Wednesday 25 February 2015

डेली जी.के अपडेट 24 फरवरी 2015

1.बैंक कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ेगा

i.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और उनके कर्मचारियों के बीच 10वां द्विपक्षीय वेतन समझौता हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार हर नागरिक की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है|
ii.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी संघों ने कल चार दिन की राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान उस वक्त वापस ले लिया जब प्रबंधन ने उनके वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी की मांग स्वीकार कर ली।

iii.वेतन बढ़ोत्तरी से बैंकों पर सालाना 4,725 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगाबैंकों में हालांकि अन्य शनिवार को पूरे दिन काम होगा|
iv.वेतन वृद्धि से 45 बैंकों के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ होगाइनमें पुराने दौर के निजी क्षेत्र के बेंक और कुछ विदेशी बैंक भी शामिल हैं| v.सरकारी बैंकों में वेतन वृद्धि हर पांच साल पर की जाती हैइससे पहले 2007 में वेतन वृद्धि की गयी थी|

2.लोकसभा में भूमि विधेयक पेश

i.
विपक्ष के भारी विरोध और वाकआउट के बीच सरकार ने आज लोकसभा में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पेश किया।
ii. संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्षी दलों पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि अल्पमत बहुमत को डिकटेट नहीं कर सकता। 
iii. यह विधेयक इस संबंध में पिछले दिनों राष्ट्रपति द्वारा जारी किये गये अध्यादेश का स्थान लेने के लिए लाया गया है। मंत्री ने इस संबंध में अध्यादेश प्रख्यापित कर तत्काल विधान बनाये जाने के कारणों को दर्शाने वाला एक व्याख्यात्मक विवरण भी पेश किया। 
iv. इसके प्रावधानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत विकास होगाग्रामीणों को रोजगार मिलेगा तथा सिंचाई सुविधाओं का विकास होगा।
v. ग्रामीण आधारभूत ढांचा गरीबों के लिए आवास योजना तथा औद्योगिक कोरिडोर सहित पांच मकसदों के लिए भूमि अधिग्रहण करने के मामले में सामाजिक प्रभाव सर्वेक्षण के प्रावधान को हटाने से ग्रामीण क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
3..गेल ने रेकॉर्ड्स की झड़ी के साथ बनाई डबल सेंचुरी
i.क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रेकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए शानदार डबल सेंचुरी बना दी है।

ii.
गेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडीज टीम का पहला विकेट जीरो पर गिरने के बाद सैमुअल्स के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
iii.वह वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे और वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
iv.उन्होंने अपनी 147 गेंद की पारी में दस चौके और 16 छक्के लगाए।
4.पाकिस्तान के पूर्व एकमात्र हिंदू मुख्य न्यायाधीश भगवानदास का निधन

i.
पाकिस्तान के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राणा भगवानदास का यहां निधन हो गया। भगवानदास देश के शीर्ष न्यायिक पद पर अपनी सेवा देने वाले एकमात्र हिंदू थे। 
ii.भगवानदास का यहां एक निजी अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था। उनका कल निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
iii.वह 2007 में न्यायिक संकट के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कार्यकारी प्रधान न्यायाधीश थे। वह फरवरी 2000 से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे।
5.कड़े संघर्ष के बाद भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराया
दीपिका और अमनदीप सिंह के शानदार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में शुरू से ही रक्षात्मक रवैया अपनायानतीजतन पहला हाफ गोलरहित रहा।
मध्यांतर के बाद दीपिका ने मैच के 40वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा। इसके बाद जर्मन खिलाडिय़ों ने भी बराबरी की कोशिश में हमले तेज कर दिए। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली और 55वें मिनट में अमनदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल 59वें मिनट में मैरी मावर्स ने दागा। भारतीय टीम का यह दौरा नई दिल्ली में सात से 15 मार्च के बीच खेले जाने वाले वल्र्ड लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया गया था।
6.वित्त आयोग की सिफारिशें मंजूरराज्यों को मिलेगा 42 प्रतिशत राजस्व
i. वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है. यह फिलहाल 32 प्रतिशत है|
ii.फिलहाल राज्यों को 32 फीसदी राजस्व में हिस्सा मिलता हैअगर नयी सिफारिश पर सहमति बनी तो राज्यों का राजस्व हिस्सा 10 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा|
iii.उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच अच्छे से पैसे खर्च करनेगरीबी खर्च करनेइन्फ्रास्ट्रचर तैयार करने में यह पैसा खर्च किया जायेगाउन्होंने यह भी कि कमजोर ढांचे वाले 11 राज्यों को राजस्व मदद की जायेगी|
iv.14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में कर हस्तांतरण संबंधी सुझाव लागू होने पर राज्यों को 2014-15 के 3.48 लाख करोड़ रुपए और 2015-16 में 5.26 लाख करोड़ रुपए प्राप्त होंगे|
v.‘2014-15 के कुल हस्तांतरण के मुकाबले 2015-16 में राज्यों को होने वाले कर हस्तांतरण में 45 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी’|
7.ओएनजीसी के तकनीकी निदेशक शशि शंकर निलंबित

