Sunday, 29 May 2016

1.सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का भारतीय वायुसेना द्वारा सफल परीक्षण
i.भारतीय वायुसेना द्वारा सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का वेस्टर्न फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया है| इसके पहले नवम्बर 2015 में सेना ने पोखरण मोबाइल लॉन्चर से इसका टेस्ट किया था|
ii.शॉर्ट रेंज वाली यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है| यह मिसाइल डीआरडीओ एवं रशियन टेक्नोलॉजी के सहयोग से बनाई गई है| इसीलिए इसका नाम दो नदियों, ब्रह्मपुत्र (भारत) और मोस्क्वो (रूस), के नाम पर रखा गया है|
iii.ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड 2.8 मैक है. यह विश्व की सबसे अधिक तीव्र गति की मिसाइलों में शामिल है| वर्ष 2007 में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को भारतीय सेना के सैन्य बेड़े में शामिल किया गया|
ब्रह्मोस मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जा सकती है|

2.2023 तक भारत में दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2023 में दौड़ने लगेगी, जिससे इस उपमहाद्वीप में ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात होगा।
ii.प्रभु ने बताया कि वर्ष 2023 में पहली बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी। हम पहले ही बुलेट ट्रेन परियोजना के चरणों पर चर्चा कर चुके हैं। इस बुलेट ट्रेन के मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी करने की संभावना है। इसकी सामान्य गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
iii.रेल मंत्री ने कहा कि काम नियम के मुताबिक चल रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा करते समय लोग समुद्र के नीचे रेल यात्रा कर रोमांचित हो उठेंगे। 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर की सुरंग होगी।

3.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइट विज्ञापनों के लिए नीति तैयार की
i.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइटों पर विज्ञापन के लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध करने एवं दर तय करने की खातिर दिशानिर्देश और मानदंड तैयार किए हैं ताकि सरकार की ऑनलाइन पहुंच को कारगर बनाया जा सके।
ii.दिशानिर्देशों का उद्देश्य सरकारी विज्ञापनों को रणनीतिक रूप से हर महीने सर्वाधिक विशिष्ट उपयोगकर्ताओं वाले वेबसाइटों पर डालकर उनकी दृश्यता बढ़ाना है। नियमों के अनुसार, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) सूचीबद्ध करने के लिए भारत में निगमित कंपनियों के स्वामित्व एवं संचालन वाले वेबसाइटों के नाम पर विचार करेगा।
iii.नीति के तहत डीएवीपी के पास सूचीबद्ध होने के लिए वेबसाइटों के लिए तय नियमों में हर महीने उनके विशिष्ट उपयोगकर्ताओं की जानकारी देना शामिल है, जिसकी गहराई से जांच की जाएगी और भारत में वेबसाइट ट्रैफिक की निगरानी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त तीसरे पक्ष से सत्यापित कराया जाएगा।

4.ममता दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
i.तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ पार्टी के 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं। ममता बनर्जी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शपथ दिलाई।
ii.ममता को मिलाकर 42 लोगों ने शपथ ली। मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं। बाकी पुराने हैं।'
iii.शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला भी पहुंचे।
iv.राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्‍मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।

5.आयुष मंत्रालय ने की वेबसाइट और योग पोर्टल की शुरूआत
i.केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट के साथ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल का भी शुभारंभ किया है|
ii.यह वेबसाइट यूजर फ्रेंडली और आईओएस, विंडोज सभी पर उपलब्ध होगी| इसमें सभी आगंतुकों की संख्या दर्ज होगी और आगंतुक इसमें अपना फीडबैक भी दे सकते हैं|
iii.वहीं 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस साल चण्डीगढ़ के में आयोजित किया जाएगा| कैपिटल कॉम्पलेक्स में तीस हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है| संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी|

6.भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में पोत आरूष शामिल
i.भारतीय तटरक्षक बल के पोत आरूष को कोच्‍च‍ि बेड़े में शामिल कर लिया गया। यह 20 त्वरित गश्ती पोतों (एफपीवी) की श्रृंखला में 17वां पोत है और कोचिन शिपयार्ड लि. ने इसका डियाजन तैयार करते हुए निर्माण किया है।
ii.इस मौके पर तटरक्षक बल के अलावा केंद्र तथा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नौसेना के अनुसार 50 मीटर लंबे स्वदेशी एफपीवी की अधिकतम गति 33 नॉट है। 
iii.नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसमें अत्याधुनिक हथियार और संचार उपकरण लगाए गए हैं। यह पोत निगरानी के अलावा खोज, बचाव जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभा सकता है।
iv.पोत का नाम आईसीजीएस आरूष रखा गया है। आरूष का अर्थ सूर्य की पहली किरण होता है। यह पोत पोरबंदर में स्थित होगा और इस पर तटरक्षक क्षेत्र :पश्चिम उत्तर: के कमांडर का प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण होगा।

7.भारतीय अमेरिकी ऋषि नायर ने 28वीं नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता जीती
i.भारतीय अमेरिकी छात्र ऋषि नायर ने प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता है|
ii.नायर को पुरस्कार स्वरुप 50,000 अमेरिकी डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप एवं नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी की लाइफटाइम सदस्यता प्राप्त हुई| इसके अतिरिक्त उन्होंने अलास्का एवं गलेशियर बे नेशनल पार्क की यात्रा का अवसर भी जीता|
iii.लगातार पांचवें वर्ष किसी भारतीय ने इस प्रतियोगिता का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया. वर्ष 2015 में करन मेनन विजेता रहे थे|

8.सुनील मित्तल को इस वर्ष का हार्वर्ड अल्मनाइ पुरस्कार मिला
i.भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को इस वर्ष के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल अल्मनाइ अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है|
ii.यह पुरस्कार वर्ष 1968 से प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के उस पूर्व विद्यार्थी को को दिया जाता है जिसने उच्च मानकों और मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी कंपनी और समुदायों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो|
iii.कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस वर्ष का पुरस्कार मित्तल को दिया गया है| पुरस्कार मिलने पर मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रबंधन कार्यक्रम को श्रेय दिया जिसने उन्हें भारती एयरटेल को बनाने में मदद की| स्कूल के डीन के सलाहकर पद पर 2010 में अपनी सेवाएं दे चुके मित्तल ने कहा कि स्कूल द्वारा वि स्तर के व्यापारिक नेतृत्व देना लगातार जारी है|

9.बसिरो जा गिनी बिसाऊ के प्रधानमंत्री घोषित
i.गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति जोस मारियो वाज़ ने कानून पारित करके बसिरो जा को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया है|
ii.जा मई 2016 को बर्खास्त किये गये कार्लोस कोरिया का स्थान लेंगे| उनकी बर्खास्तगी से पश्चिमी अफ़्रीकी देश में राजनैतिक उथल-पुथल का वातावरण तैयार हो सकता है|
iii.राष्ट्रपति के आदेश के बाद राजनैतिक विरोधियों के बीच मतभेद उभरे जिन्होंने इस नियुक्ति को गैर-संवैधानिक करार दिया| जा को सुप्रीम कोर्ट के दखल देने पर इस्तीफ़ा देना पड़ा. कोर्ट का कहना था कि उनकी नियुक्ति दूसरी राजनैतिक पार्टियों से बातचीत किये बिना की गयी जो असंवैधानिक है|

