Wednesday, 23 May 2018

1. ‘जीव-विज्ञान’ (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? 
(A) अरस्तू ने (B) पुरकिन्जे ने (C) वॉन मॉल ने (D) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने (Ans : D)

2. फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है? 
(A) शैवाल (Algae) (B) कवक (Fungi) का (C) पारिस्थितिकी (Ecology) (D) विषाणु (Virus) का (Ans : A)

3. स्पर्मोलॉजी (Spermology) में किसका अध्ययन होता है? 
(A) बीज (B) पत्ती (C) फल (D) परागकण (Ans : A)

4. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है– 
(A) एग्रोनॉमी (B) ओलेरीकल्चर (C) आरबोरीकल्चर (D) सिल्वीकल्चर (Ans : C)

5. अपुष्पी पादपों को रखा गया है– 
(A) क्रिप्टोगैम्स में (B) फैनरोगैम्स में (C) ब्रायोफाइट्स में (D) टेरिडोफाइट्स में (Ans : A)

6. जो जीवाणु आकार में सबसे छोटे होते हैं, कहलाते हैं– 
(A) गोलाणु (Cocci) (B) वाइब्रियो (Vibrio) (C) दण्डाणु (Bacilli) (D) स्पाइरिला (Spirilla) (Ans : A)

7. अधिक नमक वाले आचार में जीवाणु जीवित नहीं रह पाते हैं, क्योंकि– 
(A) ये जीवद्रव्यकुंचित हो जाते हैं और इस तरह मर जाते हैं (B) अचार में जीवाणुओं के जीवित रहने के लिए आवश्यक पोषक पदार्थ नहीं होते हैं 
(C) लवण (नमक) जनन का संदमन करता है (D) जीवाणुओं को जनन के लिए पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता है (Ans : A)

8. प्रशीतन खाद्य परिरक्षण में मदद करता है– 
(A) जीवाणुओं को मारकर (B) जैव रासायनिक अभिक्रिया की दर को कम कर 
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर (D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढँक कर (Ans : B)

9. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है– 
(A) मस्म (B) हाइड्रोफोबिया (C) पीलिया (D) चेचक (Ans : B)

10. H.I.V. सम्बन्धित है– 
(A) कैंसर (B) प्लेग (C) हेपेटाइटिस (D) एड्स (Ans : D)

11. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है? 
(A) यूक्लोरेला (B) नोस्टोक (C) यूलोथ्रिक्स (D) स्पाइरोगाइरा (Ans : A)

12. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है– 
(A) फाइकोलॉजी (B) माइकोलॉजी (C) माइक्रोबायोलॉजी (D) एम्बियोलॉजी (Ans : B)

13. पेनीसिलियम क्या है? 
(A) विषाणु (B) शैवाल (C) कवक (D) जीवाणु (Ans : C)

14. टिक्का रोग (Tikka disease) किसमें होता है? 
(A) चावल (B) ज्वार (C) गन्ना (D) मूंगफली (Ans : D)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु-प्रदुषण का एक जैव सूचक है? 
(A) फर्न (B) लाइकेन (C) मनी प्लाण्ट (D) अमरबेल (Ans : B)

16. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई? 
(A) शैवाल (B) कवक (C) ब्रायोफाइट्स (D) टेरिडोफाइट्स (Ans : D)

17. सबसे बड़ा बीजाण्ड किसमें होता है? 
(A) कोकस (B) नीटम (C) साइकस (D) पाइनस (Ans : C)

18. डहेलिया की जड़ें होती है– 
(A) कन्दिल तथा पुलकित (B) कुम्भीरूप (C) स्वांगीकारी (D) रेशेदार (Ans : A)

19. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़ें कहलाती हैं– 
(A) वलयाकार मूल (B) वायवीय मूल (C) स्तम्भ मूल (D) आरोही मूल (Ans : C)

