Friday 10 August 2018

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सूची (1992-2018)

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women, NCW) महिलाओं के लिए भारतीय संसद द्वारा 1990 में पारित अधिनियम (भारत सरकार की 1990 की धारा सं. 20) के तहत जनवरी 1992 में गठित एक सांविधिक निकाय है। जिसका कार्य महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी संरक्षण की समीक्षा; सुधारात्मक वैधानिक उपायों की अनुशंसा, शिकायतों के सुधार की सुविधा प्रदान करना तथा महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी नीतिगत तथ्यों पर सरकार को सलाह देना है।

 
भारत में महिलाओं की स्थिति पर गठित समिति (स्टेटस ऑफ वुमेन इन इन्डिया – CSWI) ने लगभग दो दशक पहले, शिकायतों के निपटान के लिए निगरानी कार्यों की पूर्ति तथा महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक विकास को त्वरित करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अनुशंसा की थी। जिसपर मई 1990 को लोकसभा में  बिल लाया गया। पहले आयोग का गठन 31 जनवरी 1992 को अध्यक्ष के रूप में श्रीमती जयंती पटनाइक के नेतृत्व में हुआ था।

राष्ट्रीय महिला आयोग पर पूछे जाने वाले प्रश्न–
राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन कब हुआ? – 1992
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं? – श्रीमती जयंती पटनाइक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष 2018? – श्रीमती रेखा शर्मा
वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैँ? – श्रीमती रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष की सूची इस प्रकार है
क्रंसं.अध्यक्ष
तिथि से
तिथि तक
1.जयंती पटनायक (Ms. Jayanti Patnaik)03 फरवरी 199230 जनवरी 1995
2.डॉ. वी. मोहिनी गिरी (Dr. V. Mohini Giri)21 जुलाई 199520 जुलाई 1998
3.विभा पार्थसारथी (Ms. Vibha Parthasarathi)18 जनवरी 199917 जनवरी 2002
4.डॉ. पूर्णिमा आडवाणी (Dr. Poornima Advani)25 जनवरी 200224 जनवरी 2005
5.डॉ. गिरिजा व्यास (Dr. Girija Vyas)16 फरवरी 200509 अप्रैल 2008
15 फरवरी 200808 अप्रैल 2011
6.ममता शर्मा (Ms. Mamta Sharma)02 अगस्त 201101 अगस्त 2014
7.लललिता कुमारमंगलम (Ms. Lalitha Kumaramangalam)29 सितंबर 201428 सितंबर 2017
8.रेखा शर्मा (Ms. Rekha Sharma)07 अगस्त 2018अब तक

Thursday 9 August 2018

विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी के 100 प्रश्न उत्तर

विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत हम यहां 'विजयनगर साम्राज्य के राजा' 'विजयनगर साम्राज्य की सामाजिक व्यवस्था' 'विजयनगर साम्राज्य कृष्णदेव राय' 'विजयनगर साम्राज्य की प्रशासनिक पद्धति' 'विजयनगर वास्तुकला' 'विजयनगर साम्राज्य के पतन के कारण' आदि विषयों पर परीक्षा में पूछे जा चुके और आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने योग्य प्रश्नों का संग्रह लेकर आये है। इसके अध्ययन से आप निश्चित ही सफलता पा सकते है।