10.नीति आयोग ने स्‍कूलों हेतु 500 टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और 100 इन्क्यूबेशन केन्द्रों का शुभारंभ किया
i.नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत तीन प्रमुख योजनाओं (क) स्‍कूलों में टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की स्‍थापना (ख) नये इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की स्‍थापना और (ग) पहले से ही स्‍थापित इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की क्षमता वृद्धि के तहत आवेदन करने के लिए पात्र स्‍कूलों/संगठनों एवं लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं|
ii.विद्यार्थियों में रचनात्‍मकता और वैज्ञानिक समझ बढ़ाने के लिए अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत स्‍कूलों में 500 अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज की स्‍थापना की जाएगी| 
iii.एआईएम का उद्देश्‍य वर्ष 2016-17 के दौरान 100 एआईसी की स्‍थापना करना है| एआईएम के तहत एक नये एआईसी की स्‍थापना के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान पूंजीगत निवेश के साथ-साथ परिचालन एवं रख-रखाव से जुड़े खर्चों के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जाएगी|

11.वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं सोनिया लाठेर
i.भारत की सोनिया लाठेर (57 किलो) कजाखस्तान की ऐजान खोजाबेकोवा को हराकर एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई और अब स्वर्ण पदक के लिए भारत का छह बरस का इंतजार खत्म करने से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है।
ii.एशियाई चैम्पियनशिप 2012 की रजत पदक विजेता सोनिया ने 3-0 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना इटली की एलेसिया मेसियानो से होगा जिसने बुल्गारिया की डेनित्सा एलिसीवा को इसी अंतर से हराया।
iii.भारतीयों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा और तीन ओलंपिक भारवर्गों 51 किलो, 60 किलो, 75 किलो में कोई रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। भारत ने 2010 के बाद से विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीता है जब एम सी मेरीकाम ने 48 किलो वर्ग में अपना पांचवां विश्व खिताब जीता था।

12.ज़िम्बाबवे दौरे के लिए टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान
i.पूर्व ऑलराउंडर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया मुख्य कोच नियु​क्त किया गया है। वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच तथा कोका रमेश प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है। 
ii.जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगा। संजय इस दौरे पर भारत का परचम फहरवा सकते हैं, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप में बल्लेबाजों का योदान ही मैच की दिशा निर्धारित करता है। iii.टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। बांगड़ 2014 से टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के भी कोच हैं। 

Tuesday, 24 May 2016

1.भारत का पहला पुनः प्रयोग किया जाने वाला स्पेस शटल आरएलवी-टीडी श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया
i.भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पुनः प्रयोग हो सकने वाला स्वदेशी स्पेस शटल (आरएलवी-टीडी) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से लांच किया है|
ii.इसे सॉलिड राकेट मोटर (एसआरएम) द्वारा ले जाया गया| नौ टन के एसआरएम का डिजाईन इस प्रकार से बनाया गया है जिससे यह धीरे-धीरे घर्षण को सहन करता है|
iii.शटल को लॉन्च करने के बाद व्हीकल को बंगाल की खाड़ी में बने वर्चुअल रनवे पर लौटाने का फैसला किया गया|
iv.सॉलिड फ्यूल वाला स्पेशल बूस्टर इसकी फर्स्ट स्टेज रही| ये आरएलवी-टीडी को 70 किमी तक ले गई| इसके बाद आरएलवी-टीडी को बंगाल की खाड़ी में नेविगेट करा लिया गया|
v.स्पेस शटल और आरएलवी-टीडी पर जहाजों, सैटेलाइट और राडार से नजर रखी गई| इसकी गति ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा थी, इसलिए लैंडिंग के लिए 5 किमी से लंबा रनवे 
बनाया गया|

2.जयललिता छठी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
i.अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार को छठीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में 32 साल का इतिहास बदलते हुए जयललिता ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ली है। 
ii.उनके शपथ ग्रहण समारोह में द्रमुक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि राज्य में अब तक प्रतिद्वन्द्वी के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का चलन रहा है। राज्यपाल के रोसैया ने उन्‍हें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई।
iii.जयललिता ने आज मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद छोटे किसानों का फसल ऋण माफ किया और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का आदेश दिया। जयललिता ने सरकार संचालित शराब की 500 दुकानों को बंद करने और फुटकर दुकानों के समय में दो घंटे की कमी करने का आदेश दिया।
iv.68 वर्षीय जयललिता के साथ उनके 28 अन्य करीबियों ने भी शपथ ली जिनमें ओ पन्नीरसेल्वम शामिल हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने इन लोगों को शपथ दिलाई और सभी ने ईश्वर के नाम पर तमिल में शपथ ली। अपने मंत्रिमंडल में अन्नाद्रमुक प्रमुख ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के 15 चेहरों को बरकरार रखा है और तीन महिलाओं सहित 13 नए चेहरे शामिल किए हैं।

3.किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया
i.भाजपा नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है|
ii.केंद्र सरकार ने गत संप्रग सरकार द्वारा उपराज्यपाल बनाये गये वीरेंद्र कटारिया को नियुक्ति के महज एक साल बाद ही हटा दिया था जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा था|
iii.अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था| तीन दिन पहले ही 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ने 17 सीटें हासिल की हैं|

4.वरिष्ठ ओलंपिक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का निधन
i.विश्व के सबसे वरिष्ठ ओलंपिक पदक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का सैन फ्रांसिस्को को निधन हो गया है| वे 102 वर्ष के थे| हंगरी ओलंपिक समिति एमओबी ने उनके निधन की पुष्टि की|
ii.टैरिक्स हंगरी के वॉटर पोलो टीम के सदस्य थे जिन्होंने नाज़ी सरकार के काल में हुए बर्लिन ओलंपिक्स के दौरान जीत दर्ज की थी|
iii.उन्हें अमेरिका एवं हंगरी दोनों देशों द्वारा सम्मानित किया गया, वे संयुक्त राष्ट्र के भूकंप सलाहकार भी रहे| वर्ष 2012 में उन्होंने वरिष्ठतम ओलंपियन के रूप में लंदन ओलंपिक में भाग लिया.|

5.भारत और ईरान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 12 द्विपक्षीय समझौते 
i.ईरान दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं| इस दौरान चाबहार पोर्ट को लेकर भी दोनों देशों में समझौता हुआ है| यह पोर्ट दोनों देशों के लिए अहम है| इसके लिए 500 मिलियन डॉसर का समझौता हुआ है| 
ii.राष्ट्रपति रोहानी ने कहा कि वह टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम करेंगे| प्रधानमंत्री मोदी से इसे लेकर उनकी काफी बातचीत हुई है| 
iii.दोनों देशों के बीच एकेडमिक और तकनीकी स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है| आर्थिक रिश्तों में सुधार लाने पर भी बातचीत हुई|
iv.इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के एजेंडे में संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार शामिल है|

6.भारत और ओमान ने रक्षा सहयोग के चार समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और ओमान ने आज रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिये चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
ii.यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की खाड़ी देशों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओमान के रक्षा मंत्री बदेर बिन सौद बिन हारिब बुसैदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

