1.बिहार में शुरू हुई सत्याग्रह एक्सप्रेस
i.आज से बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस के
नाम से नई ट्रेन सेवा शुरू किया। इसके अलावा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने
खगौल रेलवे ओवरब्रिज का भी मोतिहारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए
उद्घाटन किया।
ii.चंपारण सत्याग्रह शताब्दी साल के अवसर पर रेलमंत्री ने बापू की कर्मभूमि
से इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने स्थानीय एमएस कॉलेज के मैदान से रिमोट के जरिये
11 बजे कर 24 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया जाएंगे।
iii.मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह सहित कई गणमान्य
उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री ने रिमोट के जरिये मोतिहारी के
बलुआ रेलवे क्रासिंग पर बने ऊपरगामी पुल व पूर्णिया-बनमनखी बड़ी लाइन का भी
लोकार्पण किया।
2.एक्सिस बैंक का ग्रीन बाँड लंदन शेयर बाजार में सूचीबद्ध
i.नयी
दिल्ली, निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने लंदन शेयर बाजार में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित एशिया का पहला ग्रीन बाँड जारी कर पाँच
अरब डॉलर पूँजी जुटाई है।
ii.बैंक ने आज जारी बयान में बताया कि ग्रीन बाँड से प्राप्त पूँजी का
इस्तेमाल हरित ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के विकास के साथ
ही सरकार के 2022 तक एक लाख 75 हजार मेगावाट (175 गीगावाट) नवीकरणीय ऊर्जा
उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में किया जाएगा।
iii. लंदन शेयर बाजार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल राठी ने कहा,
“एक्सिस बैंक लंदन शेयर बाजार में इक्विटी जारी करने वाले विशिष्ट बैंक के
साथ ही भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित आईएफसी
के मसाला बाँड कार्यक्रम का भी साझेदार रहा है। इसलिए, आज बैंक के वैश्विक
नेतृत्व की भूमिका में आना आश्चर्यजनक नहीं है। उसके द्वारा जारी ग्रीन
बाँड हमारे लिए सम्मान की बात है।
4.भारतीय लेखक अखिल शर्मा अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य सम्मान से पुरस्कृत
i.भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक अखिल शर्मा को 'अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य
पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है| यह आयरलैंड का सर्वोच्च साहित्यिक
सम्मान है|
ii.इसे उनके आत्मकथात्मक उपन्यास 'फैमिली लाइफ' के लिए दिया गया| उन्हें
पुरस्कार स्वरूप एक लाख यूरो (करीब 75 लाख रुपये) की राशि मिली|
iii.'फैमिली लाइफ' को वर्ष 2015 का फोलियो पुरस्कार भी मिल चुका है| यह
पुरस्कार ब्रिटेन में अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित फिक्शन श्रेणी की
सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को दिया जाता है| उस समय पुरस्कार स्वरूप अखिल को
ट्रॉफी और 40 हजार पौंड मिले थे|
5.गूगल और टाटा की संयुक्त पहल "इंटरनेट साथी" का पश्चिम बंगाल में शुभारम्भ
i.इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और टाटा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से पहल करके "इंटरनेट साथी" का कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शुभारम्भ किया है|
ii.इस पहल का उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे पुरुलिया आदि में
डिजिटल लैंगिक अंतर को कम करना है, जहां लड़कियों को इंटरनेट का उपयोग करने
और दूसरों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा|
iii.इंटरनेट साथी पांच राज्यों में सफलतापूर्वक शुरू किया गया| जुलाई 2015 में, यह पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों में शुरू हुआ|
6.महाराष्ट्र में प्रत्येक महीने की 21 तारीख को मनाया जाएगा योग दिवस
i.महाराष्ट्र
सरकार ने तय किया है कि राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों
में प्रत्येक महीने की 21 तारीख को योग दिवस मनाया जाएगा|
ii.राज्य स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने ऑर्ट ऑफ लिविंग,
पतंजलि योग समिति, समर्थ व्यायाम मंदिर भारत स्वाभिमान न्यास सहित अन्य योग
संस्थानों के साथ हाल ही में बैठक की और 21 जून को जिला स्तर पर बड़े
पैमाने से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के तरीकों पर चर्चा की|
iii.उन्होंने कहा, यह भी तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष 12-21 जनवरी के बीच
योग महोत्सव के आयोजन हेतु हर जिले में एक योग समिति का गठन किया जाएगा और
राज्य स्तर पर गठित अन्य समितियां इनकी निगरानी और समन्वयन करेंगी|
