Sunday 29 May 2016

1.सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का भारतीय वायुसेना द्वारा सफल परीक्षण
i.भारतीय वायुसेना द्वारा सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का वेस्टर्न फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया है| इसके पहले नवम्बर 2015 में सेना ने पोखरण मोबाइल लॉन्चर से इसका टेस्ट किया था|
ii.शॉर्ट रेंज वाली यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है| यह मिसाइल डीआरडीओ एवं रशियन टेक्नोलॉजी के सहयोग से बनाई गई है| इसीलिए इसका नाम दो नदियों, ब्रह्मपुत्र (भारत) और मोस्क्वो (रूस), के नाम पर रखा गया है|
iii.ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड 2.8 मैक है. यह विश्व की सबसे अधिक तीव्र गति की मिसाइलों में शामिल है| वर्ष 2007 में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को भारतीय सेना के सैन्य बेड़े में शामिल किया गया|
ब्रह्मोस मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जा सकती है|

2.2023 तक भारत में दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2023 में दौड़ने लगेगी, जिससे इस उपमहाद्वीप में ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात होगा।
ii.प्रभु ने बताया कि वर्ष 2023 में पहली बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी। हम पहले ही बुलेट ट्रेन परियोजना के चरणों पर चर्चा कर चुके हैं। इस बुलेट ट्रेन के मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी करने की संभावना है। इसकी सामान्य गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
iii.रेल मंत्री ने कहा कि काम नियम के मुताबिक चल रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा करते समय लोग समुद्र के नीचे रेल यात्रा कर रोमांचित हो उठेंगे। 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर की सुरंग होगी।

3.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइट विज्ञापनों के लिए नीति तैयार की
i.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइटों पर विज्ञापन के लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध करने एवं दर तय करने की खातिर दिशानिर्देश और मानदंड तैयार किए हैं ताकि सरकार की ऑनलाइन पहुंच को कारगर बनाया जा सके।
ii.दिशानिर्देशों का उद्देश्य सरकारी विज्ञापनों को रणनीतिक रूप से हर महीने सर्वाधिक विशिष्ट उपयोगकर्ताओं वाले वेबसाइटों पर डालकर उनकी दृश्यता बढ़ाना है। नियमों के अनुसार, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) सूचीबद्ध करने के लिए भारत में निगमित कंपनियों के स्वामित्व एवं संचालन वाले वेबसाइटों के नाम पर विचार करेगा।
iii.नीति के तहत डीएवीपी के पास सूचीबद्ध होने के लिए वेबसाइटों के लिए तय नियमों में हर महीने उनके विशिष्ट उपयोगकर्ताओं की जानकारी देना शामिल है, जिसकी गहराई से जांच की जाएगी और भारत में वेबसाइट ट्रैफिक की निगरानी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त तीसरे पक्ष से सत्यापित कराया जाएगा।

4.ममता दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
i.तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ पार्टी के 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं। ममता बनर्जी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शपथ दिलाई।
ii.ममता को मिलाकर 42 लोगों ने शपथ ली। मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं। बाकी पुराने हैं।'
iii.शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला भी पहुंचे।
iv.राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्‍मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।

5.आयुष मंत्रालय ने की वेबसाइट और योग पोर्टल की शुरूआत
i.केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट के साथ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल का भी शुभारंभ किया है|
ii.यह वेबसाइट यूजर फ्रेंडली और आईओएस, विंडोज सभी पर उपलब्ध होगी| इसमें सभी आगंतुकों की संख्या दर्ज होगी और आगंतुक इसमें अपना फीडबैक भी दे सकते हैं|
iii.वहीं 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस साल चण्डीगढ़ के में आयोजित किया जाएगा| कैपिटल कॉम्पलेक्स में तीस हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है| संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी|

6.भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में पोत आरूष शामिल
i.भारतीय तटरक्षक बल के पोत आरूष को कोच्‍च‍ि बेड़े में शामिल कर लिया गया। यह 20 त्वरित गश्ती पोतों (एफपीवी) की श्रृंखला में 17वां पोत है और कोचिन शिपयार्ड लि. ने इसका डियाजन तैयार करते हुए निर्माण किया है।
ii.इस मौके पर तटरक्षक बल के अलावा केंद्र तथा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नौसेना के अनुसार 50 मीटर लंबे स्वदेशी एफपीवी की अधिकतम गति 33 नॉट है। 
iii.नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसमें अत्याधुनिक हथियार और संचार उपकरण लगाए गए हैं। यह पोत निगरानी के अलावा खोज, बचाव जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभा सकता है।
iv.पोत का नाम आईसीजीएस आरूष रखा गया है। आरूष का अर्थ सूर्य की पहली किरण होता है। यह पोत पोरबंदर में स्थित होगा और इस पर तटरक्षक क्षेत्र :पश्चिम उत्तर: के कमांडर का प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण होगा।