 
1. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संन्धि की? – कृष्णदेव राय
2. विजयनगर का प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर कहाँ स्थित है? – हंपी में
3. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है? – तुंगभद्रा
4. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था? – पेगोड़ा
5. विजयनगर के किस शासक को ‘आंध्र पितामह’ कहा जाता है? – कृष्णदेव राय
6. विजयनगर के महान् साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं? – हम्पी में
7. विजयनगर के राजा कृष्ण्देव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? – कुली कुतुब शाह
8. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था? – कालीकाट
9. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था? – कृष्णदेव राय
10. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी? – भू-राजस्व
11. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की? – 1336 ई.,  हरिहर एवं बुक्का द्वारा
12. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी? – 14वीं सदी
13. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था? – कदाचार
14.  1565 ई. में कौनसा प्रसिद्ध युद्ध हुआ? – तालीकोटा का युद्ध
15. अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है? – बंगाल में
16. अबिनव भोज की उपाधि किस शासक ने ग्रहण की? – कृष्णदेव राय ने
17. अहमदाबाद की स्थापना किसने की? – अहमदाबाद I
18. कश्मीर का कौन-सा शासक ‘कश्मीर का अकबर’ के नाम से जाना जाता है? – जैनुल आबिदीन
19. किस युद्ध को विजयनगर साम्राज्य शासन का अंत माना जाता है? – तालीकोटा का युद्ध
20. किस शासक की उपाधि ‘गजबेतेकर’ थी? – देवराय II
21. किस शासक को ‘जालिम’ शासक के रूप में जाना जाता है? – हुमायूँ शाह
22. किस शासक ने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया? – देवराय II
23. किस शासन ने तुंगभद्रा नदी पर बाँध बनवाया? – देवराय प्रथम ने
24. किस शासन में वर व वधु दोनों से कर लिया जाता था? – विजयनगर के शासन में
25. किस संगमवशी शासक को ‘प्रौढ़देवराय’ भी कहा जाता है? – देवराय द्वितीय
26. किसका शासनकाल 'तेलगू साहित्य का क्लासिकी युग 'माना जाता है? – कृष्णदेव  राय
27. कृष्णदेव राय का राजकवि कौन था? – पेदन्ना
28. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? – बाबर के
29. कृष्णदेव राय के किन यूरोपवासियों के साथ मैत्रिपूर्ण संबंध थे? – पुर्तगालियों के साथ
30. कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्टदिग्गज’ कौन थे? – आठ तेलुगु कवि
31. कृष्णदेव राय ने ‘आमुक्तमालाद’ की रचना किस भाषा में की? – तेलुगू
32. कृष्णदेव राय शासक कब बना? – 1509 ई.
33. कौनसा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीजा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था? – कालीकट
34. खानदेश राज्य का संस्थापक कौन था? – मलिक रजा फारुकी
35. गोलकुंडा कहाँ स्थित है? – हैदराबाद

36. गोलकुंडा का युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया? – कृष्ण देवराय एवं कुलीकुतुबशाह के बीच
37. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था? – कुली कुतुबशाह
38. चारमीनार कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
39. 'टोडरमल का पूर्वगामी' किसे कहा जाता है? – महमूद गावां
40. तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर का नेतृत्व किसने किया? – रामराय ने
41. तैमूर लंग के आक्रमण के बाद गंगा की घाटी में कौन-सा राज्य स्थापित हुआ? – जौनपुर
42. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थ्ल हम्पी किस जिले में स्थित है? – बेल्लारी
43. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ अवस्थित है? – हम्पी
44. बहमनी राजाओं की राजधानी कहाँ थी? – गुलबर्गा में
45. बहमनी राज्य की मुद्रा क्या थी? – हूण
46. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की? – अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू)
47. बहमनी राज्य में कुल कितने शासक हुए? – 18
48. बहमनी शासन को किस शासक ने चरम पर पहुँचाया? – महमूद गांवा
49. बहमनी शासन में कौन रूसी यात्री आया? – निकितन
50. बहमनी साम्राज्य में सबसे अंत में कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआ? – बीदर
51. बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआ? – बरार
52. बीजापुर का गोल गुम्बद किसका मकबरा है? – मुहम्मद आदिलशाह
53. बीजापुर में स्थित ‘गोल गुंबज’ का निर्माण किसने किया? – मोहम्मद आदिलशाह
54. महाभारत का बांग्ला मे अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया? – नुसरत शाह
55. मीनाक्षी मन्दिर कहाँ स्थित है? – मदुरई
56. विजय नगर का संघर्ष सदैव किसके साथ रहा? – बहमनी राज्य के साथ
57. विट्ठल स्वामी का मंदिर किस देवता का है? – विट्ठल के रूप में विष्णु का
58. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में किसे 'पूर्व का शीराज' या 'शीराज-ए-हिन्द' कहा जाता था? – जौनपुर
59. संगम वंश का प्रमुख शासक कौन था? – देवराय प्रथम
60. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है? – कर्नाटक
61. ‘अठवण’ का क्या अर्थ है? – भू-राजस्व विभाग
62. ‘अनरम’ का अर्थ किससे है? – जागीर से
63. ‘अहमदाबाद’ की स्थापना किसने की? – अहमदशाह I
64. ‘आमुक्तमालाद’ नामक काव्य की रचना किसने की? – कृष्णदेव राय
65.  ‘टोडरमल का पूर्वगामी’ किसे कहा जाता है? – महमूद गांवा 
66. ‘तालीकोटा का युद्ध’ कब हुआ? – 1565 ई. 
67. ‘महमूद वेगड़ा’ किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था? – गुजरात
68. ‘वीर पांचला’ का अर्थ क्या है? – अभिजात्य वर्ग 
69. ‘शैवों का अजंता’ किसे कहा जाता है? – लिपाक्षी को 
70. ‘हरविलासम’ की रचना किसने की? – श्रीनाथ ने

