 तक इस पर रहेंगे। 
iv.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 31 मई की दोपहर से प्रभावी होगी।
2.राष्ट्रपति ने दिये निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार
i.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए यहाँ 43 कंपनियों को निर्यात श्री और तीन बैंकों को निर्यात बंधु पुरस्कार प्रदान किये हैं।
ii.भारतीय निर्यातक महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आयोजित एक समारोह में पिछले 50 वर्ष में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली कंपनी का पुरस्कार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया गया। 
iii.कंपनी को एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।
3.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 2446 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को मंजूरी
i.नमामि गंगे कार्यक्रम को महत्‍वपूर्ण गति प्रदान करते हुए राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की अधिकार प्राप्‍त संचालन समिति ने उत्‍तराखंड में हरिद्वार से उत्‍तराखंड की सीमा तक, उत्‍तर प्रदेश में गढ़मुक्‍तेश्‍वर, बिहार में बक्‍सर, हाजीपुर और सोनपुर, झारखंड में साहेबगंज, राजमहल और कन्‍हैया घाट में गंगा के तट पर तथा दिल्‍ली में यमुना पर घाटों और श्मशान स्‍थलों के विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 
ii.इन परियोजनाओं पर 2446 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इन स्‍थानों पर घाटों और श्‍मशान स्‍थलों के विकास से गंगा और यमुना में प्रदूषण में कमी आयेगी। इन सभी परियोजनाओं को केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत कार्यान्वित किया जाएगा और इनका पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठायेगी। 
iii.संचालन समिति ने गंगा के किनारे वन लगाए जाने के बारे में विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट की भी समीक्षा की। इस रिपोर्ट में गंगा के किनारे बड़ी मात्रा में वनों का निर्माण करके नदी में जल प्रवाह को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के सुझाव दिए गए हैं। 
4.वित्तमंत्री जेटली एडीबी सम्मेलन के लिए फ्रैंकफर्ट पहुंचे
i.केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक दिवसीय यात्रा पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट पहुँचे हैं। यह एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर की 49वीं सालाना बैठक है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, मंत्री वैश्विक सुस्ती में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन की चर्चा करेंगे। 
ii.वह विकास के लिए एडीबी के साथ सहयोग पर भी बात करेंगे। इस दौरान जेटली जर्मनी के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय के हैंस जाचिम फचेल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकेशी कुनिबे से भी मिलेंगे। 
iii.वह गुरुवार को भारत लौटने से पहले एशियाई आर्थिक परिदृश्य-2016 विषय पर सीएनबीसी की चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडोनेशिया और पाकिस्तान के वित्त मंत्री तथा एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ भी शामिल होंगे। परिदृश्य में एशिया की विकास दर का अनुमान गत वर्ष घोषित 5.9 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन भारत की विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है।
5.रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश में सैद्धांतिक मंजूरी
i.उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश सरकार से 3,000 मेगावॉट क्षमता के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आधारित बिजली संयंत्र के प्रथम चरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 
ii.कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, 'इस मंजूरी के तहत पहले चरण में 750 मेगावॉट का संयंत्र नारायणगंज जिले में मेघनाघाट पर स्थापित किया जाएगा। यह ढाका से दक्षिण पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है। 
iii.इसी के साथ एक एफएसआरयू टर्मिनल कॉक्स बाजार जिले में महेशखली द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।' रिलायंस पावर 20 लाख टन प्रतिवर्ष की क्षमता का एक तैरता हुआ एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करेगी जिसके साथ एक तैरता हुए भंडारण एवं फिर से गैसीकरण करने वाली इकाई (एफएसआरयू) का भी निर्माण किया जाएगा ताकि ईंधन को जहाजों में लाया जा सके और इस ईंधन से बिजली संयंत्र को चलाया जा सके।
6.पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान
i.पश्चिम बंगाल का कूचबिहार जिला पहली बार मई 2016 में चर्चा में आया| पूर्वी हिमालय के निचले क्षेत्र में स्थित यह जिला उस समय चर्चा में रहा जब इस क्षेत्र के 51 एन्क्लेव को वर्ष 1947 में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान करने का अधिकार दिया गया|