7.मनी लांड्रिंग पर नजर रखने के लिए पी-नोट्स के नियम कड़े किए गए
i.पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विवादों में रहने वाले पी-नोट्स निवेश के नियमों को कुछ और कड़ा किया है। दूसरे देश से भारतीय पूंजी बाजार में निवेश के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों के लिए मनी लांड्रिंग रोधी कानून का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। 
ii.विदेशों में पी-नोट्स जारी करने वालों को भी नियमों के पालन को लेकर सतर्क रहने और रिपोर्ट देने को कहा गया है।
iii.उच्चतम न्यायालय द्वारा कालेधन पर गठित विशेष जांच टीम की सिफारिशों पर आगे कारवाई करते हुए सेबी ने पी-नोट्स जारी करने और उनका हस्तांतरण करने के जांच पड़ताल के नियमों को सख्त बनाया है। iv.इस मामले में मनी लांड्रिग रोधी कानून का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी जिम्मेदारी निवेशकों पर डाल दी गई है। अपने विदेशी ग्राहाकों को पी-नोट्स जारी करने वाले भारत में पंजीकृत संस्थागत निवेशकों को इस संबंध में समय-समय पर समीक्षा करनी होगी और इन उत्पादों के विभिन्न हाथों में हस्तांतरण की पूरी जानकारी मासिक आधार पर सेबी को देनी होगी।

8.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया
i.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया है| 
ii.यह पखवाडा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली में लांच किया गया|
iii.यह पखवाडा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कायाकल्प पहल में तेजी लाने की दृष्टि से 20 मई 2016 से 3 जून 2016 तक केंद्र सरकार के विभिन्न अस्पतालों में पूरे देश में मनाया जाएगा|

9.अनुराग ठाकुर निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित
i.अनुराग ठाकुर मुंबई में निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के 34वें अध्यक्ष निर्वाचित किये गये| वे सितंबर 2017 तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहेंगे|
ii.अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी हैं| वे दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं| उनसे पहले 1963 में फतेह सिंह गायकवाड़ को 33 वर्ष की आयु में बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था|
iii.ठाकुर को शशांक मनोहर के स्थान पर चुना गया है| मनोहर को 12 मई 2016 को आईसीसी का पहला स्वतंत्र निदेशक चुना गया है|

10.चीन ने 14 वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता
i.चीन ने कोरिया को फाइनल में 3-1 से पराजित कर 14वीं बार प्रतिष्ठित उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है|
ii.चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में यह लगातार 17वां फाइनल था और उसने 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है|
iii.चीन को 2010 में कुआलालम्पुर में कोरिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चीन ने उसके बाद 2012 में कोरिया को 3-0, 2014 में जापान को 3-1 से और 2016 में कोरिया को 3-1 हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली|

11.डेनमार्क ने अपना पहला थॉमस कप खिताब जीता
i.आठ बार की उपविजेता रही डेनमार्क ने फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-2 से हरा थॉमस कप हासिल करने वाली पहली यूरोपीय टीम बन गई है|
ii.डेनमार्क की पुरुष टीम ने सभी एकल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया.
डेनमार्क की बैडमिंटन टीम के लिए विक्टर एक्सेलेसेन, जान ओ जोर्गेनसेन और हांस क्रिस्टियन विटिंग्स ने जीत हासिल की.
इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कांस्य पदक मिला है.

12.एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास
i.भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अबु धाबी में एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है| इस जीत के साथ ही आडवाणी इस तरह एक ही समय पर 6-रेड में विश्व और महाद्वीपीय खिताब दोनों को एक साथ जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं|
ii.आडवाणी ने फाइनल में टॉप सीड मलेशिया के कीन होह मोह को 7-5 से हराया| सेमीफाइनल में हमवतन आदित्य मेहता को 6-1 से हराने के बाद आडवाणी ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की और पहला फ्रेम 39-4 से जीता, लेकिन वे दूसरा फ्रेम 6-51 से हार गए|
iii.पांचवें और छठे फ्रेम में पूरी तरह से आडवाणी का दबदबा रहा, जिन्होंने इनमें क्रमश: 41-7 और 44-8 से जीत हासिल की| छह फ्रेम के बाद यह भारतीय 4-2 से बढ़त पर था, लेकिन कीन हो मो ने सातवां फ्रेम 38-21 से जीतकर अच्छी वापसी की|
iv.आडवाणी ने आठवां फ्रेम 45-24 से जीतकर फिर से अपनी बढ़त मजबूत कर दी| मलेशियाई खिलाड़ी ने 9वां फ्रेम आसानी से जीत लिया और 10वां फ्रेम भी 45-36 से जीतने में सफल रहे| मलेशियाई खिलाड़ी मोह ने 11वां फ्रेम 38-15 से जीतकर फिर से मैच को करीबी बना दिया लेकिन आडवाणी ने 12वां फ्रेम 53-24 से जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमाया|