20. अदरक है– 
(A) रूपान्तरित जड़ (B) राइजोम (C) ट्यूबर (D) बल्ब (Ans : B)
निर्देश : नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिये गये है। इन पाँच शब्दों में चार शब्द किसी-न-किसी प्रकार से एक समान हैं तथा इस प्रकार से ये अपना एक समूह का निर्माण करते हैं। बताएँ कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा शब्द, जो अन्य चार शब्दों से भिन्न है। उस भिन्न शब्द को ज्ञात कीजिए। 

1. (A) इमारत (B) खिलौना (C) वाहन (D) पहाड़ (E) मशीन (Ans : D) [RBI 2006]

2. (A) लकड़ी (B) पत्थर (C) पेड़ (D) फल (E) इंजन (Ans : E) [Corporation Bank SO 2006]

3. (A) नाव (B) बस (C) रेलगाड़ी (D) टैक्सी (E) पहिया (Ans : E) [Punjab & Sind Bank Clerk PO 2005]

4. (A) साँप (B) मगर (C) मेढक (D) छिपकली (E) मछली (Ans : D) [Allahabad Bank PO 2008]

5. (A) खुशी (B) उन्माद (C) सुख (D) सहायता (E) सांत्वना (Ans : D) [Corporation Bank PO 2002]
निर्देश : नीचे दिये गए प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गए हैं, इन चार शब्दों में से तीन शब्द किसी-न-किसी प्रकार से एक समान हैं तथा इस प्रकार से ये अपना एक समूह बनाते हैं। बताएँ कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा शब्द जो अन्य तीन शब्दों से भिन्न है। 

6. (A) दलाल (B) सेल्समैन (C) ग्राहक (D) हॉकर (Ans : C) [RRB 1998]

7. (A) लोहा (B) निकिल (C) कोबाल्ट (D) ऐल्युमिनियम (Ans : D) [SSC 2011]

8. (A) पेन (B) ब्रश (C) पेंसिल (D) रबर (Ans : B) [SSC 2011]

9. (A) वायलिन (B) सितार (C) वीणा (D) बाँसुरी (Ans : D) [SSC 2007, 2011]

10. (A) टोकरी (B) पर्स (C) बैग (D) टोपी (Ans : D) [MAT 2003]
निर्दश : नीचे दिए गए पाँच अंकों में से चार अंक किसी प्रकार से समान हैं और इस प्रकार एक अपना अलग समूह बनाते हैं; लेकिन एक अंक ऐसा है जो अन्य चारों से भिन्न है। उस भिन्न अंक को ज्ञात करें। 

11. (A) 19 (B) 35 (C) 15 (D) 21 (E) 27 (Ans : A) [Andhra Bank PO 2008]

12. (A) 31 (B) 39 (C) 48 (D) 56 (E) 72 (Ans : A) [Bank of India Clerk 2008]

13. (A) 126 (B) 217 (C) 345 (D) 513(E) 28 (Ans : C) [SBI Associate PO 2002]

14. (A) 169 (B) 225 (C) 289 (D) 441 (E) 255 (Ans : E) [SBI PO 2008]
निर्देश : निम्न प्रश्नों में विषम संख्या युग्मों को चुनें। 

15. (A) 21 : 24 (B) 28 : 32 (C) 54 62 (D) 70 : 80 (Ans : C) [RRB 2004]

16. (A) 9-28 (B) 12-37 (C) 15-46 (D) 8-53 (Ans : D) [RRB 2009]

17. (A) 2 : 4 (B) 4 : 8 (C) 6 : 18 (D) 8 : 32 (Ans : A) [SSC 2011]

18. (A) 50-66 (B) 32-48 (C) 64-80 (D) 63-77 (Ans : D) [SSC 2005]

निर्देश : नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पाँच में से चार अक्षर समूह वर्णमाला के क्रम में अपनी स्थिति के आधार पर किसी प्रकार एक जैसे हैं और इस प्रकार ये अपना एक समूह का निर्माण करते हैं। बताएँ कि इनमें से कौन-सा एक अक्षर समूह ऐसा है, जो अन्य चार से भिन्न है। 

19. (A) BD (B) MO (C) QS (D) FI (E) TV (Ans : D) [Syndicate Bank Clerk 2007]

20. (A) BD (B) KM (C) HK (D) PR (E) TV (Ans : C) [SBI Clerk 2009]

