Sunday, 10 September 2017

Q1. संविधान मसौदा समिति में शामिल सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) सात
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) तेरह
S1.Ans.(a)

Q2. निम्नलिखित देशों में से किसमें अलिखित संविधान है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
S2.Ans.(b)

Q3. लोकतंत्र जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए सरकार है'- यह घोषणा किसके द्वारा की गई थी?
(a) अब्राहम लिंकन
(b) जॉर्ज वॉशिंगटन
(c) थिओडोर रूजवेल्ट
(d) विंस्टन चर्चिल
S3.Ans.(a)

Q4. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोई विधायी परिषद नहीं है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
S4. Ans.(a)

Q5. __________ स्वतंत्रता के लिए आवश्यक हैं.
(a) प्रतिबंध
(b) अधिकार
(c) विशेषाधिकार
(d) कानून
S5. Ans.(b)

Q6. भारत के उच्चतम विधि अधिकारी कौन है?
(a) सॉलिसिटर जनरल
(b) महासचिव, विधि विभाग
(c) महान्यायवादी
(d) महाधिवक्ता
S6. Ans.(c)

Q7. प्रांत का प्रमुख कानून अधिकारी कौन है?
(a) सॉलिसिटर जनरल
(b) महासचिव, विधि विभाग
(c) महान्यायवादी
(d) महाधिवक्ता
S7. Ans.(d)

Q8: भारतीय संसद के दोनों सदनों की पहली संयुक्त बैठक किसके संबंध में आयोजित की गई थी?
(a) डाउरी अबोलीसन बिल (Dowry abolition bill)
(b) हिंदू कोड बिल (Hindu code bill)
(c) गोल्ड कंट्रोल बिल (Gold control bill)
(d) बैंक राष्ट्रीयीकरण बिल (Bank nationalization bill)
S8.Ans.(a)

Q9: राज्यों में विधान परिषद के निर्माण हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया है?
(a) अनुच्छेद 69
(b) अनुच्छेद 169
(c) अनुच्छेद 269
(d) अनुच्छेद 369
S9.Ans.(b)

Q10. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?
(a) प्रधान मंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) कानून मंत्रालय
S10.Ans.(c)

Q11. अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातियों का प्रशासन और नियंत्रण भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(a) 5
(b) 1
(c) 2
(d) 3
S11.Ans.(a)

Q12. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है?
(a) पंजाब
(b) तेलंगाना
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
S12.Ans.(b)

Q13. जनहित याचिका की अवधारणा कहाँ से उत्पन्न हुई?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) कनाडा
S13.Ans.(c)

Q14. भारतीय न्यायिक प्रणाली में जनहित याचिका (पीआईएल) की शुरुआत किसने की.
(a) मुख्य न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(b) मुख्य न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर
(c) मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू
(d) इनमें से कोई नहीं
S14.Ans. (c)

Q15. संविधान के किस भाग के तहत, न्यायाधिकरण को परिभाषित किया गया है?
(a) भाग चार
(b) भाग सात
(c) भाग चौदह
(d) भाग दस
S15.Ans.(c)

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...