Friday, 13 May 2016

1.नौसेना के 21वें प्रमुख होंगे सुनील लांबा
i.वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह 31 मई को प्रभार संभालेंगे। फिलहाल वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (FOCNC) हैं। 
ii.नौवहन एवं निर्देशन में विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा का नौसेना प्रमुख पद पर कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
iii.डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे। प्रथम दो नौसेना प्रमुख ब्रिटिश थे। वह 31 मई को एडमिरल धवन से पदभार लेंगे और वह 31 मई 2019 तक इस पर रहेंगे। 
iv.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 31 मई की दोपहर से प्रभावी होगी।
2.राष्ट्रपति ने दिये निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार
i.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए यहाँ 43 कंपनियों को निर्यात श्री और तीन बैंकों को निर्यात बंधु पुरस्कार प्रदान किये हैं।
ii.भारतीय निर्यातक महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आयोजित एक समारोह में पिछले 50 वर्ष में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली कंपनी का पुरस्कार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया गया। 
iii.कंपनी को एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।
3.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 2446 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को मंजूरी
i.नमामि गंगे कार्यक्रम को महत्‍वपूर्ण गति प्रदान करते हुए राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की अधिकार प्राप्‍त संचालन समिति ने उत्‍तराखंड में हरिद्वार से उत्‍तराखंड की सीमा तक, उत्‍तर प्रदेश में गढ़मुक्‍तेश्‍वर, बिहार में बक्‍सर, हाजीपुर और सोनपुर, झारखंड में साहेबगंज, राजमहल और कन्‍हैया घाट में गंगा के तट पर तथा दिल्‍ली में यमुना पर घाटों और श्मशान स्‍थलों के विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 
ii.इन परियोजनाओं पर 2446 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इन स्‍थानों पर घाटों और श्‍मशान स्‍थलों के विकास से गंगा और यमुना में प्रदूषण में कमी आयेगी। इन सभी परियोजनाओं को केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत कार्यान्वित किया जाएगा और इनका पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठायेगी। 
iii.संचालन समिति ने गंगा के किनारे वन लगाए जाने के बारे में विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट की भी समीक्षा की। इस रिपोर्ट में गंगा के किनारे बड़ी मात्रा में वनों का निर्माण करके नदी में जल प्रवाह को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के सुझाव दिए गए हैं। 
4.वित्तमंत्री जेटली एडीबी सम्मेलन के लिए फ्रैंकफर्ट पहुंचे
i.केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक दिवसीय यात्रा पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट पहुँचे हैं। यह एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर की 49वीं सालाना बैठक है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, मंत्री वैश्विक सुस्ती में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन की चर्चा करेंगे। 
ii.वह विकास के लिए एडीबी के साथ सहयोग पर भी बात करेंगे। इस दौरान जेटली जर्मनी के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय के हैंस जाचिम फचेल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकेशी कुनिबे से भी मिलेंगे। 
iii.वह गुरुवार को भारत लौटने से पहले एशियाई आर्थिक परिदृश्य-2016 विषय पर सीएनबीसी की चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडोनेशिया और पाकिस्तान के वित्त मंत्री तथा एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ भी शामिल होंगे। परिदृश्य में एशिया की विकास दर का अनुमान गत वर्ष घोषित 5.9 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन भारत की विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है।
5.रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश में सैद्धांतिक मंजूरी
i.उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश सरकार से 3,000 मेगावॉट क्षमता के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आधारित बिजली संयंत्र के प्रथम चरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 
ii.कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, 'इस मंजूरी के तहत पहले चरण में 750 मेगावॉट का संयंत्र नारायणगंज जिले में मेघनाघाट पर स्थापित किया जाएगा। यह ढाका से दक्षिण पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है। 
iii.इसी के साथ एक एफएसआरयू टर्मिनल कॉक्स बाजार जिले में महेशखली द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।' रिलायंस पावर 20 लाख टन प्रतिवर्ष की क्षमता का एक तैरता हुआ एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करेगी जिसके साथ एक तैरता हुए भंडारण एवं फिर से गैसीकरण करने वाली इकाई (एफएसआरयू) का भी निर्माण किया जाएगा ताकि ईंधन को जहाजों में लाया जा सके और इस ईंधन से बिजली संयंत्र को चलाया जा सके।
6.पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान
i.पश्चिम बंगाल का कूचबिहार जिला पहली बार मई 2016 में चर्चा में आया| पूर्वी हिमालय के निचले क्षेत्र में स्थित यह जिला उस समय चर्चा में रहा जब इस क्षेत्र के 51 एन्क्लेव को वर्ष 1947 में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान करने का अधिकार दिया गया|
ii.इन एन्क्लेवों में रहने वाले 9000 लोग 5 मई 2016 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| कूचबिहार के 51 जिलों को 31 जुलाई 2015 तक नो मैन्स लैंड के रूप में जाना जाता था| 
iii.इससे पहले इस क्षेत्र पर न तो भारत और न ही बांग्लादेश का अधिकार था| परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के नागरिकों को किसी एक देश के पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं थे| यह परिक्षेत्र 31 जुलाई 2015 को दोनों देशों के बीच औपचारिक रूप से भूमि सीमा समझौता-1974 लागू होने पर देश का भाग बन गये| इस दिन भारत एवं बांग्लादेश के 162 एन्क्लेव हस्तांतरित किये गये|
7.गूगल ने भारतीय मूल के उद्यमी के स्टार्टअप का अधिग्रहण किया
i.तकनीकी क्षेत्र की कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के एक उद्यमी द्वारा शुरू किए गए टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है|
ii.टोरंटो आधारित सिनर्जीस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्यमी वरुण मल्होत्रा ने 2013 में यह स्टार्टअप गूगल ऐप्स की ट्रेनिंग देने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था|
iii.यह अधिग्रहण गूगल द्वारा अपने ग्राहकों को गूगल ऐप्स प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की योजना के तहत किया गया है|
8.किशोर बियानी को भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया
i.फ्यूचर समूह के प्रमुख कार्यकारी किशोर बियानी को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.दोनों कंपनियों के बीच पिछले वर्ष हुए विलय समझौते के बाद बोर्ड पुनर्गठन के तहत यह घोषणा की गई|
iii.इसके अतिरिक्त फ्यूचर समूह के निदेशक राकेश बियानी को भी भारती रिटेल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है| भारती रिटेल का नाम बाद में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रखा जाएगा और इसे शेयर बाजार पर सूचीबद्ध किया जाएगा|
9.रेल मंत्रालय ने रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम लॉन्च किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम (पीएमआईएस) लॉन्च किया है|
ii.भारतीय रेल की बड़ी परियोजनाओं की समुचित निगरानी और प्रबंधन समय की मांग है| पीएमआईएस प्रणाली जारी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारी रखेंगी और इससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी|
iii.नई एप्लीकेशन से परियोजना में विलंब के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर परियोजनाओं के समय से/समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा|
10.एयर मार्शल पीपी खांडेकर वायु सेना मुख्‍यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के पद पर नियुक्त
i.एयर मार्शल पीपी खांडेकर ने वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली  में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है| उन्हें त्रिस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्थारन- एमआईएलआईटी का पहला कमांडेंड और निदेशक होने का गौरव प्राप्त है|
ii.वह एसयू-7, मिग-23 जैसे विमानों को उड़ाने के पर्याप्त अनुभवी है| वह एयरफोर्स स्टेशन हाई ग्राउंड्स और एयरफोर्स स्टेशन कानपुर की कमान संभाल चुके हैं| एमसी मुख्यालय, आईडीएस मुख्यालय तथा वायु सेना मुख्यालय में प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके हैं|
iii.एओएम का पद ग्रहण करने से पहले वे मेंटिनेंस कमांड के मुख्यालय में सीनियर मेंटिनेंस स्टाफ ऑफिसर थे|
11.सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत
i.प्रख्यात सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है| 
ii.प्रो.एस.महेन्द्र देव, प्रो.राहुल मुखर्जी, डॉ. राजीव मेहता और डॉ. मनोज पांडा इस आयोग के अन्य अंशकालिक सदस्य हैं| नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस आयोग के पदेन सदस्य हैं| 
iii.यह आयोग सांख्यिकी से जुड़े समस्त मुद्दों पर एक सलाहकार निकाय है जिसका गठन सरकारी आंकड़ों में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया है|
12.सात भारतीय शटलरों ने रियो के लिए किया क्‍वालिफाई
i.आगामी गुरुवार को जारी होने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग के बाद सात भारतीय शटलरों का रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। यह पहला मौका होगा जब किसी ओलिंपिक में सात भारतीय शटलर खेलते नजर आएंगे।
ii.सिंगल्स स्पर्धाओं के लिए गुरुवार को जारी होने वाली रैंकिंग के शीर्ष 34 पुरुष और शीर्ष 34 महिला खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रियो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल होगा।
iii.रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का यह तीसरा ओलिंपिक होगा। नौवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु रियो में महिला सिंगल्स में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी होंगी।

