Sunday, 19 June 2016

1.फिजी के पीटर थॉमसन संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित
i.संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा फिजी के पीटर थॉमसन को 71वें अधिवेशन के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है|
ii.उन्होंने सायप्रस के एंड्रियास मैव्रोयिआनिस को 90 के मुकाबले 94 वोटों से हराया| वे महासभा के वर्तमान अध्यक्ष मोगेंस लायक़तोफ्ट के स्थान पर निर्वाचित होंगे|


iii.थॉमसन 71वीं सभा के लिए सितम्बर 2016 से कार्यकाल आरम्भ करेंगे|

2.असम पीसीसी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का निधन
iअसम प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष अंजन दत्ता का हृदयघात के कारण नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया| वे 64 वर्ष के थे|
दत्ता ने अपने राजनैतिक करियर में विभिन्न उपलब्धियां हासिल कीं हैं|
ii.तरुण गोगोई की पहली केबिनेट (2001-2006) में वे मंत्री रहे एवं उन्हें राज्य में घटती राज्य परिवहन व्यवस्था को फिर से सुचाररु करने का श्रेय जाता है| 
iii. वे लेखन कार्य में भी रुचि रखते थे, उन्होंने मासिक पत्रिका ‘अनुभूति’ एवं दैनिक समाचार पत्र ‘अजिर दैनिक बातोरी’ की भी शुरुआत की|

3.स्मृति ईरानी करेंगी ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरूआत
i. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरूआत करेंगी जिससे अब ऐसे लोग भी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकेंगे जो पेशे से शिक्षक नहीं हैं|
ii.मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस योजना की शुरूआत दिल्ली से करेंगे| इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया भी मौजूद रहेंगे|
iii.इस योजना का मकसद आम जन को सरकारी स्कूलों से जोड़कर उन्हें शिक्षा में सहभागी बनाना है| इस योजना के प्रथम चरण के तहत 210 स्कूलों में इस व्यवस्था को आगे बढ़ाये जाने का कार्यक्रम है|
iv.इस पहल के तहत 'माई गॉव डाट इन' पर स्कूल के नाम के साथ आवेदन कर सकते हैं|

4.'लार्जेस्ट करमा डांस को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया'
i.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मुख्यालय से देर शाम एक ईमेल आने से जिले में प्रशासनिक अधिकारियों एवं इससे जुड़े सभी लोगों में खुशी की लहर छा गई। दरअसल यह मेल मंडला जिला में सामूहिक करमा नृत्य की प्रस्तुति को वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने का था। 
ii.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के लिए 11 अप्रैल को महात्मा गांधी स्टेडियम में 3050 छात्र-छात्राओं ने एक साथ करमा नृत्य की प्रस्तुति दी थी। यह नृत्य 8 मिनट 13 सेकंड का रहा। नृत्य के समय इसकी पूरी वीडियों रिर्काडिंग एवं फोटोग्राफ्स व दस्तावेज गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मुख्यालय यूएसए जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए थे। यह आयोजन आदि उत्सव के दौरान पहले रामनगर में होना था। बाद में इसे महात्मा गांधी स्टेडियम में ही कर दिया गया।
iii.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से आए मेल में लिखा था कि लार्जेस्ट कर्मा डांस सफलता पूर्वक हुआ है। आप गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड टाईटल होल्डर बन गए हैं। आप को शीघ्र ही पोस्ट से सर्टिफिकेट से प्राप्त होगा। रिकार्ड मैनेजमेंट टीम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने इसकी बधाई भी दी है।

5.सुनील भारती मित्तल इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नियुक्त
i.भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है| 
ii.मित्तल इस पद पर टेरी मैकग्रॉ का स्थान लेंगे, मैकग्रॉ एसएंडपी ग्लोबल के मानद अध्यक्ष हैं|
iii.विश्व के सबसे पुराने वैश्विक औद्योगिक मंडलों में से एक, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में मित्तल तीसरे भारतीय उद्योगपति हैं जिन्हें इसका अध्यक्ष बनाया गया| इससे पहले सुनील मित्तल आईसीसी के उपाध्यक्ष थे|

6.केन्द्र सरकार ने 1000 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए योजना आरंभ की
i.केंद्र सरकार ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ मिलकर केंद्रीय पारेषण उपयोगिता (सीटीयू) 1000 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए योजना आरंभ की|
ii.योजना का आरंभ उन क्षेत्रों को पवन उर्जा प्रदान करना है जहां पवन की गति कम रहती है| इन क्षेत्रों में नीलामी द्वारा आवंटन किया जायेगा|
iii.इस योजना के तहत सरकार वर्ष 2022 तक अक्षय उर्जा संसाधनों द्वारा 175 गीगावॉट बिजली के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है| कुल 175 गीगावॉट में 60 गीगावॉट बिजली पवन उर्जा द्वारा प्राप्त की जाएगी

