Monday 29 January 2018

1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना
(B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना
(C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना
(D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना
(E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति (उत्तर : C)

2. बिल गेट्स तथा पाल एलेन ने माइक्रोसाफ्ट की स्थापना की?
 (A) 1974 (B) 1975 (C) 1976 (D) 1977 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : B)



3. UNGA का पूरा रूप क्या है?
(A) United Nation's General Assembly (B) Union of National General Assemblies
(C) United Nation's General Association (D) Union of Nations General Association
(E) United Nation's Global Association (उत्तर : A)

4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है।
(A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन (उत्तर : D)

5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डा॰ रघुराम राजन
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं 
(उत्तर : C)

6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दीनार (B) यूरो (C) डॉलर (D) रुपया (E) टका (उत्तर : E)

7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है?
(A) बंगलादेश (B) USA (C) पाकिस्तान (D) लीबिया (E) चीन (उत्तर : D)

8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है?
(A) दि कॉल ऑफ नेशन (B) माई स्टोरी (C) एज आई थिंक
(D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स (E) इंडिया-माई-ड्रीम्स (उत्तर : E)

9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) बाइचुंग भूतिया (B) मायुखा जॉनी (C) पंकज अडवानी
(D) वी.वी.एस. लक्ष्मण (E) विजेन्दर सिंह (उत्तर : D)

10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) लार्सन एण्ड टुब्रो (B) DLF लि. (C) विप्रो (D) रेनबक्सी (E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज 
(उत्तर : D)

11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है।
(A) G - 8 (B) NATO  (C) SAARC  (D) G - 20 (E) BRICS (उत्तर : C)

12. श्री मनोहर लाल खट्टर.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) हरियाणा (D) छत्तीसगढ़ (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा?
(A) कंपनी रजिस्ट्रार (B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (C) भारतीय बैंक संघ
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (उत्तर : D)

14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है।
(A) प्रेसिडेंट (B) CAG  (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (उत्तर : E)

15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) साउथ इंडियन बैंक (C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (E) कार्पोरेशन बैंक (उत्तर : B)
उत्तर : (B)

16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं?
(A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी (उत्तर : C)

17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है?
(A) एस. राधाकृष्णन (B) जे.सी. बोस (C) थोमस माल्थुस
(D) जॉन मिल्टन (E) रवीन्द्रनाथ टागोर (उत्तर : C)

18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है।
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक (उत्तर : B)

19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है।
(A) परमाणु ऊर्जा (B) अंतरिक्ष अनुसंधान (C) बैंकिंग और वित्त  (D) कृषि  (E) खेलकूद (उत्तर : A)

20. निम्नलिखित में से किसका संबंध खेलकूद से है?
(A) शाहिद कपूर (B) अपर्णा पोपट (C) बरखा दत्त (D) निर्मल वर्मा (E) मिलिंद देवरा (उत्तर : B)

21. निम्नलिखित में से क्या एक धातु नहीं है?
(A) आयोडीन (B) ऐलुमिनियम (C) लोहा (D) तांबा (E) जिंक (उत्तर : A)

22. निम्नलिखित में से क्या तिलहन नहीं है?
(A) एरंड (B) धान (C) सरसों (D) मूंगफली (E) रेपसीड 
(उत्तर : B)

23. निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है?
(A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा (उत्तर : D)

24. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार निर्माण योजना निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कुटीर ज्योति (B) भारत निर्माण (C) निर्मल ग्राम (D) मनरेगा  (E) आशा (उत्तर : D)

25. भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक (उत्तर : D)

26. साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) पुलित्जर पुरस्कार (B) कलिंग पुरस्कार (C) कालिदास सम्मान
(D) अशोक चक्र (E) कीर्ति चक्र (उत्तर : A)

27. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक
(D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक (उत्तर : C)

28. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है?
(A) essential  (B) economic (C) electronic  (D) expansion (E) exclusive (उत्तर : C)

29. बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है?
(A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड (उत्तर : A)

30. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
(A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग (उत्तर : C)

31. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है?
(A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी
(D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप (उत्तर : E)

32. श्री व्लादिमीर पुतिन.............के वर्तमान राष्ट्रपति हैं।
(A) जर्मनी (B) रूस (C) इटली (D) पुर्तगाल (E) फ्रांस (उत्तर : B)

33. निम्नलिखित में से क्या एक सब्जी है?
(A) सेब (B) संतरा (C) अमरूद (D) आलू (E) अंगूर (उत्तर : D)

34. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं?
(A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : E)

35. निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है?
(A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई (उत्तर : A)

36. भारत के सबीर भाटिया ने किस फ्री ईमेल सेवा को जन्म दिया ?
(A) YG mail (B) Yahoo 
mail  (C) G mail  (D) Hotmail (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : D)

37. हाल ही में शब्बीर अली को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया था। उसका संबंध..........के खेल से है।
(A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) क्रिकेट (E) हॉकी (उत्तर : A)

38. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) गुवाहाटी (B) दिसपुर (C) इटानगर (D) कोहिमा (E) इम्फाल (उत्तर : E)

39. भारतीय वायुसेना दिवस...........को मनाया जाता है।
(A) 29 अक्टूबर  (B) 19 अक्टूबर (C) 9 नवंबर (D) 19 नवंबर  (E) 8 अक्टूबर (उत्तर : E)

40. सामान्यतः हम बैंक में........जैसा प्रभाग/विभाग नहीं देखते हैं।
(A) ऋण प्रभाग (B) भुगतान प्रभाग (C) रसीद (D) ग्राहक संबंध (E) इंटेन्सिव केयर यूनिट (उत्तर : E)

41. किस प्रकार की मिट्टी को कपास की मिट्टी (cotton soil) कहते हैं क्योंकि यह कपास उगाने के लिए अच्छी होती है?
(A) एलुवियल मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेगुर मिट्टी (D) लैटराइट मिट्टी (E) रेत (उत्तर : C)

42. भारत की एक प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कोंगो (B) गोदावरी (C) वोल्गा (D) एमेजोन (E) नाइल (उत्तर : B)

43. हर वर्ष........को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 10 अक्टूबर (B) 16 सितंबर (C) 16 नवंबर (D) 10 नंवबर (E) 15 दिसंबर (उत्तर : B)

44. स्टीव जॉब्स का संबंध..........के क्षेत्र से था।
(A) कंप्यूटर (B) संगीत (C) फिल्म (D) खेलकूद (E) राजनीति (उत्तर : A)

45. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाला टोमस ट्रांस्ट्रोमर निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखता है?
(A) रशियन (B) इटालियन (C) स्वीडिश (D) फ्रेंच (E) जर्मन 
(उत्तर : C)

46. कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है?
(A) कनाडा (B) भारत (C) फ्रांस (D) जर्मनी (E) जापान (उत्तर : B)

47. ग्रामीण गरीबों को बैंकिंग सेवाएं देने और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रयास के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना आरंभ की गई है?
(A) स्वाभिमान (B) ASHA (C) स्वावलंबन (D) भारत निर्माण (D) जागो ग्राहक जागो (उत्तर : A)

48. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है?
(A) श्री एल.के. अडवाणी (B) श्री एम. हमीद अन्सारी (C) श्री सईद नकवी
(D) श्री मुख्तार अब्बास नकवी (E) इनमें से कोई नहीं 
(उत्तर : B)

49. जापान की मुद्रा कौनसी है?
(A) युआन (B) दीनार (C) यूरो (D) डॉलर (E) येन (उत्तर : E)

50. 1. सन् 1964 में किसके द्वारा माउस का अविष्कार किया गया?
(A) टिम बर्नस ली
(B) अजय वी. भट्ट (C) डॉ. डगलस इंजेलबार्ट
(D) क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स  (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)
1. 'तमस' का विलोम शब्द है–
(a) संवेग (b) आलोक (c) जुगनू (d) अमित (Ans : b)

2. 'राय' शब्द है–
(a) संकर (b) तत्सम (c) तद्भव (d) देशज (Ans : c)
(a) अर्थबोध (b) राहुकौशल (c) स्वीकार(d) पकड़ लेना (Ans : b)

4. ''तुम तुरन्त कक्षा में जाकर छात्रों को शान्त करो'', वाक्य है–
(a) आज्ञासूचक वाक्य (b) इच्छासूचक वाक्य (c) विधानवाचक वाक्य (d) संकेतार्थक वाक्य (Ans : a)

5. 'मनस्ताप' में सन्धि है–
(a) गुण स्वर सन्धि (b) यण स्वर सन्धि (c) व्यंजन सन्धि (d) विसर्ग सन्धि (Ans : d)

6. ''आज वहाँ जाना ही है'', वाक्य है–
(a) स्थानबोधक संरचना (b) विनम्रतासूचक संरचना (c) दिशाबोधक संरचना (d) विधिसूचक संरचना (Ans : a)

7. 'चतुराई' शब्द में प्रत्यय है–
(a) राई (b) आई (c) तुराई (d) उराई (Ans : b)

8. 'आमरण' पद में समास है–
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) कर्मधारय (d) द्वन्द्व (Ans : a)

9. ''जल बिच मीन पियासी रे, मोह सुनि-सुनि आवै हाँसी रे'' पंक्ति में है–
(a) उपमा अलंकार (b) अन्योक्ति अलंकार (c) विशेषोक्ति अलंकार (d) अतिश्योक्ति अलंकार (Ans : b)

10. 'अब-तब होना' मुहावरे का आशय है–
(a) आज-कल करना (b) टालमटोल करना (c) बहाना करना (d) मरणासन्न होना (Ans : d)

11. 'Archive' का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है–
(a) अभिलेखागार (b) दक्षता (c) स्थापत्य (d) आदिम (Ans : a)

12. 'पर्वत' शब्द का पर्यायवाची है–
(a) गिरि (b) नग (c) अद्रि (d) ये सभी (Ans : d)

13. 'खण्डवा' जिले में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है–
(a) निमाड़ी (b) बुन्देली (c) बघेली (d) मालवी (Ans : a)

14. मालवी बोली आती है–
(a) पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत (b) बिहारी हिन्दी के अन्तर्गत
(c) राजस्थानी हिन्दी के अन्तर्गत (d) पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत (Ans : c)

15. मध्य प्रदेश से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है–
(a) रचना (b) प्रभात, पुँज (c) अर्गला (d) तद्भव (Ans : a)

16. हजारीप्रसाद द्विवेदी की कृति है–
(a) तितली (b) रतिनाथ की चाची (c) बिल्लेसुर बकरिहा (d) अनामदास का पोथा (Ans : d)

17. निम्नलिखित में विलोम शब्द-युग्म नहीं है–
(a) शान्त-क्षुब्ध (b) रुदन-हास्य (c) मोक्ष-बन्धन (d) दिन-सुदिन (Ans : d)

18. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है–
(a) वह शायद अवश्य आएगा। (b) नेताजी मंच पर से बोला।
(c) सम्प्रति वह हवलदार है। (d) अचानक उसके सीने पर दर्द हुआ। (Ans : c)

19. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है–
(a) कन्हय्या (b) चिह्न (c) ज्येष्ठ (d) छत्रिय (Ans : c)

20. निम्नलिखित में समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द-युग्म नहीं है–
(a) वाद-वाद्य (b) रत-रति (c) रोम-रोम (d) रेचक-रोचक (Ans : c