21. (A) VRT (B) RMP (C) YUW (D) FBD (E) MIK (Ans : B) [MBA 2002]

निर्देश : नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में चार से तीन अक्षर समूह वर्णमाला के क्रम में अपनी स्थिति के आधार पर किसी प्रकार एक जैसे हैं और इस प्रकार से ये अपना एक समूह का निर्माण करते हैं। बताए¡ कि इनमें से कौन-सा एक अक्षर समूह ऐसा है, जो अन्य तीन से भिन्न है। 

22. (A) CBCD (B) IHIJ (C) ONOP (D) UTUW  (Ans : D) [SSC 2010]

23. (A) CXGT (B) EVBY (C) DXEY (D) AZDW  (Ans : C) [RRB 2005]

24. (A) PORM (B) WVYT (C) KJMH (D) FEJC  (Ans : D) [MBA 2002]

25. (A) BADC (B) XWZY (C) VUST (D) NMPO  (Ans : C) [SSC Tier-I 2013]
1. विगत 50 वर्षों में भारतीय रेलमार्ग के पथ की लम्बाई में लगभग कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है? [SSC Grad.]
(A) 16.6% (B) 24.8% (C) 30.2% (D) 35.0% (Ans : A)

2. पूर्व मध्य रेलवे (ECR) का मुख्यालय कहाँ है? [Force]
(A) गोरखपुर (B) हाजीपुर (C) भुवनेश्वर (D) इलाहाबाद (Ans : B)

3. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का सबसे बड़ा तंत्र विद्यमान है? [LIC (ADO)]
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) उत्तर प्रदेश (Ans : D)

4. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है? [Constable]
(A) कोच्चि (B) हैदराबाद (C) मोपा (D) गुवाहाटी (Ans : A)

5. रेल मंत्रालय ने ‘विलेज मॉन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी? [BPSC (Pre)]
(A) 2004 में (B) 2005 में (C) 2006 में (D) 2007 में (Ans : A)

6. राष्ट्रीय राजमार्ग सम्पूर्ण देश के सड़क परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत यातायात सम्पन्न कराती है? [MP Police]
(A) 20% (B) 40% (C) 60% (D) 80% (Ans : B)

7. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किसके सम्बन्धित है? [GIC]
(A) सड़क परिवहन (B) रेल परिवहन (C) जल परिवहन (D) वायु परिवहन (Ans : A)

8. पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है? [RRB]
(A) ओडिसा (B) उत्तर प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) म. प्र. (Ans : C)

9. भारत के कुल अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का कितना प्रतिशत भाग समुद्री मार्ग द्वारा होता है? [MPPSC]
(A) 70% (B) 75% (C) 80% (D) 98% (Ans : D)

10. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कोलकाता को मथुरा और वारणसी के रास्ते से जोड़ता है? [SSC]
(A) NH4 (B) NH2 (C) NH10 (D) NH6 (Ans : B)

11. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है? [RRB]
(A) 9 (B) 14 (C) 15 (D) 16 (Ans : D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है? [ITI]
(A) कोच्चि (B) मार्मागाओ (C) पारादीप (D) तूतीकोरिन (Ans : B)

13. देश में माल परिवहन के लिये निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है? [RRB]
(A) वायु सेवा (B) नौ परिवहन सेवा (C) रेलवे (D) बस (Ans : C)

14. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है? [UPSC]
(A) मेघालय (B) नागालैंड (C) मणिपुर (D) मिजोरम (Ans : A)

15. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में भारत के सबसे बड़ें निजी क्षेत्र के बंदरगाह को हाल ही में चालू किया गया है? [IAS (Pre)]
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) कर्नाटक (C) केरल (D) तमिलनाडु (Ans : A)

16. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा एक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिसा में से जाता है? [IAS (Pre)]
(A) NH-4 (B) NH-5 (C) NH-6 (D) NH-7 (Ans : C)

17. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली? [RRB]
(A) 1925 ई. (B) 1926 ई. (C) 1927 ई. (D) 1928 ई. (Ans : A)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है? [SSC]
(A) जी. टी. एक्सप्रेस (B) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस (D) कर्नाटक एक्सप्रेस (Ans : B)

19. भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है? [SSC]
(A) मुगलसराय (B) खड़गपुर (C) हावड़ा (D) गोरखपुर (Ans : B)

20. भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग हैं? [SSC]
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5 (Ans : B)
1. साउथ वेस्टर्न रेलवेज का मुख्य कार्यालय कहाँ है? (रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर-तकनीकी)(a) बंगलुरु (b) हुबली (c) बेलगाम (d) सिकन्दराबाद (Ans : b)

2. राजाधानी एक्सप्रेस का परिचाल होता है? (रेलवे जम्मू गुड्स् गार्ड )(a) सिर्फ नदी दिल्ली एवं सभी राज्यों की राजधानियों के बीच (b) सिर्फ नई दिल्ली एवं राज्यों को राजधानियों के बीच 
(c) सिर्फ नई दिल्ली एवं महत्वपूर्ण शहरों के बीच (d) सिर्फ नई दिल्ली और मुम्बई तथा कोलकाता एवं चेन्नई के बीच (Ans : b)

3. .....के काल में रेल और तार सेवा प्रारम्भ हुई। (रेलवे जम्मू गुड्स् गार्ड )(a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड रिपन (c) ​लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड मिण्टो (Ans : c)

4. निम्नलिखित मे से किस रेलगाड़ी को ISO-9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है? (रेलवे सिकन्दराबाद गुड्स् गार्ड )(a) भोपाल एक्सप्रेस (b) मालवा एक्सप्रेस (c) बीना पैसेन्जर (d) अमरकण्टक एक्सप्रेस (Ans : a)

5. भारतीय रेलवे में बड़ी लाइन (Broad gauge) की चौड़ाई है, अनुमानित– (रेलवे सिकन्दराबाद गुड्स् गार्ड )(a) 2.00 मी (b) 1.87 मी (c) 1.67 मी (d) 1.33 मी (Ans : c)

6. भारतीय रेलवे नेटवर्क कितने जोन तथा कार्यशील मण्डलों में बँटा है? (रेलवे अजमेर गुड्स/ई सी आर सी)(a) 16 जोन तथा 67 मण्डल (b) 9 जोन तथा 60 मण्डल 
(c) 14 जोन तथा 67 मण्डल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)

7. रेलवे भर्ती बोर्ड कहाँ पर स्थित नहीं है? (रेलवे अजमेर गुड्स/ई सी आर सी)(a) चेन्नई में (b) इलाहाबाद में (c) गोरखपुर में (d) नई दिल्ली में (Ans : d)

8. निम्नलिखित में कौन-सी रेलगाड़ी सबसे तेज चलती है? (रेलवे मुजफ्फरपुर असिस्टेन्ट स्टेंशन मास्टर)(a) ताज सक्सप्रेस (b) राजधानी एक्सप्रेस (c) G T एक्सप्रेस (d) शताब्दी एक्सप्रेस 
(Ans : d)

9. भारतीय रेलवे ने हाल ही में कहाँ पहिया और धुरी कारखाना स्थापित करने का निर्णय लिया है? (रेलवे मुजफ्फरपुर असिस्टेन्ट स्टेंशन मास्टर)(a) धपरा (b) हरनौत (c) जमालपुर (d) दरभंगा (Ans : a)

10. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है? (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) बंगलुरू में (b) पंजिम में (c) न्यू मुम्बई (d) वास्को-डि-गामा में (Ans : c)

11. तमिलनाडु में पर्वत रेल सम्बन्ध ऊटी को..... से जोड़ता है। (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) कोयम्बटूर (b) मेटटुपालयम (c) कोडैकनाल (d) एकार्ड (Ans : a)

12. 'अगस्त क्रान्ति एक्सप्रेस' किनके बीच चलती है? (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) दिल्ली-मुम्बई (b) दिल्ली-गुवाहाटी (c) दिल्ली-साबरमती (d) दिल्ली-कोलकाता (Ans : a)