i. 
पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक (तकनीकी) शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है|मंत्रालय ने ओएनजीसी को पत्र लिखकर कहा कि शंकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है|
ii. वह देश की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी के बोर्ड में सबसे युवा निदेशक हैं|
iii. शंकर को पिछले साल एक फरवरी को निदेशक (तकनीकी एवं फील्ड सेवाएं) नियुक्त किया गया था|

iv.सूत्रों ने कहा कि उनके खिलाफ निविदा में अनियमितता के आरोप हैंजिसकी जांच सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है

Tuesday 24 February 2015

डेली जी.के अपडेट 23 फरवरी 2015

1. संसद का बजट सत्र आज से शुरू

i. संसद के बजट सत्र के आरंभ में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक सोमवार को राष्ट्रपति अभिभाषण की भव्य परंपरा के साथ शुरू हुई|
ii. इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा कहे गई कुछ तथ्य:
1. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के अनुरूप कार्य कर रही है|
2. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार गरीबोंवंचितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है|उन्होंने कहा कि सभी वर्गो व अल्पसंख्यकों के विकास के लिए भी मेरी सरकार प्रतिबद्ध है|
3.9 महीने की अवधि के भीतर ही मेरी सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए एक व्यापक रणनीति शुरू की गई है|

4. 2019 तक मुक्त भारत के लिए एक साफ और खुले में शौच के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया है|
5. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने 35 योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना में शामिल किया है|
बजट सत्र शुरू होने के चार दिन बाद 16 मार्च को वित्त वर्ष 2012-13 का आम बजट पेश किया जाएगा।
रेल बजट 14 मार्च को तथा आर्थिक समीक्षा 15 मार्च को पेश की जाएगी।

2. हिमाचल प्रदेश पेश करेगा भारत का पहला कागज़ रहित बजट
i. हिमाचल प्रदेश 11 मार्च को एक 'कागज रहितबजट पेश कर देश का पहला राज्य बनने वाला है|
ii. राज्य में देश की पहली ग्रीन विधानसभा के बादबजट अनुमानों से संबंधित सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा और केवल 10 के आसपास बजट प्रतियां रिकार्ड के लिए मुद्रित की जायेंगी|
iii. ई-विधान पर चल रही कार्यवाही प्रतिवर्ष राज्य के खजाने को 15 करोड़ रुपये तक  बचाने के लिए होगी|

3. दिल्ली विधानसभा सत्र का आरंभ
i. नव गठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमें सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी।
ii. छठी विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव तथा उप राज्यपाल नजीब जंग का अभिभाषण होगा। पहले दिन सदस्यों का शपथ ग्रहण तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। 
iii. सत्र के दूसरे दिन जंग अभिभाषण देंगे जिसमें अरविन्द केजरीवाल सरकार के  कार्यक्रम और प्राथमिकताओं की झलक मिलेगी।



4. भारत-नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
i. आंतरिक अशांति और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए भारत और नेपाल की सेना संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगी।

ii. ‘सूर्या किरन’ नाम होने वाला यह सैन्य अभ्यास 23 फरवरी से आठ मार्च तक नेपाल के सालजहंडी में होगा। 
iii. दो सप्ताह तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में 200 नेपाली सैनिक और 270 भारतीय सेना के माउंटेन ब्रिगेड के जवान शामिल होंगे। 
iv. इस दौरान दोनों ओर के सैनिक एक दूसरे के संगठन संरचनाहथियारउपकरण और टेक्निकल ड्रिल के बारे में जानकारी देंगे।

5. प्रधानमंत्री ने हजारीबाग-कोडरमा डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हजारीबाग शहर रेलवेस्टेशन का उद्घाटन करते हुए हजारीबाग-कोडरमा डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
ii. 16 वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ यह प्रोजेक्ट पूर्व-केंद्र रेलवे में हजारीबाग-कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन  का प्रथम कदम है।
iii. इस लाइन की स्थापना का निर्णय अटल बिहारी वाजपयी की सरकार में लिया गया था।