Saturday 27 January 2018

1. Audience – a number of people listening to a lecture
2. Altruist – one, who considers the happiness and well-being of others first
3. Atheist – a person who does not believe in God
4. Anthropologist – one, who studies the evolution of mankind
5. Autocracy – government by one person
6. Autobiography – the life history of a person written by himself
7. Amputate – to cut off a part of a person's body which is infected
8. Arsenal – a place for ammunition and weapons
9. Archives – a place where government or public records are kept
10. Amateur – a man who does a thing for pleasure and not as a profession
11. Aristocracy – government by the nobles
12. Aquatic – animals/plants ere which live in water
13. Amphibian – animals which live both on land and sea
14. Ambidexter – one, who can use either hand with ease
15. Alimony – allowance paid to wife on legal separation
16. Anthology – a collection of poems
17. Abdication – voluntary giving up of throne in favour of someone
18. Arbitrator – a person, appointed by two parties to solve a dispute
19. Astronomer – a person, who studies stars, planets and other heavenly bodies
20. Astrologer – a person who studies the influence of heavenly bodies on human beings
21. Anthology – a collection of poems
22. Axiom – a statement which is accepted as true without proof
23. Agenda – a list of headings of the business to be transacted at a meeting 

24. Anarchist – one, who is out to destroy all governance, law and order
25. Almanac – an annual calender with positions of stars
26. Bigamy – the practice of having two wives or husbands at a time
27. Bibliophile – a lover and collector of books
28. Bouquet – a collection of flowers
29. Bureaucracy – government by the officials
30. Belligerent – a person, nation that is involved in war
31. Biennial – an event which happens once in two years
32. Blasphemy – the act of speaking disrespectfully about sacred things
33. Creche – a nursery where children are cared for while their parents are at work
34. Cosmopolitan – a person who regards whole world as his country
35. Chauffeur – one, who is employed to drive a motor car
36. Curator – a person incharge of a museum
37. Carnivorous – one, who lives on flesh
38. Cannibal – one, who feeds on human flesh
39. Contemporaries – belonging to or living at the same time
40. Cloak room – a place for luggage at railway station
41. Cynosure – centre of attraction
42. Connoisseur – a critical judge of any art and craft
43. Crusade – a religious war
44. Choreographer – one, who teaches dancing
45. Cacographist – a person, who is bad in spellings
46. Calligraphist – a person, who writes beautiful handwriting
47. Cynic – one, who sneers at the aims and beliefs of his fellow men
48. Convalescent – one, who is recovering health
49. Cavalry – soldiers, who fight on horse back
50. Cardiologist – a person, who is specialist in heart diseases
51. Cartographer – one, who draws maps
52. Dormitory – the sleeping rooms with several beds especially in a college or institution
53. Drawn – a game that results neither in victory nor in defeat
54. Elegy – a poem of lamentation
55. Epitaph – words which are inscribed on the grave or the tomb in the memory of the buried
56. Ephemeral – lasting one day
57. Effeminate – a person who is womanish
58. Emigrant – a person who leaves his own country and goes to live in another
59. Edible – fit to be eaten
60. Egotism – practice of talking too much about oneself
61. Encyclopaedia – a book that contains information on various subjects
62. Epicure – one, who is devoted to the pleasure of eating and drinking
63. Florist – one, who deals-in flowers
64. Fastidious – one, who is very -selective in one's taste
65. Fanatic or Bigot – one, who is filled with excessive and mistaken enthusiasm in religious matters
66. Fatal – causing death
67. Fatalist – one, who believes in fate
68. Facsimile – an exact copy of handwriting, printing etc
69. Fauna – the animals of a certain region
70. Flora – the plants of a particular region
71. Fratricide – murder of brother
72. Fugitive – one, who runs away from justice or the law
73. Fragile – easily broken
74. Feminist – one, who works for the welfare of the women
75. Granary – a place for grains
76. Genocide – murder of race
77. Gregarious – animals which live in flocks
78. Hangar – a place for housing aeroplanes
79. Hive – a place for bees
80. Horticulture – the art of cultivating and managing gardens
81. Homicide – murder of man
82. Hearse – a vehicle which is used to carry a dead body
83. Hedonist – one, who believes that pleasure is the chief good (sensual)
84. Horizon – a line at which the earth and the sky seem to meet
85. Honorary – holding office without any remuneration
86. Heretic – one, who acts against religion
87. Herbivorous – one, who lives on herbs
88. Insolvent/Bankrupt – a person who is unable to pay his debts
89. Inaudible – a sound that cannot be heard
90. Inaccessible – that cannot be easily approached
91. Incorrigible – incapable of being corrected
92. Irreparable – incapable of being repaired
93. Illegible – incapable of being read
94. Inevitable – incapable of being avoided
95. Impracticable – incapable of being practised
96. Immigrant – a person who comes to one country from another in order to settle there
97. Invincible – one, too strong to be overcome
98. Indelible – that cannot be erased
99. Incognito – travelling under another name than one's own
100. Indefatigable – one, who does not tire easily
101. Infallible – one, who is free from all mistakes and failures
102. Invigilator – one, who supervises in the examination hall
103. Itinerant – one, who journeys from place to place
104. Infirmary – a home or room used for ill or injured people
105. Infanticide – murder of an infant
106. Infantry – soldiers, who fight on foot
107. Inflammable – liable to catch fire easily
108. Interregnum – a period of interval between two reigns or governments
109. Kennel – a place for dogs
110. Lunatic asylum – a home for lunatics
111. Lexicographer – one, who compiles a dictionary
112. Loquacious – one, who talks continuously
113. Linguist – one, who is skilled in foreign languages
114. Lapidist – one, who cuts precious stones
115. Misanthrope – a hater of mankind
116. Misogamist – one, who hates marriage
117. Mortuary – a place, where dead bodies are kept for post mortem
118. Mercenery – working only for the sake of money
119. Matricide – murder of mother
120. Martyr – one, who dies for a noble cause
121. Maiden speech – the first speech delivered by a person
122. Mint – a place where coins are made
123. Misogynist – a hater of womankind
124. Morgue – a place, where dead bodies are kept for identification
125. Mammals – animals which give milk
126. Monogamy – the practice of marrying one at a time
127. Missionary – a person, who is sent to propagate religion
128. Numismatics – the study of coins
129. Namesake – a person having same name as another
130. Nostalgia – a strong desire to return home, home sickness
131. Novice or Tyro – one, new to anything, inexperienced
132. Narcotic – a medicine for producing sleep
133. Optimist – a person who looks at the brighter side of things
134. Orphan – one, who has lost parents
135. Omnipresent – one, who is present everywhere
136. Omnipotent – one, who is all powerful
137. Omniscient – one, who knows everything
138. Opaque – that which cannot be seen through
139. Obituary – an account in the newspaper of the funeral of the one deceased
140. Orphanage – a home for orphans
141. Obstetrician – one, who is skilled in midwifery
142. Ostler – one, who looks after horses at an inn
143. Omnivorous – one, who eats everything
144. Pessimist – a person who looks at the darker side of things
145. Potable – fit to drink
146. Post mortem – an examination of dead body
147. Philanthropist – a lover of mankind
148. Patricide – murder of father
149. Philatelist – one, who collects stamps
150. Plagiarism – literary theft or passing off an author's original work as one's own
151. Polygamy – the practice of marrying more than one wife at a time
152. Polyandry – the practice of marrying more than one husband at a time
153. Philogynist – a lover of womankind
154. Plebiscite – (a decision made by) votes of all qualified citizens
155. Philanderer – one, who amuses himself by love making
156. Philistine – one who does not care for art and literature
157. Plutocracy – government by the rich
158. Pseudonym – an imaginary name assumed by an author for disguise
159. Posthumous – a child born after the death of his father or the book published after the death of the writer
160. Panacea – a remedy for all diseases
161. Paediatrician – a person, who is specialist in child diseases
162. Platitude – ordinary remarks often repeated
163. Pedant – one, who makes a vain display of his knowledge
164. Polyglot – one, who speaks many languages
165. Paleography – the study of ancient writing
166. Posse – a number of policemen called to quell a riot
167. Parole – pledge given by a prisoner for temporary release, not to escape
168. Pedestrian – one, who goes on foot
169. Portable – that can be carried easily
170. Quarantine – an act of separation from other persons to avoid infection
171. Rhetoric – the art of elegant speech or writing
172. Regicide – murder of King or Queen
173. Sacrilege – violating or profaning religious things/places
174. Sculptor – one, who cuts in stones
175. Suicide – murder of oneself
176. Stable – a place for horses
177. Somnambulist – a person, who walks in sleep
178. Somniloquist – a person, who talks in sleep
179. Souvenir – a thing kept as a reminder of a person, place or event
180. Swan song – the last work (literary) of a writer
181. Sot, Toper – one, who is a habitual drunkard
182. Sinecure – a job with high salary but little responsibility
183. Stoic – a person, who is indifferent to pleasure and pain and has control over his passions
184. Sanatorium – a place for the sick to recover health
185. Sororicide – murder of sister
186. Triennial – an event which happens once in three years
187. Truant – a person/student who absents himself from class or duty without permission
188. Teetotaller – one, who does not take any intoxicating drink
189. Transparent – that which can be seen through
190. Theocracy – government by religious principles
191. Uxorious – one extremely fond of one's wife
192. Utopia – an imaginary perfect social and political system
193. Uxoricide – murder of wife
194. Verbatim – repetition of speech or writing word for word
195. Volunteer – one, who offers one's services
196. Virgin – a woman who has no sexual experience
197. Versatile – interested in and clever at many different things
198. Veteran – one, who has a long experience of any occupation
199. Venial – a fault that may be forgiven
200. Wardrobe – a place for clothes
1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या है? – इण्डिया विजन-2020
2. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है? – डाॅ. मनमोहन सिंह
3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई? – 1 अप्रैल, 1951
4. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं? – शेयर बाजार से
5. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था? – गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
6. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है? – कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है? – अवस्थापन विकास
8. किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं? – मध्य प्रदेश
9. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है? – प्राथमिक घाटा
10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी? – कृषि
11. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है? – भारतीय रेलवे
12. बजट घाटा का क्या अर्थ है? – कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर
13. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई? – 1 अप्रैल, 1935
14. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा? – अवमूल्यन
15. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है? – प्रच्छन्न
16. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है? – चावल
17. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है? – विनिर्माण क्षेत्र
18. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है? – तृतीय
19. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमन्त्री
20. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का क्या आधार है? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
21. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था? – उद्योग
22. किस अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है? – प्रतिलोम
23. अण्डा उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? – तीसरा
24. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था? – 8%
25. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखायी किस क्षेत्र में दिखाई देती है? – कृषि क्षेत्र
26. भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य कौन–सा है? – मध्य प्रदेश
27. देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली सर्वोच्च संस्था कौन–सी है? – नाबार्ड
28. राष्ट्रीय आय की गणना का आधारवर्ष क्या है? – 1999-2000
29. चैदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? – वाई. वी. रेड्डी
30. भारत में वैट (VAT) कब से लागू हुआ? – 1 अप्रैल, 2005
31. ‘बोकारो इस्पात संयन्त्र’ की स्थापना किस योजना के दौरान की गयी? – तृतीय
32. भारत में सर्वाधिक गरीबों की संख्या किस राज्य में है? – उत्तर प्रदेश
33. भारत में ‘योजनावकाश’ (Plan Holiday) कब था? – 1966 के सूखे के पश्चात्
34. निजी क्षेत्र में देश में पहला निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था? – सूरत
35. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या है? – समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
36. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है? – बिहार
37. सन् 1938 में काँग्रेस द्वारा गठित ‘राष्ट्रीय नियोजन समिति’ के अध्यक्ष कौन थे? – जवाहरलाल नेहरू
38. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
39. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है? – आन्ध्र प्रदेश
40. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का अन्तिम रूप से अनुमोदन कौन करता है? – राष्ट्रीय विकास परिषद्
41. मुद्रा अवमूल्यन का क्या अर्थ है? – अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
42. भारत में आर्थिक सर्वेक्षण सरकारी तौर पर किस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया जाता है? – वित्त मन्त्रालय
43. शहरी क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है? – औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
44. भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है? – संरचनात्मक
45. भारत में मुद्रास्फीति किसके द्वारा मापी जाती है? – थोक मूल्य सूचकांक
46. भारत में राष्ट्रीय आय की वैज्ञानिक गणना का श्रेय किसे दिया जाता है? – प्रो. वी. के. आर. वी. राव
47. भारत में सिचाई का सर्वप्रथम स्रोत क्या है? – कुआँ व नलकूप
48. मुद्रास्फीति की माप थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है। इसके लिए किस वर्ष को आधारवर्ष माना जाता है? – 1993-94
49. केन्द्र सरकार को सबसे अधिक शुल्क राजस्व किससे प्राप्त होता है? – उत्पाद शुल्क
50. किस पंचवर्षीय योजना में ‘राॅञलग प्लान’ (चक्रीय योजना) की अवधारणा को अपनाया गया था? – छठी
51. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या में वार्षिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत थी? – 1.64%
52. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितने प्रतिशत थी? – 73%
53. बिक्री कर कौन लगाता है? – राज्य सरकार
54. किस समिति की संस्तुति पर भारत में ‘वैट’ लागू किया गया? – एल. के. झा समिति
55. द्वितीय पंचवर्षीय योजना विकास के किस माॅडल पर आधारित थी? – पी. सी. महालनोबिस
56. बारहवें वित्त आयोग ने केन्द्रीय करों में राज्यों के लिए कितने प्रतिशत राशि की संस्तुति की थी? – 30.5%
57. भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब की गई थी? – 2 अक्टूबर, 1975
58. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है? – मुम्बई
59. राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना कब प्रारम्भ की गई? – 1 अप्रैल, 2005
60. किसी वस्तु पर ‘इकोमार्क’ चिन्ह दर्शाता है कि यह किस दृष्टि से अनुकूल उत्पाद है? – पर्यावरण
61. द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध किससे होगा? – जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
62. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है? – ब्याज भुगतान
63. योजना आयोग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है? – 2400 कैलोरी
64. ‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है? – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
65. भारत में 2001-2011 ई. के बीच जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही? – 7.70%
66. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या (लिगानुपात) क्या है? – 943
67. सरकार ने देश में बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किस संस्था का गठन किया है? – बीमा नियमन एवं प्राधिकरण
68. किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क किसके सन्दर्भ में देय होता है? – उत्पादन के सन्दर्भ में
69. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? – गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
70. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है? – भारतीय स्टेट बैंक