Wednesday, 11 May 2016

1.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में नयी ट्रेनों का लोकार्पण किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) (74619/74620) और बडगाम-बारामूला डेमू (74617/74618) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया है|
ii.बारामूला-बडगाम-बनिहाल खंड वर्तमान में 13 जोड़े रेल सेवाओं का परिचालन कर रहा है. यानि वर्तमान में 26 एकल सेवाएं परिचालित हैं.
iii.बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला डेमू में पावर कोच -2, ट्रेलर कोच -6 यानि कुल 8 कोच होंगे| पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क परिवहन में बारामूला-बनिहाल के बीच लगभग 6 घंटे लगते हैं|
74619/74620 बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) की औसत गति क्रमशः 51.37 किमी प्रति घंटे / 58.71 किमी प्रति घंटा है|
iv.74617/74618 बडगाम-बारामूला डेमू की औसत गति में क्रमश: 41.55 किलोमीटर / 45 किलोमीटर प्रति घंटे है| यह दूरी अब 02 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी| यात्री इसके लिए रेलवे को मात्र 30 रूपये किराए का भुगतान करेंगे|
2.अमेरिकी नौसेना ने दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया
i.संयुक्त राज्य अमेरिका की नौ सेना ने सैन डियागो में दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया है|
ii.यह स्व–चालित 132 फुट लंबा जहाज छुपे हुए पनडुब्बियों और पानी के भीतर बने खदानों की खोज के लिए 10000 नॉटिकल मील की दूरी तय कर सकता है|
iii.इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि जहाज पर बिना किसी एक भी चालक दल के यह पोत समुद्र में हजारों मील की यात्रा कर सकता है| 
iv.पेंटागन की अनुसंधान शाखा, डिफेंस एडवान्स्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) ने इस जहाज को वर्जिनिया के लीयोडोस (Leidos) के साथ मिल कर बनाया है और यह अमेरिकी नौ सेना के साथ मिलकर परीक्षण करेगा|
3.कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त
i.वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं|
ii.कैबिनेट नियुक्ति समिति ने चंद्रा के नाम को मंजूरी प्रदान की| वे आईपीएस जी एस मलही का स्थान लेंगे|| 
iii.मलही नवम्बर 2012 को ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे, यह पद तभी से रिक्त था| इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा द्वारा अपने-अपने अधिकारी नियुक्त किये जाने का दावा किया गया था|
4.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी नें एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता
i.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी ने एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता है|
ii.सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर कुलकर्णी को उनकी "काउ एंड कंपनी" नामक लघु कथा के लिए यह सम्मान दिया जाएगा|
iii.एक गाय को ढूंढ़ने में जुटे चार लोगों वाली कुलकर्णी की "काउ एंड कंपनी" को एशिया से "अंग्रेजी में अप्रकाशित सर्वश्रेष्ठ लघु कथा" चुना गया है| पुरस्कार स्वरूप उन्हें 2500 पौंड (करीब ढाई लाख रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी|
5.भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार आईसीआईसीआई बैंक बना
i.ब्रिक्स देशो की के.वी. कॉमत की अध्यक्षता वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में एनडीबी का पहला साझेदार बैंक बन गया| इस समझौता का उद्देश्य भारतीय बाजार में बॉन्ड, सह-वित्तपोषण, ट्रेजरी प्रबंधन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं को खंगालना है|
iii.इस एमओयू के जरिये एनडीबी को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बॉन्ड जारी करने की संभावनाओं की तलाश में मदद मिलेगी| इसके अलावा, दोनों बैंक देश में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कार्य करेगी|
iv.इसके अलावा ट्रेजरी जोखिम प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, एकाउंट और कैश मैनेंजमेंट को लेकर भी दोनों बैंक साथ में काम करेंगे| वर्ष 2014 में ब्रिक्स देशों ने इन्फ्रास्टक्चर परियोजनाओं को फंड करने के लिए एनडीबी को स्थापित करने का निर्णय लिया था|
6.रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी
i.प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गयी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई आरंभ किया गया|
ii.सुरेश प्रभु द्वारा तीव्र गति वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कचीगुडा (तेलंगाना) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरंभ किए गए|
iii.वाई-फाई की यह सुविधा रेलवे मंत्रालय द्वारा पीएसयू रेलटेल एवं गूगल के सहयोग से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गयी| इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा की रेलवे मंत्रालय जल्द ही 14 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराएगा एवं इस वर्ष के अंत तक 100 स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई सुविधा दी जाएगी|
7.खगोलविदों ने ट्रेपिस्ट दूरबीन के माध्यम से पृथ्वी जैसे 3 ग्रहों की खोज की
i.ईएसओ ला सिला वेधशाला में ट्रेपिस्ट दूरबीन का उपयोग करके खगोलविदों ने शुक्र और पृथ्वी के आकार और तापमान के जैसे तीन ग्रहों की खोज की है| ये ग्रह पृथ्वी से सिर्फ 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा की तरह परिक्रमा करते देखा गया है|
ii.इस खोज को मई 2016 के नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया| बेल्जियम में लीज विश्वविद्यालय के खगोलविदों के माइकल जिल्लों ने टीम के नेतृत्व में टीम ने ट्रेपिस्ट दूरबीन का इस्तेमाल करके अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा 2MASS J23062928-0502285,की खोज की| दूरबीन को ट्रेपिस्ट-1 के रूप में भी जाना जाता है|
iii.खोज में खगोलविदों ने पाया कि कम चमकने वाला और शांत तारा नियमित अंतराल पर आंशिक रूप से चमक रहा है| साथ ही तारे और पृथ्वी के बीच से गुजर रही अनेकों वस्तुओं को प्रतिबिंबित कर रहा है|
इसके विस्तृत विश्लेषण करने पर पता चला कि तीनों ग्रह उस तारे के चारों ओर मौजूद हैं|
8.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय सहयोग समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर
i.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फरवरी, 2016 में सहमति पत्र पर किए गए हस्‍ताक्षर को पूर्वव्‍यापी स्‍वीकृति प्रदान की गई|
iii.इस सहमति पत्र में प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात तकनीकी विचार विमर्श के बाद, संबंधित सरकारों की सहमति से परस्‍पर सहमत नियम और शर्तों के आधार पर द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के बारे में विचार करेंगे|

9.दिवालिया विधेयक को लोकसभा में पास
i.दिवालिया विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सभी दलों के बीच इस पर सहमति होने के कारण इसके आसानी से पारित होने की उम्मीद है।
ii.इस विधेयक के कानून बनने के बाद दिवालिया आवेदनों को निश्चित समय के भीतर तेजी से निपटाया जा सकेगा। लोकसभा ने इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दी।
iii.यह विधेयक देश की तस्वीर ही बदल देगा और भारत को कारोबार करने में सुगमता वाले देशों के बीच अपना रुतबा बढ़ाने में मदद मिलेगी। फिलहाल ऐसे देशों की विश्व बैंक की सूची में भारत का 130वां स्थान है।

10.भारत जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में चौथे स्थान पर
i.भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत चौथे स्थान पर किया|
ii.इस 29 अप्रैल से पांच मई तक चले टूर्नामेंट में 48 देशों के कुल 585 जूनियर निशानेबाजों ने शिरकत की लेकिन केवल 24 देश ही पदक तालिका तक पहुंच सके, जिसमें इटली सात स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर रहा|
iii.रुस पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक से दूसरे जबकि जर्मनी ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर रहा| भारत के लिये रितुराज सिंह सबसे सफल निशानेबाज रहे जिन्होंने पुरुषों की 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में दो स्वर्ण पदक जीते|
iv.शिवम शुक्ला ने भी पिस्टल स्पर्धा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता| उन्होंने व्यक्तिगत 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में भी जगह बना ली लेकिन पदक जीतने में असफल रहे|