7.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू दूरदर्शन महानिदेशक नियुक्त
i.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू को दूरदर्शन की महानिदेशक नियुक्‍त करने की मंजूरी दी है| यह पद लगभग दो वर्ष जुलाई 2014 से खाली था| 1991 बैच की अधिकारी सुश्री साहू इससे पहले अपने कैडर राज्‍य- तमिलनाडु में कार्यरत थी|
ii.सुश्री साहू की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है| वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव के पद पर रह चुकी हैं| उनकी नियुक्ति अपर्णा वैश्य के स्थान पर की गयी है|
iii.पूर्व महानिदेशक (पूर्णकालिक) दूरदर्शन त्रिपुरारी शरण ने जुलाई 2014 में यह पद छोड़ दिया था| बोर्ड द्वारा दूरदर्शन में वरिष्ठ अतिरिक्त महानिदेशक की नियुक्ति का फैसला करने के बाद उन्हें नियुक्त किया गया|

8.मारग्रेट एटवुड पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित
i.कनाडा की कवियत्री, साहित्यकार एवं पर्यावरणविद मार्गरेट एटवुड को वर्ष 2016 के पेन पिंटर पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है|
ii.एटवुड ब्रिटिश लाइब्रेरी में 13 अक्टूबर 2016 को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्राप्त करेंगी|
iii.एटवुड का चयन विकी फीदरस्टोन, ज़िया हैदर रहमान, पीटर स्टोटहार्ड, एंटोनिया फ्रेजर एवं इंग्लिश पेन प्राइज के अध्यक्ष मॉरीन फ्रीली द्वारा किया गया है|

9.फ्लोरिडा के स्टोनगेट बैंक ने क्यूबा में उपयोग के लिए पहला अमेरिकी क्रेडिट कार्ड जारी किया
i.फ्लोरिडा के स्टोनगेट बैंक ने अमेरिकियों द्वारा अपनी यात्रा के दौरान क्यूबा में उपयोग करने के लिए नया क्रेडिट कार्ड जारी किया है| यह कार्ड क्यूबा में अमेरिकियों को डॉलर पर लगने वाले 10 प्रतिशत पेनाल्टी से बचने में मदद करेगा|
ii.पोम्पानो समुद्र तट पर स्थित स्टोनगेट क्यूबा में इस्तेमाल किये जा सकने योग्य एक डेबिट कार्ड शुरू करने वाला पहला अमेरिकी बैंक है|
iii.इस बैंक ने घोषणा की है कि 15 जून 2016 से अमेरिकी यात्री क्यूबा सरकार द्वारा संचालित व्यवसायों और कुछ निजी व्यवसायों से सामान खरीदने में इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं| प्रारंभ में बैंक ने क्यूबा चित्रकार मिशेल मिराबल की कलाकृति वाली 1000 कार्ड जारी किया है|

10.महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के रूप में 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
i.भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 350 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं|
ii.धोनी ने जिम्बाब्वे की पारी के 33वें ओवर में बुमराह की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा का कैच लपकने के साथ ही इस विशिष्ट समूह में स्थान बना लिया है| 
iii.धोनी ने 278वें अंतरराष्ट्रीय वन-डे में चिगुम्बुरा के रूप में 350वां विकेट लिया जिसमे अभी तक 261 कैच लपके और 89 स्टंप किए|

11.नई एविएशन पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नई सिविल एविएशन पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है|
ii.इस पॉलिसी को मंजूरी मिलने से हवाई यात्रियों को काफी लाभ होगा और उनके हितों की अधिक रक्षा हो सकेगी| साथ ही विमानन कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और उन्हें कुछ सहूलियतें भी दी जाएंगी. नई पॉलिसी में विमान कंपनियों को 5/20 नियम से राहत मिलेगी| साथ ही घरेलू उड़ानों पर अधिक जोर होगा व विदेश उड़ान के नियम अधिक आसान बनाए जाएंगे|
iii.नई नीति के लागू होने के बाद अब यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड महज 15 दिनों के अंदर मिल जाएगा| अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा.|

12.रियो ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों का अधिकारिक स्लोगन जारी किया गया
i.रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने अधिकारिक स्लोगन, ‘अ न्यू वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया है| यह स्लोगन दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक का आयोजन किये जाने के उपलक्ष्य में जारी किया गया|
ii.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच ने इस स्लोगन का उद्घाटन किया| उन्होंने यह उद्घाटन ब्राज़ील में बारा दा तिजुका स्थित ओलंपिक पार्क में किया| 
iii.इसके अतिरिक्त, आयोजन समिति ने 2488 स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदकों के डिजाईन का भी उद्घाटन किया| ओलंपिक खेलों में लगभग दस हज़ार खिलाड़ी भाग लेंगे|
iv.‘अ न्यू वर्ल्ड’ ओलंपिक 2016 के मध्य में लिखा जायेगा ताकि पूरे विश्व में इसका सन्देश दिया जा सके|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...