7.संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून रूस के “ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप” सम्मान से सम्मानित
i.रूसी
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को
“ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप” (order of friendship) सम्मान से सम्मानित किया है|
ii.बान को यह सम्मान शांति, दोस्ती, सहयोग और आपसी समझ को मजबूत बनाने में विशेष गुण के लिए सम्मानित किया गया है|
iii.बान की-मून संयुक्त राष्ट्र के आठवें और वर्तमान महासचिव हैं| महासचिव
बनने से पहले वे दक्षिण कोरिया के विदेश मामलों के मंत्रालय में एक कैरियर
राजनयिक थे|
8.नाटो ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास एनाकोंडा-16 पोलैंड में आरंभ किया
i.उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सदस्यों एवं साथी राष्ट्रों ने विशालतम
संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास एनाकोंडा-16 पोलैंड में आरंभ किया है|
ii.यह नाटो के सैन्य कार्यक्रम का ही एक भाग है, इसे नाटो द्वारा वारसा में
आयोजित किये जाने वाले शिखर सम्मेलन से कुछ समय पहले कराया जा रहा है|
इसमें नाटो के सैनिक एवं सैन्य साजो-सामान बाल्टिक क्षेत्र में मौजूद
रहेगा|
iii.यह अभ्यास ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब मध्य एवं पूर्वी यूरोप के देश रूस से सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं|
9.केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार योजना लागू की
i.केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार योजना शुरू करने का फैसला
किया है| पुरस्कार का उद्देश्य योग को प्रोत्साहित करना है|
ii.वर्तमान में, आयुष मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है और वर्ष 2017 से योग्य व्यक्तियों को पुरस्कार वितरण शुरू कर देंगे|
iii.नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों के सम्मेलन के उद्घाटन के
अवसर पर आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने इस योजना की घोषणा की|
iv.सम्मेलन का आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के
साथ किया गया| सम्मेलन योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2016 हेतु रूप रेखा बनाने
के उद्देश्य के तहत अग्रणी श्रृंखला का हिस्सा है|
10.भारतीय मूल के प्रोफेसर लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य क्वीन द्वारा सम्मानित
i.वारविक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप (डब्ल्यूएमजी) के संस्थापक प्रोफेसर लॉर्ड
कुमार भट्टाचार्य को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा रेजियस प्रोफेसरशिप से
सम्मानित किया गया है|
ii.वे भारतीय ब्रिटिश इंजिनियर, शिक्षाविद एवं सरकारी सलाहकार हैं| वर्ष
1980 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक में मैन्युफेक्चरिंग सिस्टम्स के
प्रोफेसर बने तथा उन्होंने वारविक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप की स्थापना की|
iii.वर्ष 1997 में उन्हें आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया
तथा 2003 में नाईट की उपाधि दी गयी| उन्हें 3 जून 2004 को काउंटी ऑफ़ वेस्ट
मिडलैंड में लाइफ पियर बनाया गया|
11..विश्व बैंक ने वैश्विक विकास दर का अनुमान घटाया
i.विश्व बैंक ने 2016 के लिए वैश्विक विकास दर अनुमान को घटाकर 2.4 फीसदी
कर दिया और कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों से जूझ रही है।
ii.ताजा अनुमान जनवरी में घोषित अनुमान से 0.5 प्रतिशतांक कम है। बैंक के
मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा, “वैश्विक वित्तीय संकट के सात साल
बीत चुके हैं, फिर भी वैश्विक अर्थव्यवस्था रफ्तार में आने के लिए संघर्ष
कर रही है।”
iii.रपट में विकासशील देशों के लिए विकास दर अनुमान 0.6 प्रतिशतांक घटाकर
3.5 फीसदी कर दिया गया। वहीं विकसित देशों के लिए अनुमान को 0.5 प्रतिशतांक
घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया गया।
12.वैश्विक शांति सूचकांक में भारत 141वें स्थान पर
i.भारत को एक वैश्विक शांति सूचकांक में 141वें स्थान पर रखा गया और इस तरह
से उसे बुरंडी, सर्बिया तथा बुरकिना फासो जैसे देशों से भी कम शांति वाला
बताया गया। इसमें कहा गया कि भारत में 2015 में हिंसा से अर्थव्यवस्था पर
680 अरब डॉलर का असर हुआ।
ii.वैश्विक संस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी) द्वारा
संग्रहित 163 देशों के आंकड़ों में सीरिया को सबसे कम शांति वाला देश कहा
गया है जिसके बाद के क्रम में दक्षिण सूडान, इराक, अफगानिस्तान और सोमालिया
हैं।
iii.दूसरी तरफ आइसलैंड को दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश बताया गया है
