Monday, 14 August 2017

1.Galvanize (verb)/प्रेरित करना
Meaning: shock or excite (someone) into taking action.
synonyms: jolt, shock, startle, impel, stir, spur, prod, urge, motivate, stimulate, electrify, excite, rouse, arouse, awaken, invigorate, fire, fuel, animate, vitalize, energize, exhilarate.
Example: Prime Minister Narendra Modi was in Europe last week to galvanise India’s ties with key European powers as well as to keep the momentum of his past visit to Europe going. 

2.Embolden (verb)/निर्भीक बनाना
Meaning: give (someone) the courage or confidence to do something.
synonyms: give courage, make brave/braver, encourage, hearten, strengthen, fortify
Example: Emboldened by  President Donald Trump’s open embrace and anti-Iran agenda, the kingdom could be making a renewed attempt to rally Sunni countries under its leadership against Tehran. Qatar has historically played off both sides of the Saudi-Iran rivalry.
3.Outburst (noun)/ विस्फोट
Meaning: a sudden release of strong emotion.
a sudden occurrence of a particular activity.
synonyms: eruption, explosion, burst, outbreak, flare-up, blow-up, blaze, attack, fit, spasm, paroxysm, access, rush, gale, flood, storm, hurricane, torrent, outpouring.
Example: Even as it joined the occasional GCC outbursts against Tehran, it maintained sound economic and diplomatic ties. Qatar’s ruler Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani, who had a phone conversation with Iran’s President Hassan Rouhani last week, is reportedly critical of the Saudi-led efforts to drive up an anti-Iran agenda. 
4.Titular (adjective)/ नाममात्र का
Meaning: holding or constituting a purely formal position or title without any real authority.
synonyms: nominal, in title/name only, formal, official, ceremonial.
Example: President Pranab Mukherjee’s term ends soon. Given that the President has only a formal, titular role, is it better to look for a candidate outside the realm of active politics? Is opening up the position for writers, artists, public intellectuals and so on more desirable?
5.Unprecedented (adjective)/अभूतपूर्व
Meaning: never done or known before.
synonyms: unparalleled, unequalled, unmatched, unrivalled, without parallel.
Example: In 2014, Saudi Arabia, the UAE and Bahrain had temporarily withdrawn their ambassadors from Qatar over this. But a suspension of diplomatic ties as well as air and sea travel to and from Qatar is unprecedented.
6.Unabashed (adjective)/अडिग
Meaning: not embarrassed, disconcerted, or ashamed.
synonyms: unashamed, shameless, unembarrassed, brazen, audacious, barefaced, blatant, flagrant, bold, confident, immodest, unblushing, unrepentant, undaunted.
Example: The focus of the visit was clearly on boosting trade and economic ties with Europe. Mr. Modi’s unabashed selling of India as an investment destination is the most striking aspect of his outreach to the West. 
7.Retrenchment (noun)/ छटनी
Meaning: the reduction of costs or spending in response to economic difficulty.
Example: This is also a time when Europe is concerned about its own future under the onslaught of 
Britain’s impending exit from the European Union and America’s flirtation with retrenchment under President Donald Trump. 
8.Pragmatism (noun)/व्यवहारवाद
Meaning: a pragmatic attitude or policy.
Example: Mr. Modi’s outreach, sustained over the last three years, has injected much-needed pragmatism in a relationship which was adrift for quite some time. Now the proverbial ball is in Europe’s court.
9.Hilarious (adjective)/ प्रफुल्ल
Meaning: extremely amusing.
synonyms: very funny, extremely amusing, hysterically funny, hysterical, uproarious, 
Example: It is generating so much heat and so little light. It may be useful to refer to a hilarious story in R.K. Narayan’s book My Dateless Diary in which he refers to a young orthodox Indian,  a Gandhian,  who goes for study to the U.S.  and finds himself in a situation where he has to take to beef-eating.
10.Seditious (adjective)/ विद्रोहात्मक
Meaning: inciting or causing people to rebel against the authority of a state or monarch.
Example: A ban on slaughter, if carried to its logical extent, will be dangerous and create a state within a state. It will not only be undemocratic but also seditious. The Constitution calls for a more tolerant and pluralistic approach.
Directions (1-15): In the following questions, out of the four alternatives choose the one which can be substituted for the given words/sentences.