71. ‘गरीबी हटाओ’ नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया? – चौथी
72. योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण न प्राप्त करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है? – 2100 कैलोरी
73. भारत में सबसे पहले किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था? – दादाभाई नौरोजी
74. बी.सी.सी.आई. (B.C.C.I.) बैंक कौन-सा है? – अंतर्राष्ट्रीय बैंकिग संगठन
75. भारत में सर्वप्रथम बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई, 1969 को किया गया। उस समय कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? – 14
76. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है? – ब्याज की कम दर
77. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गयी थी? – जनता सरकार
78. सुनिश्चित लागत का अर्थ क्या है? – उत्पादक संसाधन के लिए की गई अदायगियाँ
79. भारत में हीरे की खानें किस राज्य में हैं? – मध्य प्रदेश
80. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई? – 1956 में
81. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है? – उद्यमों का स्वामित्व
82. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है? – मुम्बई
83. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? – 1 जुलाई, 1955
84. ट्राइसेम (TRYSEM) कार्यक्रम किससे सम्बन्धित है? – स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से
85. भारत में हरित क्रान्ति की शुरूआत कब हुई? – 1967-68 ई. में
86. जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें क्या कहते हैं? – आर्थिक वस्तुएँ
87. देश के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने म्यूचुअल फण्ड यू.टी.आई. का दो अलग-अलग हिस्सों UTI-I तथा UTI-II में विभाजन कब से प्रभावी है? – 1 फरवरी, 2003
88. भारतीयों द्वारा सीमित देयताओं वाला संचालित पहला बैंक कौन–सा था? – अवध काॅमर्शियल बैंक
89. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ था? – 2 अक्टूबर, 1952
90. अभी तक कुल कितने वित्त आयोग का गठन किया जा चुका है? – 14
91. किस योजना के दौरान भारत में हरित क्रान्ति का आगमन हुआ? – योजनावकाश काल
92. ‘योजना अवकाश’ काल किस अवधि को माना जाता है? – 1966-69
93. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। इसे वैधानिक दर्जा कब प्रदान किया गया? – 30 जनवरी, 1992
94. भारत में राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या कितनी है? – 4
95. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है? – मानव पूँजी
96. भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था? – छठवीं
97. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना कब शुरू की गई? – 2 फरवरी, 2006
98. भारत की राष्ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती है? – केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
99. किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई? – 1982
100. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? – वृहत्, लघु एवं कुटीर उद्योगों का सहअस्तित्व
101. कौन-सी संस्था शेयर बाजार पर नियन्त्रण रखती है? – यू.टी.आई.
102. मुम्बई स्टाॅक एक्सचेंज का सूचकांक क्या है? – सेंसेक्स
103. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है? – करों से
104. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है? – रूस
105. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध किससे है? – बैंक क्षेत्र के सुधार
106. यूरो (Euro) मुद्रा किस वर्ष में प्रारम्भ की गई? – 1999 में
107. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है? – शिरपुर
108. किस नगर को ‘इलेक्ट्राॅनिक सिटी’ के रूप में जाना जाता है? – बंगलुरू
109. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है? – केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
110. भारत में FERA का स्थान किसने ले लिया है? – FEMA
111. वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या कितनी है? – 19
112. करेन्सी नोट प्रेस कहां अवस्थित है? – नासिक
113. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था? – पी. सी. महालनोबिस
114. भारत के आयात का अधिकतम भाग कहाँ से आता है? – ओपेक
115. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था? – 1950
116. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – रोम
117. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – लखनऊ
118. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ कब दिया गया था? – पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974–79) के दौरान
119. मुद्रास्फीति में क्या बढ़ता व गिरता है? – वस्तुओं के मूल्य बढ़ते हैं और मुद्रा का मूल्य गिरता है
120. 1967–68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम किसने अभिनिश्चित किया? – दादा भाई नौरोजी
121. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी? – 1998
122. नरसिंहम समिति किस सुधार से सम्बन्धित है? – बैंकिग सुधार से
123. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक होती है? – नाइट्रोजनी
124. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को किससे भाग दिया जाता है? – देश की कुल जनसंख्या से
125. भारत में हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा? – मक्का
126. ‘सर्वोदय योजना’ किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी? – जयप्रकाश नारायण
127. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है? – जयपुर
128. गिल्ट एज्ड बाजार किससे सम्बन्धित है? – सोना-चाँदी/सर्राफा
129. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद से भारतीय रुपये का कितनी बार अवमूल्यन किया गया है? – तीन
130. वैट (VAT) किस प्रकार का कर है? – अप्रत्यक्
131. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है? – 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017
132. सेवा क्षेत्र अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है? – तृतीयक
133. भारत में जनसंख्या विभाजक दशक कौन–सा माना जाता है? – 1911-1921 ई.
134. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या क्या थी? – 1.21 अरब
135. नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का कौन-सा दर्जा दिया गया है? – भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
136. ‘आत्मनिर्भरता की प्राप्ति’ को सर्वप्रथम किस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धारित किया गया था? – चौथी
137. उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है? – पूँजी
138. भारत में एग्रो इकोलाॅजिकल जोन्स की संख्या कितनी है? – 20
139. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ? – 20 सितंबर, 1949
140. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया? – 1970
141. सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं? – गुजरात
142. काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है? – भारत
143. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है? – अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
144. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है? – थोक मूल्य सूचकांक
145. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं? – कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
146. अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? – पहला
147. कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है? – दूसरा
148. खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है? – जून-जुलाई
149. देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है? – नाइट्रोजनी
150. विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? – भारत
1. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
2. भूदान आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था? – विनोबा भावे
3. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? – 9 अगस्त, 1942 ई.
4. काँग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किस वर्ष में पारित किया? – 1942 में
5. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कब की गई? – 1936 ई.
6. ग्रांड ट्रंक सड़क किन शहरों को जोड़ती है? – कोलकाता व अमृतसर
7. किस शासक ने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति का पालन किया? – बलबन
8. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? – बाबर
9. चन्द्रगुप्त मौर्य के महल के अवशेष कहाँ से मिले हैं? – कुम्रहार (पटना)
10. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ/कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया था? – राणा कुम्भा
11. अलीगढ़ आन्दोलन किसने चलाया था? – सैयद अहमद खाँ
12. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया? – लार्ड कार्नवालिस
13. मेगस्थनीज के अनुसार भारतीय समाज कितने भागों में विभक्त था? – सात
14. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे? – राम प्रसाद बिस्मिल
15. ‘एटक’ के पहले अध्यक्ष कौन थे? – लाला लाजपत राय
16. ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह की रचयिता कौन हैं? – सरोजनी नायडू
17. किसे जाट का प्लेटो (अफलातून) कहा गया है? – सूरजमल
18. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? – राजेन्द्र प्रसाद
19. गुप्तकालीन स्वर्ण-सिक्कों को क्या कहा जाता था? – रुप्यक
20. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा? – सुभाष चन्द्र बोस
21. तराईन की पहली लड़ाई (1191 ई.) किनके बीच हुई थी? – मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
22. ‘वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है’ यह व्याख्या किसने की थी? – स्वामी दयानंद
23. कनिष्क का राजवैद्य कौन था? – चरक
24. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था? – नरेन्द्रनाथ दत्त
25. कनिष्क की राजधानी क्या थी? – पुरुषपुर
26. सिकन्दर के समय मगध पर किसका शासन था? – धननन्द
27. मंगल पाण्डे ने किस सैन्य छावनी में विद्रोह किया? – बैरकपुर
28. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था? – कुतुबुद्दीन ऐबक
29. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे? – अकबर
30. महाबलिपुरम्, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रुचि दर्शाता है? – पल्लवों की
31. भारत में सती प्रथा कब प्रतिबन्धित की गई? – 1829 ई.
32. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी? – ययाति केसरी
33. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था? – एडवर्ड लुटियन्स
34. किस गवर्नर जनरल ने ‘व्यपगत सिद्धान्त’ (Doctrine of lapse) का प्रतिपादन किया? – लॉर्ड डलहौजी
35. ‘मालती माधव’ के लेखक कौन थे? – भवभूति
36. सिन्धु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है? – राजस्थान में
37. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया? – कुँवर सिंह
38. वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था? – इब्राहिम लोदी
39. भारतीय शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ (Magna Carta) किसे कहा जाता है? – वुड डिस्पैच
40. फाह्यान कहाँ का निवासी था? – चीन
41. 1857 ई. के विद्रोह के दमन के बाद मुगल शासक बहादुरशाह को कहाँ निर्वासित कर दिया गया? – रंगून
42. ‘चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है? – चिकित्सा
43. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है? – सिंध
44. स्वतन्त्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था? – सी. राजगोपालाचारी
45. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था? – सिपाहियों द्वारा चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग
46. ‘गीत गोविन्द’ के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे? – लक्ष्मण सेन
47. पाटलिपुत्र नगर का संस्थापक कौन था? – उदायिन
48. ‘असतो मा सद्गमय’ कहाँ से लिया गया है? – ऋग्वेद
49. सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द सरकार की स्थापना कहाँ की थी? – सिंगापुर
50. किसने तंजौर में वृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण कराया था? – आदित्य
51. शेरशाह का मकबरा कहां अवस्थित है? – सासाराम
52. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है? – बाल गंगाधर तिलक
53. किसके शासनकाल में चित्रकला का सर्वाधिक विकास हुआ? – जहाँगीर
54. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? – लॉर्ड विलियम बैंटिक
55. 10 मई, 1857 के सिपाही विद्रोह कहाँ से आरम्भ हुआ? – मेरठ
56. दिल्ली सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था? – गयासुद्दीन बलबन
57. नामदेव कहाँ के सन्त थे? – महाराष्ट्र
58. प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए? – कुषाण
59. किस युद्ध में हुमायूँ शेर खाँ से निर्णायक रूप से पराजित हुआ? – कन्नौज का युद्ध
60. गुरु अर्जुनदेव किसके समकालीन थे? – जहाँगीर के
61. चटगाँव शस्त्रागार डकैती से सम्बन्धित क्रान्तिकारी थे? – मास्टर सूर्य सेन
62. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की? – चम्पारण
63. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? – लॉर्ड कैनिंग
64. ‘देशबन्धु’ की उपाधि किससे सम्बन्धित है? – चित्तरंजन (सी.आर.) दास
65. बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित ‘आनन्द मठ’ का सम्बन्ध किस विद्रोह से है? – संन्यासी
66. किस संगीत वाद्य को हिन्दू मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है? – सितार
67. कलकत्ता में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई? – 1774 ई.
68. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? – सिकन्दर लोदी
69. किस सन्धि के अन्तर्गत ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिली? – इलाहाबाद की प्रथम सन्धि, 1765 ई.
70. किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक् राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव) स्वीकार किया था? – 1940
71. गाँधीजी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया? – चम्पारण, 1917
72. भारत में सर्वप्रथम ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की? – बाल गंगाधर तिलक
73. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे? – एनी बेसेन्ट
74. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था? – रायगढ़ में
75. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी? – विलियम बैंटिक
76. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? – पाटलिपुत्र
77. वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कहाँ पर हुआ? – अमृतसर
78. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है? – कठोपनिषद् में
79. मेगस्थनीज किसका राजदूत था? – सेल्युकस
80. वर्ष 1857 के विद्रोह के किस नेता ने सबसे पहले अपना बलिदान किया? – मंगल पाण्डे
81. कौन विदेशी आक्रमणकारी भारत से ‘कोहिनूर हीरा’ तथा ‘मयूर सिंहासन’ उठा ले गया था? – नादिरशाह
82. किसे ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते हैं? – राजा राममोहन राय
83. ऋग्वेद का कौन-सा मण्डल पूर्णतः सोम को समर्पित है? – नौवाँ मण्डल
84. पुर्तगालियों ने बीजापुर के शासक यूसुफ आदिल शाह से गोवा कब छीना? – 1510 ई.
85. गायत्री मन्त्र (देवी सवितृ को सम्बोधित) किस पुस्तक में मिलता है? – ऋग्वेद
86. किसने स्वतन्त्रता का वृक्ष लगाया तथा जैकोबिन क्लब का सदस्य बना? – टीपू सुल्तान
87. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया? – शैव धर्म
88. सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया? – फिरोज तुगलक
89. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे? – दादा भाई नौरोजी
90. ‘सती प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किस गवर्नर जनरल को प्राप्त है? – लॉर्ड विलियम बैण्टिक
91. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था? – मणिकर्णिका
92. गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा, ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’? – जवाहरलाल नेहरू
93. समाचार पत्रों से प्रतिबन्ध हटाने का श्रेय किसे प्राप्त है? – चार्ल्स मेटकॉफ
94. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? – लॉर्ड कैनिंग
95. ‘सहायक सन्धि’ किसने लागू की? – लॉर्ड वेलेजली
96. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था? – जान्त्रिक
97. भारत पर हूणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था? – स्कन्दगुप्त
98. 1857 ई. के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था? – नाना साहेब
99. ‘भारतीय क्रान्ति की माता’ किसे कहा जाता है? – मैडम भीकाजी कामा
100. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई है? – ऋग्वेद
101. लन्दन में आयोजित तीन गोलमेज सम्मेलनों में से काँग्रेस ने किस में भाग लिया था? – द्वितीय
102. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है? – सारनाथ
103. असहयोग आन्दोलन कब शुरू किया गया? – 1920 ई.
104. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को कौन-सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था? – कैसर-ए-हिन्द
105. कबीर के उपदेशों का संग्रह कौन–सा है? – बीजक
106. भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई? – सुभाषचन्द्र बोस
107. ‘खालसा’ सेना की स्थापना तथा ‘पाहुल’ पर्व के प्रवर्तक कौन हैं? – गुरु गोविन्द सिंह
108. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी? – भारत सरकार अधिनियम, 1919
109. प्लासी की लड़ाई किन दो पक्षों के बीच हुई थी? – सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज
110. यंग बंगाल आन्दोलन का प्रवर्तक कौन था? – हेनरी विवियन डेरोजियो
111. भारत आने वाला पहला पुर्तगाली व्यापारी कौन था? – वास्कोडिगामा
112. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन था? – जमालि
113. नयी राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर किसने बम फेंका था? – रास बिहारी बोस
114. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था? – जेम्स प्रिंसेप
115. ‘विधवा विवाह’ के प्रबल समर्थक कौन थे? – ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
116. चम्पारण में प्रचलित ‘तिनकठिया पद्धति’ का सम्बन्ध किसकी खेती से था? – नील
117. किस फसल के उत्पादन के सम्बन्ध में सैंधवस्थलों से कोई प्रमाण नहीं मिला है? – दाल
118. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक् विषय के रूप में स्थापित किया? – आर्यभट्ट
119. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई? – 1928 ई., दिल्ली
120. कश्मीर का कौन-सा शासक, ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है? – जैनुल आबिदीन
121. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किसने किया था? – मुहम्मद-बिन-तुगलक
122. काँग्रेस की पहली महिला अध्यक्षा कौन थीं? – ऐनी बेसेन्ट
123. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अन्तिम समय कहाँ बिताया? – श्रवणबेलगोला
124. काँग्रेस के 1929 ई. के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? – जवाहरलाल नेहरू
125. गौतम बुद्ध का जन्म-स्थल क्या था? – लुम्बिनी
126. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है? – स्वामी दयानन्द सरस्वती
127. बारदोली सत्याग्रह से सम्बन्धित हैं? – कस्तूरबा गाँधी
128. ‘तत्त्वबोधिनी सभा’ के संस्थापक कौन थे? – देवेन्द्रनाथ टैगोर
129. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था? – मेगास्थनीज
130. कश्मीर में मार्तण्ड सूर्य मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था? – ललितादित्य मुक्तापीड