6. सुंदरवन में 1290 करोड़ रुपए का पर्यावरण नुकसान: विश्व बैंक की रिपोर्ट
i. विश्व बैंक की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसारसुंदरबन के सतत विकास के लिए होने वाले बदलाव से  जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय नुकसानसुन्दरबन को प्रभावित को रहे हैंजिसकी लागत प्रतिवर्ष लगभग 1,290 करोड़ रुपए है।

ii. इस रिपोर्ट को पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया था।
iii. पारिस्थितिकी तंत्र के क्षरण और जैव विविधता के नुकसान के साथ जुड़े पर्यावरणीय क्षति की वार्षिक लागत लगभग 670 करोड़ रुपये है। जबकि बुरे पर्यावरण के कारण होने वाले स्वास्थ्य प्रभाव की लागत 620 करोंड़ तक लगायी गयी है।
iv. सुंदरवन में 54 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है और लगभग 44 लाख लोगों का निवासस्थान है। यह यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल है।

7. मोहम्मद नशीद पुरुष आतंकवाद विरोधी कानून के तहत में गिरफ्तार
i. एक अदालत ने कहा की मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद आतंकवाद के आरोप में सुनवाई से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग सकते हैं। जिसके बाद उन्हें आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया।  
ii. जनवरी 2012 में एक आपराधिक न्यायालय के न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार करने के अपने आदेश के कारण उन्हें  आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
iii. नशीदमालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एम.डी.पी) के एक नेता है और मालदीव के पहले लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे 2012 में मालदीव के राष्ट्रपति पद से हटे।

Monday 23 February 2015

प्रिय पाठकगण,

हम आप सभी के लिए 22 जनवरी 2015 को हुई एसबीआई एसोसिएट क्लर्क परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान एवं बैंकिंग सम्बंधित प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं आशा है यह आप सभी के लिए लाभकर होगा|


  • एसबीआई एसोसिएट क्लर्क-22 फरवरी 2015 में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न
  • हम आप सभी के लिए 22 जनवरी 2015 को हुई एसबीआई एसोसिएट क्लर्क परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान एवं बैंकिंग सम्बंधित प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं आशा है यह आप सभी के लिए लाभकर होगा|
  • 17 वें फीफा विश्व कप की मेजबानी किस देश के अंतर्गत हुई-भारत
  • अर्थशास्त्र 2014 के लिए नोबेल पुरस्कार – जीन टिरोल
  • भारत के किस राज्य में कैंसर के अधिकतम मामले हैं- पंजाब
  • फॉर्च्यून 500 के अनुसार अधिकतम कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी- IOCL
  • EMI का विस्तृत रूप - Equated Monthly Installment
  • कौन लोकपाल की नियुक्ति करता है - RBI
  • मैकमोहन रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है? – भारत और चीन
  • ______जो बैंकों में अपनी दैनिक दिनचर्या के काम और लेनदेन द्वारा क्या इस्तेमाल किया जाता है|
  • अरुण जेटली किस राज्य से राज्य सभा के सदस्य हैं?- गुजरात
  • NABARD का विस्तृत रूप - National Bank for Agriculture and Rural Development
  • धन हस्तांतरण के लिए कौन सा सबसे तेज माध्यम है? - ¬ RTGS
  • दुनिया में सबसे बड़ी लौह अयस्क खदान -  काराजस माइनब्राज़ील
  • भारत में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली पीएसयू कंपनी? - ONGC
  • नेरा किस देश की मुद्रा है? – नाइजीरिया
  • विश्व व्यापार संगठन और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय  - ¬जिनेवा एवं विएना
  • निम्न में से कौन गैर संस्थागत ऋण है-ट्रेड क्रेडिट
  • IFRS का विस्तृत रूप- - International Financial Reporting Standards.
  • नेहरु ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है- फुटबॉल
  • NDB का विस्तृत रूप - New Development Bank.
  • 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कम से कम जनसंख्या वाला राज्य-सिक्किम
  • गोदावरी पुष्करालू किस राज्य में आयोजित किया जाता है? – आन्ध्र प्रदेश
  • निगमित सामाजिक दायित्व समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है? –अनिल बैजल 

87वीं ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरिमनी 2015….