Q1. One who has great love for his country.
(a) patriot
(b) marshal
(c) politician
(d) serenity

Q2. A small shop that sells fashionable clothes, cosmetics, etc.
(a) boutique
(b) shop
(c) garments
(d) artillery

Q3. One who looks at the dark side of things.
(a) optimist
(b) pessimist
(c) bleak
(d) anarchist

Q4. One who loves and collects postage stamps.
(a) bibliophilist
(b) patriot
(c) philatelist
(d) pessimist

Q5. One who is honorably discharged from service.
(a) retired
(b) emeritus
(c) official
(d) amateur

Q6. One who makes a special study of animals or plants.
(a) scientist
(b) naturalist
(c) cosmopolitan
(d) specialist

Q7. One who takes an active part in politics.
(a) activist
(b) politician
(c) minister
(d) supporter

Q8. One who studies insect life.
(a) naturalist
(b) entomologist
(c) cardiologist
(d) activist

Q9. One who is divorced.
(a) divorcee
(b) widow
(c) widower
(d) prudent

Q10. Person who is skilled in horsemanship.
(a) cavalier
(b) counsellor
(c) founder
(d) architect

Q11. Person who maliciously sets fires to buildings or other property.
(a) incendiary
(b) hypocrite
(c) protector
(d) saviour

Q12. One who is in charge of a museum or art gallery.
(a) cynic
(b) pauper
(c) curator
(d) chauvinist

Q13. Place where bees are kept.
(a) hive
(b) apiary
(c) graveyard
(d) cemetery

Q14. Place where birds are kept.
(a) apiary
(b) aviary
(c) depository
(d) venue

Q15. Pertaining to a period prior to recorded history.
(a) prehistoric
(b) historical
(c) historic
(d) histrionic

Solutions 
S1. Ans.(a) 
Sol. A patriot is someone who feels a strong support for their country.
S2. Ans.(a) 
Sol. boutique-a small shop selling fashionable clothes or accessories.
S3. Ans.(b) 
Sol. pessimist-someone who feels that bad things are more likely to happen than good things
S4. Ans.(c) 
Sol. philatelist- a philatelist is literally a person who "loves stamps
S5. Ans.(b) 
Sol. emeritus-(of the former holder of an office, especially a university professor) having retired but allowed to retain their title as an honour.
S6. Ans.(b) 
Sol. naturalist-One versed in natural history, especially in zoology or botany.
S7. Ans.(b) 
Sol. politician-a person who is professionally involved in politics, especially as a holder of an elected office.
S8. Ans.(b) 
Sol. Entomology is the study of insects,
S9. Ans.(a) 
Sol. divorcee-a divorced person.
S10. Ans.(a) 
Sol.  cavalier- a gentleman trained in arms and horsemanship
S11. Ans.(a) 
Sol.  incendiary-a person who starts fires.
S12. Ans.(c) 
Sol.  curator-a keeper or custodian of a museum or other collection.
S13. Ans.(b) 
Sol.  apiary-a place where bees are kept; a collection of beehives.
S14. Ans.(b) 
Sol.  aviary-a large cage, building, or enclosure for keeping birds in.
S15. Ans.(a) 
Sol.  prehistoric-relating to or denoting the period before written records.