Friday 26 January 2018

250 सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2018


 

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2018 , General Knowledge in Hindi 250 Questions – Hello Students बहुत से विद्यार्थी जनरल समान्य ज्ञान के प्रश्नों को गूगल में सर्च करते रहते है। इसलिए हम यहां आपके लिए ऐसे 250 सामान्य ज्ञान के सवालों का संग्रह लेकर आये है जिसे पढ़े बिना आप कोई भी प्रतियोगी परीक्षा न दे। क्योंकि अधिकांश यही सवाल बार–बार पूछ लिये जाते है। 
1. भारत में 1931 ई. में बनी पहली सवाक फिल्म कौनसी थी? – आलमआरा
2. भारत का प्रथम न्यूटाॅन रिएक्टर ‘कामिनी’ कहाँ स्थित है? – कलपक्कम
3. समाचारों में बहुचर्चित ‘वाडा’ WADA कोड किससे सम्बन्धित है? – खेलों से
4. भारत ने किस वर्ष और कहाँ हुये ओलम्पिक खेल में हाॅकी का पहला स्वर्ण पदक जीता था? – वर्ष 1928, एम्सटर्डम
5. ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है? – बंगलुरू
6. भारतीय वायुसेना कितनी कमानों में संगठित की गयी है? – 5
7. भारत ने पहला ओलम्पिक हाॅकी स्वर्ण पदक कहां जीता था? – एम्सटर्डम में
8. भारत की किस महिला ने सर्वप्रथम ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता? – रीता फारिया
9. भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा को किस नाम से जाना जाता है? – रेडक्लिफ रेखा
10. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर
11. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था? – नगेन्द्र सिंह
12. संसार का सबसे बड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है? – कम्बोडिया
13. राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अन्तराल पर किया जाता है? – चार
14. भारत में वीरता के लिये दिया जाने वाला सर्वोच्च कौन-सा पुरस्कार है? – परमवीर चक्र
15. पंकज आडवाणी कौन-से खेल से सम्बन्धित हैं? – बिलियर्ड