9 अगस्त का इतिहास | Today in History 9 August


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 9 अगस्त के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलेशिया में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापाना की और सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–


9 अगस्त, 1173 – इटली में बनी पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ।
9 अगस्त, 1831 – अमेरिका मे पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली।
9 अगस्त, 1892 – थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया।
9 अगस्त, 1925 – 9 अगस्त को बहु प्रसिद्ध काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी।
9 अगस्त, 1942 – भारतीय नेता महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया।
9 अगस्त, 1942 – अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई।
9 अगस्त, 1942 – स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलाया (अब मलेशिया) में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापाना की।
9 अगस्त, 1945 – अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम गिराया।
9 अगस्त, 1962 – जर्मनी के शायर और लेखक हरमैन हीसे का निधन हुआ। सन 1946 में उन्होंने साहित्य का नोबेल पुरुस्कार प्राप्त किया।
9 अगस्त, 1963 – रूस की राजधानी मास्को में परमाणु हथियारों की परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर करने वाला भारत पहला देश बना।
9 अगस्त, 1965 – द्वीप समूह सिंगापुर मलेशिया से स्वाधीन हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
9 अगस्त, 1970 – जीवन में 30 वर्ष जेल में बिताने वाले स्वतंत्रता सेनानी त्रिलोकनाथ चक्रवर्ती का निधन हुआ।
9 अगस्त, 1971 – भारत-पाकिस्तान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर हुए।

9 अगस्त, 1971 – भारत और सोवियत संघ ने 20 साल की अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।
9 अगस्त, 1973 – सोवियत संघ ने मार्स 07 का प्रक्षेपण किया।
9 अगस्त, 1996 – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया।
9 अगस्त, 1999 – रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
9 अगस्त, 2000 – संसद ने मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को मंजूरी दी जिससे एक अलग छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का रास्ता साफ हुआ।
9 अगस्त, 2000 – जिम्बाव्वे में व्यापक विरोध के बावजूद भूमि सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई।
9 अगस्त, 2005 – नासा का मानवयुक्त अंतरिक्षयान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा।
9 अगस्त, 2006 – नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच संयुक्त राष्ट्र निगरानी मुद्दे पर सहमति बनी।
9 अगस्त, 2007 – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत के महत्त्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लेकर अंतरिक्ष यान एण्डेवर अपने अभियान पर निकला।
9 अगस्त, 2010 – बंगाल ने पंजाब को 2-1 से हराकर 11 साल बाद संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली।

Wednesday 8 August 2018

new current pdf

https://drive.google.com/file/d/1E_7BddiS2-C1GrttMOjJawn27y6tvKCz/view?usp=drivesdk


रेलवे की सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के अतिरिक्त रेलवे पर भी कुछ प्रश्न पूछे जाते रहे है। जिससे पता चल सके कि आप रेलवे की जानकारियों पर कितने सजग है। हम यहां ऐसे ही रेलवे सामान्य ज्ञान (Railway GK) के ऐसे प्रश्नों का संग्रह प्रस्तुत कर रहे है जो पिछली रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए है।

1. साउथ वेस्टर्न रेलवेज का मुख्य कार्यालय कहाँ है? (रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर-तकनीकी)(a) बंगलुरु (b) हुबली (c) बेलगाम (d) सिकन्दराबाद (Ans : b)

2. राजाधानी एक्सप्रेस का परिचाल होता है? (रेलवे जम्मू गुड्स् गार्ड )(a) सिर्फ नदी दिल्ली एवं सभी राज्यों की राजधानियों के बीच (b) सिर्फ नई दिल्ली एवं राज्यों को राजधानियों के बीच 
(c) सिर्फ नई दिल्ली एवं महत्वपूर्ण शहरों के बीच (d) सिर्फ नई दिल्ली और मुम्बई तथा कोलकाता एवं चेन्नई के बीच (Ans : b)