87वीं ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरिमनी 2015 की सोमवार सुबह से शुरूआत हो गई है। इस बार किन-किन कलाकारों की झोली ऑस्कर अवॉर्ड से सजेगीउनके नामों की घोषणा की जानी शुरू हो चुकी है। अभी तक जिन कलाकारों और फिल्मों को 87वें अकादमी पुरस्कार से अब तक नवाजा जा चुका हैउनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर - बर्डमैन

अभिनेता  एड्डी रेड्मेन- द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग

अभिनेत्री  जूलियन मूरी-स्टील ऐलिस

निदेशक - बर्डमैन-अलेजांद्रो जी. इनार्रितु

सहायक अभिनेता – जे.के. सिम्मन –‘व्हिपलैश

संशोधित स्क्रीनप्ले - द इमीटेशन गेम-ग्राहम मूरी

डाक्यूमेंट्री फीचर - सिटीजन फोर” लौरा पोइटरसमाथिल्डे बोंनफोय और डर्क विलात्ज्की

ओरिजिनल सोंग: "Glory," "Selma"

बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म
फीस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
पैट्रीशिया आरकेट (बॉयहुड)

बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट
क्राइसिस हॉटलाइन: वेट्रन्स प्रेस 1

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
द फोन कॉल

बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म
पॉलिश फिल्म 'ईडा'

मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
फ्रांसिस हैनन और मार्क कोलायर (द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल)

कॉस्ट्यूम डिजाइन
मिलेना कैननेरो (द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल)

बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल
जे.के. साइमन्स - व्हिपलैश

बेस्ट एनिमेटिड फीचर
बिग हीरो 6

अचीवमेंट्स इन वीजुअल इफैक्ट्स
इंटरस्टेलर

साउंड एडिटिंग
अमेरिकन स्नाइपर - एलन रॉबर्ट मुर्रे ऐंड बब एसमैन

साउंड मिक्सिंग
व्हिपलैश - क्रैग मैनबेन विकिन्स और थॉमस कर्ली

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
बर्डमैन के लिए इमानुल लुबेजकी

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल

Sunday 22 February 2015

डेली जी.के अपडेट 21 फरवरी 2015

1.भाजपा-पीडीपी में सहमति, मुफ्ती होंगे मुख्यमंत्री

i.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा के बीच सहमति बन गई है, जिसके तहत पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री बनना तय हुआ है। इसकी औपचारिक घोषणा अगले 2-3 दिन में की जा सकती है।
ii.इस घोषणा के बाद मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गई है।

iii.उन्होंने कहा कि हां, संविधान के अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम तथा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों की स्थिति जैसे कई विवादास्पद मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर सहमति बन गई है।
iv.देश के संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में दोनों पार्टियां राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगी। समझौते के अनुसार मुफ्ती छह साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।

2.IAF की फॉर्मेशन डिस्पले टीम की पहली महिला पायलट दीपिका मिश्रा
i.भारतीय वायु सेना के मशहूर सारंग दल में अब महिला अधिकारी स्क्वाड्रन दीपिका मिश्रा और महिला अभियंता अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप सिंह एक नई शुरुआत कर रही हैं|

ii.दीपिका मिश्रा ने एक फ्लाइट कैडेट के तौर पर दिसंबर, 2006 में जब वायु सेना अकैडमी की पासिंग आउट परेड पास की, तभी से वह भारतीय वायु सेना की फिक्सड विंग और रोटेरी विंग वाले, हवाई करतब दिखाने वाले सूर्य किरण और सारंग दलों से जुड़ गईं|
iii. उन्होंने हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया और चेतक/चीता हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनाती पाई|
iv.वर्ष 2010 में एक बड़े नीतिगत परिवर्तन के चलते भारतीय वायु सेना ने महिला पॉयलटों को मध्यम से भारी वजन उठाने वाले दो इंजन के हेलिकॉप्टरों को उड़ाने की इजाजत दे दी|
v.स्क्वाड्रन लीडर दीपिका ने पिछली जुलाई में सारंग यूनिट ज्वॉइन की| उनकी मेहनत रंग लायी और वह फॉर्मेशन डिस्पले टीम की भारतीय वायु सेना की पहली महिला पॉयलेट बनीं|

3.दिग्गरज CPI नेता कामरेड गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्या 
i.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता और महाराष्ट्रा में रोड टोल टैक्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे गोविंद पंसारे की गोली मारकर हत्याो कर दी गई। उन्होंेने शुक्रवार की रात कैंडी अस्पतताल में दम तोड़ दिया।
ii.16 फरवरी को पंसारे अपनी पत्नीक के साथ सैर पर निकले थे उसी वक्तक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें  गोली मार दी थी। हमले में गोविंद पंसारे को तीन गोलियां लगी थीं|
iii.गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी  को कोल्हापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के बाद पंसारे को शुक्रवार शाम को ही एयर एंबुलेंस से कैंडी अस्प ताल लाया गया था।

4.इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर के प्रमुख होंगे वैज्ञानिक तपन मिश्रा
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बताया कि जाने माने वैज्ञानिक तपन मिश्रा को इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर (एसएसी), अहमदाबाद का प्रमुख नियुक्त किया गया है|

ii.मिश्रा फिलहाल एसएसी में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिग एरिया के उप निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं और ए एस किरन कुमार की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने इसरो का चेयरमैन नियुक्त किया गया|
iii.वह इसरो मुख्यालय, बेंगलूरू में इसरो के इनोवेशन्स मैनेजमेंट के दफ्तर के भी प्रमुख हैं|
iv.उन्हें 2004 में हरिओम आश्रम प्रेरित विक्रम साराभाई शोध पुरस्कार तथा 2008 में इसरो की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया.