16. राष्ट्रीय गीत बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास से लिया गया है? – आनन्द मठ
17. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौन-सा है? – अप्सरा
18. प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी, कौन हैं? – बछेन्द्री पाल
19. बोरलाॅग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? – पक्षी विज्ञान
20. ‘नेशनल स्कूल आॅफ डिजाइन’ कहाँ स्थित है? – पुणे
21. भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया? – सी. राजगोपालाचारी
22. एक किलो बाइट कितने बाइट्स के बराबर होता है? – 1024 बाइट्स
23. दूरदर्शन द्वारा रंगीन टेलीविजन की शुरूआत किस वर्ष से की गयी? – वर्ष 1982
24. भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार कहां स्थित है? – दिल्ली
25. शक संवत् कब प्रारम्भ किया गया? – 78 ई.
26. वायु सेना के फ्लाइंग आॅफिसर रैंक का अधिकारी नौ सेना के किस आॅफिसर के समान रैंक का होता है? – लेफ्टीनेन्ट
27. ‘आटोबायोग्राफी’ पुस्तक किसने लिखी है? – जवाहर लाल नेहरू
28. ‘पोंगल’ उत्सव का सम्बन्ध किस राज्य से है? – तमिलनाडु
29. आधुनिक ओलम्पिक खेलो का आयोजन कब एवं कहाँ से प्रारम्भ किया गया? – वर्ष 1896, एथेन्स
30. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है? – तिरुअन्तपुरम्
31. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है? – रविन्द्रनाथ टैगोर
32. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि कितने वर्ष होती है? – 9 वर्ष
33. ‘बिहू’ का सम्बन्ध किस राज्य से है? – असम
34. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी गाटा कामास्की किस देश के नागरिक हैं? – अमेरिका
35. ‘जियाना’ किस देश की संवाद् एजेन्सी है? – जिम्बाब्वे
36. देश में सबसे ज्यादा ए.टी.एम. किस बैंक के हैं? – एस.बी.आई.
37. ‘ग्रैडमास्टर’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है? – शतरंज
38. किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे थाॅमस कप दिया जाता है? – बैडमिन्टन
39. भारत एवं रूस के आपसी सहयोग से निर्मित भारत की पहली क्रूज मिसाइल कौन-सी है? – ब्रह्मोस
40. ‘सूर्योदय का देश’ के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है? – जापान
41. रोजर फेडरर किस खेल का विख्यात खिलाड़ी है? – टेनिस
42. आंग्ल-अमेरिका के सर्वोच्च शिखर का क्या नाम है? – माउण्ट मेकिनले
43. कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है? – रामेश्वरम
44. ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है? – 12 जनवरी
45. चीन में ‘लाल क्रान्ति’ कब हुई थी? – वर्ष 1949
46. शतरंज के बोर्ड में खानों की कुल संख्या कितनी होती है? – 64
47. भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी? – रजिया सुल्तान
48. ‘नेटवेस्ट ट्राॅफी’ किस खेल से सम्बन्धित है? –  क्रिकेट
49. ‘आल इण्डिया रेडियो’ को आकाशवाणी का नाम किस वर्ष दिया गया? – वर्ष 1957
50. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? – एक्टिओमीटर
51. भारत रत्न से किस विदेशी को सर्वप्रथम सम्मानित किया गया? – खान अब्दुल गफ्फार खान
52. शुष्क क्षेत्रीय वानिकी अनुसन्धान संस्थान कहां स्थित है? – जोधपुर
53. ‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों किस लेखक की रचनाएँ हैं? – मुंशी प्रेमचन्द्र
54. विश्व में किसी देश की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री कौन बनीं? –  श्रीमावो भण्डारनायके
55. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है? – 24 अक्टूबर
56. कबड्डी खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? – 7
57. हिन्दी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है? – 45%
58. ‘यूनेस्को’ का मुख्यालय कहाँ है? – पेरिस
59. विश्व परिवेश दिवस कब मनाया जाता है? – 5 अक्टूबर
60. भारत में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली पहली मिसाइल कौनसी है? – पृथ्वी
61. भारतीय मिसाइल परीक्षण स्थल चाँदीपुर किस राज्य में है? – ओडिशा
62. कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया जाता है? – पुलित्जर पुरस्कार
63. भारत के औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब हुई? – वर्ष 1948
64. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह कहाँ से लिया गया है? – सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से
65. ‘केन्द्रीय जाँच ब्यूरो’ की स्थापना किस वर्ष की गयी? – वर्ष 1953
66. उत्तर प्रदेश में इन्दिरा गाँधी नक्षत्रशाला कहां अवस्थित है? – लखनऊ
67. ‘भारतरत्न’ पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? – डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
68. विश्व का सबसे पुराना लोकतन्त्र कौन-सा है? – सैन मैरिनो
69. ‘बैंटिंग ब्लाॅक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है? – कबड्डी
70. दक्षिणी ध्रुव पर सर्वप्रथम पहुँचने वाला व्यक्ति कौन था? – एमण्ड सेन
71. संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? – विजयलक्ष्मी पण्डित
72. विवादास्पद किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ के लेखक कौन हैं? – सलमान रश्दी
73. ‘शोरा’ किस देश की संसद को कहा जाता है? – अफगानिस्तान
74. देश का सबसे ऊँचा टी.वी. टावर कहां स्थित है? – भोपाल (मध्य प्रदेश)
75. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे? – विनोबा भावे
76. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है? – 24 दिसम्बर
77. पोलो खेल में कुल कितने खिलाड़ी भाग लेते हैं? – 4
78. गीत सेठी कौन-से खेल में पारंगत है? – स्नूकर
79. ‘गिद्धा नृत्य’ का सम्बन्ध किस राज्य से है? – पंजाब
80. ‘कुचिपुड़ी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है? – आन्ध्र प्रदेश
81. बिम्स्टेक की स्थापना कब हुई? – सन् 1997
82. भारत में टेलीविजन की शुरूआत कब हुई ? – 15 सितम्बर, 1959
83. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थापित है? – हेग में
84. ओलम्पिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अन्तराल पर किया जाता है? – चार
85. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में तीलियों की कुल संख्या कितनी है? – 24
86. ‘चन्द्रकान्ता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं? – देवकीनन्दन खत्री
87. ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ किस कार्य के लिये दिया जाता है? – साहित्य
88. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना कब हुई? – वर्ष 1953
89. हिन्दुओं का सर्वाधिक अनुपात किस राज्य में है? – ओडिशा
90. प्रसिद्ध जगन्नाथ उत्सव का सम्बन्ध किस राज्य से है? – ओडिशा
91. ‘मैग्सेसे अवार्ड’ पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था? – विनोबा भावे
92. ‘नौसेना’ अकादमी कहाँ पर स्थित है? – गोवा
93. विश्व ‘रेडक्राॅस’ दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 8 मई
94. विश्व श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है? – 1 मई
95. ‘राष्ट्रीय पंचायत’ कहाँ की संसद को कहा जाता है? – नेपाल
96. रूबल कहाँ की मुद्रा है? – रूस
97. भारत का फिल्म निर्माण में विश्व में कौन-सा स्थान है? – प्रथम
98. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? – हाॅकी
99. भारत द्वारा छोड़ा गया प्रथम उपग्रह कौन-सा था? – आर्यभट्ट
100. आसियान का मुख्यालय कहां स्थित है? – जकार्ता
101. भारत के रिमोट सेन्सिंग सेटेलाइट प्रोग्राम का जनक कौन है? – के. कस्तूरीरंगन
102. राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य कौनसा है? – घूमर
103. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है? – खैर
104. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य किससे होता है? – अरिथमेटिक लाॅजिक यूनिट
105. उबेर कप किसके लिये दिया जाता है? – महिला बैडमिन्टन
106. ‘भरतनाट्यम्’ कहाँ का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है? – तमिलनाडु
107. ‘बीजक’ का रचयिता कौन है? – कबीर
108. एयर-इण्डिया में विमान चालक बनने वाली प्रथम महिला कौन है? – हरप्रीत अहलूवालिया
109. ‘रानी झाँसी ट्राॅफी’ किस खेल में प्रदान की जाती है? – क्रिकेट
110. ‘ग्रैण्ड स्लैम’ किस खेल से जुड़ा हुआ है? – टेनिस
111. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है? – मनीला
112. ‘विंग्स आॅफ फायर’ किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है? –  ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
113. राष्ट्रीय वन आयोग की स्थापना कब हुई? – वर्ष 2002
114. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) की स्थापना कब की गयी? – वर्ष 1985
115. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है? – 28 फरवरी
116. भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन संस्थान ​कहां स्थित है? – पूना
117. ‘यूरो’ मुद्रा का प्रचलन कब से हुआ? – 1 जनवरी, 2002
118. किस देश की प्रति व्यक्ति आय विश्व में सर्वाधिक है? – लक्जेमबर्ग
119. भारत की पहली मिसाइल विभेदी पनडुब्बी कौनसी है? – आई.एन.एस. सिन्धुशस्त्रा
120. ‘यूरोपीय संघ’ का मुख्यालय कहाँ है? – ब्रुसेल्स
121. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब की गयी? – 1 जनवरी, 1995
122. आधुनिक ओलम्पिक खेल कब आरम्भ हुये थे? – 1896
123. ‘टेलीविजन’ का आविष्कार किसने किया? – बेयर्ड ने
124. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है? – जेनेवा
125. ‘केन्द्रीय चमड़ा अन्वेषण इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है? – चेन्नई
126. ‘सिक्योरिटी पेपर मिल’ कहाँ पर स्थित है? – नासिक
127. पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म कब हुआ था? – 570 ईसवी
128. कोणार्क मन्दिर कहाँ स्थित है? – ओडिशा
129. ‘विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहाँ पर स्थित है? – त्रिवेन्द्रम
130. रोबोट से सर्जरी करने वाला पहला भारतीय कौन है? – ए.के. हेमल
131. देश का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार परमवीर चक्र सर्वप्रथम किसे दिया गया? – मेजर सोमनाथ शर्मा
132. साहित्य के क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला थी? – आशापूर्णा देवी
133. अर्जुन अवार्ड किस क्षेत्र में प्रदान किये जाते हैं? – खेल
134. भारत का पहला परमाणु अनुसन्धान रिएक्टर कौनसा है? – अप्सरा
135. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला पहला अफगान शासक कौन था? – बहलोल लोदी
136. विश्व के एकमात्र देश का नाम क्या है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र अंकित रहता है? – लक्जेमबर्ग
137. प्रथम दादा साहब फाल्के पुरस्कार के विजेता कौन हैं? – देविका रानी
138. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का क्या रंग होता है? – काला
139. शब्द ‘आयरन’ किस खेल से सम्बन्धित है? – गोल्फ
140. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानतः लम्बाई कितनी होती है? – 38"
141. संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला सभापति होने का गौरव किस भारतीय को प्राप्त है? – विजयालक्ष्मी पण्डित
142. हृदय प्रत्यारोपित करने वाला पहला भारतीय डाॅक्टर कौन है? – वी. वेणुगोपाल
143. वायु-सेना अकादमी कहाँ पर स्थित है? – हैदराबाद
144. पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया जाता है? – यूरेनियम विधि द्वारा
145. प्रथम एशियाई खेल का आयोजन स्थल कहां था? – नई दिल्ली
146. दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही कौन हैं? – चन्द्रप्रभा ऐतवाल
147. संसार का सबसे प्राचीन राजतन्त्र किस देश का है? – जापान
148. विश्व के सबसे गरम स्थल का नाम क्या है? – अल अजीजिया
149. किस शहर में भारत के पहले ग्रीन आईटी पार्क की स्थापना की गयी है? – कोलकाता
150. ‘नेशनल शुगर रिसर्च इन्स्टीयूट्’ कहाँ पर स्थित है? – कानपुर (उत्तर प्रदेश)
151. यू.एस.ए. का राष्ट्रीय खेल कौनसा है? – बेसबाॅल
152. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
153. मीनाक्षी मन्दिर कहाँ पर स्थित है? – मदुराई में
154. भारत में किस प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं? – उत्तर प्रदेश
155. खाद्य एवं कृषि संगठन (F.A.O.) का मुख्यालय कहाँ है? – रोम
156. ‘गरबा नृत्य’ का सम्बन्ध किस राज्य से है? – गुजरात
157. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन को संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग स्वीकार किया गया? – वर्ष 1946
158. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है? – रोज मैथ्यू
159. भारतीय थल सेना के ब्रिगेडियर का पद भारतीय नौ सेना के किस पद के समकक्ष है? – कमोडोर
160. संसार में सबसे लम्बे कद के लोगों की प्रजाति कौनसी है? – डलमेशिया
161. क्रिकेट के लिये मशहूर ‘ईडन गार्डन स्टेडियम’ कहाँ स्थित है? – कोलकाता
162. भारत में किस भाषा में सर्वाधिक समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं? – हिन्दी
163. भारत रत्न से सम्मानित होने वाली पहली महिला कौन हैं? – इन्दिरा गाँधी
164. भारत की पहली महिला मुख्यमन्त्री कौन बनी? – सुचेता कृपलानी
165. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) की स्थापना कब की गयी? – 1969 ई.
166. नोबल पुरस्कार कब आरम्भ हुये? – 1901 ई.
167. भारत के प्रथम ‘फील्ड मार्शल’ कौन थे? – जनरल मानेक शाॅ
168. विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है? – 16 अक्टूबर
169. कोशिकीय तथा आणविक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
170. इन्दिरा गाँधी परमाणु अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गयी? – कलपक्कम
171. भारत में ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ की स्थापना कब की गयी? – वर्ष 1948
172. विश्व बैंक कितनी संस्थाओं का समूह है? – पाँच संस्थाओं का
173. भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल का पद भारतीय वायुसेना के किस पद के समकक्ष है? – एयर वाइस मार्शल
174. ‘मानव अधिकार दिवस’ मनाया कब जाता है? – 10 दिसम्बर
175. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है? – 22 अप्रैल
176. ‘अरब सागर की रानी’ किस नगर को कहा जाता है? – कोचीन
177. ‘तानसेन सम्मान’ किस राज्य की सरकार ने शुरू किया था? – मध्य प्रदेश
178. विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन-सी है? – डेल
179. ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है? – खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु
180. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे? – त्रिग्वेली
181. विश्व कृषि एवं खाद्य संगठन की स्थापना कब हुई? – वर्ष 1945
182. आसियान का सचिवालय कहाँ पर स्थित है? – जकार्ता
183. भारत का प्रथम अन्तरिक्ष यात्री कौन है? – राकेश शर्मा
184. ‘सामा चकेवा’ कहाँ का लोक नृत्य है? – बिहार
185. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (National Environmental Research Institute) किस स्थान पर स्थित है? – नागपुर
186. केन्द्रीय खनन अनुसन्धान संस्थान स्थित है? – धनबाद में
187. प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले किस देश के हैं? – ब्राजील
188. अन्तरिक्ष आयोग एवं अन्तरिक्ष विभाग का गठन किस वर्ष किया गया? – वर्ष 1972
189. ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है? – महात्मा गाँधी
190. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम’ कब से आरम्भ किया गया है? – वर्ष 1972
191. वह कौन-सा खेल है जिसमें विश्वनाथन आनन्द विख्यात है? – शतरंज
192. कार्टेस किस देश की संसद को कहते हैं? – स्पेन
193. ‘वन अनुसन्धान संस्थान’ कहाँ स्थित है? – देहरादून
194. थाॅमस कप किस खेल से सम्बन्धित है? – बैडमिंटन
195. ‘यक्ष गान’ कहाँ का लोकप्रिय नृत्य है? – कर्नाटक
196. इजराइल की संसद को क्या कहा जाता है? – नेसेट
197. भारतीय पर्यटन निगम की स्थापना कब की गयी थी? – वर्ष 1966
198. किस खेल में ‘फ्री-थ्रो’ दिया जाता है? – बास्केटबाल
199. किसे ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहते हैं? – ओसाका को
200. नई दिल्ली स्थित अम्बेडकर स्टेडियम किस खेल के लिये प्रसिद्ध है? – फुटबाॅल
201. भारत में निर्मित प्रथम पूर्णरूपेण स्वदेशी फिल्म कौन थी? – राजा हरिश्चन्द्र
202. सबसे अधिक घना आबाद सार्क देश कौनसा है? – बांग्लादेश
203. ‘ऐजरा कप’ किस खेल से सम्बन्धित है? – पोलो
204. रेलवे स्टाफ काॅलेज कहाँ स्थित है? – बड़ौदा
205. कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहाँ से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित है? – पंजाब
206. चन्द्रमा पर उतरने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यात्री कौन था? – नील आर्मस्ट्रांग
207. वायु सेना के प्रशिक्षण कमाण्ड का मुख्यालय कहाँ है? – बंगलुरू
208. सबसे पहले किस देश ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी थी? – डेनमार्क
209. चेन्नास्वामी स्टेडियम कहाँ पर स्थित है? – बंगलुरू
210. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट एवरेस्ट पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था? – एडमण्ड हिलेरी
211. भारतीय बागवानी (Horticulture) विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है? – सोलन (हिमाचल प्रदेश)
212. भारत में उच्च शिक्षा के सुधार हेतु ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ (UGC) की स्थापना कब की गयी? – वर्ष 1953 में
213. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है? – 5 जून
214. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – लोसाने
215. वाइचुुंग भूटिया का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाॅल
216. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है? – 11 जुलाई
217. सितार एवं तबला का आविष्कारक किसे माना जाता है? – अमीर खुसरो
218. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई? – 24 अक्टूबर, 1945
219. भारत ने नौ सेना के लिये नाभिकीय शक्ति सम्पन्न पनडुब्बी कब प्राप्त की थी? – वर्ष 1988 में
220. ‘मोहिनी अट्टम्’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है? – केरल
221. ‘लिटिल अमेरिका’ नामक स्थान किस महाद्वीप में स्थित है? – अन्टार्कटिका
222. अभी तक भारत के किस एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाया है? – वीरेन्द्र सहवाग
223. भारत द्वारा छोड़ा गया प्रथम पूर्णतः शैक्षणिक उपग्रह कौन-सा है? – एडुसैट
224. सार्क देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता (साफ्टा) कब से लागू है? – 1 जनवरी, 2006
225. भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है? – कमल
226. अफ्रीका के किस अश्वेत राष्ट्र को सर्वप्रथम स्वाधीनता मिली? – घाना
227. डिएगो मराडोना का नाम किस खेल से जुड़ा है? – फुटबाल
228. भारत ने अपना प्रथम ‘आणविक परीक्षण’ कहाँ और कब किया? – पोखरन, 1974
229. भारत ने सर्वप्रथम किस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया? – पृथ्वी
230. राष्ट्रीय गान के लिये निर्धारित समय सीमा क्या है? – 52 सेकण्ड
231. ‘कथकली’ कहाँ का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है? – केरल
232. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है? – आठ
233. आमेर का किला कहाँ स्थित है? – जयपुर
234. कौन-सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है? – यूनेस्को
235. ‘डयूस’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है? – टेनिस
236. ‘ब्लैक पैगोडा’ के नाम से प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर कहाँ स्थित है? – कोणार्क (ओडिशा)
237. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं? – जयदेव
238. अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया? – डाइनामाइट
239. ‘वन्दे मातरम्’ को राष्ट्रीय गीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया? – 26 जनवरी, 1950
240. भारत की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री कौन बनी? – इन्दिरा गाँधी
241. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है? – भारत एवं चीन
242. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? – 5 सितम्बर
243. इण्डियन कैंसर रिसर्च सेन्टर कहाँ पर स्थित है? – मुम्बई
244. भारत ने पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया था? – 18 मई, 1974
245. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – न्यूयाॅर्क
246. ‘सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है? – जादवपुर
247. केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान कहाँ पर स्थित है? – लखनऊ में
248. प्रौद्योगिकी विकास परिषद् की स्थापना की कब की गयी? – वर्ष 1986
249. किस उपग्रह का नाम भारतीय मूल की अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम से रखा गया? – मैटसैट
250. ‘साम्बा’ किस देश का प्रमुख नृत्य है? – ब्राजील
1. भारत में शारीरिक शिक्षा को किसने शुरू किया था?
(a) डॉ. ताराचन्द्र (b) जनरल करिअप्पा (c) बी. डी. सोढ़ी (d) एच. सी. बक (Ans : d)