3. .....के काल में रेल और तार सेवा प्रारम्भ हुई। (रेलवे जम्मू गुड्स् गार्ड )(a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड रिपन (c) ​लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड मिण्टो (Ans : c)

4. निम्नलिखित मे से किस रेलगाड़ी को ISO-9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है? (रेलवे सिकन्दराबाद गुड्स् गार्ड )(a) भोपाल एक्सप्रेस (b) मालवा एक्सप्रेस (c) बीना पैसेन्जर (d) अमरकण्टक एक्सप्रेस (Ans : a)

5. भारतीय रेलवे में बड़ी लाइन (Broad gauge) की चौड़ाई है, अनुमानित– (रेलवे सिकन्दराबाद गुड्स् गार्ड )(a) 2.00 मी (b) 1.87 मी (c) 1.67 मी (d) 1.33 मी (Ans : c)

6. भारतीय रेलवे नेटवर्क कितने जोन तथा कार्यशील मण्डलों में बँटा है? (रेलवे अजमेर गुड्स/ई सी आर सी)(a) 16 जोन तथा 67 मण्डल (b) 9 जोन तथा 60 मण्डल 
(c) 14 जोन तथा 67 मण्डल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)

7. रेलवे भर्ती बोर्ड कहाँ पर स्थित नहीं है? (रेलवे अजमेर गुड्स/ई सी आर सी)(a) चेन्नई में (b) इलाहाबाद में (c) गोरखपुर में (d) नई दिल्ली में (Ans : d)

8. निम्नलिखित में कौन-सी रेलगाड़ी सबसे तेज चलती है? (रेलवे मुजफ्फरपुर असिस्टेन्ट स्टेंशन मास्टर)(a) ताज सक्सप्रेस (b) राजधानी एक्सप्रेस (c) G T एक्सप्रेस (d) शताब्दी एक्सप्रेस 
(Ans : d)

9. भारतीय रेलवे ने हाल ही में कहाँ पहिया और धुरी कारखाना स्थापित करने का निर्णय लिया है? (रेलवे मुजफ्फरपुर असिस्टेन्ट स्टेंशन मास्टर)(a) धपरा (b) हरनौत (c) जमालपुर (d) दरभंगा (Ans : a)

10. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है? (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) बंगलुरू में (b) पंजिम में (c) न्यू मुम्बई (d) वास्को-डि-गामा में (Ans : c)

11. तमिलनाडु में पर्वत रेल सम्बन्ध ऊटी को..... से जोड़ता है। (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) कोयम्बटूर (b) मेटटुपालयम (c) कोडैकनाल (d) एकार्ड (Ans : a)

12. 'अगस्त क्रान्ति एक्सप्रेस' किनके बीच चलती है? (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) दिल्ली-मुम्बई (b) दिल्ली-गुवाहाटी (c) दिल्ली-साबरमती (d) दिल्ली-कोलकाता (Ans : a)

13. वर्ष 2000 में कडालुण्डी के पास पुल के ऊपर एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी। वह स्थान निम्न के बीच है– (रेलवे चेन्नई ए एस एम/गुड्स गार्ड)(a) शोरानूर और कालिकर (b) गंग्लार और केन्नानूर (c) कालिकट और केन्नानूर (d) पालाघाट और शोरानूर (Ans : c)

14. सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस कहाँ-से-कहाँ तक चली? (रेलवे राँची असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर)(a) दिल्ली में हावड़ा (b) दिल्ली से आगरा (c) दिल्ली में भोपाल (d) दिल्ली से गुवाहाटी (Ans : a)

15. चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रुकती है? (रेलवे महेन्द्रूघाट गुड्स गार्ड/ई सी आर सी; रेलवे महेन्द्रूघाट ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) चेन खींचने से इंजन के ब्रेक खींचते हैं व ट्रेन रुकती है 
(b) चेन के खींचते ही निर्वात खण्डित होता है और हवा तेजी से अन्दर बहने लगती है व ब्रेक लग जाते हैं? 
(c) चेन खीचंने से चालक को अलार्म संकेत मिलता है और वह ब्रेक लगा देता है 
(d) इंजन में स्वचालित ब्रेक लगे होते हैं (Ans : b)