Thursday, 5 May 2016

1.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उजाला स्कीम का उद्घाटन किया
i.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम- उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एईडी (उजाला) का एक समारोह के दौरान भोपाल में शुभारंभ किया है|
ii.इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम की पीएसयू कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है| इस कार्यक्रम के तहत अगले छह माह में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे|
iii. मध्यप्रदेश के लोग 9 वॉट का बल्ब 85 रुपये में खरीद पाएंगे| एक साल के भीतर 9 करोड़ एईडी बल्ब बांटे गए हैं| इससे प्रत्येक साल उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी|
iv.उजाला न सिर्फ उपभोक्तातओं को बिजली बिल कम करने में मदद देगा बल्कि देश में ऊर्ज संरक्षण में भी योगदान करेगा| उजाला कार्यक्रम की निगरानी पारदर्शी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है|
2.हरमीत कौर ढिल्लों अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त
i.भारतीय अमेरिकी सिख महिला हरमीत कौर ढिल्लो को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त किया गया है|  
ii.चंडीगढ़ में जन्मी हरमीत कौर ढिल्लों को हाल ही में बनाई गयी रिपब्लिकन नेशनल कमिटी की महिला समिति का सदस्य बनाया गया| 
iii.इससे पहले वे कैलिफोर्निया जीओपी की उपाध्यक्ष थीं| वे कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं|
3.भारतीय रेलवे ने हरियाणा एवं पंजाब के साथ रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाने हेतु समझौता किया
i.भारतीय रेलवे ने हरियाणा एवं पंजाब के वन विभाग से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाए जायेंगे|
ii.इस समझौता ज्ञापन पर मुख्य अभियंता/पीएंड डी पंकज सक्सेना एवं उत्तर रेलवे की ओर से डॉ अमरिंदर कौर ने हस्ताक्षर किये| इस समझौते का उद्देश्य इस सीज़न में पांच लाख पेड़ लगाना है|
iii.रेलवे ट्रैक के दोनों ओर, रेलवे कार्यों को बिना बाधित किये, पेड़ लगाए जायेंगे| यह पेड़ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाये जायेंगे तथा इस क्षेत्र को संरक्षित वन घोषित नहीं किया जायेगा|
इससे रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को भी रोका जा सकेगा| 
4.भारतीय-अमेरिकन पत्रकार नीला बनर्जी एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार नीला बनर्जी को एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित किया है|
ii.उन्हें यह पुरस्कार व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क समारोह के दौरान वाशिंगटन में दिया गया|
iii.नीला बनर्जी और ‘इनसाइड क्लाइमेट न्यूज’ के उनके सहयोगियों जॉन कशमैन जूनियर, डेविड हासेमयर और लीजा सांग को प्रतिष्ठित ‘एडगार ए पो’ पुरस्कार से नवाजा गया| व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के पत्रकारिता कार्य को सम्मानित किया जाता है|
5.स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण
i.भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण किया है| इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई (एमडीएल) में बनाया गया है एवं यह पूर्ण रूप से स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है|
ii.अपनी पहली समुद्री परीक्षण के दौरान पनडुब्बी ‘कलवरी’ मुंबई तट से दूर अपनी संचालक शक्ति (प्रोपल्शन) के जरिए करीब 1000 घंटे तक समुद्र में तैरती रही| इस दौरान प्रोपल्शन प्रणाली, सहायक उपकरण एवं प्रणालियों, नेवीगेशन सहायता, संचार उपकरण और स्टीयरिंग गियर के कई प्रारंभिक परीक्षण किए गए|
iii.‘कलवरी’ पनडुब्बियों के इस नए वर्ग के लिए विभिन्न मानक संचालन प्रक्रिया भी रक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई हैं|
6.मोदी ने वाराणसी में देश की पहली सोलर उर्जा चालित नाव आयोजित की 
i.पहली बार ऐसा हुआ जब कोई प्रधानमंत्री मांझियों के बीच पहुंचे। अस्सी घाट पर ई बोट वितरण कार्यक्रम से मांझी बेहद उत्साहित हैं। अरसे से उपेक्षित यहां के मल्लाहों की 40 हजार की आबादी में एक नई आस जगी है। 
ii.नौका संचालन से जुड़े सभी मल्लाहों को ई बोट उपलब्ध हो जाए तो इससे न सिर्फ उनकी आजीविका का आधार मजबूत होगा बल्कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर पाएंगे। ई बोट से गंगा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। काशी में करीब पांच हजार नाविक हैं।  
iii.वाराणसी जिले में सूजाबाद और डोमरी में मांझियों की सबसे बड़ी बस्ती है। इसके अलावा राजघाट, सरायमोहाना, गायघाट, मणिकर्णिका घाट और जैन घाट पर भी माझियों की छोटी-छोटी बस्तियां हैं। ये सभी परिवार जीवन यापन के लिए गंगा पर आश्रित हैं। इनमें करीब पांच हजार से अधिक परिवारों की आजीविका का आधार नौका संचालन है। 
7.प्रधानमंत्री ने बलिया में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत की 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत की। इस योजना से 5 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा। 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन (एलपीजी) वितरित किए जाएंगे ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके।
ii.पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं। पीएम ने कहा, 'मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरूरी है। मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं। 
iii.प्रधानमंत्री ने पूरे देश में आज से लागू हुई 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ी कोई योजना नहीं हो सकती, जो पांच करोड़ परिवारों को छूती हो। हमने पेट्रोलियम सेक्टर को गरीबों के लिये बना दिया है, जो पहले कभी नहीं बना था। मोदी ने इस मौके पर 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की।
8.सऊदी अरब में खुला पहला महिला बिजनेस पार्क
i.आइटी कंपनी विप्रो ने सऊदी अरम्को और प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी के साथ आज सऊदी अरब का पहला ‘वूमन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी पार्क (डब्ल्यूबीपी)’ का शुभारंभ किया है। इससे 2025 तक 21,000 नौकरियों के अवसर आने की उम्मीद है। 
ii.दुनिया के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी पीएनयू और विप्रो अरबिया का संयुक्’ उपक्रम ‘डब्ल्यूबीपी’ है। रियाध में पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के साथ 21,000 सऊदी महिलाओं के रोजगार व प्रशिक्षण के लिए जेवी जिम्मेवार होगा। 
iii.2013 में विप्रो के प्रतियोगी टीसीएस ने रियाध में महिलाओं के लिए पहला बिजनेस प्रोसेस सर्विस शुरू किया जहां 1000 महिलाएं काम करती हैं और इनमें से 85 फीसद सऊदी राष्ट्र की हैं। विप्रो के इस वूमन बिजनेस पार्क का उद्देश्य 2025 तक 21,000 नौकरियों के अवसर प्रदान करना है। इस देश में 60 प्रतिशत महिलाएं यूनवर्सिटी ग्रेजुएट हैं लेकिन 15 फीसद से भी कम नौकरियों में हैं।
9.भारत और न्यूजीलैंड ने वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और न्यूजीलैंड ने दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते से दोनों देशो के बीच व्यापार और पीपुल-टू-पीपुल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा|
ii.इस समझौते पर भारत की ओर से कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव बालियान और न्यूजीलैंड की ओर से परिवहन मंत्री सायमन ब्रिजेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए|
iii.यह समझौता 1944 के कन्वेंशन ऑफ़ इंटरनेशनल सिविल एविएशन के तहत किया गया| भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन तेजी से बढ़ा है. न्यूजीलैंड में करीबन 1 लाख 75 हजार लोग भारतीय मूल के है जिनमें से लगभग 15 हजार भारतीय छात्र हैं|
10.बिटकॉइन निर्माता क्रेग राइट ने अपनी पहचान सार्जनिक की 