2. कौन सा विटामिन घाव भरने में सहायक होता है?
(a) विटामिन 'A' (b) विटामिन 'B' (c) विटामिन 'C' (d) विटामिन 'D' (Ans : c)

3. 'भारतीय शिक्षा आयोग' द्वारा शारीरिक शिक्षा को मान्यता दी गयी?
(a) 1880 ई. (b) 1881 ई. (c) 1883 ई. (d) 1882 ई. (Ans : d)

4. शारीरिक शिक्षा की शिक्षा में महत्व की शुरूआत कब से मानी जाती है?
(a) 17वीं शताब्दी (b) 18वीं शताब्दी (c) 19वीं शताब्दी (d) 20वीं शताब्दी (Ans : b)

5. कौन शारीरिक शिक्षा की प्रमुख शिक्षण विधि है?
(a) मिरर विधि (b) प्रोजेक्ट विधि (c) प्रदर्शन–अनुकरण (d) उपर्युक्त सभी (Ans : d)

6. खिलाड़ियों को नमक अधिक क्यों लेना चाहिए?
(a) नमक शक्ति का एक स्रोत है
(b) पसीना चलने की वजह से शरीर में नमक की मात्रा कम हो जाती है
(c) नमक रक्त–परिसंचरण को तेज कर देता है
(d) नमक भोजन के पोषण गुण को बढ़ा देता है (Ans : b)

7. भारत में खुले प्रथम शरीरिक शिक्षा महाविद्यालय का क्या नाम है?
(a) लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, ग्वालियर
(b) वाई.एम.सी.ए. कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, मद्रास
(c) गवर्नमेण्ट कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, पटियाला
(d) लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ (Ans : b)

8. शारीरिक शिक्षा क्या है?
(a) शारीरिक विकास (b) शारीरिक प्रशिक्षण (c) शारीरिक निष्पादन (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

9. एक प्रशिक्षित व्यक्ति में आप क्या देख सकते हैं?
(a) उच्च नब्ज–दर (b) धीमा स्वास्थ्य लाभ (c) धीमी थकावट (d) धीमी चाल (Ans : c)

10. मानव शरीर में सबसे लम्बी हड्डी कौन-सी है?
(a) उरू–अस्ति (Femur)  (b) पगडण्डिको (Humarus)  (c) अन्तर्जधिका (Tibia) (d) बहिर्जधिका (Fibula)  (Ans : a)

11. शारीरिक शिक्षा में व्यक्तित्व का क्या सम्बन्ध है?
(a) बगैर व्यक्तित्व के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है
(b) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा का एक हिस्सा है
(c) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक
(d) व्यक्तित्व की मांग शारीरिक शिक्षा में होती है (Ans : b)

12. प्रशिक्षण अवधि में, हमारे शरीर में कौन सा अम्ल बढ़ जाता है?
(a) ATP (b) लेक्टिक अम्ल (c) ADP (d) न्यूक्लिक अम्ल (Ans : b)

13. शारीरिक शिक्षा की कक्षा में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु क्या हैं?
(a) कक्ष (b) स्थान (c) मैदान (d) छत (Ans : c)

14. वयस्क मनुष्य में नब्ज दर का रेंज (b/m) क्या है?
(a) 80–90 (b) 70–80 (c) 60–80 (d) 60–100 (Ans : b)

15. खेलों में संवेग के प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ विधि क्या है?
(a) विरोध (Repression) (b) अनुप्रेषण (Redirection) (c) प्रावरोध (Inhibition) (d) उर्ध्वपातन (Sublimation) (Ans : b)
16. त​क्षशिला विश्वविद्यालय किस प्रशिक्षण के लिए अद्वितीय था?
(a) घुड़दौड़ (b) बैलगाड़ी–चालन (c) धनुर्विद्या (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)

17. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी को क्या कहते हैं?
(a) टीविया (b) मेटाटार्सल (c) फेलेन्ज (d) स्टेपीज (Ans : d)

18. किस संस्था द्वारा व्यावसायिक शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को मान्यता दी जाती है?
(a) A.I.C.T.E. (b) N.C.T.E. (c) N.A.P.E. (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : b)

19. प्रथम 'राष्ट्रीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय' कहां स्थित है?
(a) पटियाला में (b) चण्डीगढ़ में (c) ग्वालियर में (d) दिल्ली में (Ans : c)

20. एक लम्बी दूरी के धावक को खुराक में सबसे अधिक मात्रा किसकी ग्रहण करनी चाहिए?
(a) वसा की (b) प्रोटीन की (c) कार्बोहाइड्रेट्स की (d) खनिज पदार्थों की (Ans : c)

21. किस विटामिन की कमी से 'रात्रि का अन्धापन' होता है?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D (Ans : a)

22. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार क्या है?
(a) पद्मश्री (b) पद्म विभूषण (c) अर्जुन पुरस्कार (d) द्रोणाचार्य पुरस्कार (Ans : c)

23. प्रशिक्षण के दौरान ​थकान के आभास का कारण क्या होता है?
(a) लैक्टिक एसिड (b) एडरेनैलिन (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) उपर्युक्त सभी (Ans : a)

24. इन्सुलिन किससे बनता है?
(a) यौन–ग्रन्थि में (b) पैन्क्रियाज में (c) थायरॉयट ग्रन्थि में (d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं (Ans : b)

25. भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1982 ई. में (b) सन् 1983 ई. में (c) सन् 1984 ई. में (d) सन् 1985 ई. में (Ans : c)

26. भारतवर्ष में 'खेल प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति' की शुरूआत किस सन् से हुई?
(a) 1970–71 (b) 1972–73 (c) 1974–75 (d) 1976–77 (Ans : a)

27. मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्डी का नाम क्या है?
(a) मैन्डिबल (b) फीमर (c) टेम्पोरल्स (d) स्फीनाएड (Ans : b)