16. प्रथम विद्युत रेलवे खोली गई थी– (रेलवे गोरखपुर ए एस एम/गुड्स गार्ड) (a) 1853 में (b) 1885 में (c) 1905 में (d) 1925 में (Ans : d)

17. निम्नलिखित में से किन राज्यों का समूह कोंकण रेलवे से सर्वाधिक लाभान्वित है? (रेलवे मालदा असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर)(a) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल (b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल 
(c) तमिलनाडु, केरल, गोवा तथा महाराष्ट्र (d) गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु (Ans : a)

18. सन् 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल में विछाई गई? (रेलवे इलाहाबाद ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) लॉर्ड हेंस्टिग्स (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड मिण्टो (Ans : c)

19. निम्नलिखित में से किस रेलगाड़ी को ISO-9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है? (रेलवे सिकन्दराबाद कॉमर्शियल अप्रैन्टिस)(a) भोपाल एक्सप्रेस (b) मालवा एक्सप्रेस (c) बीना पैसेन्जर (d) अमरकण्टक एक्सप्रेस (Ans : a)

20. भारतीय रेलवे में बड़ी लाइन (Broad gauge) की चौड़ाई है, अनुमति– (रेलवे सिकन्दराबाद कॉमर्शियल अप्रैन्टिस)(a) 2.00 मी. (b) 1.87 मी. (c) 1.67 मी. (d) 1.33 मी. (Ans : c)

21. वर्तमान समय में रेवले का स्लीपर किसका बनाया जाता है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) लकड़ी का (b) लोहे का (c) पूर्वदावित कंक्रीट का (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : c)

22. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) बंगलुरु (b) हुबली (c) हैदराबाद (d) चेन्नई (Ans : b)

23. ई-कि​कटिंग (e-Ticketing) बेचने का अधिकार रेलवे ने किसे दिया है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) IRCTC (b) Rail-Tail (c) IRCON (d) RITES (Ans : a)

24. रेववे क आरक्षण में 50% छूट निम्न में से किसे दी जाती है? (रेलवे मालदा टी ए/सी ए भर्ती परीक्षा)(a) सरकारी डॉक्टर को (b) कैंसर विशेष को 
(c) सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने वाले चिकित्सक को 
(d) कर्मचारी चयन आयोग व संघ लोक सेवा आयोग की प्रधान परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को (Ans : d)

25. 2014 के रेल बजट में पहले भारतीय रेलवे ने 'सेमी बुलेट ट्रेन' की प्रायोगिक ड्राइव की, जिसका अधिकतम वेग..... किमी/घण्टा था. (रेलवे सेल अहमदाबाद ग्रुप 'डी')
(a) 180 (b) 200 (c) 160 (d) 220 (Ans : c)
26. भारत में विद्युत ​रेलगाड़ी का संचालन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ? (रेलवे गुवाहाटी ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) 1925 (b) 1928 (c) 1935 (d) 1965 (Ans : b)

27. किसके काल में भारत में रेल परिचालन की शुरुआत हुई? (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड विलियम बैण्टिंक (c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड डलहौजी (Ans : d)

28. भारतीय रेलवे में कुल कितने क्षेत्र हैं? (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) 14 (b) 15 (c) 16 (d) 9 (Ans : c)

29. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है?  (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस)(a) बंगलुरु में (b) हुबली में (c) चेन्नई में (d) सिकन्दराबाद में (Ans : b)

30. शताब्दी एक्सप्रेस' निम्नांकित के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चलती है?  (रेलवे बंगलौर ट्रैफिक अप्रैन्टिस) (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (b) गाँधी जी का जन्म 
(c) जवाहरलाल नेहरू का जन्म (d) भारत में रेलवे नेटवर्क की शुरुआत (Ans : c)
दोस्तों, अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड की आगामी ग्रुप 'डी', लोको पायलट, आर.पी.एफ. आदि परीक्षाओं की तैयारी कर है तो इनकी पिछली परीक्षाओं में कई सवाल जैसे-भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई? भारत की पहली रेल कब चली? भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है? भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? अक्सर पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां रेलवे भर्ती परीक्षा में भारतीय रेलवे से सम्बन्धी अक्सर पूछे जाने वाले 100 महत्वूपर्ण प्रश्नों का उत्तर सहित दे रहे है।