13. वर्ष 2000 में कडालुण्डी के पास पुल के ऊपर एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी। वह स्थान निम्न के बीच है– (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) शोरानूर और कालिकर (b) गंग्लार और केन्नानूर (c) कालिकट और केन्नानूर (d) पालाघाट और शोरानूर (Ans : c)

14. सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस कहाँ-से-कहाँ तक चली? (रेलवे राँची असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर)(a) दिल्ली में हावड़ा (b) दिल्ली से आगरा (c) दिल्ली में भोपाल (d) दिल्ली से गुवाहाटी (Ans : a)

15. चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रुकती है? (रेलवे महेन्द्रूघाट गुड्स गार्ड/ई सी आर सी; रेलवे महेन्द्रूघाट ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) चेन खींचने से इंजन के ब्रेक खींचते हैं व ट्रेन रुकती है 
(b) चेन के खींचते ही निर्वात खण्डित होता है और हवा तेजी से अन्दर बहने लगती है व ब्रेक लग जाते हैं? 
(c) चेन खीचंने से चालक को अलार्म संकेत मिलता है और वह ब्रेक लगा देता है 
(d) इंजन में स्वचालित ब्रेक लगे होते हैं (Ans : b)

16. प्रथम विद्युत रेलवे खोली गई थी– (रेलवे गोरखपुर ए एस एम/गुड्स गार्ड) (a) 1853 में (b) 1885 में (c) 1905 में (d) 1925 में (Ans : d)

17. निम्नलिखित में से किन राज्यों का समूह कोंकण रेलवे से सर्वाधिक लाभान्वित है? (रेलवे मालदा असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर)(a) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल (b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल 
(c) तमिलनाडु, केरल, गोवा तथा महाराष्ट्र (d) गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु (Ans : a)

18. सन् 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल में विछाई गई? (रेलवे इलाहाबाद ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) लॉर्ड हेंस्टिग्स (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड मिण्टो (Ans : c)

19. निम्नलिखित में से किस रेलगाड़ी को ISO-9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है? (रेलवे सिकन्दराबाद कॉमर्शियल अप्रैन्टिस)(a) भोपाल एक्सप्रेस (b) मालवा एक्सप्रेस (c) बीना पैसेन्जर (d) अमरकण्टक एक्सप्रेस (Ans : a)

20. भारतीय रेलवे में बड़ी लाइन (Broad gauge) की चौड़ाई है, अनुमति– (रेलवे सिकन्दराबाद कॉमर्शियल अप्रैन्टिस)(a) 2.00 मी. (b) 1.87 मी. (c) 1.67 मी. (d) 1.33 मी. (Ans : c)

21. वर्तमान समय में रेवले का स्लीपर किसका बनाया जाता है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) लकड़ी का (b) लोहे का (c) पूर्वदावित कंक्रीट का (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : c)

22. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) बंगलुरु (b) हुबली (c) हैदराबाद (d) चेन्नई (Ans : b)

23. ई-कि​कटिंग (e-Ticketing) बेचने का अधिकार रेलवे ने किसे दिया है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) IRCTC (b) Rail-Tail (c) IRCON (d) RITES (Ans : a)

24. रेववे क आरक्षण में 50% छूट निम्न में से किसे दी जाती है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) सरकारी डॉक्टर को (b) कैंसर विशेष को 
(c) सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने वाले चिकित्सक को 
(d) कर्मचारी चयन आयोग व संघ लोक सेवा आयोग की प्रधान परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को (Ans : d)

25. 2014 के रेल बजट में पहले भारतीय रेलवे ने 'सेमी बुलेट ट्रेन' की प्रायोगिक ड्राइव की, जिसका अधिकतम वेग..... किमी/घण्टा था. (रेलवे सेल अहमदाबाद ग्रुप 'डी')
(a) 180 (b) 200 (c) 160 (d) 220 (Ans : c)
26. भारत में विद्युत ​रेलगाड़ी का संचालन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ? (रेलवे गुवाहाटी ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) 1925 (b) 1928 (c) 1935 (d) 1965 (Ans : b)

27. किसके काल में भारत में रेल परिचालन की शुरुआत हुई? (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड विलियम बैण्टिंक (c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड डलहौजी (Ans : d)