28. कोशिका का ऊर्जा घर किसको कहते हैं?
(a) केन्द्रक को (b) माइटोकोंड्रिया को (c) जीव द्रव्य को (d) आर. एन. ए. को (Ans : b)

29. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(a) क्रिकेट (b) बास्केटबाल (c) तैराकी (d) हॉकी (Ans : d)

30. किसी खिलाड़ी के जोड़ों में या सम्पूर्ण शरीर में दर्द हो रहा हो, तो कौन–सा उपचार अच्छा है?
(a) सोना बाथ (b) स्टीम बाथ (c) सन बाथ (d) कन्ट्रास्ट बाथ (Ans : c)

31. खेल प्रशिक्षण का उद्देश्य क्या होता है?
(a) शारीरिक दक्षता (b) यांत्रिक कौशल (c) युक्ति कौशल (d) उपर्युक्त सभी (Ans : d)

32. शारीरिक शिक्षा शिक्षण के किस साधन द्वारा कल्पना शक्ति का विकास होता है?
(a) ब्लैक बोर्ड (b) मॉडल (c) डायग्राम (d) टेपरिकॉर्डर (Ans : c)

33. स्वस्थ मनुष्य के हृदय की औसत गति ​प्रति मिनट क्या होती है?
(a) 55–60 (b) 65–70 (c) 70–72 (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)

34. खेलकूद में शक्ति प्रयोग पर कौनसा सिद्धान्त लागू होता है?
(a) मांसपेशी का (b) शारीरिक बनावट का (c) हड्डी का (d) सी. जी. का (Ans : b)

35. आन्तरिक–प्रशिक्षण से क्या विकसित किया जाता है?
(a) शक्ति (b) विस्फोटक शक्ति (c) सहनशक्ति (d) गति–सहनशक्ति (Ans : c)

36. प्रशिक्षण के दौरान थकान के आभास का कारण क्या होता है?
(a) लैक्टिक एसिड (b) एडरेनैलिन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) उपर्युक्त सभी (Ans : a)

37. एक लम्बी दूरी के धावक को खुराक में सबसे अधिक मात्रा किसकी ग्रहण करनी चाहिए?
(a) वसा की (b) प्रोटीन की (c) कार्बोहाइड्रेट्स की (d) खनिज पदार्थों की (Ans : c)

38. किस संस्था द्वारा व्यावसायिक शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को मान्यता दी जाती है?
(a) A.I.C.T.E. (b) N.C.T.E. (c) N.A.P.E. (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : b)

39. खेल प्रबन्धन क्या है?
(a) एक कला (b) एक विज्ञान (c) a और b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)

40. मानव शरीर में पानी का मात्रा कितनी होती है?
(a) 60% (b) 65% (c) 70% (d) 75% (Ans : c)

41. मानव शरीर में मुख्य ग्रंथि (Master Gland) कौनसी है?
(a) पिट्यूटरी (b) थाइरॉइड (c) पैराथाइरॉइड (d) सुप्रारेट (Ans : a)

42. शारीरिक ​शिक्षा में व्यक्तित्व का क्या सम्बन्ध है?
(a) बगैर व्यक्तित्व के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है
(b) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा का ​एक हिस्सा है
(c) व्यक्तित्व शारीरिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है
(d) व्यक्तित्व की मांग शारीरिक शिक्षा में होती है (Ans : b)

43. प्रशिक्षण अवधि में, हमारे शरीर में कौनसा अम्ल बढ़ जाता है?
(a) ATP (b) लैक्टिक अम्ल (c) ADP (d) न्यूक्लिक अम्ल (Ans : b)

44. शारीरिक शिक्षा की कक्षा में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु क्या है?
(a) कक्ष (b) स्थान (c) मैदान (d) छत (Ans : c)

45. वयस्क मनुष्य में नब्ज दर का रेंज (b/m) क्या है?
(a) 80–90 (b) 70–80 (c) 60–80 (d) 60–100 (Ans : b)

46. शारीरिक शिक्षा अध्यापक का गुण होता है :
(a) सभ्य (b) अच्छा निष्पादक (Performer) (c) युवा (d) स्मार्ट (Ans : b)

47. किसी प्रकार का आसन करने के बाद कौनसा आसन करना आवश्यक है?
(a) पद्मासन (b) पवनमुक्तासन (c) शवासन (d) सुखासन (Ans : c)

48. ओलम्पिक खेलों का 'आदर्श वाक्य' क्या है?
(a) एवर आनवर्ड (b) फारएवर हायर (c) अल्टियस, सिटियस, फोर्टियम (d) यह बदलता रहता है (Ans : c)

49. त्वचा से प्रतिदिन कितना पानी खर्च होता है?
(A) 400 मिलीलिटर (B) 900 मिलीलिटर (C) 200 मिलीलिटर (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

50. शैक्षिक व्यायाम क्या है?
(A) योगासन (B) मार्चिंग (C) मुक्त हस्त व्यायाम (D) उपर्युक्त सभी (Ans : d)

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में

 

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर वर्ष 2018-एक पंक्ति में

. हाल ही में किस राज्य में पहली बार सीएनजी सप्लाई आरंभ की गयी? – पंजाब
2. किस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ भारतीय मैत्री के 25 वर्ष पूरे हुए? – आसियान
3. कौन सा देश पुरुषों और महिलाओं हेतु समान वेतन वैध बनाने वाला पहला देश बना है? – आइसलैंड
4. हाल ही में किस अभिनेत्री को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया? – प्रियंका चोपड़ा
5. 75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ? – निकोल किडमैन
6. किस टीम ने हाल ही में पहली बार रणजी खिताब जीता है? – विदर्भ
7. इसरो द्वारा बनाए गये अब तक के सबसे वजनी सेटेलाईट का क्या नाम है? – जीसैट-11
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है? – तेलंगाना सरकार
9. राष्ट्रीय राजमार्ग की भांति भारत में किस मार्ग पर पहले राष्ट्रीय जलमार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी? – हल्दिया-वाराणसी
10. हाल ही में खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त होने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र के दूसरे राज्य का क्या नाम है? – अरुणाचल प्रदेश
11. किस देश के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मनरो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए? – न्यूज़ीलैंड
12. हाल ही में किस देश ने 7,680 मील प्रति घंटे की गति तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा किया है? – चीन
13. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस ग्रह से मिलते-जुलते चार एक्ज़ोप्लेनेट की खोज की? – बृहस्पति
14. किस भारतीय कम्पनी ने हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी (आरओजीसी) आरंभ की? – रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
15. हाल ही में किस देश ने निर्यात और वित्तीय लेन-देन के लिए चीन की मुद्रा युआन के इस्तेमाल को अनुमति दी है? – पाकिस्तान
16. किस देश की नौसेना ने स्वदेश में निर्मित ‘हर्बा’ नौसैन्य क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया? – पाकिस्तान
17. किस राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म से पहले कुंभ 2019 का लोगो भी दिखाया जाएगा? – उत्तर प्रदेश
18. फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में कौन शीर्ष स्थान पर है? – सलमान खान
19. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किस टीम की 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी? – बिहार
20. आईसीसी की ताज़ा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट में पहले, वनडे में दूसरे और टी-20 में किस नंबर पर है? – तीसरे
21. हाल ही में भारतीय रेल ने किस राज्य में 100 साल पुराना पुल महज सात घंटे में तैयार कर दिया? – उत्तर प्रदेश
22. भारत और किस देश के बीच ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ एमओयू को स्वीकृति प्राप्त हुई है? – ब्रिटेन
23. किस खाद्य वस्तु को ककाओ नामक पौधे से तैयार किया जाता है तथा इसके 2050 में विलुप्त होने का अनुमान जताया जा रहा है? – चॉकलेट
24. नासा द्वारा आयनमंडल की विस्तृत खोज के लिए किन दो मिशनों को लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी? – गोल्ड और आइकॉन
25. हाल ही में भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – नरिंदर बत्रा
26. किस देश ने हाल ही में मिसाइल परीक्षण के दौरान गलती से अपने ही देश पर मिसाइल दाग दी? – उत्तर कोरिया
27. भारत और किस देश ने 01 जनवरी, 2018 को एक समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया है? – पाकिस्तान
28. हाल ही में किस राज्य में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया? – उत्तर प्रदेश
29. हाल ही में किस देश ने अपने प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है? – ईरान
30. हाल ही में दक्षिण भारत के किस सुपर स्टार ने राजनीति में प्रवेश की घोषणा की? – रजनीकांत
31. अमरीका के कितने गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों के घुसने पर रोक लगा दी गयी है? – 96
32. हाल ही में किस प्रकार के तिरंगे के उपयोग पर सरकार ने रोक लगाने की घोषणा की? – प्लास्टिक से बना तिरंगा
33. भारत की नौसैन्य शक्ति प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण हाल ही में किस युद्धपोत पर सवार हुईं? – आईएनएस कोलकाता
34. हाल ही में स्पेशल इफेक्ट वाला पहला ट्रांसपैरेंट वॉकवे ग्लास ब्रिज किस देश में आरंभ किया गया है? – चीन
35. हाल ही में प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान को किस राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया? – सिक्किम
36. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं? – 10
37. प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान को किस राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया? – सिक्किम
38. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में किस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है? – गैबॉन
39. किसे हाल ही में को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है? – विजय केशव गोखले
40. केंद्र सरकार ने ई-वीजा पर आए क्रूज पर्यटकों को बायोमेट्रिक नामांकन से किस वर्ष तक छूट प्रदान की है? – 2020

Analogy

रिजनिंग प्रश्नों के अन्तर्गत हम यहां विगत वर्षों में पूछे गए सादृश्य संबंधी प्रश्नों को आपके लिए दे रहे है जिससे कि अ​भ्यर्थियों में आत्मविश्वास पैदा किया जा सके। जिससे वह आसानी से एसएससी, बैंक, एलआईसी, रेलवे आदि परीक्षाओं में सफलता पा सकें।

1. जिस प्रकार 'स्वादिष्ट' का संबंध 'स्वाद' से है, उसी प्रकार 'सुरीला' का संबंध किससे है? [RRB 2002]
(A) याद (B) उच्चता (C) जीभ (D) आवाज (Ans : ​d)

2. जिस प्रकार 'सागर' का संबंध 'नौका' से है, उसी प्रकार 'रास्ता' का संबंध किससे है? [Gramin Bank 1991]
(A) परिवहन (B) यात्रा (C) यात्री (D) बस (Ans : D)

3. जिस प्रकार 'रक्त' का संबंध 'हृदय' से है, उसी प्रकार 'वायु' का संबंध किससे है? [SSC 2009]
(A) श्वसन (B) फेफड़ा (C) श्वास (D) नाक (Ans : B)

4. 'किलोग्राम' का जो संबंध 'क्विंटल' से है, वही संबंध 'पैसे' का किससे है? [SSC 2007]
(A) सिक्का (B) धन (C) चेक (D) रुपया (Ans : D)

5. जिस प्रकार 'पढ़ाना' का संबंध 'विधा' से है, उसी प्रकार 'उपचार' का संबंध किससे है? [SBI PO 1985]
(A) डॉक्टर (B) रोग (C) घाव (D) दवा (Ans : D)

6. जिस प्रकार 'कली' का संबंध फूल' से है, उसी प्रकार 'छोटा पौधा' का संंबंध किससे है? [SBI PO 1988]
(A) पौधा (B) बगान (C) बीज (D) फल (Ans : A)

7. जिस प्रकार 'पुस्तक' का संबंध 'छपाई' से है, उसी प्रकार 'कॉपी' का संबंध किससे है? [SBI PO 1990]
(A) संपादन (B) लिखाई (C) हस्तलिपि (D) संसाधन (Ans : B)