Sunday, 13 August 2017

1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है? – राज्य सरकार पर
2. राज्य में 'राष्ट्रपति शासन' से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है? – राज्य के राज्यपाल के
3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है? – अनुच्छेद 356
4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? – भारत का उपराष्ट्रपति
5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है? – राज्यपाल
6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है? – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर
7. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है? – राष्ट्रपति
8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है? – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
9. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है? – संसद सत्र शुरू होने पर
10. कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है? – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना
11. राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे? – अधिकतम छ: महीने की अवधि तक
12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था? – 26 नवम्बर, 1949
13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है? – हम भारत के लोग अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अपनाते हैं, अधिनियमित करते हैं और इसे स्वयं को प्रदान करते हैं
14. बिक्री कर कौन लगाता है? – राज्य सरकार
15. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है? – राष्ट्रपति
16. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके लिए उत्तरदायी होती है? – लोकसभा
17. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? – लोकसभा अध्यक्ष
18. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है? – 30 वर्ष
19. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किसको मान्यता दी जाती है? – यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है? अनुच्छेद 368
21. भारत में सर्वोच्च नायालय के जजों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है? – 65 वर्ष
22. संविधान का अनुच्छेद-370 किस राज्य पर लागू होता है? – जम्मू-कश्मीर
23. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 प्रदान करता है– 6 स्वतन्त्रता
24. राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में होते हैं– संसद तथा राज्य विधान मण्डल के चयनित सदस्य
25. राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह देता है? – प्रधानमंत्री की
26. अवित्तीय विधेयक को राष्ट्रपति कितनी बार लौटा सकता है? – एक बार
27. संविधान के उद्देशिका में क्या वर्णित है? – समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
28. किस संवैधानिक संशोधन बिल द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी? – 61वाँ
29. संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है? – सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित हो
30. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है? – अकेली संसद द्वारा
31. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है? – 85
32. भारत का ​संविधान कितने वर्ष को लागू हुआ था? – 26 जनवरी, 1950
33. भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का क्या उद्देश्य है? – सामाजिक और आर्थिक लोकतन्त्र
34. रौलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया? – 1919 में
35. किस अधिनियम द्वारा भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचक मण्डल लागू किया गया? – 1909 ई. में
36. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं? – राष्ट्रपति
37. गोवा राज्य का निर्माण किस संविधान संशोधन के द्वारा हुआ था? – 56वाँ
38. आर्थिक प्रतिवर्ष सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है? – वित्त मन्त्रालय
39. वह राज्य जो लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है, वह कौन सा है? – महाराष्ट्र
40. वह निर्वाचक मण्डल जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है, वह कौन है? – लोकसभा व राज्यसभा
41. फाइनेन्स कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
42. कौन-सा कर केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है? – भू-राजस्व
43. लोकसभा व राजयसभा की संयुक्त बैठक कब होती है? – संसद सत्र शुरू होने पर
44. भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा भाग किससे प्राप्त होता है? – तृतीय सेक्टर
45. संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ् बैठने पर क्या होता है? – एक बिल जिस पर दोनों सदन राजी नहीं हो
46. भारत के संविधान में भारत का दूसरा नाम क्या है? – इण्डिया
47. संविधान हिन्द में कितने किस्म की इमरजेन्सियों की शाखाएँ मौजूद हैं? – तीन
48. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे? – विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक
49. भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है? – तीन
50. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को लागू करने का अधिकार किसको होता है? – सर्वोच्च न्यायालय
भारत के राज्यों के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों की नवीनतम सूची इस प्रकार है  –
राज्य मुख्‍यमंत्री राज्यपाल
आंध्र प्रदेश नारा चंद्रबाबू नायडू ई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन
अरूणाचल प्रदेश तकाम पारियो ज्योति प्रसाद रखोवा
असम सर्बानंद सोनोवाल बनवारी लाल पुरोहित
बिहार नीतीश कुमार केशरी नाथ त्रिपाठी (अतिरिक्त प्रभार)
छत्‍तीसगढ़ डॉ. रमन सिंह बलरामजी दास टंडन
दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) अरविंद केजरीवाल अनिल बैजल (उपराज्यपाल)
गोवा मनोहर परिकर श्रीमती मृदुला सिन्हा
गुजरात विजय रूपानी ओम प्रकाश कोहली
हरियाणा मनोहर लाल खट्टर प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी
हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह आचार्य देवव्रत
जम्‍मू और कश्‍मीर महबूबा मुफ़्ती एन. एन. वोहरा
झारखंड रघुबर दास द्रौपदी मुर्मु
कर्नाटक सिद्धारमैया वाजूभाई रूदाभाई वाला
केरलपिनराई विजयन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पलनिस्वामी सदाशिवम
मध्‍य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान ओम प्रकाश कोहली (अतिरिक्त प्रभार)
महाराष्‍ट्र देवेंद्र फडणवीस चेन्नमनेनी विद्यासागर राव
मणिपुर बीरेन सिंह नजमा हेपतुल्ला
मेघालय डॉ. मुकुल संगमा बनवारी लाल पुरोहित (अतिरिक्त प्रभार)
मिज़ोरम पू लल्थनवाला लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) निर्भय शर्मा
नागालैंड टी आर जेलियांग पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
ओडिशा नवीन पटनायक एस.सी.जमीर
पुडुचेरी (यू.टी) एन रंगासामी किरन बेदी (उपराज्यपाल)
पंजाब कैप्टन अमरिंदर वीपी सिंह बदनोर
राजस्‍थान श्रीमती वसुंधरा राजे कल्याण सिंह
सिक्किम पवन चमलिंग श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
तमिलनाडुई. के. पलानीसामी सी. विद्यासागर राव
तेलंगाना के. चंद्रशेखर राव ई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन (अतिरिक्त प्रभार)
त्रिपुरा मानिक सरकार तथागत राय
उत्‍तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ राम नाईक
उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत कृष्ण कान्त पॉल
पश्चिमी बंगाल सुश्री ममता बनर्जी केशरी नाथ त्रिपाठी
Q1.थर्म की इकाई है:
(a)उर्जा 
(b)ऊष्मा 
(c)प्रकाश 
(d)दूरी
S1. Ans.(b)