i.एक ऑस्ट्रेलियाई आंत्रप्रेन्योर ने दावा किया कि डिजिटल कैश सिस्टम बिटकॉइन को उसी ने बनाया था। इस डिजिटल करेंसी को बनाने वाले के बारे में कई वर्षों से अटकलें लगाई जा रही थीं। 45 साल के क्रेग राइट ने तीन मीडिया ऑर्गनाइजेशंस बीबीसी, द इकनॉमिस्ट और जीक्यू के सामने अपनी पहचान का खुलासा किया। 
ii.राइट ने कहा कि वही सातोशी नाकामोतो हैं। उन्होंने कहा कि इसी नाम से उन्होंने 2009 में यह करेंसी लॉन्च की थी। इससे पहले इन तीनों मीडिया ऑर्गनाइजेशंस ने जब दिसंबर में उनकी पहचान उजागर की थी, तो राइट ने कोई कमेंट नहीं किया था। एक बयान में उन्होंने कहा कि वह अपनी पहचान का खुलासा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 'मुझे अपने काम से बेहद लगाव है। मैं बिटकॉइन के बारे में किसी भी तरह की नकारात्मक धारणा या डर को खत्म करना चाहता हूं।'
iii.उन्होंने कहा, 'बिटकॉइन के भविष्य को प्रभावित करने के लिए जिस तरह की गलत बातें की जा रही हैं, उन्हें मैं स्वीकार नहीं कर सकता हूं।' राइट के दावे का समर्थन जान मैटोनिस ने किया। मैटोनिस बिटकॉइन फाउंडेशन के फाउंडिंग डायरेक्टर्स में शामिल हैं। मैटोनिस ने कहा, 'मुझे तीन पहलुओं पर संबंधित डेटा की समीक्षा का अवसर मिला है। ये तीन पहलू हैं- क्रिप्टोग्राफिक, सोशल और टेक्निकल।'
11.रिलायंस ने हासिल किए रक्षा क्षेत्र में 15 नए लाइसेंस
i.रिलायंस डिफेंस को लगातार आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जानकारी पेश करते हुए आपको यह भी बता रिलायंस डिफेन्स हाल ही में निजी क्षेत्र की ऐसी उभरती हुई कम्पनी के रूप में देखा जा रहा है जोकि 25 औद्योगिक लाइसेंस रखती है और इस संख्या को रक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक परमिट संख्या बताया जा रहा है। 
ii.साथ ही जानकरी में आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि कम्पनी को ये लाइसेंस भारी हथियार, सशस्त्र वाहन, गोला-बारूद, इलेक्‍ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, यूएवी तथा निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली जैसे विभिन्न प्रकार के उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरण बनाने के लिए मिले है।
iii.इसके अलावा यह भी बता दे कि कम्पनी के पास पहले से ही 10 लाइसेंस मौजूद थे। मामले में बताते हुए सूत्रों का यह कहना है कि इस 15 लाइसेंस में 10 जमीनी प्रणाली, 3 नौसेना से जुड़ी प्रणाली और 2 नई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है।
12.अजय मित्‍तल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संभाला सचिव पद का कार्यभार
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय मित्‍तल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला। यह कार्यभार उन्होंने सुनील अरोड़ा के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्‍त होने पर संभाला है।
ii.नियुक्ति से पहले अजय मित्‍तल शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार के अपर मुख्‍य सचिव थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के शिमला में सूचना और सार्वजनिक संबंध, वित्त, सतर्कता, समन्वय और लोक शिकायत सहित विभिन्न विभागों में अपर मुख्य सचिव के तौर पर सेवा दी। 
iii.वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। मित्तल कानून और अर्थशास्त्र में स्नातक और ग्रामीण विकास में स्‍नातकोत्‍तर हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू के ज्ञाता हैं।
13.नाबार्ड और जर्मन सरकार के मध्य सहयोग
i.नाबार्ड ने ‘खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा संरक्षण और पुनर्वास’ पर एक विशेष कार्यक्रम के लिए जर्मन सरकार के साथ सहयोग किया है।
ii.इस सहयोग के तहत नाबार्ड दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग ले रहा है- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के लिए निम्नीकृत भूमि का मृदा संरक्षण और पुनर्वास करना।
iii.पांच राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान) में निम्नीकृत मिट्टी के पुनर्वास और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए वाटरशेड विकास का उन्नयन करना।
iv.यह कार्यक्रम जर्मन सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा पर हाल ही में शुरू किए गए ‘वन वर्ल्ड,नो हंगर’ (One World, No Hunger) नामक एक विशेष पहल का हिस्सा है।
14.निको रोसबर्ग ने रशियन ग्रां प्री फार्मूला1 रेस जीती
i.फार्मूला एफ1 ड्राईवर निको रोसबर्ग ने रशियन ग्रां प्री फार्मूला एफ1 रेस जीती| सोचि में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने लुईस हैमिलटन को पीछे छोड़ते हुए लगातार सातवीं बार यह रेस जीती है| 
ii.इस जीत के साथ निको रोसबर्ग ने माइकल शुमाकर द्वारा जीती गयी सात लगातार रेसों की बराबरी की| उनसे अधिक सेबेस्टियन वेटल ही रिकॉर्ड होल्डर हैं जिन्होंने वर्ष 2013 तक नौ रेस जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था|
iii.यह उनके करियर की 18वीं जीत है जबकि सोचि में उनके द्वारा जीती गयी पहली रेस थी, उनसे पहले उनकी टीम के हैमिलटन ने 2014 एवं 2015 में यहां रेस जीती|
15.विजेंदर सिंह ने लगातार 5वीं प्रोफेशनल बाउट जीती
i.भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी करियर की लगातार पांचवीं प्रोफेशनल बाउट जीती। शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में विजेंदर ने फ्रांस के मैटिओज़ रोयर को कॉनआउट के जरिए हराया।
ii.बाउट की शुरुआत होते ही विजेंदर ने अपने विरोधी पर हमले शुरु कर दिए और पकड़ बना ली। विजेंदर के प्रतिद्वंदी मैटिओज़ रोयर शुुरुआत से ही डिफैंसिव मोड में नजर आए। दूसरे राउंड में भी विजेंदर ने रोयर पर मुक्कों की बरसात जारी रखी। रोयर ने मैच में वापिस आने की पूरी कोशिश की लेकिन विजेंदर कुछ और ही इरादा बनाकर आए थे।
iii.चौथे और पांचवें राउंड में विजेंदर ने अपने विरोधी पर कई शानदार वार किए। जिसकी वजह से रोयर की आंख में चोट आई। छठें राउंड में बाउट के दौरान डॉक्टर बीच में आ गए और विजेंदर ने मैच जीत लिया।
16.भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते
i.भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं| 
ii.भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन दोनों स्पर्धाओं में टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता|
iii.इसके अतिरिक्त पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रितुराज सिंह ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी हासिल किया| गायत्री नित्यानंदम ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक जीता| रितुराज सिंह (569), शिवम शुक्ला (550) और अर्जुन दास (542) की टीम ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कुल 1661 स्कोर बनाकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया| फ्रांस के खिलाड़ियों ने रजत और ऑस्ट्रेलिया ने कांस्य पदक जीता|
17.तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने एक रजत, दो कांस्य पदक जीता
i.भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम ने चीन के शंघाई में युआनशेन स्टेडियम में तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीता है| इसके अलावा भारत की पुरुष टीम और मिश्रित युगल टीम ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया|
ii.दीपिका कुमारी, बोमबाल्या देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की तिकड़ी ने फाइनल में लचर प्रदर्शन किया जिससे उसे रिकर्व टीम फाइनल में अपने से कम रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी|
iii.चीनी ताइपे की टीम में या टिन टेन, चियेन यिंग ली और शीह चिया शामिल थे| दीपिका और अतनु की मिश्रित जोड़ी ने इसके बाद कांस्य पदक के करीबी मुकाबले में कोरिया की अनुभवी जोड़ी को 5-4 से हराकर भारत को एक और पदक दिलाया|