7.भारतीय अमेरिकी ऋषि नायर ने 28वीं नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता जीती
i.भारतीय अमेरिकी छात्र ऋषि नायर ने प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता है|
ii.नायर को पुरस्कार स्वरुप 50,000 अमेरिकी डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप एवं नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी की लाइफटाइम सदस्यता प्राप्त हुई| इसके अतिरिक्त उन्होंने अलास्का एवं गलेशियर बे नेशनल पार्क की यात्रा का अवसर भी जीता|
iii.लगातार पांचवें वर्ष किसी भारतीय ने इस प्रतियोगिता का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया. वर्ष 2015 में करन मेनन विजेता रहे थे|

8.सुनील मित्तल को इस वर्ष का हार्वर्ड अल्मनाइ पुरस्कार मिला
i.भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को इस वर्ष के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल अल्मनाइ अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है|
ii.यह पुरस्कार वर्ष 1968 से प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के उस पूर्व विद्यार्थी को को दिया जाता है जिसने उच्च मानकों और मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी कंपनी और समुदायों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो|
iii.कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस वर्ष का पुरस्कार मित्तल को दिया गया है| पुरस्कार मिलने पर मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रबंधन कार्यक्रम को श्रेय दिया जिसने उन्हें भारती एयरटेल को बनाने में मदद की| स्कूल के डीन के सलाहकर पद पर 2010 में अपनी सेवाएं दे चुके मित्तल ने कहा कि स्कूल द्वारा वि स्तर के व्यापारिक नेतृत्व देना लगातार जारी है|

9.बसिरो जा गिनी बिसाऊ के प्रधानमंत्री घोषित
i.गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति जोस मारियो वाज़ ने कानून पारित करके बसिरो जा को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया है|
ii.जा मई 2016 को बर्खास्त किये गये कार्लोस कोरिया का स्थान लेंगे| उनकी बर्खास्तगी से पश्चिमी अफ़्रीकी देश में राजनैतिक उथल-पुथल का वातावरण तैयार हो सकता है|
iii.राष्ट्रपति के आदेश के बाद राजनैतिक विरोधियों के बीच मतभेद उभरे जिन्होंने इस नियुक्ति को गैर-संवैधानिक करार दिया| जा को सुप्रीम कोर्ट के दखल देने पर इस्तीफ़ा देना पड़ा. कोर्ट का कहना था कि उनकी नियुक्ति दूसरी राजनैतिक पार्टियों से बातचीत किये बिना की गयी जो असंवैधानिक है|

10.नीति आयोग ने स्‍कूलों हेतु 500 टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और 100 इन्क्यूबेशन केन्द्रों का शुभारंभ किया
i.नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत तीन प्रमुख योजनाओं (क) स्‍कूलों में टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की स्‍थापना (ख) नये इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की स्‍थापना और (ग) पहले से ही स्‍थापित इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की क्षमता वृद्धि के तहत आवेदन करने के लिए पात्र स्‍कूलों/संगठनों एवं लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं|
ii.विद्यार्थियों में रचनात्‍मकता और वैज्ञानिक समझ बढ़ाने के लिए अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत स्‍कूलों में 500 अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज की स्‍थापना की जाएगी| 
iii.एआईएम का उद्देश्‍य वर्ष 2016-17 के दौरान 100 एआईसी की स्‍थापना करना है| एआईएम के तहत एक नये एआईसी की स्‍थापना के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान पूंजीगत निवेश के साथ-साथ परिचालन एवं रख-रखाव से जुड़े खर्चों के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जाएगी|

11.वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं सोनिया लाठेर
i.भारत की सोनिया लाठेर (57 किलो) कजाखस्तान की ऐजान खोजाबेकोवा को हराकर एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई और अब स्वर्ण पदक के लिए भारत का छह बरस का इंतजार खत्म करने से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है।
ii.एशियाई चैम्पियनशिप 2012 की रजत पदक विजेता सोनिया ने 3-0 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना इटली की एलेसिया मेसियानो से होगा जिसने बुल्गारिया की डेनित्सा एलिसीवा को इसी अंतर से हराया।
iii.भारतीयों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा और तीन ओलंपिक भारवर्गों 51 किलो, 60 किलो, 75 किलो में कोई रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। भारत ने 2010 के बाद से विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीता है जब एम सी मेरीकाम ने 48 किलो वर्ग में अपना पांचवां विश्व खिताब जीता था।

12.ज़िम्बाबवे दौरे के लिए टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान
i.पूर्व ऑलराउंडर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया मुख्य कोच नियु​क्त किया गया है। वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच तथा कोका रमेश प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है। 
ii.जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगा। संजय इस दौरे पर भारत का परचम फहरवा सकते हैं, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप में बल्लेबाजों का योदान ही मैच की दिशा निर्धारित करता है। iii.टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। बांगड़ 2014 से टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के भी कोच हैं। 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...