Q2.हम एक मिट्टी वाली सड़क पर किसके कारण फिसल जाते हैं?
(a)गुरुत्वाकर्षण बल
(b)सापेक्ष वेग
(c)घर्षण की कमी
(d)अधिक घर्षण 
S2. Ans.(c)
Q3.वसा को क्रीम सेपरेटर में दूध से अलग किसके कारण किया जा सकता है?
(a)एकजुट बल
(b)गुरुत्वाकर्षण बल
(c)केन्द्राभिमुख बल
(d)अभिकेन्द्रीय बल

S3. Ans.(d)
Q4.यदि असमान द्रव्यमान के दो पत्थरों को समान वेग के साथ खड़े रूप से फेंका जाए तो निम्न में से क्या होगा?
(a)भारी द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक पहुंच जाएगा.
(b)हल्का द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक पहुंच जाएगा.
(c)दोनों एक ही ऊंचाई तक पहुंचेंगे. 
(d)इनमें से कोई भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकता है.

S4. Ans.(c)
Q5.यदि कण का वेग-समय ग्राफ़ को y = mt + c द्वारा दर्शाया जाता है, तो कण किसके साथ बढ़ रहा है?
(a)निरंतर गति
(b)निरंतर वेग
(c)निरंतर त्वरण
(d)भिन्न त्वरण

S5. Ans.(c)
Q6.किसी व्यक्ति को तेजी से घुमने वाली एक गोल मेज की (कोणीय) गति को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?
(a)अपने हाथों को एक साथ लाओ
(b)अपने हाथ बढ़ाएं
(c)अपने हाथ बाहर फैलाएं
(d)हाथों को उठा का नीचे बैठ जाएँ 

S6. Ans.(c)
Q7.एक फोटो-इलेक्ट्रिक सेल रूपांतरित होता है:
(a)विद्युत ऊर्जा के लिए यांत्रिक ऊर्जा
(b)यांत्रिक ऊर्जा में उष्म ऊर्जा
(c)रासायनिक ऊर्जा के लिए प्रकाश ऊर्जा
(d) विद्युत ऊर्जा के लिए हल्की ऊर्जा

S7. Ans.(d)
Q8.सूर्योदय और सूर्यास्त में वातावरण में लाली की वजह होती है:
(a)प्रकाश का अपवर्तन
(b)प्रकाश का प्रतिबिंब
(c)प्रकाश का फैलाव
(d)प्रकाश का बिखरना

S8. Ans.(d)
Q9.हम हमेशा चाँद का एक ही चेहरा देखते हैं, क्योंकि
(a)यह पृथ्वी से छोटा है.
(b)यह पृथ्वी के विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमती है.
(c)यह पृथ्वी के चारों ओर क्रांति के लिए समान समय लेता है और अपनी धुरी पर चक्कर लगाता है.
(d)यह सूर्य के चारों ओर धरती के समान गति से घूमता है.

S9. Ans.(c)
Q10.उच्च ऊंचाई पर उबलते पानी की बिंदु किसके कारण घटती है?
(a)कम तापमान
(b)निम्न वायुमंडलीय दबाव
(c)उच्च तापमान
(d) उच्च वायुमंडलीय दबाव



S10. Ans.(b)
Q11.अगर क्रीम को दूध से हटा दिया जाता है, तो उसका घनत्व:
(a)बढ़ जाता है.
(b)घट जाता है.
(c)एक ही रहता है.
(d)बढ़ सकता है या कम हो सकता है.