जिसके बाद डेनमार्क और ऑस्टि्रया आते हैं। इस साल भारत की रैंकिंग में दो
स्थानों का सुधार हुआ है लेकिन अध्ययन कहता है कि देश की शांति का स्तर
पिछले साल में और बिगड़ गया है जिसका मतलब है कि रैंकिंग में थोड़ा इजाफा
दूसरे देशों के और खराब प्रदर्शन की वजह से भी हो सकता है।
13.भारत दुनिया का तीसरा तेल उपभोक्ता
i.एक रिपोर्ट के अनुसार जापान को पछाड़ कर भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा
तेल उपभोक्ता देश बन गया है। एक रपट ‘बीपी स्टेटिस्टिकल रिव्यू आफ वर्ल्ड
एनर्जी’ के अनुसार भारत की तेल मांग 2015 में 8.1 प्रतिशत बढी।
ii.इसके अनुसार 41 लाख बैरल प्रतिदिन मांग के साथ भारत तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश बन गया है।
iii.साल 2015 में विश्व तेल खपत में भारत का हिस्सा 4.5 प्रतिशत रहा। तेल खपत के लिहाज से अमेरिका पहले जबकि चीन दूसरे स्थान पर है।
14.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका के लिए 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने श्रीलंका के लिए 1.5 बिलियन
अमेरिकी डॉलर का ऋण मंजूर किया है| आईएमएफ द्वारा श्रीलंका की अर्थव्यवस्था
को सहायता प्रदान करने हेतु 168 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहले ही दिए जा चुके
हैं|
ii.आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा 36 महीने की विस्तारित निधि सुविधा हेतु श्रीलंका को विशेष निकासी अधिकार प्रदान किया गया|
iii.इस विषय में 168.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रारंभिक संवितरण तुरंत
किया जाएगा| बाकी राशि छह माह की अवधि में दी जाएगी| इसके अतिरिक्त
द्विपक्षीय लोन एवं बहुपक्षीय लोन में 650 मिलियन का अतिरिक्त सहयोग दिया
जायेगा|
15.डोपिंग मामला: शारापोवा पर दो साल का प्रतिबन्ध
i.रूस
की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस रूसी खिलाड़ी पर मार्च महीने में ही तत्काल रूप से बैन लगा दिया गया था।
उन्हें जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स
मेल्डोनियम के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था।
ii.इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ ने उन पर बैन लगाकर उनके
प्रतियोगिताओं में टेनिस खेलने पर रोक लगा दी थी। शारापोवा (29) इस ड्रग्स
का इस्तेमाल 2006 से कर रही थीं। लेकिन 1 जनवरी 2016 को वाडा ने इसे
प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल कर लिया। मगर शारापोवा इसके इस्तेमाल
की दोषी पाई गईं।
iii.शारापोवा पर 26 जनवरी 2016 से अगले दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया
गया है। पांच ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा के बैन के बाद काफ़ी विवाद भी
हुए। लेकिन अब उन्हें डोपिंग का दोषी पाया गया है और अगले दो साल वो टेनिस
सर्किट पर नहीं दिखाई देंगी।
16.एन आर विसाख मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बने
i.तमिलनाडु
के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर एन आर विसाख ने मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय
ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं|
ii.सत्रह वर्ष के विसाख ने अंतिम दौर में ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष से
ड्रा खेला| उन्होंने आठ अंक लेकर घोष और चंडीगढ के हिमाल गुसाईं के साथ
शीर्ष पर थे|
iii.टाइब्रेक में बेहतर स्कोर के कारण विसाख को विजेता घोषित किया गया| वे
टूर्नामेंट के नौ साल के इतिहास में इसे जीतने वाले पहले भारतीय हैं|
उन्हें तीन लाख रूपये पुरस्कार के तौर पर मिले जबकि घोष को दो लाख और
गुसाईं को एक लाख रूपये मिले|
17.यूरो कप 2016: आज से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, फ्रांस और रोमानिया के बीच होगा पहला मुकाबला
i.फुटबॉल प्रेमियों के लिए शुक्रवार से मिली वर्ल्ड कहे जाने वाला यूरो
कप-2106 शुरू होने जा रहा है| ये टूर्नामेंट फ्रांस के दस शहरों में आयोजित
किया जाएगा| टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान फ्रांस और रोमानिया के बीच
खेला जाएगा| मुकाबले का आयोजन राजधानी पेरिस से 12 किलोमीटर दूर सेंट डेनिस
स्थित "डि फ्रांस" में होगा|
ii.'डि फ्रांस' वही स्टेडियम है जहां बीते साल आतंकी हमला हुआ था और 130
लोगों की मौत हुई थी| जिस वक्त नेशनल स्टेडियम के बाहर आतंकी हमला हुआ था|
iii.उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद सहित करीब 80 हजार दर्शक
वहां मौजूद थे| स्काटलैंड यार्ड ने यूरो कप 2016 यूएफा टूर्नामेंट के लिए
फ्रांस जाने वाले या ब्रिटेन में पार्टियों के दौरान बड़ी स्क्रीन में
फुटबॉल मैच देखने के लिए जुटने वालों को आतंकी खतरे से सतर्क रहने को कहा
है|
No comments:
Post a Comment