1. 11वां विश्व व्यापार संगठन मंत्रीस्तरीय सम्मेलन अर्जेंटीना में आयोजित
ग्यारहवां विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी 11) ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित किया गया।
- सम्मेलन की सबसे बड़ी बात मत्स्य पालन सब्सिडी पर समझौता करने के लिए सदस्यों द्वारा प्रतिबद्धता जताना रही।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।
स्मरणीय बिंदु
- विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को नियंत्रित करता है।
- जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड (जीएटीटी) की जगह 5 अप्रैल, 1994 को 123 देशों द्वारा हस्ताक्षरित मारकेश समझौते के तहत 1 जनवरी 1995 को विश्व व्यापार संगठन ने कार्य शुरु किया था।
- विश्व व्यापार संगठन में 164 सदस्य देश हैं। विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान महानिदेशक रॉबर्टो अज़ेवदो हैं।
2. उप-राष्ट्रपति ने वेदों पर विश्व सम्मेलन का उद्घाटन किया
भारत के उप-राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वेद विश्व शांति, वैश्विक भाईचारा, और सभी के लिए कल्याण का प्रसार करते हैं।
- नई दिल्ली में “विश्व वेद सम्मेलन” नामक वेदों पर आधारित विश्व सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता की दिशा में वेदों की प्रासंगिकता काफी अधिक है।
- यजुर्वेद बताता है कि वेदों के ज्ञान का अर्थ संपूर्ण मानवजाति का कल्याण है।
- उन्होंने आगे कहा कि वेदों का संबंध किसी जाति अथवा धर्म से नहीं है।
3. पूर्वोत्तर के लिए एनएलसीपीआर योजना को मार्च, 2020 तक जारी रखने की मंजूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 90:10 की निधियन पद्धति वाली मौजूदा नॉन लेप्सेबल सेन्ट्रल पूल ऑफ रिर्सोसेज (एनएलसीपीआर) योजना को 5300.00 करोड़ रूपये के खर्च के साथ मार्च, 2020 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। इससे वर्तमान परियोजनाओं को पूरा किया जा सकेगा।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय क्षेत्र की नई योजना ‘‘पूर्वोत्तर विशेष बुनियादी ढांचा विकास योजना’’ (एनईएसआईडीएस) को केन्द सरकार की शत-प्रतिशत सहायता के साथ 2017-18 से शुरू करने की भी मंजूरी दे दी, ताकि मार्च, 2020 तक विनिर्दिष्ट क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सृजन से संबंधित अंतरों को पाटा जा सके।
- एनईएसआईडीएस की नई योजना के अंतर्गत सृजित की जाने वाली परिसम्पत्तियों से न केवल क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सुविधाएं मजबूत होगी, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- यह योजना आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र के समग्र विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगी।
4. नाभिकीय औषधि सभा के 49वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन
रक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष भामरे ने भारतीय नाभिकीय औषधि सभा के 49वें वार्षिक सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री भामरे ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में प्रगति से जीवन स्तर में अहम सुधार आया हैं।
- इस प्रगति के कारण जीवन आशा में वृद्धि, अभी तक असाध्य रही बीमारियो का इलाज और मानव शरीर को समझने की क्षमता में वृद्धि हो पाई है। उन्होंने कहा गत कुछ वर्षो में नाभिकीय औषधि की भूमिका में अहम गति आई है।
5. मंत्रिमंडल ने यूनेस्को के साथ समझौते को मंज़ूरी दी
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने यूनेस्को के श्रेणी-2 केन्द्र (सी2सी) के रूप में हैदराबाद में परिचालनगत सामुद्रिक विज्ञान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने को मंज़ूरी दे दी है।
- इस समझौते का उद्देश्य हिंद महासागर के किनारों (आईओआर), भारतीय और अटलांटिक महासागर से जुड़े अफ्रीकी देशों, यूनेस्को के ढांचे के अंतर्गत लघु द्वीपीय देशों के लिए क्षमता निर्माण की दिशा में प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करना है।
6. डेबिट कार्ड से 2000 तक के भुगतान पर कोई एमडीआर शुल्क नहीं
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड, बीएचआईएम यूपीआई या आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली के जरिए 2,000 रुपए तक के लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2018 से दो साल तक बैंकों को प्रतिपूर्ति करके वहन किया जाएगा।
- इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,512 करोड़ रुपये का असर होगा।
7. बंगाली कवि जोय गोस्वामी को 31वां मूर्तिदेवी पुरस्कार
प्रसिद्ध बंगाली कवि जोय गोस्वामी को वर्ष 2017 के लिए 31वां मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाएगा, जिसकी एक चयन बोर्ड की बैठक में घोषणा की गई।
- कवि और विद्वान सत्यव्रत शास्त्री की अध्यक्षता वाली समिति ने सर्वसम्मति से गोस्वामी को उनके कविता संग्रह 'दू दोंडो फोवारा मत्रो' के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया।
- किसी बंगाली कवि को यह पुरस्कार पहली बार दिया जाएगा।
- इस पुरस्कार में सरस्वती प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और 4 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।
8. रामदेव धुरंधर को श्रीलाल शुक्ल स्मृती इफको साहित्य सम्मान
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा इस साल के 'श्रीलाल शुक्ल स्मृती इफको साहित्य सम्मान' के लिए साहित्यकार रामदेव धुरंधर को चुना गया है।
- श्री देवी प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने रामदेव धुरंधर को उनके साहित्यिक योगदान के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना।
9. 'यूथक्वेक' बना ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वर्ड ऑफ द ईयर
यूनाइटेड किंगडम में ग्रीष्म चुनाव में युवाओं के अप्रत्याशित स्तर पर शामिल होने के चलते ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 2017 के अपने वर्ड ऑफ द ईयर के रूप में “यूथक्वैक” को चुना है।
- “यूथ” और “अर्थक्वैक” को मिलाकर बने इस शब्द को “एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, राजनीतिक, या सामाजिक परिवर्तन, जो युवा लोगों के कार्यों या प्रभाव से उत्पन्न हुआ है” के रूप में परिभाषित किया गया है।
10. रोजर फेडरर बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर बने
रोजर फेडरर को रिकार्ड चौथी बार बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।
- फेडरर ने पहले इस पुरस्कार को 2004, 2006 और 2007 में जीता है।
- मोहम्मद अली और उसैन बोल्ट ने इसे तीन बार जीता है।
No comments:
Post a Comment