S11. Ans.(a)
Q12.एक स्पिनिंग क्रिकेट गेंद की हवा में घुमने को किस आधार से समझाया जा सकता है?
(a)हवा की दिशा में अचानक परिवर्तन
(b)हवा की तरलता
(c)हवा की वजह से अशांति
(d)बर्नोली के प्रमेय



S12. Ans.(d)
Q13.उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में नाक से रक्तस्राव क्यों होता है?
(a)केशिकालों में रक्त का दबाव बाहरी दबाव से अधिक होता है.
(b)उच्च ऊंचाई पर दबाव,समतल मैदानों की तुलना में अधिक होता है.
(c)किसी व्यक्ति का रक्तचाप उच्च ऊंचाई पर बढ़ जाता है.
(d) रक्तचाप में उतार चढ़ाव होता है और अंत में काफी घट जाती है.



S13. Ans.(a)
Q14.एक दीपक में तेल बाती को जलाता है, क्योंकि
(a)तेल बहुत हल्का होता है.
(b)बाती के माध्यम से तेल का प्रसार होता है. 
(c)सतही तनाव घटित होता है.
(d)केशिका क्रिया घटित होती है.



S14. Ans.(d)
Q15.एक तेल की बूंद पानी के ऊपर फैल जाती है, क्योंकि
(a)तेल पानी से हल्का होता है.
(b)तेल अधिक चिपचिपा होता है.
(c)तेल पानी के साथ मिश्रित नहीं होता है
(d) तेल का सतही तनाव पानी की तुलना में बहुत कम होता है.


S15. Ans.(d)
                 
Q1.निम्नलिखित पोषक तत्वों में से कौन पौधों में हरियाली लाने में मदद करता है?
(a) पोटेशियम
(b) फास्फोरस
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनियम

S1. Ans.(c)
Q2.केंद्रीय क्षेत्र के सभी मौजूदा और भविष्य संचरण परियोजनाओं के लिए निम्न में से कौन सा संगठन जिम्मेदार है?
(a) राष्ट्रीय पावर ग्रिड
(b) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
(c) पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन
(d) इनमें से कोई नहीं


S2. Ans.(b)
Q3.निम्नलिखित देशों में से कौन भारत, गुवाहाटी रिफाइनरी में सार्वजनिक क्षेत्र की पहली रिफ़ाइनरी स्थापित करने में सहायक कदम बढ़ा रहा है?
(a) पूर्ववर्ती यूएसएसआर
(b) रोमानिया
(c) यूएसए
(d) जर्मनी


S3. Ans.(b)
Q4.किस वर्ष में परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) स्थापित किया गया था जो परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण अन्वेषण को सुनिश्चित करने वाली सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है?
(a) 1 9 47
(b) 1950
(c) 1 9 48
(d) 1 9 4 9


S4. Ans.(c)
Q5. निम्न में से किस तत्व का भारत में सबसे बड़ा भंडार है और वह इसका वैश्विक रूप से  लगभग दो-तिहाई उत्पादन करता है?
(a) एल्यूमिनियम
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) मीका


S5. Ans.(d)
Q6.भारत और अफगानिस्तान की सीमाओं का विभाजन करने वाली सीमा रेखा को किस रूप में जाना जाता है?
(a) रेडक्लिफ लाइन
(b) डुरंड लाइन
(c) मैनेंरिम लाइन
(d) सिगफ्रेड लाइन


S6. Ans.(b)
Q7.अपने भारी वजन के कारण पहाड़ों से टूटकर गिरने वाली बर्फ और चट्टान के एक द्रव्यमान को  किस रूप में जाना जाता है?
(a) हिमस्खलन
(b) ग्लेशियर
(c) घाटी
(d) कण्ठ


S7. Ans.(a)
Q8. क्षेत्रीयनुसार अफ्रीका की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है? 
(a) झील रुडोल्फ
(b) झील मलावी
(c) झील तांगान्यिका
(d) झील विक्टोरिया


S8. Ans.(d)
Q9. भूगोल के जनक:
(a) इरोटोथिनेस
(b) हेरोडोटस
(c) सिकंदर
(d) इनमें से कोई नहीं


S9. Ans.(a)
Q10.हिमालय की निम्न श्रेणियों में से कौन सी नदी गंगा और यमुना के स्रोत के रूप में जानी  जाती है?
(a) ग्रेटर हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) लोअर हिमालय
(d) शिवालिक