SBI PO 2016: Notification Out..!!

SBI PO 2016: Notification Out..!!

प्रिय पाठकों,
State Bank of India ने Probationary Officers (POs) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है| चयनित उम्मीदवार को भारत में कहीं पर भी नियुक्त किया जा सकता है|

योग्य उम्मीदवार जो भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के इक्छुक हैं वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण करें| परीक्षा दो चरणों में की जाएगी एक प्रेलिमनरी और मेन| प्रेलिमनरी परीक्षा में उत्तीर हुए उम्मीदवार अगले चरण में जाएंगे| और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अंतिम समूह चर्चा एंव साक्षात्कार के लिए जाएंगे| 

Tentative Schedule:
  • Online registration including edit/modification of application  by candidates - 04-05-2016 to 24-05-2016
  • Payment of Application Fees/Intimation Charges - 04-05-2016 to 24-05-2016
  • Download of call letters for Online Preliminary Examination - 14-06-2016 onwards
  • Online Examination – Preliminary - 2nd, 3rd, 9th & 10 July 2016 
  • Result of Online Exam – Preliminary - 18-07-2016
  • Download of Call Letter for Online Main Exam - 21-07-2016 onwards
  • Conduct of Online Examination – Main - 31st July 2016
  • Declaration of Result – Main - 16th August 2016
  • Download Call Letter for Interview - 22nd August 2016
  • Conduct of Group Discussion & Interview - 1st September 2016
  • Declaration of Final Result - 30th September 2016



Monday, 2 May 2016

1.नागालैंड की राजधानी कोहिमा बना स्मोक फ्री शहर 
i.नगालैन्ड की राजधानी कोहिमा देश का पहला धूम्रपान-मुक्त शहर बन गया है। कल यानि 29 अप्रैल को इस खूबसूरत शहर को प्रशासन ने धूम्रपान-मुक्त घोषित कर दिया।
ii.यहां के 22 शिक्षण संस्थान और स्कूली छात्रों की मदद से धूम्रपान के खिलाफ एक अभियान छेड़ा गया था, जिसे बेहतर प्रतिसाद मिला। यही नहीं, इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट टोबैको कन्ट्रोल सेल (DTCC) तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
iii.शहर के उपायुक्त रोविलसू मोर ने कोहिमा को स्मोक-फ्री सिटी घोषित करते हुए कहा कि वह कुछ ऐसे दिशा-निर्देश जारी करने जा रहे हैं, जिससे यह शहर जल्दी ही पूरी तरह तम्बाकू मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को पूरी तरह तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे इसका बेहतर परिणाम मिल सके।
iv.नगालैन्ड के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. होटोखु चिशी के मुताबिक, धूम्रपान करने के मामले में नगालैन्ड का स्थान देश में दूसरा है। 
2.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू कीं
i.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 पाइप्ड पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शुरू कीं हैं|
ii.मुख्य मंत्री ने ये भी वादा किया की वे 2017 तक हर एक ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएँगे| इस परियोजना की शुरुवात उत्कल गौरब मधुसुदन दस की बरसी के उपलक्ष के दौरान की गयी| दस ओडिशा के पहले स्नातक और अधिवक्ता थे.
iii.यह राज्य के 107 गावों में रहने वाले 172000 ग्रामवासियों को लाभकारी होगा और इस परियोजना पर 72 करोड़ रूपए की लागत आएगा|
3.गुजरात में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा
i.गुजरात सरकार ने सरकारी नौकरियों/सेवाओं में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने की 29 अप्रैल 2016 को घोषणा की|
ii.इसके तहत गुजरात सरकार ने सामान्य वर्ग में पाटीदारों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है| इस आरक्षण के लिए 1 मई 2016 को अधिसूचना जारी की जाएगी| iii.इस घोषणा के अनुसार छह लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार आरक्षण के पात्र होंगे|
4.भारत और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच कृषि और स्‍वास्‍थ्‍य सहित चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर
i.भारत और पापुआ न्‍यू गिनी ने आपसी संबंधों को और मज़बूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये हैं। पापुआ न्‍यू गिनी की यात्रा पर गये राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और वहां के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील की उपस्थिति में इन पर हस्‍ताक्षर किये गये। 
ii.समझौते के अनुसार भारत ने बुनियादी ढांचा और परिवहन क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए पापुआ न्‍यू गिनी को दस करोड़ डॉलर ऋण देने की पेशकश की है। श्री प्रणब मुखर्जी ने क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास में सहायता की प्रतिबद्धता दोहराई। भारत सूचना प्रौद्योगिकी केन्‍द्र बनाने में भी मदद करेगा। कृषि क्षेत्र में शोध और प्रशिक्षण पर भी समझौता हुआ है। 
iii.इसके बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत और पापुआ न्‍यू गिनी के व्‍यापारिक संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्‍व भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की ओर देख रहा है। 
5.एन.के. सिंह को मिला जापान का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड
i.नौकरशाह से राजनीति में आए एनके सिंह को पिछले कुछ दशकों में भारत-जापान आर्थिक संबंधों को प्रगाढ करने में उनके योगदान के लिए जापान के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
ii.सिंह को यह प्रतिष्ठित ‘दि आर्डर आफ दि राइजिंग सन, गोल्ड और सिल्वर स्टार’ सम्मान 10 मई को जापान के तोक्यो में इंपीरियल पैलेस में प्रधानमंत्री शिंजो एबे द्वारा प्रदान किया जाएगा।
iii.इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए जापान की सरकार ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारत-जापान आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में सिंह की ‘सक्रिय भूमिका’ को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
6.एस.के. भगत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेलवे बोर्ड के महानिदेशक नियुक्त 
i.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.के. भगत को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेलवे बोर्ड का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है।
ii.वे उत्तराखंड कैडर के वर्ष 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
iii.उनके नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति अर्थात 30 जून, 2017 तक अथवा अगले आदेश तक इनमें से जो भी पहले हो, प्रभावी मानी जाएगी। इससे पूर्व वह सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक थे।
7.सुधा ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, ललिता ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
i.ललिता बाबर ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 3000 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। 
ii.फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स की इसी स्पर्धा में कल दूसरे स्थान पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की धाविका सुधा सिंह ने ओलंपिक टिकट हासिल कर लिया। ललिता पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
ii.3000 मीटर बाधा दौड़ और मैराथन स्पर्धा में ओलंपिक टिकट हासिल कर चुकीं महाराष्ट्र की ललिता ने 9.27.09 का समय निकाला। सुधा ने रेस खत्म करने के लिए 9.31.86 का समय लिया। जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क 9.45.00 से कम था।
8.बिंद्रा रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसेडर
i.अभिनेता सलमान ख़ान के बाद अब भारत के मशहूर निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा भी रियो ओलिंपिक खेलों के गुडविल एंबेसेडर होंगे|
ii.उन्होंने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ की इस पेशकश को स्वीकार लिया है|
iii.ओलंपिक में निजी तौर पर स्वर्ण पदक पाने वाले इकलौते भारतीय अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे आईओए के अध्यक्ष और महासचिव का एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने मुझे गुडविल एंबेसेडर बनने के लिए आमंत्रित किया था| मैं उनकी इस पेशकश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा.''
iv.सलमान ख़ान को रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसेडर बनाने पर खेल जगत के कई दिग्गजों ने नाराज़गी जताई थी वहीं बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग सलमान के समर्थन में खड़े हो गए थे|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...