8. 'डॉक्टर' जिस प्रकार से 'उपचार' से संबंधित है, ठीक उसी तरह 'शिक्षक' निम्नलिखत में से किससे संबंधित है? [RRB 2003]
(A)​ विद्यालय (B) महाविद्यालय (C) विद्यार्थी (D) शिक्षा (Ans : D)

9. जिस प्रकार 'रेत' का संबंध 'जल' से है, उसी प्रकार 'महासागर' का संबंध किससे है? [Income Tax 1991]
(A) द्वीप (B) नदी (C) लहरें (D) मरुस्थल (Ans : D)

10. 'सिपाही' का सं​बंध 'सेना' से उसी प्रकार है, जैसे 'शिष्य' का... से है। [LDC 2007]
(A) शिक्षा (B) शिक्षक (C) छात्र (D) कक्षा (Ans : D)

11. जिस प्रकार 'जेड' (Jade) का संबंध 'हरा' से है, उसी प्रकार 'गारनेट' (Garnet) का संबंध किससे है? [RRB 2008]
(A) नीला (B) नारंगी (C) लाल (D) पीला (Ans : C)

12. जिस प्रकार 'अनाज' का संबंध 'खेत' से है, उसी प्रकार 'स्टील' का संबंध किससे है? [Bank PO 2006]
(A) लोहा (B) फैक्ट्री (C) अयस्क (D) खादान (Ans : B)

13. जिस प्रकार 'लाइब्रेरियन' का संबंध 'पुस्तक' से है, उसी प्रकार 'बैंकर' का संबंध किससे है? [SSC 2008]
(A) ग्राहक (B) बैंक (C) धन (D) लेनदार (Ans : C)

14. जिस तरह से 'युवा' 'बूढ़े' से संबंधित है, उसी प्रकार से 'विस्तृत' किससे संबंधित है? [RBI 2003]
(A) संकीर्ण (B) लंबा (C) श्रेणी (D) बड़ा (Ans : A)

15. 'सरसों' जिस प्रकार से 'बीज' से संबंधित है, ठीक उसी तरह 'आम' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [RBI 2003]
(A) फल (B) फूल (C) पेड़ (D) रस (Ans : A)

16. 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, बैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है? [Delhi Police (Constable) 2014]
(A) पाठक (B) मुद्रक (C) प्रकाशक (D) सम्पादक (Ans : D)

17. 'मछली' जैसे 'जल' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'चिड़िया' किससे सम्बन्धित है? [Delhi Police (Constable) 2014]
(A) जल (B) भोजन (C) आकाश (D) वायु (Ans : C)

18. 'सचिन तेन्दुलकर' जिस प्रकार 'क्रिकेट' से, सम्बन्धित है उसी प्रकार 'सानिया मिर्जा' किससे सम्बन्धित है? [Delhi Police (Constable) 2014]
(A) टेनिस (B) शिक्षा (C) शतरंज (D) बॉक्सिंग (Ans : A)

19. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है? [Revenue Inspector 2014]
(A) पिल्ला (B) छौना (C) मेमना (D) बछेड़ा (Ans : C)

20. समीर : झंझावात : : टपकन : ? [Revenue Inspector 2014]
(A) प्रचण्डधारा (B) झकोरा (C) प्रकोणी (D) ह्रास (Ans : A)

21. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
64 : 512 : 144 : [Revenue Inspector 2014]
(A) 1727 (B) 1729 (C) 1728 (D) 1730 (Ans : B)

22. नीचे दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है।
(13 : 20 : 27) [SSC (10+2) 2013]
(A) (30 : 11 : 18) (B) (18 : 25 : 32) (C) (18 : 27 : 72) (D) (7 : 14 : 28) (Ans : B)

23. नीचे दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है।
(6 : 12 : 18) [SSC (10+2) 2013]
(A) (4 : 8 : 14) (B) (12 : 24 : 36) (C) (6 : 20 : 26) (D) (30 : 36 : 42) (Ans : B)

24. नीचे सम्बन्धित शब्दों के दो युग्म दिए गए हैं। नीचे दिए गए विकल्पों में से उस वैकल्पिक शब्द को ज्ञात कीजिए, जिसका प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के बाईं आरे वाले शब्द से वैसा ही सम्बन्ध हो।
Fit-Feat, Sit-Seat, Bid - ? [LIC (ADO) 2012]
(A) Bed (B) Beit (C) Beat (D) Bead (Ans : D)

25. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिए जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता।
व्युत्पत्ति : शब्द [SSC (CGL) 2015]
(A) मनोविज्ञान : मन (B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर (C) दर्शन : भाषा (D) पुरातत्व विज्ञान : पुरावशेष (Ans : C)
इनपुट:   its 51 matter 41 most 54 when 34 you 62 find 31
चरण I:    you 54 its 51 matter 41 most when 34 62 find 31
चरण II: most 62 you 54 its 51 matter 41 when 34 find 31
चरण III: its 34 most 62 you 54 51 matter 41 when find 31
चरण IV: matter 51its 34 most 62 you 54 41 when find 31
चरण V: when 41matter 51its 34 most 62 you 54 find 31
चरण VI: find 31when 41matter 51its 34 most 62 you 54 

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट:  much 31 is 36 she 21 that 41 how 34 find 42

Q1. व्यवस्थापन के बाद कौन चरण तीन होगा?
(a) is 42 that 34 36 how much 31 she 21 41 find
(b) is 42 that 34 how 36 much 31 41 she 21 find
(c)is 42 that 34 how 36 much 31 she 4121  find
(d) is 42 that 34 how 36 much 31 she 21 41 find
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से छठा होगा?
(a) 41
(b) is
(c) 42
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाएं छोर से आठवें तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर है
(a) she
(b) 31
(c) much
(d) 41
(e) is

Q4. दी गई इनपुट श्रंखला को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a)दो
(b)तीन
(c)पांच
(d)चार
(e) छ:

Q5. किस  चरण में तत्व ‘how 36 31’ समान क्रम में होगा?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution (1-5):In every step there are both word and number are arranged.Words and numbers are arranged left to right.
For words → Words are arranged according to last letter of each word. We have to see the last letter of each word and then word is arranged according to last letter in descending order according to English dictionary.
For numbers→ For number arrangement we have to first add the digits of each number and then the sum which is obtained by adding both digits of each number are arranged according to descending order.
Input:  much 31 is 36 she 21 that 41 how 34 find 42
Step I:   how 36 much 31 is she 21 that 41 34 find 42
Step II: that 34 how 36much 31 is she 21 41 find 42
Step III: is 42that 34 how 36much 31 she 21 41 find 
Step IV: much 41is 42that 34 how 36 31 she 21 find
Step V: she 31much 41is 42that 34 how 36 21 find
Step VI: find 21she 31much 41is 42that 34 how 36
S1. Ans.(d)
Sol.

S2. Ans.(d)
Sol.

S3. Ans.(e)
Sol.

S4. Ans.(e)
Sol.
S5. Ans.(d)
Sol.

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के दीजिये दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 

इनपुट: like 15 green 59 tree 33 and 19 man 57
चरणI:   tree 59 like 15 green 33 and 19 man 57
चरणII:  man 19 tree 59 like 15 green 33 and 57  
चरणIII: like 57 man 19 tree 59 15 green 33 and  
चरणIV: green 33 like 57 man 19 tree 59 15 and   
चरणV: and 15 green 33 like 57 man 19 tree 59 

चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.

ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: earth 73 star 15 moon 17 like 39 9 bright

Q6. अंतिम से दुसरे चरण में ‘15’ और ‘39’ के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?
(a) like
(b) moon
(c) 17
(d) star
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. तीसरे चरण में बाएं छोर से ‘moon’ का स्थान क्या है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
(e) पांचवां

Q8. इस व्यवस्थापन को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) सात
(c)तीन
(d) छ:
(e) पांच

Q9. किस चरण में तत्व “earth 15 9” इसी क्रम में होगा?
(a)चरण IV
(b) चरण II
(c) चरण V
(d) चरण I
(e) चरण III

Q10. चरण IV में, ‘earth’, ‘bright’ से और ‘15’, ‘9’ से संबंधित है. उसी प्रकार ‘like’ किस्से संबंधित है?
(a) 17
(b) moon
(c) 39
(d) 73
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution(6-10):
Concepts for words arrangement:- Each word is arranged in descending order according to English dictionary from left to right.
Number arrangement→ There are two prime number and three odd number. First we arrange prime number in descending order and then odd number in descending order.
Input: earth 73 star 15 moon 17 like 39 9 bright
Step I: star 73 earth 15 moon 17 like 39 9 bright
Step II: moon 17 star 73 earth 15 like 39 9 bright
Step III: like 39 moon 17 star 73 earth 15 9 bright
Step IV: earth 15 like 39 moon 17 star 73 9 bright
Step V: bright 9 earth 15 like 39 moon 17 star 73
S6. Ans.(a)
Sol.

S7. Ans.(a)
Sol.

S8. Ans.(e)
Sol.

S9. Ans.(e)
Sol.

S10. Ans.(d)
Sol.

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के दीजिये दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट:  59 was bird 48 slow 35 through 24 high 76 fly 19
   चरण I: was 75 59 bird 48 slow 35 through 24 high fly 19
  चरण II: through 60 was 75 bird 48 slow 35 24 high fly 19
चरण III: slow 47 through 60 was 75 bird 35 24 high fly 19
चरण IV: high 36 slow 47 through 60 was 75 bird 24 fly 19
  चरण V: fly 23 high 36 slow 47 through 60 was 75 bird 19
चरण VI: bird 20 fly 23 high 36 slow 47 through 60 was 75 

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट:  18 were how 27 fire 36 in 33 search 49 close 42

Q11. किस चरण में तत्व ’17 fire 28 ’ इसी क्रम में होंगे?
(a)चरण I
(b)चरण II
(c)चरण VI
(d)चरण III
(e)चरण V

Q12. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दायें छोर से सातवें के बाएं से तीसरा होगा?
(a) were
(b) fire
(c)how
(d) close
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. उपरोक्त इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b)छ:
(c) पांच
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. व्यवस्थापन के बाद कौन सा चरण IV चरण होगा?
(a)how 34 in 35 search 41 were18 50  27 fire close
(b) how 34 in 35 search 41 were 50 18 27 fire close
(c)how 35 34 in  search 41 were 50 18 27 fire close
(d) how 34 in 35 search 41 were 50 18 27close fire
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण VI में, ‘close’, ‘fire’ से और ‘17’, ‘28’ से संबंधित है. उसी प्रकार ‘34’ किससे संबंधित है?
(a)how
(b) fire
(c)  close
(d) in
(e) 35

Solution (11-15):
Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. When we see the each step, then we can find that there is both number and words are arranged in each step.
1) For words arrangement- Each word is arranged according to descending order given in English dictionary from left to right.
2) For number arrangement- Number are arranged according to descending order. In first step greatest number arranged in left. And in second step next number is arranged. And this process is continued in further steps. Each odd number is added by one(+1) while they are arranged and one is subtracted by each even number(-1) while they are arranged.
Input:  18 were how 27 fire 36 in 33 search 49 close 42
   Step I:  were 50 18 how 27 fire 36 in 33 search close 42
  Step II: search 41 were 50 18 how 27 fire 36 in 33 close
Step III:  in 35 search 41 were 50 18 how 27 fire 33 close
Step IV:  how 34 in 35 search 41 were 50 18 27 fire close
  Step V: fire 28 how 34 in 35 search 41 were 50 18 close
Step VI: close 17 fire 28 how 34 in 35 search 41 were 50
S11. Ans. (c)
Sol.

S12. Ans. (c)
Sol.

S13. Ans.(b)
Sol.

S14. Ans.(b)
Sol.
S15. Ans. (e)
Sol.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...