S10. Ans.(a)
Q11.सबसे प्रमुख क्षेत्रीय विभाजन जो नदी घाटियों पर आधारित है उसकी पहचान किसके द्वारा पश्चिम की ओर पूर्वी दिशा में की गयी थी? 
(a) सर हेनरी डुरंड
(b) सर रेडक्लिफ
(c) सर सिडनी बर्गर्ड
(d) सर अलेक्जेंडर


S11. Ans.(c)
Q12.निम्नलिखित में से कौन अरवली रेंज का सबसे ऊंचा शिखर है?
(a) धौलावीर
(b) गुरु शिखर
(c) एनानी मुडी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


S12. Ans.(b)
Q13. उड़ीसा के तटीय मार्ग को किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) विंध्य सादा
(b) उत्कल प्लेन
(c) पुलीकट मैदान
(d) काठियावाड़ सादा


S13. Ans.(b)
Q14.इनमें से कौन सा शहर को नहरों के बड़े नेटवर्क के कारण 'पूर्व की वेनिस' के नाम से जाना जाता है?
(a) कोवलम
(b) कोट्टायम
(c) एलेप्पी
(d) अस्थमुडी


S14. Ans.(c)
Q15. चंद्रमा को छोड़कर, आकाश में प्रतिभाशाली दिखाई देने वाली आकाशीय वस्तु है:
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) पोलेस्टार
(d) सिरस

S15. Ans.(a)

Thursday, 3 August 2017

1. संस्कृत से सर्वाधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है– [Force]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : B)

2. संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा है– [RRB]
(A) नागा (B) मणिपुरी (C) मलयालम (D) बांग्ला (Ans : C)



3. लक्षद्वीप समूह के मिनीकाय द्वीप की भाषा है– [B.Ed.]
(A) मलयालम (B) तमिल (C) कन्नड़ (D) माह्ल (Ans : D)

4. द्रविड़ भाषाओं में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है– [SSC]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : B)

5. निम्नलिखित में से किस देश के अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं? [RRB]
(A) ब्रिटेन (B) यू. एस. ए. (C) भारत (D) फ्रांस (Ans : C)

6. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है? [RRB]
(A) हैदराबाद (B) वाराणसी (C) मैसूर (D) उज्जैन (Ans : C)

7. दक्षिण भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा है– [SSC]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) मलयालम (Ans : A)

8. मुगल काल मे किस भाशा को रेख्तां कहा गया है? [JPSC]
(A) उर्दू (B) फारसी (C) तुर्की (D) अरबी (Ans : A)

9. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है? [IAS (Pre)]
(A) तेलुगू (B) तमिल (C) बांग्ला (D) मलयालम (Ans : C)

10. कौन-सी भाषा आस्ट्रिक समूह से सम्बन्धित है? [RRB]
(A) मराठी (B) लद्दाखी (C) खासी (D) तमिल (Ans : C)

11. उर्दू किस भाशा का शब्द है? [RRB]
(A) तुर्की (B) फारसी (C) अरबी (D) संस्कृत (Ans : A)

12. कौन-सी भाषा देवभाषा है? [RRB]
(A) हिन्दी (B) पाली (C) संस्कृत (D) खड़ी भाषा (Ans : C)

13. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है? [RRB]
(A) तेलुगू (B) तमिल (C) मराठी (D) बांग्ला (Ans : A)

14. आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा है– [RRB]
(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़ (D) उड़िया (Ans : B)

15. चोल शासकों की भाषा क्या थी? [RRB]
(A) संस्कृत (B) कन्नड़ (C) तमिल (D) तेलुगू (Ans : C)

16. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को बोलने वालों को कहा जाता है– [RRB]
(A) राजस्थान (B) आन्ध्र प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) जम्मू-कश्मीर (Ans : D)

17. भारत में सबसे कम बोला जाने वाला भाषायी समूह है– [SSC]
(A) इण्डो-आर्यन (B) द्रविड़ (C) ऑस्ट्रिक (D) चीनी-तिब्बत (Ans : D)

18. मुगल काल की राजकीय भाषा थी– [Force]
(A) उर्दू (B) फारसी (C) तुर्की (D) अरबी (Ans : B)

19. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं दी गयी है? [IGNOU (B.Ed.)]
(A) उर्दू (B) संस्कृत (C) अंग्रेजी (D) नेपाली (Ans : C)

20. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है? [RRB]
(A) कन्नड़ (B) मराठी (C) मलयालम (D) तेलुगू (Ans : B

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...