 
● भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई? — 16 अप्रैल, 1853
● भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली? — 16 अप्रैल 1953 को कल्यान से ठाणें तक
● भारत की पहली रेल ने कल्यान से ठाणें तक कितनी दूरी तय की थी? — 34 कि.मी.
● भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है? — नई दिल्ली
● भारतीय रेलवे पर किसका एकाधिकार है? — भारत सरकार
● भारतीय रेलवे को कितने जोन में बाँटा गया है? — 17 जोन
● किस रेल का रूट सबसे लम्बा है? — विवेक एक्सप्रेस
● रेलवे स्टाॅफ काॅलेज कहाँ पर स्थित है? — बड़ौदरा
● भारत में सबसे पहले रेलवे टाईमटेबल किसने बनाया था? — जार्ज ब्रैडशा
● भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कहाँ पर स्थित है? — गोरखपुर
● भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कहां पर स्थित है? — खडगपुर
● भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन बना? — जोन मथाई
● ब्राड गेज रेल की चौड़ाई कितनी है? — 1.676 मीटर।
● नैरो गेज रेल की लम्बाई कितनी है? — 0.762 मीटर।
● भारत की पहली विद्युत रेल कौन सी थी? — डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
● भारतीय रेलवे ने किस साल को 'एयर आॅफ रेल यूजर्स' घोषित किया था? — 1995
● भारत का सबसे लंबा रेलवे ट्यूनल कौन सा है? — पीर पंजल रेलवे ट्यूनल
● मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के मध्य चलती है? — भारत और बांग्लादेश
● भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है? — शताब्दी एक्सप्रेस
● रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था? — 1905
● भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा था? — विक्टोरिया टर्मिनल
● भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी? — ममता बैनर्जी
● भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है? — पहला
● भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है? — दूसरा
● भारत की पहली रेलवे सुरंग का क्या नाम था? — पारसिक रेलवे
● भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहां स्थित है? — मुगल सराय
● भारत का सबसे लंबा रेलवे पूल कौन सा है? — नेहरू सेतु
● भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है? — लखनऊ
● भारत की पहली मैट्रो ट्रेन कहाँ चली? — कोलकाता● भारतीय रेलवे म्यूजियम कहाँ पर स्थित है? — चाणक्यपुरी (नई दिल्ली)
● भारत का पहला कम्युट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ? — नई दिल्ली
● जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई? — 1991
● भारत के किन राज्यों में रेलवे सुविधा नहीं है? — मेघालय और सिक्किम
● रेल बजट पेश करने वाला पहला भारतीय कौैन है? — जोन मथाई
● भारत का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कौन सा है? — वल्लरपडम (केरला)
● भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है? — लाईफ लाईन आॅफ द नेशन
● रेल कोच फैक्टरी आर.एस.एफ. कहाँ पर स्थित है? — कपूरथला
● रेल व्हील फैक्टरी कहां पर स्थित है? — यालाहकां (बैंगलुरू)
● डिजल लोकोमोटिव मोडरनीजेशन वर्कस कहां पर स्थित है? — पटियाला (पंजाब)
● इंटिगर्ल कोच फैक्टरी आई.सी.एफ. कहाँ पर स्थित है? — चेन्नई
● PNR की फुल फॉर्म क्या है? — पैसेन्जर नेम रिकार्ड
● IRCTR की फुल फॉर्म क्या है? — इंडियन रेलवे केटरिंग एडं टूरिज्म कार्पोरेशन
● TTE की फुल फॉर्म क्या है? — ट्रैवलिंग टिकट एग्जेमिनर
● IRS की फुल फॉर्म क्या है? — इंडियन रेलवे स्टैंडर्ड
● TMS की फुल फॉर्म क्या है? — ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम
● RPF की फुल फॉर्म क्या है? —  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
● PRS की फुल फॉर्म क्या है? — पैसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम
● RRB की फुल फॉर्म क्या है? — रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
● RRF की फुल फॉर्म क्या है? —  रेलवे रिर्जवेशन फोर्म
● IVRS की फुल फॉर्म क्या है? — इंटरेक्टिव वायस रिस्पोंस सिस्टम

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...