Tuesday 24 May 2016

1.भारत का पहला पुनः प्रयोग किया जाने वाला स्पेस शटल आरएलवी-टीडी श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया
i.भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पुनः प्रयोग हो सकने वाला स्वदेशी स्पेस शटल (आरएलवी-टीडी) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से लांच किया है|
ii.इसे सॉलिड राकेट मोटर (एसआरएम) द्वारा ले जाया गया| नौ टन के एसआरएम का डिजाईन इस प्रकार से बनाया गया है जिससे यह धीरे-धीरे घर्षण को सहन करता है|
iii.शटल को लॉन्च करने के बाद व्हीकल को बंगाल की खाड़ी में बने वर्चुअल रनवे पर लौटाने का फैसला किया गया|
iv.सॉलिड फ्यूल वाला स्पेशल बूस्टर इसकी फर्स्ट स्टेज रही| ये आरएलवी-टीडी को 70 किमी तक ले गई| इसके बाद आरएलवी-टीडी को बंगाल की खाड़ी में नेविगेट करा लिया गया|
v.स्पेस शटल और आरएलवी-टीडी पर जहाजों, सैटेलाइट और राडार से नजर रखी गई| इसकी गति ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा थी, इसलिए लैंडिंग के लिए 5 किमी से लंबा रनवे 
बनाया गया|

2.जयललिता छठी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
i.अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार को छठीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में 32 साल का इतिहास बदलते हुए जयललिता ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ली है। 
ii.उनके शपथ ग्रहण समारोह में द्रमुक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि राज्य में अब तक प्रतिद्वन्द्वी के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का चलन रहा है। राज्यपाल के रोसैया ने उन्‍हें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई।
iii.जयललिता ने आज मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद छोटे किसानों का फसल ऋण माफ किया और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का आदेश दिया। जयललिता ने सरकार संचालित शराब की 500 दुकानों को बंद करने और फुटकर दुकानों के समय में दो घंटे की कमी करने का आदेश दिया।
iv.68 वर्षीय जयललिता के साथ उनके 28 अन्य करीबियों ने भी शपथ ली जिनमें ओ पन्नीरसेल्वम शामिल हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने इन लोगों को शपथ दिलाई और सभी ने ईश्वर के नाम पर तमिल में शपथ ली। अपने मंत्रिमंडल में अन्नाद्रमुक प्रमुख ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के 15 चेहरों को बरकरार रखा है और तीन महिलाओं सहित 13 नए चेहरे शामिल किए हैं।

3.किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया
i.भाजपा नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है|
ii.केंद्र सरकार ने गत संप्रग सरकार द्वारा उपराज्यपाल बनाये गये वीरेंद्र कटारिया को नियुक्ति के महज एक साल बाद ही हटा दिया था जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा था|
iii.अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था| तीन दिन पहले ही 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ने 17 सीटें हासिल की हैं|

4.वरिष्ठ ओलंपिक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का निधन
i.विश्व के सबसे वरिष्ठ ओलंपिक पदक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का सैन फ्रांसिस्को को निधन हो गया है| वे 102 वर्ष के थे| हंगरी ओलंपिक समिति एमओबी ने उनके निधन की पुष्टि की|
ii.टैरिक्स हंगरी के वॉटर पोलो टीम के सदस्य थे जिन्होंने नाज़ी सरकार के काल में हुए बर्लिन ओलंपिक्स के दौरान जीत दर्ज की थी|
iii.उन्हें अमेरिका एवं हंगरी दोनों देशों द्वारा सम्मानित किया गया, वे संयुक्त राष्ट्र के भूकंप सलाहकार भी रहे| वर्ष 2012 में उन्होंने वरिष्ठतम ओलंपियन के रूप में लंदन ओलंपिक में भाग लिया.|

5.भारत और ईरान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 12 द्विपक्षीय समझौते 
i.ईरान दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं| इस दौरान चाबहार पोर्ट को लेकर भी दोनों देशों में समझौता हुआ है| यह पोर्ट दोनों देशों के लिए अहम है| इसके लिए 500 मिलियन डॉसर का समझौता हुआ है| 
ii.राष्ट्रपति रोहानी ने कहा कि वह टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम करेंगे| प्रधानमंत्री मोदी से इसे लेकर उनकी काफी बातचीत हुई है| 
iii.दोनों देशों के बीच एकेडमिक और तकनीकी स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है| आर्थिक रिश्तों में सुधार लाने पर भी बातचीत हुई|
iv.इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के एजेंडे में संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार शामिल है|

6.भारत और ओमान ने रक्षा सहयोग के चार समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और ओमान ने आज रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिये चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
ii.यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की खाड़ी देशों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओमान के रक्षा मंत्री बदेर बिन सौद बिन हारिब बुसैदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