28. भारतीय रेलवे में कुल कितने क्षेत्र हैं? (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) 14 (b) 15 (c) 16 (d) 9 (Ans : c)

29. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है?  (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) बंगलुरु में (b) हुबली में (c) चेन्नई में (d) सिकन्दराबाद में (Ans : b)

30. शताब्दी एक्सप्रेस' निम्नांकित के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चलती है?  (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (b) गाँधी जी का जन्म 
(c) जवाहरलाल नेहरू का जन्म (d) भारत में रेलवे नेटवर्क की शुरुआत (Ans : c)




1. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दिल्ली डेयरडेविल्स का नया कप्तान कौन बनाया गय? –श्रेयस अय्यर
2. किस एक्ट के तहत 12 साल तक के बच्चे से रेप पर फांसी की सज़ा तय की जाएगी? – पोक्सो 
3. महाराष्ट्र सरकार ने किस दिग्गज अभिनेता को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है? – धर्मेद्र
4. कौन कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं? – मनिका बत्रा
5. पुलित्ज़र पुरस्कारों 2018 में किस समाचार पत्र को सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया? – न्यूयॉर्क टाइम्स
6. हाल ही में कौन-सा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है? – कोटक महिंद्रा बैंक
7. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है? – गगन शक्ति 2018
8. हाल ही में जारी ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में किसे भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया है? – सैमसंग
9. किस देश में अब तक का पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है? – स्वीडन
10. किस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना जाता है? – बेंगलुरु
11. संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर सूची में 1073 स्थल शामिल हैं जिनमें से इटली में 53, चीन में 52 और भारत में कितने स्थल स्थित हैं? – 36
12. किस देश में हाल ही में 35 वर्षों में पहला सिनेमाघर खोला गया? – सऊदी अरब
13. किसे क्यूबा का राष्ट्रपति हाल ही में चयनित किया गया? – मिगेल डियाज़
14. इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अबिये अहमद
15. हाल ही में अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड ने अपना नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की? – द किंगडम ऑफ इस्वातिनी
16. भारत की किस स्थान पर मौजूद सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है? – लखनऊ
17. निजी क्षेत्र के किस भारतीय बैंक को हाल ही में आरबीआई ने लंदन और सिंगापुर में ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी? – येस बैंक
18. राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई किस प्रणाली को हाल ही में पांच राज्यों ने आरंभ किया? – ई-वे बिल प्रणाली
19. हाल ही में किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया? – मेघालय
20. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं? – भारत



21. किस देश के एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया? – चीन
22. हाल ही में किस देश में 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर देखा गया है? – चीन
23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के मांडला में 'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान' की शुरुआत की? – मध्य प्रदेश
24. अमेरिका ने हाल ही में किस देश के सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है? – रूस
25. रेंडस्टैड इम्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की कौन सी कम्पनी सर्वश्रेष्ठ है? – हिंदुस्तान यूनीलीवर
26. हाल ही में आईपीएल-11 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है? – एबी डिविलियर्स
27. विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कितने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की? – 2428. भारत सरकार ने विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की शुरुआत की? – स्टडी इन इंडिया
29. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किस देश के सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं? – पाकिस्तान
30. एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की कौन सी कम्पनी सर्वश्रेष्ठ है? – हिंदुस्तान यूनीलीवर
31. किस शहर में पहले अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली
32. किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया? – मेघालय
33. किस राज्य को सर्वाधिक फिल्मन अनुकूल राज्य पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया? – मध्य प्रदेश
34. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है? – गगन शक्ति 2018
35. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित किस राष्ट्रीय योजना का हाल ही में शुभारम्भ किया? – आयुष्मान भारत योजना
36. आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम है? – बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)
37. हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार किस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई? – डॉल्फिन
38. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं? – भारत
39. भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – जम्मू-कश्मीर
40. किस देश ने 700 किलोमीटर रेंज वाली बाबर मिसाइल का सफल परीक्षण किया? – पाकिस्तान

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...