5.उत्तर-पूर्व में छोटे चाय उत्पादकों को वित्त सहायता देगा एसबीआई

i. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) उत्तर-पूर्व में 3,000 छोटे चाय उत्पादकों को कुल 100 करोड़ रुपये का   वित्त प्रदान करेगा|
ii. भारत मानदंडों के चाय बोर्ड के अनुसार वित्त उन चाय उत्पादकों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास  उद्यान के समुचित बुनियादी दस्तावेज हैं|iii. यह लाभ केवल असम के लिए ही नहीं अपितु नए चाय के उत्पादक जैसे: अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय को भी ऐसे समान योजना उपलब्ध कराई जायेगी|

Saturday 21 February 2015

Most Confusing and Common mistakes in English Grammar
Word(s)
Rule
Examples
Who/Whom
“Who” is subjective and is used when the pronoun acts as the object of a clause.
Usage depends on whether you are referring to the subject or object of a sentence.
To test, substitute “he” or “she” for “who,” and substitute “him” or “her” for whom.
Who loves you? (She loves me.)
I consulted with a doctor whom I met in school. (I consulted with him.)

Which/That
That” is a restrictive pronoun, which means the phrase following it is needed to understand the preceding statement.
Which” introduces a relative clause and is used when there are qualifiers that may not be essential.
I don’t like buying clothes that aren’t made in the USA.
You should only buy clothes made locally, which are usually sold at smaller local businesses.
Lay/Lie
“Lay” requires a direct object (past tense: “laid”).
“Lie” doesn’t need an object (past tense: “lay”).
Common mistake: People use the past tense of “lay” when they mean to use the past tense of “lie.”
lay my head upon the pillow.
Last night, I laid my head upon the pillow.
The stones lie near the river.
The stones lay near the river, waiting to be washed.
Nor/Or
“Nor” means “and not.”
Rule of thumb: Use “nor” with “neither” and “or” with “either”.
I bet neither Mike nor Jessie will like the movie.
I bet either Mike or Jessie will not like the movie.
Affect/Effect
Affect” is a verb that means “to influence or produce an impression.”
Effect” is a noun that means “the result of.”
That movie affected me like no other movie has.
I felt no effect from the movie, I wish it affected me, but I thought it was boring.
Since/Because
Since” refers to time.
Because” refers to causation.
Since I saw you last, I’ve gotten a new job.
Because I saw you, I looked into that new job you recommended.
Fewer/Less
Few” and “fewer” are for things you can count.
Less” is for hypothetical quantities.
I ate fewer calories today than I did yesterday.
I need to eat less food so I can lose weight.
Whether/If
Whether” expresses a condition where there are two or more alternatives.
If” expresses a condition where there are no alternatives.
I don’t know whether I will meet up with you later.
I will meet up with you tonight if I finish my homework.
May/Might
Both suggest there is a possibility of something happening, but use “may” when there’s a greater likelihood and “might” when there’s little to no chance.
may see you later if I can finish my essay.
might go to Europe this summer—if I can get over my fear of flying.
That/Who
Whenever you write about people, use “who” to refer to them.
Jane is the girl who lives above me.
Than/Then
Than” is used when comparing things.
Then” is used when referring to time.
She is much taller than me.
I will see you first and then go to the store.
It’s/Its
It’s” is a contraction of “it is.”
Its” is a possessive pronoun or adjective.
It’s going to rain tomorrow.
The dog licked its paw.
There/Their
/They’re
Their” is used when referring to ownership or possession.
They’re” is a contraction of “they are.”
There” is used when referring to location.
Their dog was barking so loudly, I couldn’t sleep.
They’re going to go the movies later.
There is that sock I was looking for.
Complement/ Compliment
Complement” refers to something that adds to or completes something else.
Compliment” is something nice said about you.
The fresh herbs really complement the chicken.
She complimented me and said she liked my shoes.
Loose/Lose
Loose” refers to when something is coming undone.
Lose” is the opposite of “win” or “gain.”
My pants are so loose, I need a belt to keep them up.
If I lose more weight, I’ll need a belt to keep my pants up.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...