7.मनी लांड्रिंग पर नजर रखने के लिए पी-नोट्स के नियम कड़े किए गए
i.पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विवादों में रहने वाले पी-नोट्स निवेश के नियमों को कुछ और कड़ा किया है। दूसरे देश से भारतीय पूंजी बाजार में निवेश के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों के लिए मनी लांड्रिंग रोधी कानून का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। 
ii.विदेशों में पी-नोट्स जारी करने वालों को भी नियमों के पालन को लेकर सतर्क रहने और रिपोर्ट देने को कहा गया है।
iii.उच्चतम न्यायालय द्वारा कालेधन पर गठित विशेष जांच टीम की सिफारिशों पर आगे कारवाई करते हुए सेबी ने पी-नोट्स जारी करने और उनका हस्तांतरण करने के जांच पड़ताल के नियमों को सख्त बनाया है। iv.इस मामले में मनी लांड्रिग रोधी कानून का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी जिम्मेदारी निवेशकों पर डाल दी गई है। अपने विदेशी ग्राहाकों को पी-नोट्स जारी करने वाले भारत में पंजीकृत संस्थागत निवेशकों को इस संबंध में समय-समय पर समीक्षा करनी होगी और इन उत्पादों के विभिन्न हाथों में हस्तांतरण की पूरी जानकारी मासिक आधार पर सेबी को देनी होगी।

8.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया
i.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया है| 
ii.यह पखवाडा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली में लांच किया गया|
iii.यह पखवाडा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कायाकल्प पहल में तेजी लाने की दृष्टि से 20 मई 2016 से 3 जून 2016 तक केंद्र सरकार के विभिन्न अस्पतालों में पूरे देश में मनाया जाएगा|

9.अनुराग ठाकुर निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित
i.अनुराग ठाकुर मुंबई में निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के 34वें अध्यक्ष निर्वाचित किये गये| वे सितंबर 2017 तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहेंगे|
ii.अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी हैं| वे दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं| उनसे पहले 1963 में फतेह सिंह गायकवाड़ को 33 वर्ष की आयु में बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था|
iii.ठाकुर को शशांक मनोहर के स्थान पर चुना गया है| मनोहर को 12 मई 2016 को आईसीसी का पहला स्वतंत्र निदेशक चुना गया है|

10.चीन ने 14 वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता
i.चीन ने कोरिया को फाइनल में 3-1 से पराजित कर 14वीं बार प्रतिष्ठित उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है|
ii.चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में यह लगातार 17वां फाइनल था और उसने 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है|
iii.चीन को 2010 में कुआलालम्पुर में कोरिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चीन ने उसके बाद 2012 में कोरिया को 3-0, 2014 में जापान को 3-1 से और 2016 में कोरिया को 3-1 हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली|

11.डेनमार्क ने अपना पहला थॉमस कप खिताब जीता
i.आठ बार की उपविजेता रही डेनमार्क ने फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-2 से हरा थॉमस कप हासिल करने वाली पहली यूरोपीय टीम बन गई है|
ii.डेनमार्क की पुरुष टीम ने सभी एकल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया.
डेनमार्क की बैडमिंटन टीम के लिए विक्टर एक्सेलेसेन, जान ओ जोर्गेनसेन और हांस क्रिस्टियन विटिंग्स ने जीत हासिल की.
इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कांस्य पदक मिला है.

12.एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास
i.भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अबु धाबी में एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है| इस जीत के साथ ही आडवाणी इस तरह एक ही समय पर 6-रेड में विश्व और महाद्वीपीय खिताब दोनों को एक साथ जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं|
ii.आडवाणी ने फाइनल में टॉप सीड मलेशिया के कीन होह मोह को 7-5 से हराया| सेमीफाइनल में हमवतन आदित्य मेहता को 6-1 से हराने के बाद आडवाणी ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की और पहला फ्रेम 39-4 से जीता, लेकिन वे दूसरा फ्रेम 6-51 से हार गए|
iii.पांचवें और छठे फ्रेम में पूरी तरह से आडवाणी का दबदबा रहा, जिन्होंने इनमें क्रमश: 41-7 और 44-8 से जीत हासिल की| छह फ्रेम के बाद यह भारतीय 4-2 से बढ़त पर था, लेकिन कीन हो मो ने सातवां फ्रेम 38-21 से जीतकर अच्छी वापसी की|
iv.आडवाणी ने आठवां फ्रेम 45-24 से जीतकर फिर से अपनी बढ़त मजबूत कर दी| मलेशियाई खिलाड़ी ने 9वां फ्रेम आसानी से जीत लिया और 10वां फ्रेम भी 45-36 से जीतने में सफल रहे| मलेशियाई खिलाड़ी मोह ने 11वां फ्रेम 38-15 से जीतकर फिर से मैच को करीबी बना दिया लेकिन आडवाणी ने 12वां फ्रेम 53-24 से जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमाया|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...