ii.इन एन्क्लेवों में रहने वाले 9000 लोग 5 मई 2016 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| कूचबिहार के 51 जिलों को 31 जुलाई 2015 तक नो मैन्स लैंड के रूप में जाना जाता था| 
iii.इससे पहले इस क्षेत्र पर न तो भारत और न ही बांग्लादेश का अधिकार था| परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के नागरिकों को किसी एक देश के पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं थे| यह परिक्षेत्र 31 जुलाई 2015 को दोनों देशों के बीच औपचारिक रूप से भूमि सीमा समझौता-1974 लागू होने पर देश का भाग बन गये| इस दिन भारत एवं बांग्लादेश के 162 एन्क्लेव हस्तांतरित किये गये|
7.गूगल ने भारतीय मूल के उद्यमी के स्टार्टअप का अधिग्रहण किया
i.तकनीकी क्षेत्र की कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के एक उद्यमी द्वारा शुरू किए गए टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है|
ii.टोरंटो आधारित सिनर्जीस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्यमी वरुण मल्होत्रा ने 2013 में यह स्टार्टअप गूगल ऐप्स की ट्रेनिंग देने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था|
iii.यह अधिग्रहण गूगल द्वारा अपने ग्राहकों को गूगल ऐप्स प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की योजना के तहत किया गया है|
8.किशोर बियानी को भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया
i.फ्यूचर समूह के प्रमुख कार्यकारी किशोर बियानी को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.दोनों कंपनियों के बीच पिछले वर्ष हुए विलय समझौते के बाद बोर्ड पुनर्गठन के तहत यह घोषणा की गई|
iii.इसके अतिरिक्त फ्यूचर समूह के निदेशक राकेश बियानी को भी भारती रिटेल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है| भारती रिटेल का नाम बाद में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रखा जाएगा और इसे शेयर बाजार पर सूचीबद्ध किया जाएगा|
9.रेल मंत्रालय ने रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम लॉन्च किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम (पीएमआईएस) लॉन्च किया है|
ii.भारतीय रेल की बड़ी परियोजनाओं की समुचित निगरानी और प्रबंधन समय की मांग है| पीएमआईएस प्रणाली जारी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारी रखेंगी और इससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी|
iii.नई एप्लीकेशन से परियोजना में विलंब के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर परियोजनाओं के समय से/समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा|
10.एयर मार्शल पीपी खांडेकर वायु सेना मुख्‍यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के पद पर नियुक्त
i.एयर मार्शल पीपी खांडेकर ने वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली  में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है| उन्हें त्रिस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्थारन- एमआईएलआईटी का पहला कमांडेंड और निदेशक होने का गौरव प्राप्त है|
ii.वह एसयू-7, मिग-23 जैसे विमानों को उड़ाने के पर्याप्त अनुभवी है| वह एयरफोर्स स्टेशन हाई ग्राउंड्स और एयरफोर्स स्टेशन कानपुर की कमान संभाल चुके हैं| एमसी मुख्यालय, आईडीएस मुख्यालय तथा वायु सेना मुख्यालय में प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके हैं|
iii.एओएम का पद ग्रहण करने से पहले वे मेंटिनेंस कमांड के मुख्यालय में सीनियर मेंटिनेंस स्टाफ ऑफिसर थे|
11.सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत
i.प्रख्यात सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है| 
ii.प्रो.एस.महेन्द्र देव, प्रो.राहुल मुखर्जी, डॉ. राजीव मेहता और डॉ. मनोज पांडा इस आयोग के अन्य अंशकालिक सदस्य हैं| नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस आयोग के पदेन सदस्य हैं| 
iii.यह आयोग सांख्यिकी से जुड़े समस्त मुद्दों पर एक सलाहकार निकाय है जिसका गठन सरकारी आंकड़ों में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया है|
12.सात भारतीय शटलरों ने रियो के लिए किया क्‍वालिफाई
i.आगामी गुरुवार को जारी होने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग के बाद सात भारतीय शटलरों का रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। यह पहला मौका होगा जब किसी ओलिंपिक में सात भारतीय शटलर खेलते नजर आएंगे।
ii.सिंगल्स स्पर्धाओं के लिए गुरुवार को जारी होने वाली रैंकिंग के शीर्ष 34 पुरुष और शीर्ष 34 महिला खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रियो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल होगा।
iii.रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का यह तीसरा ओलिंपिक होगा। नौवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु रियो में महिला सिंगल्स में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी होंगी।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...